सपा कार्यकर्ताओं पर लिखे जा रहे फर्जी मुकदमों को लेकर जल्द ही उच्चाधिकारियों से मिलेंगे जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पीलीभीत: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध जनपद में लिखे जा रहे मुकदमो के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने भाजपा पर सियासी लाभ लेने के लिए कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है सपा के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बताया कि भाजपा नेताओं एवं बजरंग दल के इशारे पर विपक्षी नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि लगातार सपा पदाधिकारीयो पर पुलिस ने संगीन धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज किया है सपा जिलाध्यक्ष ने इस सबंध मे जल्द ही वरिष्ठ सपा नेताओं कार्यकर्ताओ के साथ एसपी व डीएम कार्यालय पहुंचकर आक्रोश जताकर हुए फर्जी मुकदमे को समाप्त करते हुए दमन व उत्पीड़न की कार्रवाई रोकने की मांग की जाएगी उन्होंने पूर्व मे नेताओं पर हुए मुकदमो एव हाल ही मे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष संजय खा पर दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा लिखा गया है जो की निंदनीय है उन्होंने तत्काल फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न रोकने की मांग करते हुए कहा कि यह बर्दाश्त नही किया जाएगा। चेतावनी दी कि इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी लामबंद होकर आंदोलन करने पर