संदेश

श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में चोरादेवी मंदिर में किया प्रसाद वितरण।डॉ.रेनूशरण

चित्र
 Report By:Anita Devi  उत्तरप्रदेश,हमीरपुर श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ  पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में चोरादेवी मंदिर में किया प्रसाद वितरण।डॉ.रेनूशरण ट्रस्ट संस्थापकः डॉ.रेनूशरण ने बताया कि आज ही के दिन अयोध्या में पांच सौ वर्ष बाद दिव्य, भव्य आयोजन किया गया  था।श्रीराम जी को उनके स्थान पर प्राणप्रतिष्ठा कर विराजमान किया था।वह पल और क्षण बहुत ही स्मरणीय था लाखों की संख्या में भक्तों ने श्रीराम लला के दिव्य दर्शन किये। डॉ.रेनूशरण द्वारा इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश हमीरपुर स्थित चोरादेवी मंदिर प्रांगण में मां की आराधना की और श्रीरामजी की महिमा बताई।और भारत सरकार को इस भव्य, दिव्य अयोध्या नगरी के विकास और विकसित भारत की तस्वीर का साक्षात्कार कराने के लिए धन्यवाद दिया और कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार में ही यह सम्भव प्रयास है।तथा मतदान के लिए भी प्रेरित किया ।हमारा वोट महत्वपूर्ण है यह सही दिशा में ही किया जाना चाहिए यह हम सभी को तय करना है।आज 144 वर्ष बाद महाकुंभ प्रयागराज ,उत्तर प्रदेश में आयोजन में भव्य व्यवस्था भी आम जन के लि...

शिव सैनिकों ने मनाई बालासाहेब ठाकरे व नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* आज शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह के आदेशानुसार शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा के नेतृत्व में एडवोकेट आरके शर्मा शिवसेना कानूनी सलाहकार के कार्यालय पर सभी शिवसेना पदाधिकारी और शिव सैनिकों के साथ हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे एवं राष्ट्रीय जगत नेता सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास से और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई।। कार्यालय पर बालासाहेब ठाकरे व नेता सुभाष चंद्र बोस को कोटि-कोटि नमन किया और उसके बाद भारत माता की जय बालासाहेब ठाकरे सुभाष चंद्र बोस अमर रहे के नारे गूंज कर जयंती मनाई गई तत्पश्चात मिठाई वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैली शर्मा ने कहां की आज सभी शिव सैनिकों का सौभाग्य है कि हम दो महान नायकों की जयंती मना रहे हैं आजादी के नेता अगर राष्ट्र अध्यक्ष होते तो किसी दुश्मन की देश के सामने खड़े होने की हिम्मत भी नहीं की बालासाहेब ठाकरे हिंदू धर्म के प्रबल समर्थक थे उन्होंने शिवसेना नाम से एक राजनीतिक पार्टी बनाई मैं पार्टी हिंदू पार्टी कट्टर विचारधारा का समर्थन करती है। बालासाहेब ठाकरे ही हिंदुओं के असली राष्ट्र ना...

नेताजी सुभाश चन्द्र बोस जयन्ती पर बनाई गयी सड़क सुरक्षा के लिए मानव श्रृंखला*

चित्र
*जिलाधिकारी ने दिलाई सडक सुरक्षा की शपथ*  *शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत 23 जनवरी 2025 मुख्य सचिव उ.प्र. के आदेश पर गुरूवार को स्थानीय ड्रमंड राजकीय इंटर काॅलेज मैदान पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महान सेनानी आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाश चंद्र बोस जयंती पर सड़क सुरक्षा के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मानव श्रृंखला में शामिल सभी विद्यार्थियों तथा गणमान्य नागरिकों को सडक सुरक्षा की शपथ  दिलाई।   प्रदेश सरकार के के निर्देश पर गुरूवार को स्थानीय ड्रमंड राजकीय इंटर काॅलेज मैदान पर नगर के प्राथमिक शिक्षा के कक्षा 06 से 08 तक माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के विभिन्न विद्यालय/महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की मानव श्रृंखला हेतु एकत्रीकरण किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह सहित सड़क सुरक्षा के स्टेकहोल्डर विभागाधिकारियों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आयोजक सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने स्वागत संबोधन में नेताजी सुभ...

