संदेश

उत्तर प्रदेश के समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेशाध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव का पीलीभीत आगमन पर शहर के जोरदार स्वागत किया गया।

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  जब से विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के तौर पर वर्तमान के सरकार के खिलाफ नाम बंद हुए हैं तब से भाजपा वा मोदी सरकार के पेट में दर्द शुरू हो गया है, रीबू श्रीवास्तव पीलीभीत, सपा की पूर्व मंत्री एवं समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष का जनपद में आगमन पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा ने बूथ कमेटियों की विधानसभावार बैठक कर समीक्षा भी की। शहर के एक निजी होटल में आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब से विपक्षी दल इण्डिया गठबंधन के तौर पर वर्तमान केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद हुए हैं तब से भाजपा व मोदी सरकार के पेट में दर्द शुरू हो गया है।   भाजपा के लोग अभी तक तो खुले आम विपक्षी दलों के नेताओं को गालियां देते थे मगर अब संसद में भी नफरती पंरपरा शुरू हो गयी है।  सत्ता के संरक्षण में लोकसभा में सांसद दानिश अली को खुले आम गालियां देते हुए अंससदीय भाषा का प्रयोग किया गया परंतु स्पीकर ने आरोपी भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की। आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि इण

नगर पंचायत फरीदपुर की चेयरमैन धर्मा देवी पत्नी देवदत्त एवं अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह की ओर से दीपावली भैया दूज एवं गंगा स्नान की हार्दिक शुभकामनाएं

चित्र
 बरेली जनपद की तहसील बहेड़ी की नगर पंचायत फरीदपुर की चेयरमैन धर्मा देवी पत्नी देवदत्त एवं अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह नगर पंचायत फरीदपुर व राजेश कुमार लिपिक नगर पंचायत फरीदपुर की ओर से समस्त क्षेत्र वासियों जनपद एवं प्रदेशवासियों को दीपावली, भैया दूज, एवं गंगा स्नान की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व दीपोत्सव अंधकार से रोशनी की ओर लेकर जाता है, दीपावली के पर्व पर हम ईश्वर से कामना करते हैं की दीपावली का पर्व आप सभी के जीवन में खुशियों की रोशनी लेकर आए, इसी के साथ मैं धर्म देवी पत्नी देवदत्त एवं वीरेंद्र प्रताप सिंह अधिशासी अधिकारी व राजेश कुमार लिपिक एवं नगर पंचायत फरीदपुर के  समस्त सभासदों एवं कर्मचारियों की ओर से नगर पंचायत वासियों एवं जनपद वासियों व प्रदेशवासियों को दीपावली, भैया दूज एवं गंगा स्नान की हार्दिक शुभकामनाएं मंगलमय हो। इसके साथ ही आप सभी क्षेत्र वासियों से अपील है की नगर पंचायत फरीदपुर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग करें।

सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल द्वारा " देख तमाशा देख , नुक्कड नाटक " प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, कार्यक्रम का शुभारंभ आईएसए के अध्यक्ष निर्भय बेनीवाल, सचिव अंकित बग्गा, कोषाध्यक्ष सौभाग्य चौधरी, विद्यालय अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, निर्देशक अंकित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्रीमती शुभ्रा सक्सेना ने दीप प्रज्जवलित कर किया बरेली शहर के 16 विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में शिरकत की। बरेली। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल द्वारा " देख तमाशा देख , नुक्कड नाटक " प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईएसए के अध्यक्ष निर्भय बेनीवाल, सचिव अंकित बग्गा, कोषाध्यक्ष सौभाग्य चौधरी, विद्यालय अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, निर्देशक अंकित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्रीमती शुभ्रा सक्सेना ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस प्रतियोगिता में शहर के 16 विद्यालयों के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें उन्होंने वसुदेव कुटुंबकम, मानसिक स्वास्थ्य एवं महिला समानता आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। प्रतियोगिता कार्यक्रम में सोशल ऐक्टिविस्ट व स

दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 में 32.43 लाख हुए आवेदन।

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी 14 नवंबर से 5 सितंबर तक होगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (महिला व पुरुष) एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2023 के लिए कर्मचारी चयन आयोग को देशभर से रिकॉर्ड 32 लाख से अधिक अभ्यार्थियों निवेदन है। एसएससी ने 7547 पदों के लिए 1 सितंबर से 4 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। एक आरटीआई के जवाब में आयोग में बताया कि इस भर्ती के लिए 18 से 25 आयु वर्ग के 32,43,083 अभ्यार्थियों आवेदन किया है। स्पष्ट कि एक-एक पद के लिए औसतन 430 बेरोजगार मैदान में है। इनमें ओवीसी वर्ग के सर्वाधिक 13,33,330 आवेदक शामिल है। अनुसूचित जाति के 8,043,31और अनारक्षित वर्ग के     5,39,365 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। उसके बाद अनुसूचित जनजाति वर्ग से 3,46,076 और आर्थिक _रुप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के  2,19,981_ अभ्यार्थियों ने फॉर्म भरा है। 7547 पदो में महिलाओं के 2491 पद शामिल है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 की कंप्यूटर आधारित पहले चरण की परीक्षा 14,15,16, 17,20,21,22,23,24,28,29, व 30 नंबर और एक से तीन दिसंबर तक प्रस्तावित है।  दो साल बाद आई भर्ती में बड़े तीन  लाख दावेदार।  

इनर व्हील क्लब पीलीभीत के द्वारा दीवाली हाट का आयोजन होटल सिल्वर लीफ में किया गया।

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* हाट का उद्घाटन इनर व्हील की डिस्ट्रिक्ट लेवल की पूर्व अध्यक्षl श्रीमती रेणु अग्रवाल  के कर कमलों द्वारा किया गया ।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आस्था अग्रवाल अध्यक्ष पीलीभीत नगर पालिका तथा मोनिका बंसल सी जी आर इनर व्हील क्लब थी।    यह हाट   भारतीय संस्कृति  की परिचायक थी।  भारतीय सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए क्लब ने उत्सव से संबंधित छोटी-छोटी दुकानें लगाई।  जिसमें मिट्टी के दिए से लेकर तोरण रंगोली सजावटी  दीपक आभूषण वस्त्र  घर की सजावट का सामान  एवम्  भारतीय स्नेक्स जैसे खस्ता समोसा मठरी नमक पारे आदि उपलब्ध थे। चटपटी चाट का भी इंतजाम था इसके  अतिरिक्त शालिनी गुप्ता शिल्पी अग्रवाल सुमन गुप्ता, मृदुल गुप्ता  पूजा खंडेलवाल मनीष खंडेलवाल द्वारा  कुछ मजेदार गेम्स के भी स्टॉल लगाए गए थे।   मंजू बक्शी द्वारा हाऊजी  भी कराई गई।श्रीमती पूनम अग्रवाल द्वारा हस्त निर्मित पेंटिंग्स  इस हाट का मुख्य आकर्षण थे। क्लब की हाथ की मुख्य विशेषता थी कि जिन्होंने भी दुकान लगाई थी  उनसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया जो अपने आप

किसानों के लिए भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया, बकाया गन्ना भुगतान व मूल्यवृद्धि नहीं हो रही: जयंत चौधरी

चित्र
 मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी एशियन गेम्स में रजत पदक विजेता रोइंग खिलाड़ी पुनीत बालियान के सम्मान में आयोजीत समारोह में पहुँचे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने पदक विजेता पुनीत बालियान को शाल ओढाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। जयंत चौधरी पुनीत बालियान के घर पँहुचे व पुनीत की माँ व पिता को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें शाल ओढाकर सम्मानित किया। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि इस गांव के होनहार खिलाड़ी सीमित साधनों के चलते खेल जगत में नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने पुनीत की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस बच्चे ने सीमित साधनों के चलते पहले सेना में नौकरी हासिल की व सेना के अधिकारियों के सहयोग के चलते रोइंग गेम्स में अनेक पदक हासिल कर सेना व गांव का नाम रोशन किया।साथ ही उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार इन खिलाड़ियों को कोई सहयोग नही कर रही है। उन्होंने पुनीत के घर वालो की ओर से दिए गए गुड़ की तारीफ की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि गांव के जिम्मेदार सलाह मशविरा करके उन्हें जगह बता दे वे अपनी सांसद निधि से 40 लाख व क्षेत्रीय विधायक राजपाल बालियान की विधायक निधि से

यूपी में हालात इतने भयावह हैं कि पूर्व सांसद आजम खान को खतरा है की उनका एनकाउंटर भी हो सकता है- रिहाई मंच

लखनऊ 23 अक्टूबर 2023. पूर्व सांसद आजम खान का एनकाउंटर भी हो सकता है वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शोएब ने कहा कि दस बार विधायक, मंत्री और सांसद रहे आजम खान को जब यह बोलना पड़ रहा है तो इससे समझा जा सकता है कि यूपी में हालत कितने भयावह हैं. हिरासत के दौरान एनकाउंटर के खतरे की आशंका मानवाधिकार का गंभीर मसला है. एक नेता की सिर्फ बयानबाजी में इसे न देखा जाए. पिछले दिनों जिस तरह से पूर्व सांसद अतीक अहमद और पूर्व विधायक अशरफ जिन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की थी और सरेआम पुलिस की भारी मौजूदगी में मीडिया कैमरों के सामने उनकी हत्या हुई उससे यह सवाल गंभीर हो जाता है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मांग है कि इस सवाल पर संज्ञान लें. रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि मुकदमे के नाम पर आजम खान को उत्पीड़ित किया जा रहा है. मुकदमे का सवाल है तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के 51 फीसदी विधायक दागदार हैं और यह आंकड़ा 2017 के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा है. योगी आदित्यनाथ कहते हैं अपराध खत्म हो गया है, तब फिर दागदार विधायकों की संख्या कैसे

पीरो मुरशिद शाह सकलैन मियां हुज़ूर की नमाज़े ए जनाज़ा में लाखों बिरादराने इस्लाम ने की शिरकत,

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  दुनिया ए सुन्नियत के अज़ीम रूहानी पेशवा हज़रत शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर अपने मुरीदों को रोता हुआ छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह गए। सिलसिला ए क़ादिरिया, मुजद्दिदया, नक्शबंदिया के अज़ीम उल मर्तबत बुज़ुर्ग और विश्व प्रसिद्ध दरगाह शाह शराफ़त अली मियां के सज्जादानशीन पीरे तरीकत हज़रत शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर का 20 अक्तूबर 2023 बरोज़ जुमा शाम को अचानक तबियत बिगड़ जाने की वजह से करीब के एक निजी हॉस्पिटल में दौराने इलाज आपने आखिरी सांस ली और इस दुनिया ए फानी को हमेशा के अलविदा कह गए। पीरो मुर्शिद शाह मुहम्मद सक़लैन मियां हुज़ूर के विसाल की खबर पूरी दुनिया में चंद लम्हों में फ़ैल गई, मियां हुज़ूर के मुरीदीन जो मियां हुज़ूर से बड़ी मुहब्बत और दीवानगी रखते हैं आपके विसाल की ख़बर सुनकर रोते बिलखते हुए आपके आस्ताने पर आते गए और आपके। दीदार से मुशर्रफ़ हुए। दूर दराज़ के ज़ायरीन के आने में देरी और अकीदतमंदों के मुसलसल बंधे तांते की वजह से जमाज़ा मुबारक दो दिन रखा गया, इस दौरान दरगाह शरीफ के मेहमान खाने में सभी मुरीदों व चाहने वालों को मियां हुज़ूर का आखिरी दीदार करा

ग्लोबल हॉस्पिटल ने मरीजों के लिए लगाया निःशुल्क ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर

चित्र
 रिपोर्ट -मुस्तकीम मंसूरी डॉ विनोद राठौर के नेतृत्व में कुशल डॉक्टर्स की टीम ने की मरीजों की निशुल्क जांचे   बरेली। ग्रीन पार्क स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल समय समय पर बरेली मंडल में एवं बरेली से बाहर शहरों में मरीजों के लिये निशुल्क जांच कैम्प का आयोजन करता रहता है। इस कड़ी में   हॉस्पिटल द्वारा बरेली के ग्लोबल हॉस्पिटल में डॉ विनोद राठौर के नेतृत्व में कुशल डॉक्टरों की टीम ने तीन दिवसीय निःशुल्क ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। निःशुल्क ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों मरीजों की निशुल्क जांच की गयीं, जिसमें शुगर, बी पी, काला पीलिया, हेपटाइटिस बी व सी आदि की जांच की गई। पित्त की थैली, बच्चेदानी, अपेंडिक्स, हर्निया, ऑपरेशन द्वारा हड्डी का जोड़ना हाइड्रोसील बवासीर एवं भगंदर तथा नॉर्मल डिलीवरी आदि हेतु निःशुल्क ऑपरेशन भी किए गए। शिविर में उपस्थित महिला, बच्चों, बुजुर्ग, निर्धन व असहाय मरीजों की डॉक्टर विनोद राठौर व टीम के द्वारा निशुल्क जांच कर मुफ्त दवाएं भी प्रदान की गयीं। साथ ही ईसीजी, एक्स-रे एवं खुन की जाँच पर पचास प्रतिशत की छूट भी प्रदान की गई। महिला मरीजों के ल

