संदेश

ब्रह्मचारी घाट पर किए जा रहे सौंदर्यीकरण का काम रुकने से नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रोजेक्ट मैनेजर और ठेकेदार को लगई लताड*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। पर्यटन विभाग द्वारा ब्रह्मचारी घाट पर किए जा रहे सौंदर्यीकरण क्या काम रुकने की वजह से नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रोजेक्ट मैनेजर और ठेकेदार से नाराजगी व्यक्ति की है। उन्होंने ब्रह्मचारी घाट पर पहुंचकर काम रोके जाने के संबंध में जानकारी ली और कहा कि यदि देवहा नदी में पानी बढ़ने और कटान होने से मंदिर के आसपास कोई नुकसान हुआ, तो इसके जिम्मेदार प्रोजेक्ट मैनेजर और ठेकेदार होंगे। जिसकी शिकायत वे स्वयं मुख्यमंत्री से करेंगी। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल सोमवार को ब्रह्मचारी घाट पर हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य को देखने पहुंची। यहां घाट निर्माण रुका हुआ पाया गया। जिसके बाद उन्होंने पर्यटन विभाग की टीम में शामिल इस कार्य को देख रहे प्रोजेक्ट मैनेजर लज्जाराम से नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यदि दो-तीन दिन तेज बारिश हो गई तो नदी में पानी का लेवल बढ़ जाएगा। कटान की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। एक वर्ष का समय बीत जाने के बावजूद भी ठेकेदार घाट निर्माण नहीं कर सका है और अब पानी दलदल होने का बहाना बनाकर काम रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इस कार्य...

पीलीभीत राउंड टेबल 74 ने बांटे निशुल्क हैल्मेट*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत राउंड टेबल 74 ने शनिवार को अपने सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को नये बायपास पर चिडियादाह के समीप एक हैलमेट वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह तथा राउंड टेबल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौतन्यदेव सिंह तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष रोहन बाधवा भी उपस्थित रहे। पीलीभीत राउंड टेबल 74 ने सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। शनिवार को अभियान के तहत चिडियादाह के पास बायपास पर हैलमेट वितरण शिविर का आयोजन किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने हेलमेट वितरण से पूर्व अपने संक्षिप्त संबोधन में बताया कि अधिकांश सडक दुर्घटनाओं में हैलमेट न होने के कारण बाइक सवार की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने पीलीभीत राउंड टेबल 74 के इस नेक कार्य की सराहना की।

AIR...ऑल इंडिया रैंक का खेला, सिर्फ 1अनार ओर कई बीमार

चित्र
रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी           जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित होते हैं उसी के साथ AIR यानी ऑल इंडिया रैंक में अपनी अपनी दावेदारी का खेल शुरू हो जाता है दावेदारी भी बढ़ चढ़ कर,रैंक पाने वाले एक स्टूडेंट् को ही एक साथ कई कोचिंग संस्थान अपना अपना स्टूडेंट बताने पर आमादा हो जाते हैं।           शिक्षा के बाजार में बड़े बड़े विज्ञापनों के माध्यम से बड़े बड़े दावे किए जाते हैं एक ही रैंकर को दावा ठोक कर अपना अपना स्टूडेंट बताया जाता है ताकि नए आने वाले स्टूडेंट ओर उनके अभिभावक छलावे के जाल में फंस जाए।           अभी हाल ही में घोषित परिणामों में एक रैंकर स्टूडेंट पर ही कई कोचिंग एक साथ दावा कर रहे हैं लेकिन यह बात समझ से परे है की कोई एक स्टूडेंट जो रैंक प्राप्त करता है वो तीन तीन संस्थानों का एक साथ स्टूडेंट कैसे हो सकता है ?            देखा जाए तो यह सवाल बड़ा है लेकिन संतोषप्रद जवाब देने वाला कोई नहीं यहां तक की जो कोचिंग संस्थान विज्ञापन के माध्यम से एक रैंकर को अपनी संस्थान का स...

दुनिया में दो देश एक साथ वजूद में आए थे... पाकिस्तान मुसलमानों के नाम पर और इसराइल यहूदियों के नाम पर..

