संदेश

संपूर्ण समाधान दिवस में किसानों ने उठाई गन्ना मूल्य भुगतान की मांग

चित्र
बरेली के बहेड़ी में संपूर्ण समाधान दिवस में किसानों ने केसर चीनी मिल से बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने की मांग की। किसानों का आरोप है कि चीनी मिल प्रबंधन अपनी बेश कीमती जमीनों को लगातार बेच रहा है, लेकिन उस जमीन को बेचकर इकट्ठा किया गया पैसा भी किसानों को नहीं दिया जा रहा है। राशन कार्ड न बनने की शिकायत लोगों ने राशन कार्ड न बनने की शिकायत भी दर्ज कराई। इस दौरान एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। अंडर पास बनाए जाने की मांग टीचर्स कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, सिंह गौंटिया और जाजू नगर के निवासियों ने केसर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास बनाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची शिकायतें संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 30 शिकायतें पहुंची, जिसमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर तहसीलदार भानू प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे [

डीडीओ की टीम ने की जसाई ग्राम प्रधान की जांच

चित्र
Report By:Anita Devi बरेली।ब्लाक बहेडी के गांव जसाई नागर के रहने वाले सूरज पाल सिंह ने ग्राम विकास सचिव से सूचना के अधिकार अधिनियम के अनुसार आवेदन कर कई विन्दुओं पर गांव के शिकायतकर्ता सूरज विकास से संबन्धित सूचनाएं मांगी थी। लेकिन सचिव और प्रधान ने उक्त सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई। जिससे क्षुब्ध होकर उन्होने प्रधान की शिकायत कर डीएम से जांच कराने का अनुरोध किया था। उक्त क्रम में डीएम ने डीडीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया जिसकी जांच करने के लिए टीम शुक्रवार को गांव पहुंची। जांच अधिकारी  सूत्रों के हवाले से जो जानकारी आ रही है वह यह है की जांच करने से पूर्व ही टीम का प्रधान आदित्य प्रताप सिंह से ताल मेल बैठ गया। इसलिए उसने जैसा बताया टीम ने बैसा ही किया। बताया जाता है शिकायत में वर्णित कई ऐसे स्थान थे जिनको टीम ने जांच से वाहर कर दिया। इधर शिकायत करने वाले सूरज पाल सिंह का कहना है की वे जांच से संतुष्ट नहीं हैं और पुनः डीएम से शिकायत करेंगे। उक्त जांच के क्रम में लधु सिंचाई के अवर अभियंता ने पत्रकारों को बताया की जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिससे भ्रष्टाचार साबित हो। इसी बा...

सूफ़ी इरफ़ान मियां क़दीरी के नमाज़े जनाज़ा मे उमड़ा जनसैलाब

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत  हज़रत अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद हसन मियाँ क़िब्ला क़दीरी साहब के छोटे भाई हज़रत सूफ़ी इरफ़ान मियां क़िब्ला क़दीरी र.अ.की नमाज़े जनाज़ा मे उमड़ा जन-सैलाब, दूर-दराज से आये हज़ारों मुरीदों ने नमाज़े जनाज़ा मे शिरकत की, सूफ़ी इरफ़ान मियां र.अ. के कल अचानक दुनिया से रुख़सत होने की वजह से खानकाहे उस्मानिया क़दीरिया पर खिराजे अक़ीदत पेश करने के लिए लगा लाखो लोगो का तांता, तमाम मुरीदीनो और शहर मे शोक की लहर व शहर की समस्त खानकाहो, दरगाहों के सज्जादा नशीन हज़रात ने मुफ़्ती हसन मियां के छोटे भाई के इंतेक़ाल पर खानकाहे अहमदिया, भटपुरा शरीफ, खानकाहे एजाजिया, रामपुर, दरबारे शाहजी मियां हुज़ूर से शहज़ाद-ऐ-हुज़ूर हाफ़िज़ हफ़ीज़ मियां शेरी जनाब इज़हार मियां, अरशद मियां साहब, खानकाहे नसीरिया से हज़रत वजाहत मियां शेरी, जावेद मियां शेरी, पीलीभीत, खानकाहे सकलैनिया बरेली शरीफ, खानकाहे कुतबुल मदारुल आलमीन मकनपुर शरीफ, खानकाहे नियाजिया, खानकाहे लुत्फ़ल्लाह शाह वली के सज्जादा सूफ़ी नूर मियां साहब, खानकाहे सूफ़ी अनवर अली साहब के सज्जादा नशीन डॉ. बिलाल चिश्ती साहब, शहर शाही इमाम क़ारी इमाम अहमद बरकाती साहब, ख़ानक़ाहे...

चौंकिए नहीं जनाब-योगी सरकार में भी मैक्स लाइफ हॉस्पिटल के डायरेक्टर सपा नेता का स्वास्थ्य विभाग में चलता है रुतबा?