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान टांडा छंगा में हज़रत सय्यद भूरे शाह मियां रहमतुल्ला अलैह के उर्स मुबारक में पहुंचे

चित्र
 Report By:Anita Devi बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव  अता उर रहमान  टांडा छंगा में हज़रत सय्यद भूरे शाह मियां रहमतुल्ला अलैह  के उर्स मुबारक में पहुंचे मजार शरीफ पर हाजरी दी। और मुल्क में अमन सुख  शांति और भाईचारे के लिए दुआ मांगी। इस मौके पर दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन सय्यद आसिफ़ मियां, सय्यद साजिद मियां, सय्यद शरिफ मियां, सय्यद अदनान मियां, पिछड़ा वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष निजामुल हसन, सैक्टर प्रभारी नासिर खां, मोहम्मद शाकिर एडवोकेट शफीक अहमद भट्टे वाले नन्हे भाई बी डी सी शाहिद खां आदि मौजूद रहे।

ऑल इंडिया आइडिल टीचर्स एसोसिएशन आईटा की संगोष्ठी में जुटे बड़ी संख्या में शिक्षक,

चित्र
 रिपोर्ट -मुस्तकीम मंसूरी बरेली, शिक्षकों के प्रमुख संगठन ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन बरेली यूनिट ने इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर एक संगोष्ठी आयोजित की, ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन आईटा की ओर से 24 सितंबर 2023 से 15 अक्टूबर 2023 तक ज्ञानवर्धक अध्यापक, प्रतिभाओं का पोषण, परिवर्तनकारी समाज के विषय पर एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस केंद्रीय विषय के अंतर्गत आईटा शिक्षकों में अपनी गरिमा, महानता की भावना में वृद्धि तथा समाज में शिक्षकों की वर्तमान स्थिति एवं प्रतिष्ठा की भावनाओं को विकसित करने के लिए प्रयासरत है। शिक्षक जागरूकता एवं छात्र विकास के संबंध में संपूर्ण शैक्षिक समुदाय का ध्यान आकर्षित करना चाहती है। कि वह परिवर्तनकारी समाज एवं क्रांति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए संकल्पित हो, इस संबंध में आईटा के यूपी अध्यक्ष शकील अहमद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आईटा शिक्षकों का एक राष्ट्रव्यापी पंजीकृत संगठन है जिसकी स्थापना सन 1992 में हुई। अपनी नीतियों और कार्यक्रमों के साथ यह देश के करीब 19 राज्यों में विभिन्न शैक्षिक गतिविधियां सफलतापू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश एक-एक दिन का देना होगा हिसाब, हर घटना एक सबक है, हर महा SHO से लेकर ADG की होगी समीक्षा,

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए अधिकारियों को जिला स्तर से लेकर जोन स्तर तक की समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में अपराधिक घटनाओं से लेकर पेंडिंग मामलों पर चर्चा हो और लापरवाही करने वालों पर एक्शन लिया जाए। सीएम योगी ने कहा की हर घटना एक सबक होती है, इससे फील्ड में तैनात अधिकारी सीख लें और एक्टिव रहे ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं प्रदेश में ना हों और समय रहते हैं उनको रोका जा सके। इस दौरान सोडो पर नकल करने के लिए दोबारा एंटी रोमियो अभियान चलाने के निर्देश दिये। वही सीएम योगी ने प्रदेश में जिला स्तर पर साइबर क्राइम थाना और थाना स्तर पर साइबर सेल का गठन करने के भी निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस कमिश्नर थाने की करें साप्ताहिक समीक्षा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में प्रदेश में अपराधी घटनाओं पर लगाम लगाने, शिकायती पत्रों के शत-प्रतिशत निस्तारण, चार्ज शीट और पेंडिंग मामलों के तेजी से निस

पीलीभीत से शाहजहांपुर चलने वाली ट्रेनों का समय बदलने की वजह से छात्रों के विद्यालय आने जाने और पढ़ाई पर पढ़ रहा है असर*

