संदेश

सपा कार्यकर्ताओं पर लिखे जा रहे फर्जी मुकदमों को लेकर जल्द ही उच्चाधिकारियों से मिलेंगे जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध जनपद  में लिखे जा रहे मुकदमो के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने भाजपा पर सियासी लाभ लेने के लिए कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है सपा के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बताया कि भाजपा नेताओं एवं बजरंग दल के इशारे पर विपक्षी नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि लगातार सपा पदाधिकारीयो पर पुलिस ने संगीन धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज किया है सपा जिलाध्यक्ष ने इस सबंध मे जल्द ही वरिष्ठ सपा नेताओं कार्यकर्ताओ के साथ एसपी व डीएम कार्यालय पहुंचकर आक्रोश जताकर हुए फर्जी मुकदमे को समाप्त करते हुए दमन व उत्पीड़न की कार्रवाई रोकने की मांग की जाएगी उन्होंने पूर्व मे नेताओं पर हुए मुकदमो एव हाल ही मे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष संजय खा पर  दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा लिखा गया है जो की निंदनीय है उन्होंने तत्काल फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न रोकने की मांग करते हुए कहा कि यह बर्दाश्त नही किया जाएगा। चेतावनी दी कि इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी लामबंद होकर आंदोलन करने पर

65 वर्षीय बुजुर्ग रिक्शा चालक अपने परिवार के पेट की खातिर अपनी व सवारियों की जान को जोखिम में डालकर चला रहा है ई०रिक्शा।

चित्र
 नगीना -बढ़ती इस मंहगाई व रोजगार के ना होने व परिवार का पेट भरने के लिए। नगर के मौहल्ला शाहजहीर घास की मंडी निवासी रफीक अहमद 65 वर्षीय पुत्र नियाज़ अहमद एक बहुत पुराना रिक्शा चालक है। बताया जाता है उसके परिवार में 5 पुत्रियां व 1 पुत्र समेत आधा दर्जन बच्चे हैं। बुजुर्ग रफीक ने अपनी पैरो वाली रिक्शा के सहारे ही मेहनत मजदूरी करके अपनी तीन पुत्रियों व एक पुत्र की शादी कर दी थी। पैरो की रिक्शाए बंद हो जाने व शरीर कमजोर पड़ने आंखों की रोशनी भी कम हो जाने व शादी शुदा पुत्र द्वारा बाप के बढ़ापे की ओर कोई ध्यान ना दे पाने व घर में दो जवान बेटी शादी से रहने को देखते हुए ‌। व परिवार व अपने पेट को भरने के लिए। आज भी बुजुर्ग रफीक अहमद हिम्मत नहीं हारे। और उन्होंने अपनी तरह एक टूटी फूटी हालत की ई०रिक्शा को खरीद कर अपनी व सवारियों की जानों को जोखिम में डालकर नगर के स्टेशन रोड जहां पर 24 घंटे तेज़ रफ़्तार वाहनों की आवाजाही व नगर के भीड़भाड़ वाले बाजार में ई०रिक्शा को चला कर अपने बच्चों का पेट भर रहे हैं।  जब आज सुबह नगर के समाज सेवी वरिष्ठ पत्रकार ए एच सिद्दीकी की खड़ी बाईक से बुर्जुग की ई० रिक्शा ट

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष पीलीभीत पहुंचे, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को कहा*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*   पीलीभीत  राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष माननीय रामाशीष राय का पीलीभीत आगमन से जिले मैं पार्टी के लिए महत्वपूर्ण रहा जिला अध्यक्ष के आवास पर इन्होंने पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को मज़बूत करने के लिए गहन मंथन किया उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया बरेली से पीलीभीत आते समय प्रदेश अध्यक्ष का खमरिया पूल ललौरीखेड़ा और टाइगर चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पेहनाकर स्वागत किया गया जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बरेली पहुंचकर उनका शानदार स्वागत किया इस विशेष बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें तराई जॉन के युवा राष्ट्रीय लोकदल के संगठन अध्यक्ष फहीम खान साबरी, जिला महासचिव पुष्पेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष शेर सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, नीरज भारद्वाज, युवा उपाध्यक्ष  राजेश कुमार, फसाद रसूल खान युवा जिला महासचिव मौजूद रहे

