संदेश

बिना भेदभाव मोदी योगी सरकार की नीतियों का लाभ पसमांदा मुस्लिम समाज तक सीधे पहुंच रहा : जावेद मलिक

चित्र
 *मोदी योगी की सरकार में पसमांदा मुस्लिम को राजनीतिक,आर्थिक व सामाजिक लाभ मिला*  बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* बिना भेदभाव मोदी योगी सरकार की नीतियों का लाभ पसमांदा मुस्लिम समाज तक सीधे पहुंच रहा : जावेद मलिक   पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन में को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि  अभी तक किसी भी प्रधानमंत्री ने पसमांदा मुसलमानों की सुध नहीं ली। नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पसमांदा मुसलमानों के दर्द को समझा। राजनितिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े हुए पसमांदा मुसलमानों को सभी राजनितिक दलों ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया। पसमांदा मुसलमानों को उनके हाल पर छोड़ दिया। भाजपा ने ही सच्चे अर्थों में पसमांदा मुसलमानों की हितैषी साबित हुई है।  जावेद मलिक ने गुरुवार में एक बैंकट हॉल में महाजनसम्पर्क अभियान के तहत पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन में हजारों की संख्या में आये पसमांदा मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पसमांदा मु

जब दो वोट के अधिकार के लिए बाबा साहब लंदन में अंग्रेजों से लड़ रहे थे।

 1 :- जब दो वोट के अधिकार के लिए बाबा साहब लंदन में अंग्रेजों से लड़ रहे थे। तो उस समय *मो० अली जिन्ना और सर आगार खां नाम के दो मुसलमान भाइयो ने बाबा साहब का साथ दिया था*। 2 :- जब ज्योतिबा फुले हमारे लिए पहली बार स्कूल खोल रहे थे *तब उस समय उस्मान शेख नाम के मुसलमान भाई ज्योतिबा फुले को  जमीन दिया था*। 3 :- माता सावित्री बाई फुले को *उस्मान शेख की बहन फातिमा शेख ने सावित्री बाई फुले का साथ दिया* और पहली शिक्षिका भी हुई। 4 :- जब बाबा साहब हमें पानी दिलाने के लिए सत्यग्रह कर रहे थे तो उस *सत्यग्रह को करने के लिए जमीन मुसलमान भाइयों ने दिया था*। 5 :- बाबा साहब को संविधान लिखने के लिए *संविधान सभा में नहीं जाने दिया जा रहा था, तब बंगाल के 48% मुसलमान भाइयों ने ही बाबा साहब को चुनकर संविधान में भेजा था*। खुद हमारे अपने लोगो ने वोट नही दिया था बाबा साहब को। *हमारा दुश्मन मुसलमान नही है*। हमारा दुश्मन वो है जो हमको साफ पानी पीने से रोक कर रखा । हमारा दुश्मन वो है जो हमारे गले में मटका और कमर में झाड़ू बांधने के लिए मजबूर किया। हमारा दुश्मन वो है जो हमको हजारों सालों से शिक्षा से दूर रखा। हमारा

संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला किशोर का शव,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजाl*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* पूरनपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई।घटनाक्रम को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।देखते-देखते लोगों की भारी भीड मौके पर जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस जांच कर रही है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव महुआ गुंदे अजय पुत्र राकेश का पूरा परिवार किसी काम के लिए वाहर गया हुआ था।वह घर पर अकेला था।जिसके बाद युवक छत पर पडी टीनशेड में जाकर  लेट गया।काफी समय बीत जाने के वाद भी युवक बाहर नहीं आया। इस पर उसकी चाची ने कमरे में जाकर देखा तो उसका  शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।यह देख चीख पुकार मच गई।शोर शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी घर में आ गए। परिवार को जानकारी मिलते ही वह रोते विखलते घर पहुंचे।एकाएक हुई घटना को लेकर परिवार के लोगों का रो रो कर बुराहाल है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया।उसके बाद पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थाना प्रभारी ने वताया शव को पोस्टमा