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* *विद्यालय के बच्चों ने पीलीभीत स्टेशन मास्टर को पीलीभीत शाहजहांपुर मार्ग की ट्रेनों के समय पहले जैसा करने के लिए दिया ज्ञापन* पीलीभीत छात्रों ने पीलीभीत शाहजहांपुर ट्रेन के समय परिवर्तन पर स्टेशन अधीक्षक पीलीभीत को ज्ञापन दिया ज्ञापन में छात्रों ने कहा ट्रेनों के समय परिवर्तन से छात्रों को अत्यधिक समय बर्बाद करना पड़ रहा है ट्रेन संख्या 05396, 05382,05381,05395 का समय परिवर्तित कर दिया है छात्र प्रतिदिन पीलीभीत शाहजहांपुर के बीच विद्यालय आते जाते हैं परिवर्तित समयसारिणी से छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान पैदा हो गया है उन्हें अब बहुत अधिक समय व्यतीत करना पड़ रहा है इसीलिए पढ़ाई में परेशानी हो रही है छात्रों ने ज्ञापन देकर पूर्व समयसारिणी के अनुसार ट्रेनों को संचालित करने की मांग की आज छात्र सुवह स्टेशन पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया।ज्ञापन देने बालों में तनिस जोशी,अभिषेक कुमार,श्याम,सचिन कुमार,निशांत गंगवार,सुशील कुमार,अमन दीक्षित,नीलेश गंगवार,शेखर,हेमन्त सक्सेना,अनुज कुमार,निशा गंगवार,प्रीति देवी,दिव्यांश,अमित कुमार,वि

सांसद वरुण गांधी संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर एक अक्टूबर को पीलीभीत पहुंचेंगे। इस दौरान वह जिले में आयोजित दर्जनों कार्यक्रमों में शरीक होंगे।*

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* सांसद वरुण गांधी रविवार को सुबह करीब पांच बजे दिल्ली से चलेंगे। सुबह नौ बजे जिले की सीमा में प्रवेश करने के बाद खमरिया पुल पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। उसके बाद वह अमरिया ब्लॉक क्षेत्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए ग्राम जंगरौली आशा, उगनपुर, सिक्लापुर, धनकुनी, धनकुना व चेहलोरा गांव जायेंगे। उसके बाद सांसद वरूण गांधी अपराह्न एक बजे मरौरी ब्लॉक के गजरौला में सिख समाज के लोगों के साथ संवाद करेंगे। तत्पश्चात वह पूरनपुर ब्लाक के ग्राम उदयकरन पुर ढक्का चाट, खिरकिया बरगदिया, चंदिया हजारा आदि ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में शरीक होंगे।      सांसद वरुण गांधी दो अक्टूबर को सुबह सात बजे शंकर साल्वेंट पर जन समस्याएं सुनेंगे। उसके बाद वह बिलसंडा जाएंगे जहां वह ब्लॉक क्षेत्र के रम्पुरा नत्थू, पैतबोझी, इलाहबांस, पकड़िया ता. दियूरिया, सनगवां, बड़ागांव, गुलड़िया ता. सुजनी, पिपरिया संजरपुर, अकबराबाद, कनपरी, जमुनिया आदि ग्रामों में जन संवाद कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात वह दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

अंजुमनो से अपील शरीयत के दायरे में उठाएं जुलूस-ए-मोहम्मदी। गैर शरई हरकतों से बाज आए और अमन का पैगाम दें- सलमान मियां

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, शराबबंदी की मांग मानने पर जिला प्रशासन को धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारे एहसास को समझा और हमारी मांग को माना।  बरेली ईद मिलाद-उल-नबी के पावन अवसर पर दरगाह आला हजरत का संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने देश के सभी मुसलमानों को मुबारकबाद दी है और उनसे अपील की है कि जुलूस-ए-मुहम्मदी को शरीअते मुहम्मदी का पाबंद बनायें और कोई भी ग़ैर इस्लामी हरकत न ख़ुद करें न दूसरों को करने दें। अल्लाह सर्वशक्तिमान ने दुनिया में फैली बुराइयों को रोकने के लिए अपने प्यारे पैगंबर को इस दुनिया में भेजा और उन्होंने समाज में फैली सभी बुराइयों को मिटा दिया, बच्चों के लिए करुणा, बड़ों, बुजुर्गों और महिलाओं के सम्मान का हुक्म दिया। उन्होंने सभी अंजुमनो से अपील की है शरीयत के दायरे में उठाएं जुलूस-ए-मोहम्मदी। गैर शरई हरकतों से बाज आए और अमन का पैगाम दें। विशेष रूप से जुलूस में डीजे लेकर बिल्कुल न जाए। साथ-साथ गाने के बोल में पढ़ी गई नात को न पढ़ने की अपील की, उन्होंने कहा कि यह नाते पाक की पवित्रता को दूषित करता है औ

समाजवादी पार्टी बरेली के द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राज्य पाल को संबोधित डी, एम, बरेली को दिया गया

