संदेश

न्यू श्री नारायणा हॉस्पिटल की ओर से थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम अरौहलिया में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया

चित्र
रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी  श्री न्यूनारायण हॉस्पिटल की ओर से फ्री मेडिकल कैंप में पांच सौ से अधिक मरीजों का मेडिकल परीक्षण कर फ्री दवाइयां उपलब्ध कराई गयी। बरेली, न्यू श्री नारायणा हॉस्पिटल की ओर से थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम अरौहलिया में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, न्यू श्री नारायणा हॉस्पिटल की ओर से आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में आने वाले मरीजों के सभी प्रकार के फ्री चेकअप फ्री दवाइयां आदि की सुविधा उपलब्ध रही, न्यू श्री नारायणा हॉस्पिटल के चेयरमैन ठाकुर हरीश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री न्यू नारायण हॉस्पिटल के के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर विवेक कुमार के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में फ्री मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अरौहलिया में आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में डॉक्टर राजा गुप्ता, डॉक्टर निशा, डॉक्टर सुमन शमशाद, राहुल, मोहम्मद सलीमआदि की उपस्थिति में लगभग पांच सौ से अधिक मरीजों का फ्री चेकअप कर दवाइयां वितरित की गई, श्री न्यू नारायणा हॉस्पिटल के चेयरमैन ठाकुर हरीश रावत ने बताया कि कैंप में...

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ फर्जी मुकदमा दिखाए जाने के विरोध में जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत  पीलीभीत। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ फर्जी मुकदमा दिखाए जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कॉन्ग्रेस अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा शहर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष श्रीकृष्ण गंगवार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया कचहरी तिराहे से जिला अधिकारी कार्यालय तक जलूस निकल कर नारेवाजी करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से नायव तहसीलदार ऋषि कुमार मिश्रा को सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया की प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वाराणसी में जनता की समस्याओं को उजागर कर रहे थे बनारस सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सड़क गड्ढा युक्त हैं लोगों का निकलना दूभर है जनता परेशान है भाजपा की डबल इंजन सरकार जनता को गुमराह कर रही है लुभावने वादे करते हुए जनता को ठग कर परेशान कर रही है फर्जी विकास का ढिंढोरा पीट रही है उत्तर प्रदेश में विकास के नाम पर लूट तंत्र हावी है जरा सी बरसात में सड़के गड्ढों में तब्दील हो गई हैं योगी सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बनकर रह गई है जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की कठिनाइयों को सरकार के सामने सरकार का ध्यान आकर्षण करन...

सैक्टर स्तरीय पी , डी, ए,पंचायत का आयोजन सैक्टर 5 में किया गया

चित्र
 Report By:Anita Devi  आज दिनांक 13- 07- 2025 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सैक्टर स्तरीय पी , डी, ए,पंचायत का आयोजन सैक्टर 5 में किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव/पूर्व मंत्री/विधायक बहेड़ी माननीय अता उर रहमान जी रहे पंचायत में बोलते हुए श्री अता उर रहमान जी ने बाबा साहेब डा,भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और लोगों को बाबा साहेब डा,भीमराव अंबेडकर जी के बताए रास्तों पर चलने को कहा तथा श्री रहमान ने आगे बोलते हुए कहा कि यह सरकार बाबा साहेब डा,भीमराव अंबेडकर जी के बने संविधान को खत्म कर दलित व पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करने का काम कर रही है इसलिए हम सभी दलित पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में पी , डी, ए,सरकार बनाना है और बाबा साहेब डा,भीमराव अंबेडकर जी के मिशन को सिर्फ अखिलेश यादव जी ही पूरा कर सकते हैं इसलिए हमें 27 के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनना है     पी, डी, ए, पंचायत को संबोधित करने वाले अन्य व...

किसान नेता राजीव यादव के जमीन प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मौके का मुआयना हुआ

आजमगढ़ 12 जुलाई 2025. सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव की जमीन पर कब्जे के प्रकरण को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी आजमगढ़ से मुलाक़ात की. सिधारी थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर लेखपाल के जरिए कागजों की जाँच के बाद लेखपाल ने सिंचाई कालोनी, सरफुद्दीनपुर आज़मगढ़ स्थित जमीन के मौके का मुआयना किया. मौके पर ईटों की नई दीवार, बड़े पैमाने पर नई ईट, राजीव की बाउंड्री तोड़कर ईटों का मलबा मौजूद था. लेखपाल ने दो दिन में रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया है. पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने मांग की है कि न्यायलय में विचाराधीन मुकदमे के दौरान हुए अवैध निर्माण के दोषी पंकज गुप्ता व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए.  वीरेंद्र यादव  81159 93347

दलित युवती से छेड़छाड़ कर डॉक्टरी पेशें को कलंकित करने, वाले डॉक्टर के समर्थन में खड़ी हुई डॉक्टरों की फौज, आखिर क्यों?

