श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में चोरादेवी मंदिर में किया प्रसाद वितरण।डॉ.रेनूशरण
Report By:Anita Devi उत्तरप्रदेश,हमीरपुर श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में चोरादेवी मंदिर में किया प्रसाद वितरण।डॉ.रेनूशरण ट्रस्ट संस्थापकः डॉ.रेनूशरण ने बताया कि आज ही के दिन अयोध्या में पांच सौ वर्ष बाद दिव्य, भव्य आयोजन किया गया था।श्रीराम जी को उनके स्थान पर प्राणप्रतिष्ठा कर विराजमान किया था।वह पल और क्षण बहुत ही स्मरणीय था लाखों की संख्या में भक्तों ने श्रीराम लला के दिव्य दर्शन किये। डॉ.रेनूशरण द्वारा इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश हमीरपुर स्थित चोरादेवी मंदिर प्रांगण में मां की आराधना की और श्रीरामजी की महिमा बताई।और भारत सरकार को इस भव्य, दिव्य अयोध्या नगरी के विकास और विकसित भारत की तस्वीर का साक्षात्कार कराने के लिए धन्यवाद दिया और कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार में ही यह सम्भव प्रयास है।तथा मतदान के लिए भी प्रेरित किया ।हमारा वोट महत्वपूर्ण है यह सही दिशा में ही किया जाना चाहिए यह हम सभी को तय करना है।आज 144 वर्ष बाद महाकुंभ प्रयागराज ,उत्तर प्रदेश में आयोजन में भव्य व्यवस्था भी आम जन के लि...