चित्र
रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी  अगर ग़ौर करें तो 50 के दशक से पाकिस्तान मुशायरा और मोहब्बत के सीरियल बनाने के अलावा देवबंदी, बरेलवी ,अहले हदीस जैसे आपसी झगड़ों में मस्त है ..और अपनी सियासत व तिजारत को एक हद में कैद किए हुए है!(यही हाल भारत के मुसलमानों का भी है अरब के मुसलमानों के तो जलवे ही निराले हैं)!इज़रायल उन चीजों पर ध्यान और रिसर्च करता रहा जो दुनिया की आवश्यकता हैं,... उसकी सियासत और तिजारत पूरी दुनिया में फैली है.. और अमेरिका के साथ मिलकर दुनिया रूपी फिल्म का दूसरा बड़ा हीरो है... मैं बार-बार कहता हूं मुसलमान अपने गरेबां में झांके और जितनी जल्दी हो सके उलमा ए सू व मफादपरस्त  नेताओं का बायकाट करे... और इस्लाम की ओर लौटे.. अपना अख़लाक, व्यवहार और किरदार सुधारे, एक दूसरे की मदद करें... दुनिया के तमाम चीजों पर रिसर्च करे.. शिक्षा ,सियासत और तिजारत पर ध्यान दे, मिशनरी काम करे.. आपसी झगड़े खत्म करें ..मुशायरा और मोहब्बत (नाजायज मोहब्बत) की कहानियों से बाहर निकल कर नौजवान दुनिया के तमाम मैदानों में फैल जाएं.. इल्म हासिल करें डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट, के साथ ही तालीम और तिजारत म...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कांवड यात्रा की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक अधिकारियों के साथ हुई सम्पन्न।*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक अधिकारियों के साथ गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि श्रावण मास के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जाने की आवश्यकता है तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों पर ध्यान दिया जाए तथा उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतें जिससे कि कोई अप्रिय घटना ना घटित होने पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के संभ्रांत व्यक्तियों के संपर्क में रहे और कहीं पर कोई दिक्कत आए तो समस्या का तुरंत समाधान करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था आदि कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने समस्त नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही साथ अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि त्योहारों पर विद्युत व्यवस्था की पूर्ति सुनिश्चित की जाए, धार्मिक स्थलों के पास ढीले विद्युत तारों को ठीक करा दिया जाये। उन्होंने चि...

कांग्रेस सेवा दल द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जन्म-दिन मौहब्बत दिवस के रूप में मनाया गया, मोहसिन रज़ा

चित्र
रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी  बरेली कांग्रेस सेवादल द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन को मोहब्बत दिवस के रूप में मनाया गया टोनू भाई के आवास पर केक काटकर एक दूसरे को खिलाया गया हम सबके नेता नौजवानों, महिलाओं, बेरोजगारों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों,  शोषितों, वंचितो,सभी की हक़ और न्याय की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ने वाले उठाने वाले निर्भीक और निडर आवाज राष्ट्रनायक, जननायक,युवा हृदय सम्राट नेता प्रतिपक्ष लोक सभा राहुल गांधी  के जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौजूद रहे कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष अवनीश बक्शी टोनू अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शहज़ाद अली कांग्रेस सेवादल महानगर अध्यक्ष मोहसिन रज़ा प्रदेश महासचिव मो हसनैन अंसारी प्रदेश सचिव आसिफ अली  नाजिम रज़ा अर्सलान खांन हामिद खांन  रिजबान खांन मोहशीन फ़ैजान शारिक मुजाहिद  आरिफ अकबर साबरी  सोनू भाई मोनू भाई  उमर  ख़ुर्रम रहमान  पवन अरोड़ा गुड्डू भाई आदि लोग मौजूद रहे।

किसानों की आवाज़, देश की ताकत गीता सिंह को बनाया बरेली मंडल का अध्यक्ष।

चित्र
रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी  बरेली-भारतीय किसान यूनियन BRSS के  राष्ट्रीय अध्यक्ष  अशोक कुमार अधाना ने गीता सिंह को बनाया बरेली मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र राठी जिलाध्यक्ष बरेली ने शुभकामनाएं प्रेषित की मंडल अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद गीता सिंह ने किसानों मजदूरों के हक उनके अधिकारों को  पुरजोर उठाने की बात की धीरेंद्र राठी ने कहा देश की खेती किसानी संकट के दौर से गुजर रही है फसलों के भाव ना होने की वजह से किसान कर्ज लेने पर मजबूर हो रहा सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है जिला प्रशासन किसान दिवस आयोजित करता है परंतु किसान के हित में कोई कार्य नहीं करता लगातार किसान तहसील जिला के चक्कर काट रहा है उनकी जिला मुख्यालय पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है भारतीय किसान यूनियन BRSS किसानों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए समर्पित एक संगठन है। हम किसानों की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा उद्देश्य किसानों को उनके हक़ दिलाना, उनकी समस्याओं का समाधान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है हमारा विजन है कि  हम एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते हैं, जहाँ हर...