चित्र
 रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी  बरेली, इज़्ज़त नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पीर बहौड़ा के पास एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टरी पेशे को कलंकित करने वाला डॉक्टर नईम जो एक प्राइवेट अस्पताल में कार्य करने के साथ ही एजाजनगर गौटिया में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के संरक्षण में अपना क्लीनिक चलाता है, यों तो उक्त डाक्टर अपने आप को बीएएमएस जनरल फिजिशियन लिखने के साथ ही बीएएमएस डॉक्टर के लिए प्रतिबंधित दवाईयों का धड़ल्ले से इस्तेमाल करने वाला डॉक्टर नईम‌ जिस अस्पताल में कार्य करता है उस अस्पताल में भर्ती दलित समाज की लड़की के साथ पहले तो छेड़छाड़ करता है, फिर उसकी आबरू से खेलने का प्रयास करते हुए जहां अस्पताल की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है वही डॉक्टरी पेशे‌ को भी कलंकित करता है। दलित पीड़ित लड़की ने किसी तरह अपनी आबरू बचाते हुए अस्पताल से चुपचाप छुट्टी ले ली। लेकिन लड़की ने घर पहुंच कर काफी हिम्मत दिखाते हुए पूरी घटना से अपने भाई को अवगत करते हुए डॉक्टर नईम की उस वहशी हरकत को बयां कर दिया जो न जाने कितनी महिलाओं के साथ कर चुका होगा। पीड़ित लड़की के भाई ने अपने संवैधानिक अधिकारों का...

एक देश एक चुनाँव क्या संभव है, आइए एक नजर डालते है।

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी लखनऊ, इस समय देश में एक आम चर्चा है की एक देश एक चुनाँव होने चाहिए । आइए हम सब मिल कर इस पर विश्लेषण करते है । जब देश आजाद हुआ तब इसको संचालित करने के लिए एक आइन/ संविधान की जरूत थी उस समय विश्वरत्न बाबा साहब भीम रॉव अम्बेडकर के नेतृत्व वाली कमेटी ने देश को एक मुकम्मल संविधान दिया जिससे देश को चलाया जा सके और देश को तरक्की दिलाई जा सके तथा समाज के उन्नत के लिए भी बहुत कुछ किया जा सके जैसे - सामाजिक उन्नति, आर्थिक अन्नति, शिक्षा से वंचितो को शिक्षा का अधिकार, धार्मिक स्वतन्त्रता, जातीय कारणो से पिछे रह गये लोगो को प्रतिनिधित्व का अधिकार, नौकरशाही में आरक्षण का अधिकार आदि बहुसंख्यक प्रावधान किये गये है । जब देश आजाद हुआ तब देश के लोकतान्त्रिक व्यवस्था को सही स्वरूप देने के लिए बहुत बड़ी -बडी चुनौतिया थी । उस समय अलग अलग रियासते अलग - अलग राजवड़े हुआ करते थे। संविधान के बदौलत संघीय ढ़ाचा दे कर अलग अलग चुनौतियो को स्वीकार कर एक बेहतर व्यवस्था देने में उस समय के लीडरो ने अपना सर्वस निवाछावर कर दिया । लेकिन वर्तमान सरकार का अपने राजनीतिक महत्वाकांछा के लिए किस कि...

!!!!! अति-आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था !!!!! का कड़वा सच?

चित्र
रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी  दो-तीन दिन बुखार रहा, दवा न लेते तो भी ठीक हो जाते, शरीर अपने आप कुछ दिनों में ठीक हो जाता। लेकिन आप डॉक्टर के पास गए। डॉक्टर साहब ने शुरुआत में ही ढेर सारे टेस्ट लिख दिए। टेस्ट रिपोर्ट में बुखार का कोई खास कारण तो नहीं मिला, लेकिन कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर थोड़े से बढ़े हुए पाए गए, जो सामान्य इंसानों में थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे होना आम बात है। बुखार तो चला गया, लेकिन अब आप बुखार के मरीज नहीं रहे। डॉक्टर साहब ने बताया — आपका कोलेस्ट्रॉल ज़्यादा है और शुगर थोड़ी अधिक है, यानी आप ‘प्री-डायबेटिक’ हैं। अब आपको कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए दवाएं लेनी होंगी। साथ ही खाने-पीने में बहुत सारी पाबंदियाँ लगा दी गईं। आपने खाने में पाबंदियाँ भले न मानी हों, लेकिन दवाएं लेना नहीं भूले। ऐसे तीन महीने बीते। फिर टेस्ट कराया गया। कोलेस्ट्रॉल कुछ कम हुआ, लेकिन अब ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ा हुआ पाया गया। उसे कंट्रोल करने के लिए एक और दवा दी गई। अब आपकी दवाओं की संख्या हो गई 3। इतनी बात सुनने के बाद आपकी चिंता बढ़ने लगी। "अब क्या होगा?" — इसी चिंता में आपकी नींद उड...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ यात्रा पुलिस सहायता केंद्र का पिता काटकर उद्घाटन किया गया