जनपद के 08 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न कराई जायेगी बी0एड0 की प्रवेश परीक्षा।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में उ0प्र0 बी0एड0 प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्टेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 08 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न कराई जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि परीक्षा केन्द्रों सीसीटीवी, वाइस रिकोर्डर, डी0वी0आर0, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, स्ट्रांग रूम सहित अन्य व्यवस्थाऐं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाये। परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/ओ.एम.आर. पहुॅचाने एवं परीक्षा के उपरान्त पुनः ओ.एम.आर हस्तगत कर कोषागार तक पहुॅचाने हेतु प्रतिनिधि शीघ्र ही नामित किया जाये। परीक्षा केन्द्रवार सेक्टर/स्टेटिक मजिस्टेटो की नियुक्ति की जाये तथा कक्ष निरीक्षकों की संख्या मानक के अनुरूप तैनात करने के निर्देश दिये।  बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* आज जनपद में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह द्वारा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें मुख्य रुप से जनपद में कुछ तहसीलों पर सिख समाज के अन्य पिछड़ा वर्ग संबंधी प्रमाण पत्र ना बने के संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से उचित निर्देश जारी करने, अल्पसंख्यक विभाग से संचालित आधुनिकीकरण मदरसों में शिक्षकों द्वारा दी जा रही शिक्षा से संबंधित गुणवत्ता परखने, विद्युत विभाग द्वारा सिक्ख किसानों से आच्छादित ग्रामों में बिजली आपूर्ति बढ़ाने एवं गुरुद्वारे से हाई टेंशन  लाइन को हटाए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त PO DUDA को बिलसंडा क्षेत्र में आवासों के आवंटन संबंधी जांच कराए जाने तथा अधिशासी अभियंता जल निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में बिछाई जा रही पाइप लाइन के उपरांत सड़कों की मरम्मत किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग को भी सिख समाज पर पुलिस द्वारा की जा रही गलत कार्रवाई यों को रोके जाने के निर्देश दिए मुख्यता थाना पूरनपुर एवं गजरौला क्षेत्र में,

मैलानी से शाहगढ़ तक ट्रेन चलाने की मांग रेलवे स्टेशन पर किया धरना प्रदर्शन*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर तराई किसान मोर्चा और व्यापारियों के द्वारा ट्रेन चलाने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया व्यापारियों का आरोप है सन 2018 से ट्रेन बंद की थी इतना लंबा समय बीतने के बावजूद अभी तक ट्रेन संचालन शुरू नहीं हो सका जिसको लेकर व्यापारियों के कारोबार पर काफी फर्क पड़ रहा है तो वही गांव से आने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को भी काफी समस्याओं और डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है जिससे कई बार हादसे भी हो जाते हैं जबकि मैलानी से शाहगढ तक बड़ी लाइन रेल की पटरी कंप्लीट है उसके बावजूद भी रेल विभाग के द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा और ट्रेन संचालन शुरू नहीं हो रहा है इसी को लेकर क्षेत्रीय व्यापारी तराई किसान मोर्चा ने रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रेल मंत्री व डीआरएम को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा जल्द ट्रेन चलाने की मांग की अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

पीलीभीत नगरपालिका अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी नसरीन अंसारी ने न्यायालय में दायर की याचिका,दोबारा मतगणना कराने की लगाई गुहार

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट नगर पालिका परिषद पीलीभीत के अध्यक्ष पद के चुनाव में पराजित समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नसरीन अंसारी ने आज दोपहर बाद न्यायालय चुनाव याचिका प्राधिकरण में एक मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए याचिका दायर कर दी है। उन्होंने मतगणना परिणाम अवैध घोषित करने और दोबारा मतगणना कराने की गुहार लगाई है। सपा प्रत्याशी नसरीन अंसारी ने नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.आस्था अग्रवाल व अन्य के खिलाफ धारा 19 एवं 20 उ0प्र0 नगर पालिका अधिनियम 1916 के अंतर्गत यह याचिका दायर की है। अपने अधिवक्ता अमित पाठक    एडवोकेट व राशिद मियां कदीरी एडवोकेट के माध्यम से यह याचिका दायर की है। याचिका में डॉ.आस्था अग्रवाल को मुख्य विपक्षी बनाया गया है। श्रीमती उर्मिला गौतम, श्रीमती कमरूल निशा,श्रीमती शबाना खानख् आकांक्षा अग्रवाल, पुष्प, श्रीमती प्रियंका कौशिक, श्रीमती मीरा अग्निहोत्री, श्रीमती विमला जायसवाल, श्रीमती सावित्री देवी , रिटर्निंगग आफीसर (नगर पालिका परिषद, पीलीभीत अध्यक्ष पद हेतु चुनाव 2023 मतगणना), उप निर्वाचन अधिकारी / उपजिलाधिकारी सदर पीलीभीत। जिला निर्वाचन अधिक

