संदेश

आज सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के ग्राउंड में मॉन्टफोर्ट प्रीमियर लीग शुभारंभ

 आज सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के ग्राउंड में मॉन्टफोर्ट प्रीमियर लीग शुभारंभ सरधना विधायक अतुल प्रधान, डॉक्टर महेश सोम, बी के यू जिलाध्यक्ष अनस ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट के किया।  उद्घाटन मैच सनराइज सरधना और कलंद वॉरियर्स के बीच हुआ, जिसमें कलंद वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। सरधना सनराइज ने पहले बैटिंग करते हुए 14 ओवरों में आल आउट हो कर 125 रन का टारगेट कलंद वॉरियर्स को दिया, जो कलंद वॉरियर्स ने 10 ओवर में बिना किसी विकेट खोए बना दिए। कलंद वॉरियर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिबली और शाहिल सिद्दीकी ने अर्ध शतक लगाए।  टूर्नामेंट मै ब्रदर चाको, इरफ़ान जावेद सिद्दीकी, आगा अली शाह, पुर्व चेयरमैन असद ग़ालिब, दीपक शर्मा, अलीम अंसारी अलकरीम वाले, हाजी खालिद, महबूब अंसारी,अशरफ राणा,इकराम अंसारी, सलीम अंसारी, हाजी तय्यब, मेहराज अंसारी, इरसाद मिर्जा, आफताब अंसारी, अनीश पहलवान, हाजी तराबुद्दीन अंसारी आदी लोग मौजूद रहे। मंच  का संचालन शावेज अंसारी ने रेफरी गुलफाम मालिक , शिवम शर्मा ने की ।

उत्तराखंड के हजारों लोगों को बड़ा झटका, नजूल भूमि के फ्री होल्ड पर लगी पूरी तरह से रोक.....

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  देहरादून: उत्तराखंड में नजूल भूमि के फ्री होल्ड पर पूरी तरह से रोक लगाने के आदेश जारी हो गए हैं. शासन के इस आदेश से प्रदेश के हजारों लोगों को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, राज्य सरकार को हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद यह फैसला लेना पड़ा है. इस तरह अब राज्य में नजूल नीति 2021 नजूल भूमि के फ्री होल्ड को लेकर अप्रभावी हो गई है. नजूल भूमि के फ्री होल्ड पर लगी रोक: उत्तराखंड के मैदानी जिलों में रहने वाले हजारों लोगों को शासन के एक आदेश से तगड़ा झटका लगा है. मामला नजूल भूमि के फ्री होल्ड से जुड़ा हुआ है. जिसके तहत नजूल भूमि पर रहने वाले लोग इस भूमि को फ्री होल्ड नहीं करवा पाएंगे. इस संदर्भ में शासन ने मंडलायुक्त और जिलों के जिलाधिकारियों को सूचना भेज दी है. विवादों में रहा नजूल भूमि के फ्री होल्ड का मामला: उत्तराखंड में नजूल भूमि के फ्री होल्ड का मामला शुरू से ही विवादों में रहा है. तमाम सरकारों ने नजूल भूमि के फ्री होल्ड को लेकर जनता से वादे भी किए और समय-समय पर राज्य सरकार ने इसको लेकर कुछ कदम भी उठाए हैं, लेकिन यह मामला बार-बार न्यायिक पचड़ों में फंसने के कार...

बरेली कैंट विधानसभा के चुनावी समीकरणों पर ग़ौर करें तो सपा, बसपा और कांग्रेस के मुस्लिम प्रत्याशी के पक्ष में नहीं हैं समीकरण।

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  बरेली, आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में कैंट विधानसभा क्षेत्र के समीकरण मुस्लिम चुनावी योद्धाओं के पक्ष में ना होकर ग़ैर मुस्लिम चुनावी योद्धाओं के पक्ष में नज़र आ रहे हैं यह मानना है राजनीतिक चुनावी विश्लेषकों का क्योंकि कैंट सीट में जातीय समीकरण ग़ैर मुस्लिम प्रत्याशी के पक्ष में होने के कारण राजेश अग्रवाल अपनी परंपरागत सीट को छोड़कर वर्ष 2012 में कैंट सीट पर आ गए थे, तभी से  इस सीट पर भाजपा ने जितना शुरू किया। वर्ष 1977 से पहले इस सीट पर जनसंघ से 1967 में रामा बल्लभ चुनाव जीते थे, और वर्ष 1974 में बादाम सिंह भी जनसंघ से ही चुनाव जीते थे। इस तरह कैंट सीट से दो बार जनसंच जीती थी, लेकिन भाजपा कैंट सीट से 2012 में पहली बार चुनाव जीती थी। कैंट सीट पर अप्रैल 1957 व 1962  में कांग्रेस से मोहम्मद हुसैन चुनाव जीते, वही वर्ष 1967 में जनसंघ ने कांग्रेस को हराया, और फरवरी 1969 में पहली बार कांग्रेस से अशफाक अहमद चुनाव जीते परंतु 1974 में कांग्रेस फिर जनसंघ से चुनाव हार गयी, लेकिन वर्ष  1977 व वर्ष 1980 में कांग्रेस से अशफ़ाक अहमद लगातार दो चुनाव जी...

मुग़ल सल्तनत के आख़िरी मुगल बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र की वारिस, रज़िया सुल्ताना बेगम की दास्तान।

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  इन महिला का नाम रजिया सुल्ताना बेगम है जो मुगल सल्तनत के आख़िरी बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र के पड़पोते मिर्ज़ा बेदार बख्त बेग की पत्नी हैं ।  15 अगस्त साल 1965 को इनकी शादी मिर्ज़ा बेदार बख्त बेग से हुई थी तब इनकी उम्र महज़ 12 साल की थी। ये मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं लेकिन इनकी परवरिश कोलकाता में नाना के यहां हुई थी  । इन दिनों यह हावड़ा के शिवपुरी इलाके की एक गरीब बस्ती में बेहद तंग हालत मे जिंदगी के दिन काट रही हैं ।  आज जो माहौल चल रहा है , उसे देखकर इन्हें बहुत दुख होता है। इनका कहना है कि आज क़ब्रें खोदी जा रही हैं। इन कब्रों में न तो मुर्दे हैं न उनकी हड्‌डी है, तो फायदा क्या है।  लोग कहते हैं कि मुग़ल लुटेरे थे। बाबर,  से लेकर बहादुर शाह ज़फ़र तक सभी यहीं मरे, कौन था जो लूट कर ले गया और ले गया तो कहां ले गया। अरे उन लोगों ने फतेहपुर सीकरी बनाया, लाल किला बनाया, ताजमहल बनाया, हुमायूं का मकबरा बनाया। देश को सोने की चिड़िया बनाया।  ब्रिटिश कोहिनूर ले गए, लाल किले से सब हीरे ले गए। ब्रिटिश से सवाल करो, उन पर उंगली उठाओ। मैं त...

गेहूं के बोझों में आग लगाने की घटना के बाद किसान संगठन पहुंचे बभनौली गांव

चित्र
  आजमगढ़ 19 अप्रैल 2025. आजमगढ़ के बभनोली (माफी) गांव में शोभनाय यादव के गेहूं के बोझों में आग लगाने की घटना की सूचना के बाद सोशलिस्ट किसान सभा का प्रतिनिधि मंडल घटना स्थल पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता राजीव यादव, अवधेश यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, मुन्ना यादव शामिल रहे. किसान नेताओं ने कहा कि एक तरफ जहां प्राकृतिक मार और अगलगी से किसानों का हाल बेहाल है उस स्थिति में असामाजिक तत्वों द्वारा गेहूं के बोझों में आग लगाने की घटना बेहद निंदनीय है. पीड़ित किसान शोभनाथ यादव ने बताया कि रात के अंधेरे में खेत में रखे गेहूं के बोझों में कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. अठारह से अधिक सदस्यों वाला परिवार अनाज के साथ पालतू पशुओं के चारे के लिए बेहद चिंतित है. पीड़ितों ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना को वह अंजाम न दे सकें. राजीव यादव  9452800752

जिला महिला कांग्रेस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित मांगो से अवगत कराते हुए राष्ट्रपति महोदया के नाम नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत।जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के आवाहन पर प्रदेश अध्यक्ष भारती त्यागी के निर्देशानुसार पीलीभीत जिले में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्षा रेहाना परवीन के नेतृत्व में उनकी टीम की सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी पीलीभीत के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को देश और उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और उत्पीड़न की घटनाओं से संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से दिया गया। इस ज्ञापन में हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में जो वृद्धि हुई है, उससे महिलाओं में डर और असुरक्षा का माहौल बन रहा है, यह स्थिति चिंताजनक है, और इससे निपटने के लिए जिला महिला कांग्रेस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित मांगो से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में शहर के प्रमुख स्थान जैसे बस स्टॉप रेलवे स्टेशन बाजार और पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए उन्हें और अधिक प्रशिक्षित किया जाए सार्वजनिक स्थानों पर प्रकाश व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाए ताकि अंधेरे ...