*पीलीभीत में सपाइयों ने दी छोटे लोहिया को श्रद्धांजलि जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर जिला कार्यालय पर जुटे सपा नेता*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत:समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में सपा कार्यकर्ताओं ने छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके उपरांत आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह "जग्गा" ने कहा कि "पंडित जनेश्वर मिश्र ने डॉ राममनोहर लोहिया व अन्य समाजवादी प्रखर नेताओं के विचारों और नीतियों को आगे बढ़ाते हुए पूरा जीवन सर्व समाज को समर्पित किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री जनेश्वर मिश्र ने समाजवादी पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर समाजवादी विचारधारा व आंदोलन को हमेशा आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पंडित जनेश्वर मिश्र के संघर्ष को समाजवादी पार्टी नमन करती रहेगी जनेश्वर मिश्र की विचारधारा को आगे लेकर रही बढ़ उन्होंने कहा कि पार्टी पंडित जनेश्वर मिश्र की विचारधारा को आगे लेकर बढ़ रही है। उनके विचार वर्तमान में भी प्रासंगिक हैं। प्रत्येक वर्ग छोटे लोहिया के विचारों का आभारी रहेगा पार्टी के लोग छोटे लोहिया को नमन करते हैं।" जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी ने कहा की "समाजवादी आंदोलन क...

भारतीय सेना के डेयरडेविल्स ने कर्तव्य पथ पर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया*

चित्र
 इश्फाक वागय नई दिल्ली : 20 जनवरी 2025 : भारतीय सेना की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम "डेयरडेविल्स" ने 20 जनवरी 2025 को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में चलती मोटरसाइकिल पर सबसे ऊंचे मानव पिरामिड का विश्व रिकॉर्ड बनाकर एक असाधारण उपलब्धि हासिल की। ​​20.4 फीट ऊंचे इस दल में 7 मोटरसाइकिलों पर 40 लोग सवार थे, जिन्होंने कर्तव्य पथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक 2 किलोमीटर की दूरी तय की। मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम, जिसे "डेयरडेविल्स" के नाम से जाना जाता है, सिग्नल कोर से है, जिसका लंबे समय से सम्मान किया जाता रहा है और जिसने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा अर्जित की है। इस नवीनतम उपलब्धि के साथ, टीम के पास अब अविश्वसनीय 33 विश्व रिकॉर्ड हैं, जिनमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रविष्टियां शामिल हैं। डेयरडेविल्स को सिग्नल बिरादरी द्वारा इंडिया चौक पर झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें सिग्नल कोर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल केवी कुमार भी शामिल थे, इस अवसर पर दल का मनोबल बढ़ाने और उनकी शानदार उपलब्ध...

ज़ईम ने एफ एम जी ई टेस्ट पास करके गांव का नाम किया रोशन जोखनपुर को एक और एम बी बी एस डाक्टर होने का गौरव मिला।

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  शीशगढ़ बहेड़ी के नजदीकी गांव जोखनपुर निवासी ज़ईम ने  पहले ही प्रयास में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम  पास करके  बड़ी कामयाबी हासिल की है उन्होंने अपने गांव व इलाके का नाम रोशन कर दिया है  ज़ईम जोखनपुर गांव के ऐसे  युवा है जिन्होंने कठोर परिश्रम करके एम बी बी एस की  डिग्री हासिल करके डाक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करके दिखाया है ज़ईम की इस बड़ी कामयाबी से उनके परिवार व गांव में  भी खुशी का माहौल है। बताते चलें कि बहेड़ी तहसील के गांव जोखनपुर निवासी डाक्टर ज़फ़र के पुत्र ज़ईम ने क्रीमिया फेडरल यूनिवर्सिटी रशिया रूस से माह जुलाई 2024 में एम बी बी एस की परीक्षा पास की थी।   विदेश से एम बी बी एस मेडिकल परीक्षा पास करने के बाद भारत में एफ एम जी  ई टेस्ट पास करना अनिवार्य होता है टेस्ट पास करने के बाद ही डिग्री मिलती है। 12जनवरी को  पूरे भारत में एक साथ एफ एम जी ई की परीक्षा आयोजित की गई थी  ज़ईम ने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास करके  पूरे इलाके का नाम रोशन किया है पी जी करके स्पेशलिस्ट डाक्टर ब...

फतेहगंज पश्चिमी थाना परिसर में हुई पूर्व सैनिकों की मीटिंग

चित्र
रिपोर्ट- फ़ैज़ान नियाज़ी फतेहगंज पश्चिमी _ आज सोमवार को फतेहगंज पश्चिमी थाना परिसर में एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआडिनेशन कमेटी के सभी मिलिट्री आर्मी ऑफिसर्स एवं जवानों की मीटिंग की गई। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने पूर्व सैनिकों का वेलकम कर जोरदार स्वागत किया। उसके बाद थाना प्रभारी ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में एवं कस्बा और आसपास के क्षेत्र में शांति बनाए रखने और क्राइम कंट्रोल करने के लिए विचार विमर्श किया। इस दौरान थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने सभी फौजी भाइयों को गणतंत्र दिवस पर आने का निमंत्रण दिया। मीटिंग में एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआडिनेशन कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक कैप्टन डॉक्टर आर के भारद्वाज, अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीन सिंह, सूबेदार मेजर वीपी सिंह, सूबेदार मेजर राम सिंह, हवलदार तुलाराम, हर्षवर्धन सिंह, गंगाराम मौर्य, सुंदरलाल, हरी राज सिंह, भूपराम मौर्य आदि लोग मीटिंग में सम्मिलित रहे।

