संदेश

पीलीभीत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के पसमांदा समाज के लोगों ने सपा का दामन छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत।जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष माननीय हरप्रीत सिंह चब्बा के नेतृत्व में ऑल इंडिया पसमांदा समाज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड तथा पूर्व लोकसभा प्रभारी मोहम्मद हनीफ मंसूरी, नरेश वर्मा, संजय माथुर, अशोक कुमार पाल, सिकंदर खान ने अपने साथियों सहित समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस की सदास्यता ली।समाजवादी पार्टी छोड़कर आये लोगों को कॉन्ग्रेस जिला अध्यक्ष ने सदस्यता ग्रहण कराई तथा मोहम्मद हनीफ मंसूरी को कांग्रेस सेवा दल का जिला अध्यक्ष तथा नरेश वर्मा को कांग्रेस सेवा दल का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया।इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वासुदेव ठाकुर जिला उपाध्यक्ष पुष्पा गंगवार सरिता चौहान ब्लॉक अध्यक्ष नरेश शुक्ला हरीश मौर्य कुंवर सेन पासवान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा मनजिंदर सिंह किरन पाल सिंह सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

सोशलिस्ट_किसान_सभा राष्ट्रीय_सम्मेलन, 3 दिसम्बर, 2024,

चित्र
 ग्राम_भटपुर, #तहसील_सण्डीला, #जिला_हरदोई सोशलिस्ट किसान सभा के मुद्दे 1. किसान को प्रत्येक गोवंश का रु. 50 प्रति दिन की दर से उसके खाते में दिया जाए ताकि किसानों को खुले पशुओं की समस्या से निजात मिले। 2. आजमगढ़ में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे, औद्योगिक क्षेत्र/पार्क, सड़क चौड़ाकरण के नाम कोई भी भूमि बिना किसानों की सहमति के न ली जाए। 3. सभी कृषि उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य कानूनी गारंटी के रूप में मिले। 4. कृषि में निजी कम्पनियों के प्रवेश पर रोक लगे। 5. चक मार्गों पर यदि कब्जा है तो उन्हें कब्जामुक्त कराया जाए। 6. किसानों को खाद सुगम तरीके से उपलग्ध कराई जाए। सब्सिडी कम्पनी के बजाए किसान को दी जाए। 7. जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए। 8. बोरिंग कराने का काम ठेकेदारों से मुक्त कराकर किसान को सीधे कराने दिया जाए। 9. 2015 के उ.प्र. उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल को फैसला लागू करते हुए सरकारी वेतन पाने वालों के बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ना अनिवार्य किया जाए। 10. खेती की सारी मजदूरी का पैसा महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से दिया जाए। मजदूरी की दर रु. 400 प्रति...

प्रदूषण नियंत्रण में आम जन की भूमिका

  आज प्रदूषण नियंत्रण एक भयानक समस्या बन गई है। प्रदूषण निमंत्रण दुनिया भर के देशो के लिये चिन्ता का विषय है, महानगरों की दशा सोचनीय है। भौतिकवाद की अंधी दौड ने मानव को स्वार्थी बना दिया है जिस वजह से जहरीले हवा में सांस लेकर तिल-तिल मर रहे है। प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिये हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे तभी हम इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आज हमारे शहरों में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। दिन-प्रतिदिन अवैध रूप से पेड़ों को काटा जा रहा है। यह सब मिली भगत से हो रहा है। प्रदूषण का विकराल रूप कोविड 19 महामारी के दौरान देखने को मिला, जिसने हमें साफ हवा की कीमत समझा दी है।  जबकि पर्यावरण संरक्षण संरक्षण हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है परन्तु मानव ने अपने स्वार्थों के लिये प्रकृति का अंधाधुंध दोहन किया है। जिसकी वजह से  प्रदूषण की मार झेलनी पड रही है। सर्दी की दस्तक व वातावरण में नमी के वारण दिल्ली एन सी आर  व आस-पास के जिलों में प्रदूषण पुरी तरह फैल जाता है। बड़े शहरों व महानगरों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। दीपावली के बाद तो प्रदूषण का स्तर अत्यधिक...

