जुबानी जंग अब एफआईआर पर आई, विधायक अताउर रहमान पर दर्ज हुआ मुकदमा

 अनीता देवी 

बहेड़ी|सपा प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक  विधायक,( पूर्व मंत्री) अताउर रहमान  ने बीते दिनों नेहरू युवा केंद्र में भाषण देते हुए बिना नाम लिए भाजपा प्रत्याशी पर चुनावी हमला किया था.उक्त खबर मीडिया ने हातों हाथ ली और चैनल व अख़बारों में खूब जगह दी. इसके बाद विपछी नेता को लगा की उनकी किरकिरी हुई है और यह चुनावी भाषण कहीं उन्हें प्रभावित न कर दे। 


फिर क्या आनन-फानन में उन्होंने राजनितिक द्वेष भावना से अपने समर्थक के द्वारा सत्ता की हनक में अताउर रहमान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा दिया. अब वही मीडिया अताउर रहमान को कटघरे में खड़ा करते दिखाई दे रही है. दरअसल मीडिया को हमेशा प्रतिपछ की भूमिका में रहते हुए खबर को खबर के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए न की मीडिया ट्रायल शुरू कर दे. कहते हैं सत्ता का पत्ता हिलता है और यह खबर भी उसी का एक मात्र अंश है. इधर जैसे जैसे गर्मी का तापमान बढ़ेगा बैसे बैसे वयानों के द्वारा चुनावी तपिश भी बढ़ेगी. संवाददाता ने अताउर रहमान से दिए गए वयान पर बात की तो उन्होंने कहा की ऐसा भाषण में कुछ भी नहीं था और न ही किसी का नाम था फिर मानहानि और भावनाएं कैसे भड़क सकती हैं. एफआईआर एक मात्र राजनितिक द्वेष भावना का हिस्सा है जाँच में सबकुछ सामने आ जायेगा.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल