संदेश

ग्राम मानपुर में पी , डी, ए, पंचायत का आयोजन किया गया

चित्र
 Report By: Anita Devi  आज दिनाक 15-02-25 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननिय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार 118-विधानसभा बहेड़ी के ग्राम मानपुर में पी , डी, ए, पंचायत का आयोजन किया गया जिसमे सैक्टर 5 व 6 के सभी बूथ प्रभारी और उनकी कमेटी के सदस्य व क्षेत्र के जाने माने लोग मौजूद रहे!  पंचायत में बोलते हुए प्रदेश महासचिव एवं विधायक बहेड़ी श्री अता उर रहमान जी ने कहा कि यह सरकार बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के बनाए संबिधान को ख़त्म कर दलित व पिछड़ी जाति को आरक्षण से वंचित करने का काम कर रही है! इसलिए हम सभी दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मा, अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में पी , डी ,ए,कि सरकार बनाना है और संबिधान व आरक्षण दोनों को बचाना है आगे बोलते हुए श्री रहमान ने कहा कि महगाई  बेरोजगारी भ्रष्टाचार  को समाप्त करके प्रदेश कि जन्ता को खुशहाल बनाना ही समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है !     विधानसभा प्रभारी चौधरी विजेंद्र सिंह जी ने कहा कि गन्ना किसान बहुत परेशान हैं चीनी मिल बंद हो चुकी और किसान का गन्ना खेतों में खड़ा है...

श्रीनगर में सार्वजनिक अशांति फैलाने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया

चित्र
15 फरवरी:* ```सार्वजनिक अशांति के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने श्रीनगर के कादी कदल में सार्वजनिक अशांति फैलाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस स्टेशन नौहाटा ने धारा 194 बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 08/2025 के तहत मामला दर्ज किया, जिसके बाद पांच लोग कादी कदल, श्रीनगर में सार्वजनिक अशांति फैलाने के लिए लड़ाई में शामिल पाए गए। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोईद बाबा पुत्र शबीर आह बाबा निवासी फिरदौस कॉलोनी, ईदगाह, फरहान शाह पुत्र शाहनवाज आह शाह निवासी गोजवारा, जुनैद शाहनवाज पुत्र शाहनवाज निवासी गोजवारा, मोईन मंजूर काक पुत्र मंजूर आह काक निवासी काक मोहल्ला और शाहिद मुख्तार पुत्र मुख्तार आह भट निवासी शमपोरा के रूप में हुई है। घटना की आगे की जांच जारी है।```

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अमरिया पदाधिकारियो द्वारा तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारियों को ज्ञापन दिया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  तहसील दिवस अमरिया में उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मण्डल (जिलानी गुटों)द्वारा कस्बे की समस्त समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया  ज्ञापन में अवगत कर माँग की गई की अमरिया नगर में सड़क किनारे बंद व खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया जाए ,सड़क किनारे बने ऊंचे नालों की वजह से सड़क पर खड़े वाहनों का पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों से हो रही दिक्कत तथा कस्बे में पार्किंग व मुख्य चौराहों पर सुरक्षाकर्मी होमगार्ड की तैनाती एवं सड़क किनारे साफ सफाई एवं गंदगी व कूड़े के ढेर हटवाने आदि मांगो को लेकर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें नगर अध्यक्ष असगर अली, कोषाध्यक्ष इमरान कादरी,  संरक्षक जहीर मलिक, तहसील महामंत्री मो. तारिक रजा, अकुंश गुप्ता, हिमांशू गुप्ता, कौशल गुप्ता, चेतराम प्रजापति, सुभाष गुप्ता, मोनिश, आदि अन्य सभी व्यापारी उपस्थिति रहे।

राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन हुआ वीरांगना वाहिनी का स्थापना सम्मेलन

लखनऊ। 13 फरवरी भारत के स्वाधीनता आन्दोलन की विख्यात नायिका सरोजिनी नायडू के जन्म दिवस को आजादी के बाद भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया गया था। निर्भया आन्दोलन के बाद महिला सुरक्षा के लिए कार्यरत महिलाओं ने मिलकर, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ऊषा विश्वकर्मा के नेतृत्व में वीरांगना वाहिनी की स्थापना की है। वीरांगना वाहिनी भारत के राष्ट्रीय आन्दोलन की नायिकाओं, रानी लक्ष्मी बाई, बेग़म हज़रत महल, ऊदा देवी, झलकारी बाई इत्यादि से प्रेरणा लेकर अब देश और महिलाओं के हालात बदलने के लिए, महिलाओं को संगठित करके भारतीय संस्कृति, राष्ट्र को बचाने और औरतो के लिए सुरक्षित समाज बनाने का प्रयास करेगी। आज राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गांधी भवन, लखनऊ में वीरांगना वाहिनी का स्थापना समेलन हुआ। इस अवसर पर वीरांगना वाहिनी की संयोजिका ऊषा विश्वकर्मा ने कहा कि भारत की वीरांगनाओं के त्याग और बलिदान से अंग्रेजों को भारत छोडकर जाना पड़ा। लेकिन ये वीरांगनाएं जैसा भारत बनाना चाहती थीं, वैसा भारत नहीं बन पाया। इसलिए उसके सपनों को पूरा करने के लिए अब वीरांंगना वाहिनी काम करेगी। ताकि एक ऐसा भारत बने जिस...