ईरान को तबाहों बर्बाद करना चाहता है अमेरिका, डॉ शेख़

चित्र
रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी  अलीगढ़, वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ शेख ने कहा कि इजराइल ने पहले ईरान पर हमला किया है ओर उसे भारी जानो मल का नुकसान पहुंचाया है ईरान के कई सैन्य अधिकारियों को मौत के घाट उतारा है उस के बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल पर वार किया है इस से दोनों को भारी नुकसान हुआ है जब अमेरिका का गुंडा जालिम देश पिटने लगा है तो दुनिया के सब से बड़े जालिम देश को पुकार रहा है जालिम देश पुकारते ही इजराइल के समर्थन में आ गया और ईरान को धमकी देने लगा यहां तक कि ईरान के सर्वोच्च नेता ख़मेंनई को जान से मारने की धमकी देने लगा पूरी दुनिया को दबा कर दुनिया पर राज कर रहा है अमेरिका न जाने कितने देशों को बर्बाद कर चुका है अमेरिका ईराक अफगानिस्तान अरब जैसे देशों पर कब्जा कर चुका है जहां चाहता है अपनी आर्मी भेज देता है खुद जायज ओर नाजायज हथियारों को बना रहा है।ओर दूसरे देशों को आपस मे लड़ा कर अपने हथियारों को बेच रहा है इंटरनेशनल सुरक्षा परिषद चुप चाप सब देखती रहती है पूरी दुनिया देख रही है कि नाजायज देश दो साल से फिलिस्तीन पर जुल्म ढा रहा है लाखो ल...

बहेड़ी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की मीटिंग

चित्र
  अनीता देवी  आज दिनांक 18 6.2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर प्रदेश महासचिव/पूर्व मंत्री/विधायक मा अताउर रहमान साहब की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने सत्येंद्र दिवाकर को छात्र सभा का विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया इस मौके पर विधानसभा कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य, युवजन जिला उपाध्यक्ष राजू मौर्य, युवजन सभा महासचिव रिजवान शानू, कार्यालय प्रभारी इरशाद अली नेताजी, कपिल गुर्जर, करण दिवाकर, आयुष राठौर, विकास गुर्जर, आर्यन गुर्जर, शिवम रस्तोगी, शिव गंगवार, अर्जुन अरोरा, अमित गंगवार, हिमांशु गंगवार, सौरव गुर्जर, मोहम्मद जिलान, मोहम्मद जाहिद, रेहान मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे

लखनऊ, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

चित्र
रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी  अखिलेश यादव से पसमांदा समाज के शिष्य मंडल में बरेली से मुख्तार मंसूरी, एडवोकेट हाजी अन्जुम अली,आला हजरत सर्जिकल ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल शामिल रहे। लखनऊ, पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी और इनके साथ तमामा पसमांदा समाज से जुड़े हुए तमाम लोगों का मै धन्यवाद करता हूं अखिलेश यादव ने पसमांदा समाज के शिष्ट मंडल में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो आर्थिक समस्याएं है जैसे बुनकर वगैरह उसमें उन्हें कम मजदूरी मिलती है जिससे वो भविष्य के बारे में वो कोई योजना नहीं बना पा रहा है जिससे काम कारोबार बढ़ा नहीं पाते अगर उनके पास पूंजी हो या इंस्टीट्यूशंस जो है उनको सपोर्ट करें तो कारोबार उनका और बड़े पैमाने पर बढ़ेंगे-अखिलेश यादव ने तंज़ करते हुए कहा हमारे पहले मुख्यमंत्री है जो फसलों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं काउ मिल्क प्लांट जो था उत्तर प्रदेश में सरकार ने यूज़ भी बंद कर दिया है-अखिलेश यादव यह भी कहा कि बिजली महंगी होने जा रहीं है बिजली का बिल हम लोग नहीं दें पाएंगे सरकार में बेरोजगारी, महंगाई बढ़ा रही है  ये सरकार मंडी...