संदेश

कॉमरेड सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि,कामरेड सीतारामयेचुरी का निधन

चित्र
 *कॉमरेड सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि* ( CPI(M) के पोलित ब्यूरो द्वारा जारी किया गया)  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का पोलित ब्यूरो दिनांक 12 सितंबर, 2024 को पार्टी के महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS),नई दिल्ली में फेफड़ों के गंभीर संक्रमण से जूझने के बाद उनका निधन हो गया। उनकी आयु 72 वर्ष थी।सीताराम येचुरी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के शीर्ष नेता, वामपंथी आंदोलन के एक उत्कृष्ट नेता तथा एक प्रसिद्ध मार्क्सवादी विचारक थे।वे एक प्रतिभाशाली छात्र थे, जिन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों डिग्री में प्रथम श्रेणी हासिल की थी। वे 1974 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र आंदोलन में शामिल हुए और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के नेता के तौर पर उभरे। वे दो साल के अंतराल में तीन बार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए। 1984 से 1986 के बीच कामरेड सीताराम SFI के अखिल भारतीय अध्यक्ष रहे तथा इसे एक अखिल भारतीय ताकत के रूप में विकसित करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सी

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

चित्र
 Report By: Anita Devi  10/09/2024 को बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव  अता उर रहमान  के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र  के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी की ज़िले वार समीक्षा बैठक में शामिल हुए जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी से रूबरू होने का शानदार मौका मिला । बहेड़ी विधानसभा से जो कार्यकर्ता सपा कार्यालय लखनऊ पहुंचे उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं  विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, विधानसभा महासचिव हाशिम अली,कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य,    चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी,तौफीक मलिक आदि  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले।

नगीना - पुलिस की वर्दी के खौफ से एक 65 वर्षीय हृदय रोगी मजदूर गिरकर हुआ़ बेहोश। घर में फ्रिज में रखे मेहमानों के लिए लाऐ सवा किलो गोश्त को उठाकर ले आई पुलिस

Report By: Afsar Siddiqui  नगीना - पुलिस की वर्दी के खौफ से एक 65 वर्षीय हृदय रोगी मजदूर गिरकर हुआ़ बेहोश।परिजन आनन-फानन में एम्बुलेंस से उपचार के लिए नगीना सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टर ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए। जिला अस्पताल किया रेफर। जिला अस्पताल के  डाक्टरों ने भी मेरठ किया रेफर । जहां पर वह आईसीयू में जिंदगी व मौत के बीच रहा है झूल।  मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम तुखमापुर निवासी स्व0 नज़ीर अहमद का 65 वर्षीय पुत्र मो० ताहिर जोकि तेली बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं। वह गांव के पास खो नदी से अपनी भैंसा बुग्गी में रेता भर कर उसे बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता चला आ रहा हैं। घर पर मो० ताहिर की वृद्ध पत्नी व दो पुत्रों का परिवार रहता है। उसका एक छोटा बेटा बाहर मजदुरी करने गया हुआ है।उसका बड़ा बेटा नासिर राज मजदूरों के साथ मजदुरी करता है। बताया जाता है। रविवार को ताहिर के घर पर मेहमान आने थे। उनके आने की  खबर सुनकर वह बाजार से एक सवा किलो भैंस का मीट खरीदकर लाया और फ्रिज में रख कर। अपनी भैंसा बुग्गी लेकर दोपहर को ही खो नदी से रेता भरने चला गया।  पुलिस को किसी

फिनिक्स हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन फिता काटकर बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार द्वारा किया गया।

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट। फिनिक्स हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया, कैंप में आंखों के समस्त प्रकार की जांच एवं अन्य जांचें भी कैंप में आए मरीजों की निशुल्क की गई। बरेली, आधुनिक सुविधाओं के दौर में सभी बेहतर सुविधाओं के साथ एस बी आर एम फिनिक्स हॉस्पिटल 151 राजीव एनक्लेव ग्रेटर ग्लोबस कॉलोनी के सामने नहर रोड सौ फुटा बरेली जहां पर फिनिक्स हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया निशुल्क कैंप में आंखों के समस्त प्रकार की जांच एवं अन्य जांचें भी कैंप में आए मरीजों की निशुल्क की गई, इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, फिनिक्स हॉस्पिटल का विधिवत फीता काटकर भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने उद्घाटन किया, उद्घाटन के अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने फिनिक्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आरके गंगवार को बधाई देते हुए कहा कि गरीबों का कम खर्चे में बेहतर इलाज करना ही बड़ी मानव सेवा है,इस अवसर पर फिनिक्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आर‌ के गंगवार, श्रीमती सीमा गंगवार, ने सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार

पीलीभीत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष आस्था अग्रवाल की भाजपा से जुड़ने की अपील

चित्र
  पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि वह विकसित और राष्ट्र निर्माण के लिए भाजपा की सदस्यता लें। लोगों को भाजपा से जोड़ने के लिए लिए उन्होंने एक रेफरल कोड दिया । रेफरल कोड ESGNSO है

हजरत शाह सक़लैन एकेडमी यूनिट कस्बा फतेहगंज पश्चिम की ओर से शाह शराफत मियां और सक़लैन मियां के उर्स में उनके मुरीदों ने चादर पेश की।

चित्र
बेताब  समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से नाज़िश अली की रिपोर्ट।    फतेहगंज पश्चिमी _ शाह शराफत मियां और सकलैन मियां के उर्स के परचम कुशाई पर उनके मुरीदों ने चादर पेश की। जानकारी के अनुसार आज जुलूस ए रवीउल अब्बल परचम कुसाई चांद की पहली तारीख पर हर साल की तरह इस साल भी हजरत शाह सकलैन एकेडमी यूनिट के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के सदर बाबू सकलैनी और मीरगंज तहसील सदर एवं कस्बे की कादरी मस्जिद के  इमाम मोहम्मद रोमान उल कादरी साहब के नेतृत्व और उनकी अगुवाई में कस्बा एवं कुरतरा,  अगरास, सोहरा, ठिरिया खेतल,रसूला आदि गांव के हजारों लोग फतेहगंज पश्चिमी चौकी के पास सुबह 9 बजे इकट्ठे हुए। उसके बाद सभी लोग पैदल चलकर लगभग दोपहर 2 बजे बरेली पहुंचे।‌ उसके बाद उन्होंने शाह शराफत मियां और सकलैन मियां की मजार पर चादर पेश की। इस मौके पर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के सदर बाबू सकलैनी, तहसील सदर मोहम्मद युसूफ सकलैनी, मोहम्मद शरीफ सकलैनी, मोहम्मद तालिब सकलैनी, मोहम्मद आरिफ सकलैनी, मोहम्मद इलियास सकलैनी, वाजिद सकलैनी, मोहम्मद इकबाल सकलैनी,   रिजवान सकलैनी आदि लोगों जुलूस में शामिल रहे।  शाह शराफत मियां और सकलैन मियां के

बरेली की डेलापीर स्थित फल मंडी में लगी आग से हुए धमाकों से आढ़तियों और व्यापारियों में दहशत, दो घंटे तक उठती रहीं आग की लपटें।

चित्र
  बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की‌ रिपोर्ट। जनपद बरेली _ बरेली शहर में दो घंटे तक उठती रही आग की लपटें, सिलेंडर फटने और उनके धमाकों से लोगों में फैली दहशत, आढ़तियों और व्यापारियों का करोड़ों का हुआ नुकसान।  रात 2 दो बजे आग पर पाया गया काबू। जानकारी के अनुसार बरेली डेलापीर स्थित फल मंडी में गुरुवार रात 11 बजे अचानक आग लग गई इससे सी ब्लॉक में तीन सेट के नीचे स्थित फलों की 24 दुकानों में रखा सामान जल का राख हो गया। आग के चलते गैस सिलेंडर और इनवर्टर की बैटरी फटने से तेज धमाके भी हुए। फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे बाद आग बुझाने में सफलता हासिल की।                           जानकारी के अनुसार व्यापारियों ने बताया कि कल 6 सितंबर दिन गुरुवार को रात लगभग 11 बजे डेलापीर फल मंडी में अचानक आढ़तों की दुकान में आग लग गई। इस दौरान व्यापारियों और आसपास खड़े लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर आढ़त पर प्लास्टिक की (क्रेट) पेटी होने के कारण सफलता नहीं मिली। आग इतनी विकराल थी कि व्यापारी दहशत  में आ गए।  दो घंटे तक आग की ऊंची लपटें व्यापारियों को भयभीत कराती रही। सिलेंडर व बैठी फटने स

