नगर पालिका पीलीभीत की कान्हा गौशाला का हुआ भूमि पूजन*

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* शहर से सटे मीरापुर गांव में किया गया शिलान्यास* पीलीभीत। नगर पालिका परिषद पीलीभीत की कान्हा गौशाला का भूमि पूजन शहर से सटे गांव मीरापुर में विधि विधान से किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल और प्रभारी एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने गौशाला का शिलान्यास किया। प्रशासन द्वारा आवंटित की गई भूमि पर ग्राम मीरापुर में पुरोहित विनीत शर्मा ने मंत्रोच्चारण करके विधि विधान के साथ भूमि पूजन करवाया। पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था व सभासदों ने पूजन किया। इस अवसर पर सभी ने गौ माता के जयकारे लगाए। पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था ने बताया कि पालिका की कान्हा गौशाला बन जाने से सड़कों पर घूम रहे गौ वंश को आश्रय मिलेगा। शहर में घूम रहे छुट्टा पशुओं से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पूजन और शिलान्यास के बाद पालिकाध्यक्ष, प्रभारी ईओ और सभासदों ने प्रस्तावित गौशाला स्थल की जमीन पर कलश स्थापना की, किस जगह पर क्या निर्माण होगा इसकी जानकारी ली। इस अवसर पर सभासद सुनीता सिंह, साकेत सक्सेना, वतनदीप मिश्रा, मोनू मिश्रा, एहतशाम वली खां, राजेंद्र भारती, मोहन स्वरूप, शिवम श...