चित्र
 बहेड़ी  आज दिनांक 9/9/2023 को समाजवादी पार्टी बरेली के द्वारा एक  ज्ञापन    महामहिम राज्य पाल को संबोधित डी, एम, बरेली को दिया गया  ज्ञापन में उन समस्याओं का उल्लेख किया गया जो समाजवादी पार्टी के द्वारा आयोजित की गईं जनपंचाएतों में जनता के द्वारा बताई गईं जैसे बिजली का ना आना, कम छमता के कारण ट्रांसफार्मर का फुक जाना, अधिकतर जनता को पीने का साफ़ पानी मयस्सर ना होना , किसानों के गन्ने का भुगतान समय से ना मिलना, टूटी हुई सड़कें और खरंजों की वजह से याता यात में रोज़ दुश्वारियों का सामना करना इन सभी समस्याओं से जनता बहुत परेशान है ज्ञापन में मांग की गई है कि इन परेशानियों औ र समस्सियाओं से जनता को फौरी तौर पर राहत दी जाए  इस मौके पर बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव श्री अता उर रहमान जी,  ज़िला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप, ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह,महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी,महला सभा की ज़िला अध्यक्ष श्रीमती शान्ति सिंह,  पूर्व ज़िला अध्यक्ष अगम मौर्य, ज़िला उपाध्यक्ष तनवीरुल इस्लाम, इंजीनियर अनीस अहमद, शेरगढ़ ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी, मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार  के अ

बहन भाई की कलाई में राखी बांधकर भाई बहन के रिश्ते को पवित्र बंधन में बांधती है बहनें।

चित्र
 भाई बहन के प्यार का प्रतीक है रक्षाबंधन,मोमना बेगम  मोमना बेगम  नई दिल्ली, समाज सेविका पत्रकार मोमना बेगम ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाई बहन के प्यार का प्रतीक है, रक्षाबंधन उन्होंने कहा रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते के महत्व को स्पष्ट करता है। और यह उनके प्यार के साथ ही बंधन का प्रतीक है। राखी बांधने से पहले बहनें अपने भाइयों की पूजा करती है, और फिर उनके कलाई पर एक धागा या राखी बांधती है। जिससे रिश्ता गहरा और मजबूत होता है। इसके बाद भाई बहन को उपहार देते हैं, इस प्यार भरे पल को और भी यादगार बनाते हैं। यह एक पुरानी परंपरा है, इसके इतिहास को लेकर सबसे प्रचलित कहानी कर्णावती और हुमायूं की है। रक्षाबंधन की शुरुआत को लेकर कहा जाता है कि इसकी शुरुआत हिंदू रानी कर्णावती के मुस्लिम शासक भाई हुमायूं को राखी बांधने से हुई है। एक समय था, जब देश में राजपूत शासक आक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहे थे। मेवाड़ के राजा राणा सांगा की मौत के बाद मेवाड़ की कमान राणा कर्णावती के हाथों में आई। (ऐसे रखा राखी का मान) गुजरात के बहादुर शाह ने उस दौरान म

कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था का ज़िम्मा संभाले 5 आईपीएस अफसर हैं इंजीनियर,

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए दिल्ली से मोमना बेगम की रिपोर्ट, नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले 10 आईपीएस में से पांच अफसरों के पास है इंजीनियरिंग की डिग्री। गौतमबुद्ध नगर। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद यहां 10 आईपीएस अफसर पुलिस कमिश्नर से लेकर एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर तक की पोस्ट पर कानून व्यवस्था संभाल रहे हैं। इन 10 आईपीएस अफसर में से पांच आईपीएस अफसर इंजीनियरिंग की डिग्री लिए हुए हैं। आपको बताते चले कि नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को चुस्त करने के लिए 10 आईपीएस अफसर की पोस्टिंग की हुई है। इनमें से जहां पुलिस कमिश्नर के रूप में लक्ष्मी सिंह है तो वही एसीपी के रूप में डीआईजी सुरेश राव, ए कुलकर्णी, तथा बबलू कुमार भी कम कर रहे हैं। वही डीपी के रूप में हरिश चन्दर, सुनीति, रामबदन सिंह, साद मियां खान, अनिल कुमार यादव, प्रीति यादव, तथा शक्ति मोहन अवस्थी नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की कानून व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं। इन 10 आईपीएस अफसर में से 5 आईपीएस अफसर इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर आईपीएस बनाकर कानून व्यवस्था की जिम्मे