देश का हिंदू भाई कभी मुस्लिम समाज से नफ़रत नहीं करता जो नफ़रत दिख रही है वह राजनीतिक नफ़रत है, डॉ शेख़

रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी अलीगढ़, वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेख ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर गुरु पूर्णिमा के आवास पर कहा कि हम सब के जीवन में गुरु की भूमिका अहम होती है गुरु के द्वारा मिला ज्ञान ही हमे तरक्की के रास्ते पर ले जाता है हम सब को अपने अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए इस मौके पर डॉ शेख ने कहा कि कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी हैं ओर कावड़िए कांवड़ लेकर निकल पड़े हैं भगवान इन की कामना पूरी करे लेकिन में मुस्लिम समाज से अपील करता हूं कि यह लोग आपसे नफ़रत करे या आप के होटल पर खाना न खाएं कोई बात नहीं इन की नफ़रत का इलाज मुहब्बत से किया जा सकता है आप इन की सेवा करे क्योंकि देश का हिंदू भाई कभी मुस्लिम समाज से नफ़रत नहीं करता यह जो नफ़रत दिखाई दे रही है वह सब राजनीतिक नफ़रत है में मुजफ्फरनगर और मेरठ के लोगों से अपील करता हूं कि आप अपने होटलों के नाम हिंदुस्तानी या हिंद होटल रखे ओर उस पर एक तरफ प्रोपराइटर पर अपना नाम रखे ओर कांवड़ के दिनों में स्टाफ हिन्दू भाई भी जरूर रखे ओर बकायदा उस स्टाफ का नाम भी लिखे जिस से किसी को कोई शिकायत न मिले साव...