पीलीभीत के पत्रकार सुमित सक्सेना पर पुलिस द्वारा FIR से पत्रकार जगत में रोष,अब प्रेस काउंसिल आफ इंडिया ने लिया संज्ञान डीएम एसएसपी समेत 7 को भेजा नोटिस

चित्र
Report By:S A Betab  पीलीभीत के पत्रकार सुमित सक्सेना ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अस्पताल द्वारा दिखाई गई लापरवाही को अपने समाचार पत्र के माध्यम से प्रकाशित किया था। जिसके बाद स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, पीलीभीत की प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा व जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार क्षुब्ध हो गए। प्राचार्या व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा उसे जान माल के नुकसान की धमकियां दी जाने लगीं. प्रार्थी इन धमकियों को नजरअंदाज कर कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ता रहा. पत्रकार का कार्य होता है निष्पक्ष और निडर होकर सच्चाई को प्रकाशित करना और इस कार्य को सुमित सक्सेना ने बखूबी अंजाम दिया जिसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।पत्रकार जगत की नाराजगी को देखते हुए मुकदमे में गिरफ्तारी तो नहीं हुई लेकिन अभी तक FRभी नहीं लगी है।  प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने जिला संवाददाता सुमित सक्सेना के खिलाफ किए गए शासन प्रशासन के रवैया पर नाराजगी जताते हुए सात लोगों को नोटिस भेजा है। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने बेहद गंभीरता से लिया है. चेयरमैन जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई ने जिला संवाददाता की

मेरठ जिलाध्यक्ष अवनीश काजला के बारे तथ्य प्रस्तुत करते हुए अपनी शिकायत पार्टी हाई कमान को सोंपी l

चित्र
   सरधना (मेरठ) कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल ने दिल्ली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय जाकर मेरठ जिलाध्यक्ष अवनीश काजला के बारे तथ्य प्रस्तुत करते हुए अपनी शिकायत पार्टी हाई कमान को सोंपी l उनके साथ कांग्रेस के दर्जनों लोग व अधिवक्ता भी रहे l  उन्होंने राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी, प्रदीप नरवाल सहित कई राष्ट्रीय नेताओं से वार्ता की तथा अवनीश काजला द्वारा किये गए दुर्व्यवहार व गाली गलोच करने की सबूत सहित शिकायत करते हुए न्याय की मांग की तथा अवनीश काजला को पद से हटाकर उसके विरुद्ध दण्डात्मक कारवाही की मांग की l,,    राष्ट्रीय नेताओं द्वारा उन्हें शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया l सईद कुरैशी, अनीश खान, विजय चिकारा, नीरज पुंडीर , ठाकुर सुरेन्द्र सिंह, संजय गुप्ता दौराला मनोज चौधरी, अनीश अंसारी, रिजवान खान, शाहनवाज मिर्जा, सुशील कुमार खानपुर आदि कई दर्जन कांग्रेसी साथ रहे तथा अवनीश काजला को पार्टी से बाहर करने की बात कही l

भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने जिला प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख को सदस्यता ग्रहण कराईं।

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* जिला प्रभारी मंत्री एवं कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख को जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराईं। और सदस्यता अभियान को जन जन पहुंचाने हेतु पत्रकारों के माध्यम से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। जिसमें प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की गई। मंत्री जी ने कहा कि है कि भाजपा ने सबसे पहले डिजिटल सदस्यता अभियान 2014-15 2017 को विशेष सदस्य अभियान चलाया था जिसके निर्माता 2015 में उत्तर प्रदेश में एक करोड़ 86 लाख लोग भाजपा के प्राथमिक सदस्य बने थे 2019 में यह संख्या बढ़कर 90 लाख से और अधिक लोगों की सदस्यता बढ़ाई गई इस तरह 2015 से 2022 तक उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ 3 लाख भाजपा के सदस्य बने प्रदेश में कुल एक करोड़ 12 लाख कार्यकर्ता सक्रिय सदस्य बन चुके हैं जो भाजपा के प्रदेश एवं भूत तब पदाधिकारी में शामिल है 2024 भाजपा का संगठन वर्ष है जिसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ऑनलाइन सदस्यता के लिए इस बार सभी को 8800 2024 पर मिस्ड कॉल देना है जिसके मैसेज द्वारा आपको सदस्यता ग्रहण करनी है जिसमें कार्ड बनकर आपके मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगा अभियान का शुभारंभ मान