खतौली में विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने रामा ए आई एम आई एम का दामन

चित्र
खतौली : पक्का बाग खतौली में शमीम अब्बासी के आवास पर आज एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें काफी लोगों ने  *ए आई एम आई एम पार्टी का दामन थामा पार्टी , सभा में मौजूद मौलाना इमरान क़ासमी साहब जिला अध्यक्ष ने लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई, और कहा कि आज हमारे पास ऐसा लीडर है जो संसद से सड़क तक मुसलमानो और वांछितो  की लड़ाई लड़ रहा है जो हर मुद्दे पर बेबाकी के साथ आवाज़ उठा रहा है हालात का तकाजा है की हम ओवैसी साहब का साथ दें ।  इस मौके पर फैसल जमीर ने बात करते हुए कहा कि जब तक मुसलमान मुत्ताहिद होकर MIM को वोट नहीं देंगे तब तक हमारा सियासी वजूद नहीं बन सकेगा।* *इस मीटिंग में शहजाद क़ाज़ी, नईम मालिक , अब्दुल वहाब, आदिल मोहसिन , कारी सलमान, शाहनवाज,आबिद अंसारी ,मो आसिफ,तस्लीम सिद्दीकी,रईस नेता जी आदि काफी तादाद में लोग मोजूद रहे*

पीलीभीत आरटीओ द्वारा चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान, तीन गाड़ियां की सीज एवं 11 के विरुद्ध की गई चालान की कार्यवाही l*

चित्र
*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा पीलीभीत बीसलपुर मार्ग पर अपूर्ण प्रपत्रों एवं टैक्स बकाया, फिटनेस समाप्त होने पर भी वाहन संचालित किए जाने के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर चेकिंग कार्यवाही की गई l चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP25ET0025 जिसकी फिटनेस एवं टैक्स तीन माह से बकाया था, वाहन संख्या UP25DT6490 जिसका टैक्स जनवरी से बकाया था, वाहन संख्या UP26T4657 जिसकी फिटनेस  और इंश्योरेंस समाप्त पाये गये एवं वाहन संख्या UK04CB2083 जिसका परमिट फेल पाया गया, इन वाहनों के साथ कुल तीन वाहनों को आसाम चौकी एवं जिरौनिया चौकी में सीज किया गया तथा 11 वाहनों को विभिन्न अभियोगों जैसे फिटनेस समाप्त, कर बकाया, परमिट समाप्त इत्यादि में चालान की कार्यवाही की गई l इस कार्यवाही से मार्ग पर अपूर्ण प्रपत्रों के साथ वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा l

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा “MISSION LiFE” Lifestyle For Environment पहल के तहत नगर क्षेत्र में किया गया जनजागरूकता रैली का आयोजन।*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* आज दिनांक 29 मई 23 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा द्वारा “MISSION LiFE” Lifestyle For Environment  पहल के तहत नगर क्षेत्र के गौहनिया चौराहा से थाना सुनगढ़ी तक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महोदय द्वारा आमजनमानस को पेम्लेट वितरित कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया तथा रैली के माध्यम से आमजनमानस को 1.सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, कूड़े का निस्तारण गीले व सूखे अलग-अलग कूड़ेदान के माध्यम से करने, हरे पौधे लगाने, प्रकृति को हरा भरा रखकर प्रदूषण मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अंशुजैन, प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढी, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।