चित्र
रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी  बरेली, सपा के मुस्लिम नेताओं में शुमार मैक्स लाइफ अस्पताल के डायरेक्टर का योगी सरकार में कितना रुतबा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विकास प्राधिकरण हो या नगर निगम, अग्निशमन विभाग हो या स्वास्थ्य विभाग जहां सपा नेता के सामने नियमों के मामले में सारे विभाग नतमस्तक हैं? योगी सरकार में किसी मुस्लिम सपा नेता का इस तरह का जलवा होने के कारण ही मैक्स लाइफ हॉस्पिटल के किसी भी मामले में नगर निगम, विकास प्राधिकरण, प्रदूषण विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग भी मौन साधे रहते हैं। ताजा मामला मैक्स लाइफ हॉस्पिटल में लगे ऑक्सीजन प्लांट को लेकर चर्चाओं में है, परंतु सभी जिम्मेदार योगी सरकार में भी मुस्लिम सपा नेता को योगी सरकार की ऑक्सीजन प्लांट को लेकर जारी गाइडलाइन के विपरीत लगे ऑक्सीजन प्लांट और उसी जगह पर मोटर साइकिल स्टैंड होने के बाद भी आंखें बंद कर चुप्पी साधे हुए हैं। सत्ता पक्ष के नेताओं के सामने तो अधिकारी नतमस्तक हो जाते हैं परंतु मुस्लिम सपा नेता के सामने संबंधित विभाग के अधिकारियों का नतमस्तक होना उनकी कार्यशैली पर कई तरह के प्रश्न खड़े करता...

राजु यादव उर्फ राजेश यादव को कैश दे दिया था। बाकी मुझे अब कुल रकम आठ लाख रूपये देने है,और अब राजु यादव मुझसे जबर दस्ती 14 लाख रूपये की ओर मांगता है।

चित्र
श्रीमती प्रवेश शर्मा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र लिखकर आरोपित किया है कि मैं प्राथिनी श्रीमति प्रवेश शर्मा उम्र 13/07/1984 निवासी बी 26 सोमबाजार पुस्ता रोड करावल नगर दिल्ली 94 की शान्तिप्रिय समाजिक महिला हूँ। जो एक स्कूल में आया के पद पर कार्यरत हैंॉकि दिनांक 13/07/2025 को मैं श्री करन सिहं भूचाल निवासी बी 79 चन्दु नगर करावल नगर रोड दिल्ली 94 के घर पर आई हुई थी कि अचानक घटना दिनांक 13/07/2025 समय रात्रि 7 बजकर 30 मिन्ट पर श्री करन सिहं भूचाल के घर में राजु उर्फ राजेश यादव कार्यालय गली न०7 विश्वास नगर दिल्ली शाहदरा 32 अपने साथ सुखराज सिंह कुवर सिंह तौमर श्रीमति बब्ली तीन अज्ञात व्यकियों सहित घर में जबरदस्ती घर में घुस गया और मेरे साथ तथा श्री करन सिहं भूचाल जी के साथ अभद्ध व्यवहार किया क्योकि मैंने एक प्रोपटी तीन मजिला मकान आरोपी राजू उर्फ राजेश यादव 807/14आर आर ब्लाक नवीन शाहदरा दिल्ली 32 मे टुटा फुटा बिना पलस्तर कुडे से भरा हुआ बदबुदार मकान 22 लाख रूपये में एग्रीमैन्ट दिनांक 29/11/2024 को किस्तों मे खरीदा था जिसमे आठ लाख 96000 रूपये का भुगतान बब्ली के खाते में जमा किया था...

चौंकिए नहीं जनाब, लखनऊ नगर निगम की लापरवाही से बिगड़ा जनजीवन कौन है जिम्मेदार?

चित्र
  रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी  लखनऊ जानकीपुरम के खरगापुर जागीर में कूड़े अंबार, बीमारियों की चपेट में आए लोग। लखनऊ, जानकीपुरम खरगापुर जागीर सेक्टर- 2, निकट बड़ा तालाब जहां पर लखनऊ नगर निगम की घोर लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। जानकीपुरम स्थिति खरगापुर जागीर सेक्टर- 2 क्षेत्र में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा ठेलियों से अवैध रूप से कूड़ा कचरा गिराया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में गंदगी और बदबू का आलम बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े का नियमित डंपिंग बिना किसी निर्धारित स्थान से खुले मैदाने और सड़कों किनारे की जा रही है, जिससे क्षेत्र में डेंगू , मलेरिया, त्वचा रोग, सात संबंधी संक्रमण जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही है। ZSO और निदेशक को कई बार दी गई सूचना बी असर साबित हुई। अधिकारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया की यह काम हमारे स्तर का नहीं है, किसी और से बात कीजिए। बड़ा तालाब के कॉलोनी में हालात बद से बदतर हैं। लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो गया है, वही बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। स्थानीय निवासी बार-बार नगर निगम से कार्रवाई की मांग कर रहे ...