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जगदम्बिका पाल से लखनऊ मैं मुलाक़ात की*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  लखनऊ में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष शाहीन अंसारी, के नेतृत्व में जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल से मुलाक़ात की शाहीन अंसारी ने मांग की है की वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 के सम्बन्ध में पसमांदा मुस्लिम समाज को आबादी के अनुपात के हिसाब से भागीदारी सुनिश्चित की जाए!शाहीन अंसारी ने कहा की हम वक्फ संशोधन विधेयक, 2024,का समर्थन करते हैँ लेकिन हमारा सुझाव है की वक्फ अलल औलाद’ पर पुनर्विचार कर पसमांदा  मुसलमानों की भागीदारी सुनिष्चित हो अलग-अलग बोर्ड के प्रावधान पर जताई आपत्ति और सुझाव दिया की वक्फ बाई यूजर की पुनर स्थापना हो। शाहीन अंसारी ने कहा की ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज (रजिस्टर्ड), जो देश के दबे-कुचले, पिछड़े, दलित और आदिवासी पसमांदा मुसलमानों के हितों के लिए कार्यरत एक सामाजिक संगठन है, ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर विचार-विमर्श करने और सुझाव देने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के समक्ष अपना प्रतिनिधिमंडल प्रस्तुत किया।संगठन का उद्देश्य पसमांदा समाज को सामाजिक न्याय दिलाना, उनके अध...

तम्बाकू खाने के नुकसान क्या है?

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  आज के समय में धुम्रपान और चबाने वाले तम्बाकू का सेवन बहुत अधीक मात्रा किया जा रहा है, जो कि चिंता का विषय है। तम्बाकू के सेवन से स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की बीमारियां हो रही हैं, जैसे, कैंसर रोग, हृदय रोग, लीवर की बीमारी, क्रोनिक रोग इत्यादि।          निकोटीन एक ऐसा पदार्थ है जो बेहद नशीला होता है और तम्बाकू के पौधों में पाया जाता है। तम्बाकू के उत्पाद, तम्बाकू के पौधे की पत्तियों को संसाधित करके बनाये जाते हैं। क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव फेफड़े की बीमारी, हृदय रोग और कई घातक बीमारियां सीधे तौर पर तम्बाकू उत्पादों से जुड़ी हुई हैं। प्रत्येक वर्ष, तम्बाकू के उपयोग के कारण लगभग 80 लाख व्यक्तियों की जान चली जाती है। तम्बाकू की उत्पत्ति अमेरिका में हुई और अब विश्व स्तर पर इसकी खेती होती है और इसका सेवन होता है। 125 से अधिक देशों में इसकी खेती होती है, जिनमें चीन, भारत और ब्राज़ील सबसे अधिक तम्बाकू पत्ती पैदा करते हैं। तम्बाकू की बढ़ती खपत ने वनों की कटाई को बढ़ावा दिया है,और तम्बाकू किसानों का अक्सर फायदा उठाया जाता है।     जब आ...

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नेजीएसटी स्लैब कम व मंडी शुल्क खत्म करने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दियाl*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  जीएसटी स्लैब कम व मंडी शुल्क खत्म होना चाहिए , रणवीर पाठक  उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के निर्देश अनुसार आने वाले बजट में व्यापारियों के सुझाव और उनकी माँग को माननीया वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को संबोधित ज्ञापन  प्रदेश भर में दिये गये  इसी संबंध में आज पीलीभीत में भी एक ज्ञापन उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी के अनुरोध पर नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक की अगुवाई में नगर मजिस्ट्रेट हर्षवर्धन तोमर को दिया गया जिसमें व्यापारियों द्वारा जीएसटी स्लैब को कम करना, आयकर सीमा को बढ़ाना, मंडी शुल्क खत्म करना, व्यापारी हेल्थ सुरक्षा कार्ड एवं व्यापारी पेंशन आदि की मांग की गई ।     ज्ञापन देते समय व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अफरोज जिलानी, जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक, नगर महामंत्री राशिद अंसारी, नगर उपाध्यक्ष हरीश सिंह, नगर कोषाध्यक्ष गौतम गोहा, युवा जिला अध्यक्ष शैली शर्मा, महामंत्री ऋषभ सिंह, कानूनी सलाहकार एडवोकेट आरके शर्मा, मंडी समिति से सुधीर पाल स...