प्राथमिक विद्यालय तखान नगर क्षेत्र.में 15 सदस्यीय विद्यालय प्रबंध समिति का संपन्न हुआ नवीन गठन*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  11 सदस्य चयनित हुए अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता* शहर के प्राइमरी में उच्च प्राइमरी विद्यालय में आज विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक विद्यालय तखान नगर क्षेत्र पीलीभीत के प्रांगण में सचिव / प्रधानाध्यापक के द्वारा एक खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सम्मानित बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों की उपस्थिति में एवं विकासखंड के नोडल अधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय सचिव द्वारा प्रबंध समिति के गठन हेतु शासनादेश पढ़कर सुनाया गया साथ में यह भी बताया गया की शैक्षिक सत्र 2023 - 24 में गठित विद्यालय प्रबंध समिति का कार्यकाल दिनांक 30.11.2024 को समाप्त हो रहा है, उक्त समिति के स्थान पर विद्यालय में नवीन विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन बेसिक शिक्षा अनुभाग-5, उत्तर प्रदेश के शासनादेश के अनुसार विस्तृत दिशा निर्देशों के अनुपालन में समिति का गठन किया गया एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का चयन/ चुनाव अभिभावकों की आम समिति से किया गया। जिसमें समिति अध्यक्ष के रूप...

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण।

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  जिलाअधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बंन्दियों से की वार्ता, जानी समस्याऐं एवं बंदियों की समस्याओं का निस्तारण करने के दिये निर्देश।  जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कारागार में बन्दियों के बैरक 04, 05, किशोर बैरक, महिला बैरक, भोजनालय, अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बैरक के निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने महिला बैरक में महिला बन्दियों से बातचीत करते हुये उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।    अस्पताल निरीक्षण के दौरान बीमार बंदियों से बातचीत करते हुये उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई और वहां उपस्थित डॉक्टर को कडे निर्देश देते हुए कहा कि बीमार बंदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि मानक के...

लिटिल एंजेल्स स्कूल द्वारा आयोजित 11वीं इंटर हाउस दो दिवसीय एथलेटिक मीट का आज समापन हुआ*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पेनंबरा हाउस ने लहराया जीत का परचम* लिटिल एंजेल्स स्कूल द्वारा आयोजित 11वीं इंटर हाउस  दो दिवसीय एथलेटिक मीट का आज समापन हुआ । कल कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन सी पाठक, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेडमिस्ट्रेस नीना मेहरोत्रा आदि ने मशाल प्रज्वलित करके व बच्चों के बीच रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ा कर की । विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई, पहले दिन सभी वर्गों के 400 मीटर, 800 मी चक्का फेंक,गोला फेंक ,लंबी कूद आदि की प्रतियोगिताएं कराई गई । दूसरे दिन का प्रारंभ 1500 मीटर रेस के साथ हुआ एवं समाप्ति 4×100 मी मिक्स रिले के साथ हुआ ।  बीच-बीच में सभी ग्रुपों की रस्साकसी प्रतियोगिता भी कराई गई । सभी प्रतियोगिताओं के अंकों के आधार पर पेनंबरा हाउस ने 256 अंक,नगरिटा हाउस ने 166, वलिटा हाउस ने 121 एवं  मरीना हाउस ने 117 अंक अर्जित किये , इस आधार पर पेनंबरा हाउस ओवरऑल चैंपियन बना । इसी प्रकार सब जूनियर बालिका एवं बाल...

थाना कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने शहर के संभ्रांत लोगो को बुलाकर थाने के कैम्पस मे पीस मीटिंग की

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  थाना कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने शहर के संभ्रांत लोगो को बुलाकर थाने के कैम्पस मे पीस मीटिंग की उनहोने लोगो से कहा कि अभी बच्चों के एग्जाम शुरू होने वाले हैं इसके लिए सभी धर्म के लोग अपने-अपने धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर की आवाज कम रखे और ऊपर लगी । सुराईया उतार ले वैसे तो पुलिस ने अभियान चलाकर सब जगह से सुराईया उतरवा ली थी  उनहोने सभी लोगो से ये भी कहा कि सारे लोग अपने धार्मिक स्थल के कैंपस में इतनी आवाज रखे जिससे दूसरे को कोई परेशानी न हो अगर इसका पालन नहीं होता है तो  कानूनी कार्यवाहि की जाएगी।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