मैक्स लाइफ हॉस्पिटल आक्सीजन प्लांट में किसी बड़े हादसे के इन्तजार में हैं बरेली सीएमओ डाक्टर विश्राम सिंह

चित्र
रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी  बरेली, मैक्स लाइफ हॉस्पिटल यूं तो हमेशा चर्चाओं का केन्द्र बना रहता है कभी मानकों को लेकर, तो कभी पार्किंग को लेकर, तो कभी मरीजों के तिमारदारों के हंगामे को लेकर, तो कभी अवैध रूप से सीएनजी, एलपीजी गैस द्वारा एंबुलेंसों को लेकर, अब जो मामला है वह मैक्स लाइफ हॉस्पिटल के बेसमेंट में शासन के दिशा निर्देशों के  विपरीत चल रहे ऑक्सीजन प्लांट को लेकर चर्चाओं में है।  बेसमेंट में चलने वाले ऑक्सीजन प्लांट और उसके साथ ही मोटरसाइकिल स्टैंड जो किसी भी समय बड़े हादसे का रूप ले सकता है। परंतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों और ऑक्सीजन प्लांट के लिए जारी गाइडलाइन की धज्जियां विभागीय  लोग लगातार उड़ा रहे हैं। इस संबंध में हमारे संवाददाता ने जब संबंधित विभाग के लोगों से अलग-अलग  जानकारी की तब उनका कहना है की सरकार की गाइडलाइन के विपरीत बनाया गया कोई भी ऑक्सीजन प्लांट अवैध होता है। ऑक्सीजन प्लांट के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन तय की गई है, अगर उसके विपरीत पाया जाता है तो हॉस्पिटल प्रबंधन को ऑक्सीजन प्लांट  तत्काल हटाकर गाइड...

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्यों ने स्व०बी०एन०सिंह की जयंती मनाई*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  आज दिनांक 17-07-2025 को स्थानीय पंचायत उद्योग पीलीभीत में कर्मचारियो के मसीहा स्व०बी०एन० सिह की 26 बी पुष्प तिथि पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्यों ने स्व०बी०एन०सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी पुष्प आत्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना की। तथा  उनके कर्मचारी हित में किये गये काम को याद किया।इस अवसर पर परिषद के जिलाध्यक्ष हसमुद्दीन खां वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह जिला मंत्री  सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष राजवीर सिह, संजय प्रकाश सक्सेना जिला संयोजक । इसके अतिरिक्त सफाई कर्मचारी संघ के जिला संप्रेक्षक माजिद अली ,हरपालसिंह , हाशिम नाज,दिपचन्द्र, तसलीम मियां दिनेश भारती अजय बाबू सहित अनेको  कर्मचारी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहेड़ी नगर की नवीन इकाई सत्र 2025- 2026 के गठन का कार्यक्रम.बहेड़ी नगर में संपन्न हुआ।

चित्र
 Report By:Anita Devi  आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहेड़ी नगर की नवीन इकाई सत्र 2025- 2026 के गठन का कार्यक्रम.बहेड़ी नगर में संपन्न हुआ। जिसमें अभाविप बरेली जिला प्रमुख सोनू सिंह जी चुनाव अधिकारी के रूप मे रही  जिला प्रमुख सोनू सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद को आज 77 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं विद्यार्थी परिषद ने इस 77 वर्ष की ध्येय यात्रा में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं चाहे वह रचनात्मक कार्यक्रम हो या  शैक्षिक एवं सामाजिक आंदोलन हों या फिर   देश के हित के लिए कोई बात हो उसके लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा खड़ा रहा है हम सभी युवा तरुणाई की यह जिम्मेदारी है की राष्ट्रप्रथम की भावना रखकर मां भारती की सेवा करने का दृढ़ संकल्प लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर स्वयं का निर्माण कर समाज में किस प्रकार से निर्माण हो सके उसके लिए हम सभी को प्रण लेकर आगे बढ़ना है। नगर कार्यकारिणी में इकाई अध्यक्ष का दायित्व डॉ हरिनंदन कुशवाह जी को तथा इकाई मंत्री का दायित्व आयुष गंगवार जी को दिया गया। इसके अतिरिक्त अनेकों अन्य दायित्वों की घोषणा भी क...

लिटिल एंजेल्स स्कूल की नींव रखने वाली प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा अग्रवाल की याद में अंतर- विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को लिटिल एंजेल्स स्कूल के प्रांगण में विद्यालय की नींव रखने वाली प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा अग्रवाल की याद में अंतर- विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । विद्यालय प्रबंधक डॉ संजीव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेड मिस्ट्रेस नीना मल्होत्रा एवं अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अन्य अतिथिगणों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, सभी उपस्थित सभाजनों ने करध्वनी से कार्यक्रम को आरंभ किया । विद्यालय के नन्हे मुन्नों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रमों की श्रृंखला में  क्राफ्टि चैलेंज , वेव द वोज, रोबो स्प्रिंट बी जी एम आई, शार्क टैंक, रंगमंच ऐ विज्ञापन, ग्रैंड मास्टर क्वेस्ट आदि प्रतियोगिताएं रहीं, इनमें भाग लेने के लिए शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों से छात्र एवं छात्राएं एकत्रित हुए । प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में लायंस बाल विद्या मंदिर, बेनहर गुरुकुल, बेनहर पब्लिक स्कूल, स्प्रिंगडेल कॉलेज, अकाल अकादमी, गोल्डन फ्लावर, ज्ञा...