चित्र
रिपोर्ट - ख़ामिश सिद्दीकी बदायूं,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा जनपद में अलग अलग स्थानों पर काँवड़ यात्रा पुलिस सहायता केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा कांवडियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हे फल इत्यादि वितरित किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा श्रावण मास एवं काँवड़ यात्रा को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत बाबूजी कल्यान सिंह चौक, थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत अवन्ती बाई चौराहा तथा लालपुल तिराहा पर काँवड़ यात्रा पुलिस सहायता केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।   राज मार्ग से होकर गुजरते शिव भक्त कांवड़ियों की सहायतार्थ थाना उझानी, सिविल लाइन्स व कोतवाली क्षेत्र में कांवड़ यात्रा पुलिस सहायता केन्द्र / सेवा शिविर का का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कांवड़ यात्री व गणमान्य लोग मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शिव भक्तों पर श्रद्धा भाव से पुष्प वर्षा करते हुए फल इत्यादि से सेवा की। इस दौरान  अपर पुलिस अधीक्षक नगर  विजयेन्द्र द्विवेदी, पुलिस उपाक्षीक नगर  रजनीश कुमार उपाध्या...

सावन भर प्रत्येक सोमवार से पहले काँवड़ यात्रियों के लिए सड़कें होगी साफ: डॉ आस्था*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने सावन के महीने में कछला और हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों के शहर में प्रवेश होने से मंदिरों तक जाने वाले प्रमुख मार्गों पर जिन स्थानों पर कूड़ा पड़ा होता है वहां विशेष सफाई रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों पर निरीक्षण करके अधिशासी अधिकारी को प्रतिदिन डंपिंग पॉइंट और कूड़ा डाले जाने वाले स्थानों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक सोमवार से पहले वाली रात कांवड़ियों के जाने वाले मार्गों पर झाड़ू लगवाने के बाद कूड़ा उठाने और चूने से सड़क सजाने को कहा है। कांवरियों के मार्ग पर पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए हैं।  इसके अलावा गंदगी मिलने पर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है।  नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने शनिवार को शहर में मुख्य मार्गों पर कूड़ा एकत्र किए जाने वाले स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे सावन भर कावड़ यात्रियों के मार्गो पर सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। डॉ आस्था न...

अपोलो अस्पताल में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के हार्ट अटैक के मरीज को भर्ती करने से किया मना

चित्र
दिल्ली देश की राजधानी है और राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल है निर्धन एवं गरीब व्यक्तियों के लिए सरकार ने बड़े-बड़े अस्पतालों को मुफ्त में जमीन दी थी कि वह गरीबों का भी इलाज करेंगे लेकिन असलियत क्या है यह पता चलता है उक्त घटना से। इमरान मलिक पुत्र रहीस अहमद निवासी टी  592 गली नंबर  16 गौतमपुरी दिल्ली 53. की अम्मी रफीकन 64 वर्षीय हार्ट अटैक आ गया,तबीयत खराब होने पर अपोलो हॉस्पिटल ले गए थे जहां अपोलो हॉस्पिटल वालों ने भर्ती करने से इनकार कर दिया और दुर्व्यवहार किया। इमरान मलिक ने 112 नंबर पर कॉल करके शिकायत की लेकिन इसके बावजूद भी उनकी अम्मी को भर्ती नहीं किया गया वह रात भर अस्पताल के बाहर ही अपनी अम्मी को लेकर मौजूद रहे। ईडब्ल्यूएस कैटिगरी में आने वाले इमरान मलिक का कहना है कि सरकार बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन हकीकत यह है कि एक ईडब्ल्यूएस परिवार के व्यक्ति का इलाज नहीं किया जाता है? उक्त क्षेत्र के स्थानीय विधायक आम आदमी पार्टी के अमानतुल्ला खान से भी मदद के लिए फोन किया गया लेकिन वह भी मदद करने में असमर्थ रहे।विधायक  महोदय ने कहा कि बीजेपी की सरकार है और हम कुछ...