चित्र
  Report By :Anita Devi  बहेड़ी (बरेली)क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री माननीय अताउर रहमान जी द्वारा सम्पूर्ण विधानसभा में मौजूद सभी अम्बेडकर पार्कों में संविधान दिवस के मौके पर सोलर लाइट लगाई गई है इसी क्रम में आज दिनांक 28/11/2024 को ग्राम गुरसौली, उनई चपटा, सियाठेरी, बुझिया के अम्बेडकर पार्कों में लाईटों का उद्घाटन माननीय अताउर रहमान जी ने किया प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए श्री रहमान ने कहा कि बाबा साहब की वंचितों को ऊपर उठाने की सोच को आगे बढ़ाते हुए मा.अखिलेश यादव जी ने जो PDA का नारा दिया है वो आज के मौहाल के लिए वरदान है जिसकी झलक हम उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में देख चुके हैं अभी लोकसभा चुनाव में सिर्फ 40% PDA एकजुट हुआ तो हमने उत्तर प्रदेश में विपक्ष को धराशाई कर दिया अबकी 70% PDA एकजुट होगा और इस सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगा  विधानसभा अध्यक्ष नासिर रज़ा खां ने कहा बहेड़ी विधानसभा में मा.अताउर रहमान के नेतृत्व में PDA मजबूत स्थिति में है जिसका साबूत समाजवादी पार्टी ने भाजपा को हराया है  चारों जगह उदहाटन में प्रमुख लोग उपस्थित रहे मा.विधायक ज...

विधायक पूर्व मंत्री अताउर्रहमान द्बारा अम्बेडकर पार्कों में संविधान दिवस के मौके पर सोलर लाइटें लगाई गई

चित्र
 Report By: Anita Devi  बहेड़ी (बरेली)क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री माननीय अता उर रहमान जी द्वारा सम्पूर्ण विधानसभा में मौजूद सभी अम्बेडकर पार्कों में संविधान दिवस के मौके पर सोलर लाइटें लगाई गई हैं जिसमें आज दिनांक 27/11/2024 को नंदेली, राईनवादा, कर्मपुर ( पुन्नापुर ) के पार्कों में लाईटों का उद्घाटन माननीय अता उर रहमान जी ने किया प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए मा.मंत्री जी ने कहा कि बाबा साहब ने समाज में सामाजिक , आर्थिक , राजनैतिक बराबरी के लिए संविधान में प्रावधान किया हमको पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों को वोट का अधिकार दिया श्री रहमान ने बाबा साहब के द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने का आवाहन किया और कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है और संविधान को बचाने के लिए PDA के लोगों को एकजुट होना पड़ेगा और जिस दिन PDA के लोग इक्कठे हो गये उस दिन सत्ता की चाबी पिछड़ों , दलितों और वंचितों के हाथ में होगी बाबा साहब के मिशन को पूरा करने के लिए अखिलेश जी दिन-रात एक किये हुए हैं  मा.अखिलेश यादव जी ने जो PDA का नारा दिया है वह बाबा साहब व मा. काशीराम जी के मिशन को आ...

*लेसु लार्नू में एक रिहायशी घर में आग लग गई*

चित्र
 इश्फाक वागय* अनंतनाग, 27 नवंबर : बुधवार शाम अनंतनाग जिले के लेसु लार्नू गांव में आग लग गई, जिससे मोहम्मद अकबर मलिक के बेटे गुलाम नबी मलिक की रिहायशी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा। अज्ञात परिस्थितियों में लगी आग तेजी से पूरे घर में फैल गई, जिससे और भी नुकसान होने का खतरा पैदा हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय लोगों ने दमकल की गाड़ियों के साथ मिलकर स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया दी, आग बुझाने और आग को आस-पास की इमारतों तक फैलने से रोकने के लिए मिलकर काम किया। समुदाय और आपातकालीन सेवाओं के समय पर हस्तक्षेप ने सुनिश्चित किया कि स्थिति और न बिगड़े। सौभाग्य से, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच फिलहाल अधिकारियों द्वारा की जा रही है, और संपत्ति को हुए नुकसान का पूरा आकलन करने के प्रयास जारी हैं। स्थानीय अधिकारियों ने ग्रामीणों और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है, जिसने किसी भी तरह की जान-माल की हानि को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।