लिटिल एंजेल्स स्कूल में आज ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन किया गया,जिसका शुभारम्भ डॉ एस के अग्रवाल और विद्यालय प्रबंधक डॉ संजीव अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  लिटिल एंजेल्स स्कूल में आज ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर एस के अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, कार्डिनेटर पल्लवी गुप्ता, प्रिया जैन एवं मुख्य अतिथि पद्मा अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया । कार्यक्रम में दादा-दादी व नाना- नानी के लिए विभिन्न खेल व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, दादा-दादी व नाना-नानी के लिए कक्षा 1 से 4 के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी गई ,खेल व प्रतियोगिताओं में विज्ञापन की टैगलाइन से विज्ञापन को पहचानना, चौपाई की पंक्तियों को पूरा करना, धार्मिक व पौराणिक कथाओं से जुड़े प्रश्न उत्तर, कला प्रतियोगिता व हाउजी आदि रहे जिन कार्यक्रमों में  सभी दादा-दादी नाना-नानियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व उपहार जीते, संगीत सुनकर गाना पहचान के राउंड में सभी ने आनंद उठाया व फिल्मी गाने पहचान कर गाये । विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल ने ग्रैं...

दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़िता के परिजन से किसान नेता राजीव यादव ने की मुलाकात

चित्र
  आजमगढ़ 18 अप्रैल 2025. परसूपुर, जहानागंज की इंटर में पढ़ने वाली दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना के बाद पीड़िता के परिजन से रिहाई मंच महासचिव किसान नेता राजीव यादव ने मुलाकात की.  किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि आए दिन दलित समाज के साथ हो रही घटनाएं जातिगत उत्पीड़न का गंभीर मामला है. कानून व्यवस्था के बड़े-बड़े दावों की सच्चाई है कि बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. पीड़ित परिवार की सुरक्षा की गारंटी करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता राजीव यादव, अवधेश यादव और मेंहनगर सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी हीरालाल यादव शामिल रहे. राजीव यादव  9452800752

कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में चाइल्ड हेल्पलाइन,एवं थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सहयोग से एक नाबालिक बालिका को बालिका वधू बनने से रोक दिया गया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग द्वारा थाना कोतवाली पुलिस के सहयोग से एक बालिका को बालिका वधू बनने से रोक दिया गया, आपको बताते चलें कि बुधवार को किसी व्यक्ति ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना प्राप्त हुई, कि कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में कराये के मकान पर रहने वाली एक महिला अपनी एक लगभग 13 वर्षीय बालिका का बाल विवाह संपन्न कराने जा रही है, सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देश पर संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक एवं चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक निर्वान सिंह, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए जांच हेतु मौके पर पहुंच गई, जहां पर किसी आयोजन होने की तैयारी चल रही थी, बालिका के हाथों में मेहदी लग चुकी थी। जानकारी लेने पर बालिका के परिजनों ने बताया, कि उनकी बालिका की का निकाह दिनांक शुक्रवार को होना प्रस्तावित है, टीम द्वारा बालिका की आयु के संबंध में दस्तावेज देखने पर बालिका की आयु लगभग 13 वर्ष पा...

थाना बरखेड़ा पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर कुंडल लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 लोगो को मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया।*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के  निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बीसलपुर के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा थाना बरखेड़ा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 108/2025 धारा 309(4),317(2), 111(2)b बीएनएस व मु0अ0सं0 109/25 धारा 309(4),317(2),111(2)b,317(4) BNS में लूट की घटना कारित करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गण 1.जगन्नाथ उर्फ जग्गू पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम वेलाडांडी थाना बरखेडा पीलीभीत 2. राहुल गंगवार पुत्र रमेश चन्द गंगवार निवासी ग्राम वेलाडांडी थाना बरखेडा जनपद पीलीभीत को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यक्तियों के हुलिया मिलान व चैकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत राहगीरों से लूटे गये एक अदद कान का कुंडल पीली धातु व 03 अदद कुन्डल पीली धातु की बिक्री धनराशि कुल 7700/- रूपये नकद व 02 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस रंग काला रजि0 नं0 UP26AQ5280 सहित भैसहा ग्वालपुर मोड से व लूट का माल खरीदने वाले एक सुनार 3. सौरभ वर्मा पुत्र विनोद कुमार निवासी मो0 दुवे कस्वा व थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को लूट से सम्बन्धि...