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज सदर तहसील क्षेत्र के शिकायतकर्ता ओम शंकर पुत्र डोरी लाल नि0ग्रा0 बसन्तापुर मस्तकिल  की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना/भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता ओम शंकर द्वारा गाटा 73 पर अवैध कब्जा की शिकायत की। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने तहसीलदार के साथ मौके पर जाकर जाॅच की गयी। ग्राम बसन्तापुर मुस्तकिल में स्थित गाटा संख्या-73 रकवा 0.308 हे0 भूमि श्रेणी-5-3 (ड) बंजर के नाम दर्ज कागजात है। उक्त भूमि पर ग्राम पंचायत भवन हेतु प्रस्ताव पूर्व मंे भेजा जा चुका है, उक्त गाटा संख्या पर कलावती पत्नी प्यारेलाल के द्वारा भूमि पर अवैध रूप से घूरा डालकर फसल की जा रही थी, हल्का लेखपाल धर्मपाल द्वारा उक्त गाटा संख्या का सीमांकन कर अवैध कब्जाधारी कलावती का कब्जा हटवा दिया गया और वर्तमान में पंचायत भवन निर्माण सुचारू रूप से हो रहा है। शिकायर्ता से वार्ता की गई, उक्त निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट है।  इस दौरान तहसीलदार सदर, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।

एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने अलग-अलग मार्गो पर चलाया चेकिंग अभियान*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत दीपावली पर्व के चलते मार्गो पर यातायात में हो रही वृद्धि एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मार्गो से गुजर रही वाहनों की सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान तीन बसें जोकि बिना टैक्स एवं परमिट शर्तों के उल्लंघन में संचालित होती पाई गई, जिनके विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए इन बसों को ललौरी खेड़ा पुलिस चैकी एवं असम चैकी में सीज किया गया तथा एक बस का चालान किया गया। ये बसें जयपुर से पूरनपुर एवं पलिया जा रही थी, एक अन्य बस जालंधर से खटीमा जा रही थी। इसी प्रकार निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन करती पाई गई दो माल वाहनों को ललोङी खेड़ा पुलिस चैकी में निरुद्ध किया गया जिनसे क्रमशः 82000 एवं 45000 रुपए प्रसमन शुल्क वसूला गया। चेकिंग के दौरान एक टैक्सी गाड़ी जिसका टैक्स जुलाई 2022 से जमा नहीं पाया गया जिसपर उसके विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई।उक्त कार्यवाही के साथ एआरटीओ द्वारा मुख्य चैराहो पर व्यवसायिक वाहन चालकों को पूरी सजगता के साथ वाहन संचालित करने हेतु जागरूक किया

पंडित दीनदयाल सीनियर स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में बरेली मंडल की टीम क्वार्टर फाइनल मे पहुची

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पंडित दीनदयाल जी के जन्म दिवस पर सीनियर स्टेट हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन झांसी में आयोजित किया गया है इस प्रतियोगिता में 18 मंडल दो हॉस्टल प्रतिभाग कर रहे हैं बरेली  मंडल और आगरा मंडल के बीच मैच खेला गया जिसमें बरेली मंडल और आगरा मंडल के बीच मैच दो दो गोल से बराबर रहा फिर बरेली मंडल का दूसरा मैच मिर्जापुर मंडल के बीच खेला गया जिसमें बरेली मंडल ने मिर्जापुर मंडल को 6/0 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया आज 25 अक्टूबर को बरेली मंडल का मैच आज सुबह 8 बजे खेला गया जिस्में बरेली मंडल ने चित्रकूट मंडल को 9/0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया अब बरेली मंडल का क्वार्टर फाइनल मैच मुरादाबाद मंडल से होगा बरेली मंडल की तरफ से दो गोल सजल, एक गोल शाहिद खान, एक गोल फहीम, एक गोल जितेन, एक गोल दानिश ने किया एक गोल रणधीर और एक गोल दीपांशु, एक गोल तौहीद ने किया बरेली मंडल का क्वार्टर फाइनल मैच कल 26 अक्टूबर को मुरादाबाद मंडल के मध्य खेला जाएगा बरेली क्षेत्रीय खेल अधिकारी जितेंद्र यादव बरेली हॉकी सचिव वसीम खान, शाहजहांपुर के खेल अधिकारी बवानियासर हकीकत हॉ

मरौरी में ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा की अध्यक्षता में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक एवं कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  विकास खण्ड मरौरी में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सभ्यता देवी वर्मा  की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक  एवं कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया  रमनदीप कौर द्वारा समिति की अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख महोदया एवं उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया गया । ब्लॉक प्रमुख महोदया द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के बारे विस्तार जानकारी दी गई एवं उपस्थित सभी सदस्यों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में पात्रता के अनुसार आवेदन कराने की बात कही साथ बी कहा कि  आप लोग उपस्थित अधिकारियों से सम्पर्क कर अपनी समस्याएं बताएं जिससे आपकी समस्याओं का निस्तारण हो सके मा0 प्रमुख महोदया द्वारा कहा गया कि कोई भी व्यक्ति बेटा बेटे में भेदभाव नही करेगा बेटियों के बिना परिवार का आगे  बढ पाना सम्भव नही है इसलिए परिवार में बालिकाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।संरक्षण अधिकारी द्वारा ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का  उद्देश्य बताते हुए यह जानकारी दी कि ब्लॉक स्तर पर गठित समिति के माध्यम से जरूरमंद बच्चों  को योजनाओं से जोड़ना व उन्हें सभी प्रकार से सहयोग प्रदान करना ह

