बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान टांडा छंगा में हज़रत सय्यद भूरे शाह मियां रहमतुल्ला अलैह के उर्स मुबारक में पहुंचे
Report By:Anita Devi
बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान टांडा छंगा में हज़रत सय्यद भूरे शाह मियां रहमतुल्ला अलैह के उर्स मुबारक में पहुंचे मजार शरीफ पर हाजरी दी। और मुल्क में अमन सुख शांति और भाईचारे के लिए दुआ मांगी।
इस मौके पर दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन सय्यद आसिफ़ मियां, सय्यद साजिद मियां, सय्यद शरिफ मियां, सय्यद अदनान मियां, पिछड़ा वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष निजामुल हसन, सैक्टर प्रभारी नासिर खां, मोहम्मद शाकिर एडवोकेट शफीक अहमद भट्टे वाले नन्हे भाई बी डी सी शाहिद खां आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952