संत शिरोमणि, युग सृष्टा, महामानव, समतावादी, ज्ञानमार्गी शाखा के संत रविदास जी महाराज के जन्म दिवस 12 फरवरी 2025 पर विशेष : -

चित्र
      भारत अध्यात्मिक, सांस्कृतिक, दार्शनिक अनेकों पंथ, सम्प्रदायों, सूफी, फकीरों, भक्ति मार्गी, ज्ञानमार्गी, योगमार्गी, कर्ममार्गी संतों का देश है, जब-जब देश, समाज में अन्धविश्वास, पाखंड, रुढ़िवाद, अंधभक्ति, अंधश्रद्धा, अन्धआस्था, अहंकार, असमानता, छुवाछूत, ऊँचनीच, शोषण, अन्याय, अनाचार, जैसे अवगुण से मानव जाति तिलमिला रही होती है, तो कोई न कोई महामानव का जन्म प्रकृति प्रदत्त होता है, वह समाज को अपने उदात्त गुणों, निर्मल मन से प्रेरणा और सन्देश देकर समाज में निर्भीकता, स्वाभिमान और सम्मान पूर्वक जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करता है | संत शिरोमणि रविदास जी ने अपनी प्रतिभा, त्याग, तपस्या, सत्य, साधना से दबे, कुचले, प्रताड़ित, शोषित, पीड़ित, दलित समाज को निर्भीकता पूर्वक साहस, आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता का मार्ग दिखा मेहनत, लगन से जीविका कमाने के लिए प्रेरित किया, वह स्वयं, जूता बना विक्रय कर अपनी गृहस्थी चलाते थे |           संत रविदास असमानता पर आधारित जाति व्यवस्था, कर्मकांड, मूर्ति पूजा, वर्णव्यवस्था, रुढ़िवाद, पुरोहितवाद का घोर विरोध करते हुए प्रवचनों, स...

पीलीभीत ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष कब्बडी टूर्नामेंट का फाइनल हुआ, बरेली ने बिजनौर को हराया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  खेल निदेशल्य उत्तर प्रदेश एव जिला खेल कार्यालय, पीलीभीत के तत्वाधान में ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष कब्बडी टूर्नामेंट का आयोजन गांधी स्टेडियम में हुआ, ये टूर्नामेंट दिनाक 13 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा हैlइस टूर्नामेंट में बरेली, कासगंज, एटा, अमरोहा, लखीमपुर, सीतापुर, बदायूँ, फरुखाबाद, पीलीभीत, बिजनौर की टीमो ने प्रीतिभाग किया l इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि संजय सिंह गंगवार राज्य मंत्री गन्ना एव विकास एव चीनी मिल उत्तर प्रदेश ने खिलाड़ियों से परिचय लिया उसके बाद टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ l सेमी फाइनल मैचो में अमरोहा को बिजनौर ने पराजित किया वही दूसरे सेमीफाइनल मैच में बरेली ने एटा को हराकार बिजनौर और बरेली फाइनल में पहुँची फ़ाइनल मैच मे बरेली ने बिजनौर को हराकार कबड्डी टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया फाइनल मैच में मुख्य अतिथि,पीलीभीत डीएफओ मनीष  सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कियेl

*पीलीभीत ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष कब्बडी टूर्नामेंट का फाइनल हुआ, बरेली ने बिजनौर को हराया*

चित्र
 *शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  खेल निदेशल्य उत्तर प्रदेश एव जिला खेल कार्यालय, पीलीभीत के तत्वाधान में ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष कब्बडी टूर्नामेंट का आयोजन गांधी स्टेडियम में हुआ, ये टूर्नामेंट दिनाक 13 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा हैlइस टूर्नामेंट में बरेली, कासगंज, एटा, अमरोहा, लखीमपुर, सीतापुर, बदायूँ, फरुखाबाद, पीलीभीत, बिजनौर की टीमो ने प्रीतिभाग किया l इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि संजय सिंह गंगवार राज्य मंत्री गन्ना एव विकास एव चीनी मिल उत्तर प्रदेश ने खिलाड़ियों से परिचय लिया उसके बाद टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ l सेमी फाइनल मैचो में अमरोहा को बिजनौर ने पराजित किया वही दूसरे सेमीफाइनल मैच में बरेली ने एटा को हराकार बिजनौर और बरेली फाइनल में पहुँची फ़ाइनल मैच मे बरेली ने बिजनौर को हराकार कबड्डी टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया फाइनल मैच में मुख्य अतिथि,पीलीभीत डीएफओ मनीष सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कियेl

पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट-नो फ्यूल की पॉलिसी लागू, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने जहानाबाद में संचालित पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  जिलाधिकारी के निर्देशों के अंतर्गत जनपद में 26 जनवरी 2025 से पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट-नो फ्यूल की पॉलिसी लागू है। जिसके तहत बिना हेलमेट लगाए दो पहिया चालकों को पेट्रोल बिक्री नहीं किया जा रहा है। किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित पेट्रोल पंपों की शिकायतें मिल रही थी कि उनके यहां बिना हेलमेट लगाए दो पहिया चालकों को भी पेट्रोल बिक्री किया जा रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा बरेली-सितारगंज मार्ग के अंतर्गत जहानाबाद में संचालित पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। जिसमें 23 वाहन चालक बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल खरीदते पाए गए। जिसपर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को चेतावनी दी गई कि बिना हेलमेट लगाए दो पहिया चालकों को पेट्रोल बिक्री करते पाए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त इसी मार्ग पर अन्य वाहनों  की भी चेकिंग की गई जिसमें तीन ट्रक ओवरहाइट गन्ना का परिवहन करते पाए गए। जिस पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई, साथ ही दो ऑटो टेंपो निर्धारित क्षमता से अध...

उत्तर पूर्वी जिला की पांचो विधानसभा मैं रहा शानदार प्रदर्शन तीन में मिली प्रचंड जीत*

चित्र
भारतीय जनता पार्टी उत्तर पूर्वी जिला के अंतर्गत आने वाली पांचो विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं व संगठन द्वारा किए गए कठिन परिश्रम के कारण प्रचंड जीत हासिल की है। जीत के उपरांत उत्तर पूर्वी जिला कार्यालय पर पांचो विधानसभा प्रत्याशियों घोंडा अजय महावर करावल नगर कपिल मिश्रा तिमारपुर सूर्य प्रकाश खत्री सीलमपुर अनिल गौड बुराड़ी शैलेन्द्र सिंह के शानदार प्रदर्शन पर उनको बधाई व समस्त उत्तर पूर्वी जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष पूनम चौहान ने बताया की हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली वासियों को खासकर दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को जो गारंटिया दी है वह जनता ने स्वीकारी हैं और अपना मत भाजपा के पक्ष में 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने में योगदान प्रदान किया है। माननीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बनायी नीतियों के कारण हम सफल हुए। अन्य प्रदेशो के प्रवाशी एम पी एम एल ऐ एम एल सी को भी बधाई और धन्यवाद दिया, भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता दिल्ली चुनाव के लिए सालों से मेहनत कर रहा है और माइक्रो मैनेजमेंट के कारण आज हमने उत्तर पूर्वी जिले ...

अतिक्रमण हटाओ अभियान एवं साप्ताहिक बंदी को लेकर हिन्दू महासभा ने ज्ञापन दिया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी को अतिक्रमण हटाओ अभियान को निष्पक्ष रूप से चलाने एवं साप्ताहिक बंदी को स्वैच्छिक करने के संबंध में एक ज्ञापन दियाl ज्ञापन में कहा गया है कि जिला प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए गरीब लोगों के प्रतिष्ठानों पर जेसीबी चलाई जा रही है लेकिन जो सही में बड़े व्यापारी अतिक्रमण करे हुए हैं उन पर कोई कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है क्या जिला प्रशासन उन पर कार्रवाई करने से डरता है? पीलीभीत में क्या केवल गरीबों पर ही जिला प्रशासन द्वारा अत्याचार किए जाएंगे ये संगठन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा संगठन ने मांग की है कि वर्तमान में समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा जो अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है वो छोटे एवं बड़े व्यापारियों के लिए एक समान रूप से चलाया जाए, इस अभियान में पहले बड़े व्यापारियों पर कार्रवाई की जाए उसके बाद छोटे व्यापारियों पर कार्रवाई की जाए जिससे अतिक्रमण पर निष्पक्ष कार्रवाई हो सके। संगठन ने कहा कि पीलीभीत का जिला प्रशासन गरीबों के खिलाफ...