बनारस संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने पर कांग्रेस पार्टी ने जताया विरोध, राष्ट्रपति महोदया के नाम दिया ज्ञापन

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रादेशिक आवाहन पर प्रधानमंत्री द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम से बाबू संपूर्णानंद का नाम हटा दिया गया इसके विरोध में आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विरोध करते हुए जिलाधिकारी पीलीभीत के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा ने कहा बाबू संपूर्णानंद जैसे लोकप्रिय मनीषी राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज उनका एवं काशी वासियों की भावनाओं का ही अपमान नहीं है बल्कि काशी की विद्वत आचार्य परंपरा और सत्य त्याग नैतिक मूल्य ईमानदारी की एक आदर्श राजनीति की विरासत और आजादी की लड़ाई के सेनानियों का भी अपमान है दुर्भाग्य से उसे उस दल एवं उसकी सत्ता से जुड़े लोग नहीं समझ सकते हैं जो लोह पुरुष सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम मोटेरा अहमदाबाद तक का भी नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने की धृष्टता करते हैं शहर अध्यक्ष ने कहा विडंबना तो यह है कि जिन संपूर्णानंद जी का बनारस का वैदिक नामकरण वाराणसी करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा उसे वाराणसी न

शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर मिले उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के युवा विंग के पदाधिकारी

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत शहर में ट्रैफिक जाम एक गंभीर समस्या है::शैली शर्मा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष अफरोज जिलानी जी के निर्देशानुसार त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए युवा विंग के जिला अध्यक्ष शैली शर्मा एवं नगर अध्यक्ष आशीष लोधी के द्वारा शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कई कारणों से होती है वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी स्थिर ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली एवं बड़े बहनों का गलत समय पर शहर में प्रवेश करना। युवा विंग के जिला अध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा* कि शहर में ट्रैफिक जाम एक गंभीर मुद्दा है जो हम सभी व्यापारी भाइयों एवं जनमानस के लिए कई समस्याओं का कारण बनता है यह अनावश्यक रूप से बहुत समय और ऊर्जा खत्म करता है इसलिए व्यापारियों को समस्या का सामना करना पड़ता है इसलिए यातायात को नियंत्रित करने और सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों द्वारा गंभीर उपाय किए जाने चाहिए।  नगर अध्यक्ष आशीष लोधी ने कहा कि आए दिन रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है जल्द ही ई रिक्शा का रूट च

बाबरपुर विधानसभा के अंतर्गत जनता कॉलोनी पूर्व निगम पार्षद एवं पूर्व स्वास्थ्य समिति चेयरमैन सचिन शर्मा का जन्मदिन बुजुर्गों को शॉल उढाकर व महिलाओं को साड़ी बांटकर मनाया

चित्र
 Report By:S.A.Betab उत्तर पूर्वी दिल्ली:अक्टूबर 2024 को बाबरपुर विधानसभा के अंतर्गत जनता कॉलोनी पूर्व निगम पार्षद एवं पूर्व स्वास्थ्य समिति चेयरमैन सचिन शर्मा का जन्मदिन बड़े ही साध्विक तरीके से बाबरपुर स्थित पार्षद कार्यालय पर केक काटकर एवं वेस्ट गोरख पार्क स्थित वरिष्ठ नागरिकों कल्याण केंद्र में बुजुर्गो के साथ सभी का शॉल उढाकर सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद लेने के बाद जनता कॉलोनी में जन्मदिवस के उपलक्ष में सभी माताओं बहनों को साड़ी का वितरण कर उनका आशीर्वाद लेकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सनातन परम्पराओं के अनुसार जन्मदिन मनाया गया। इस पल को और यादगार बनाने के लिए पूर्व स्वास्थ्य समिति चेयरमैन के साथ नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी,पूर्व जॉन चेयरमैन प्रवेश शर्मा,श्री राजमाता झंडे वाला मंदिर के महंत स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज,सुभाष मोहला निगम पार्षद मनीषा पुनिया,बीजेपी नेता आशीष पुनिया के साथ बाबरपुर विधानसभा के देवतुलय कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय गणमान्य लोगों ने फूलमाला पहनाकर ,पगड़ी पहनकर,पटका पहना कर केक काटकर ओर यादगार बनाया। आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कि सभी