संदेश

देश का हिंदू भाई कभी मुस्लिम समाज से नफ़रत नहीं करता जो नफ़रत दिख रही है वह राजनीतिक नफ़रत है, डॉ शेख़

चित्र
रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी  अलीगढ़, वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेख ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर गुरु पूर्णिमा के आवास पर कहा कि हम सब के जीवन में गुरु की भूमिका अहम होती है गुरु के द्वारा मिला ज्ञान ही हमे तरक्की के रास्ते पर ले जाता है हम सब को अपने अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए इस मौके पर डॉ शेख ने कहा कि कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी हैं ओर कावड़िए कांवड़ लेकर निकल पड़े हैं भगवान इन की कामना पूरी करे लेकिन  में मुस्लिम समाज से अपील करता हूं कि यह लोग आपसे नफ़रत करे या आप के होटल पर खाना न खाएं कोई बात नहीं इन की नफ़रत का इलाज मुहब्बत से किया जा सकता है आप इन की सेवा करे  क्योंकि देश का हिंदू भाई कभी मुस्लिम समाज से नफ़रत नहीं करता यह जो नफ़रत दिखाई दे रही है वह सब राजनीतिक नफ़रत है में मुजफ्फरनगर और मेरठ के लोगों से अपील करता हूं कि आप अपने होटलों के नाम हिंदुस्तानी या हिंद होटल रखे ओर उस पर एक तरफ प्रोपराइटर पर अपना नाम रखे ओर कांवड़ के दिनों में स्टाफ हिन्दू भाई भी जरूर रखे ओर बकायदा उस स्टाफ का नाम भी लिखे जिस से किसी को कोई शिकायत न मिले साव...

सय्यद अब्दुल क़दीर मियां के सालाना उर्स के मुबारक मौके खानकाहे उस्मानिया कदीरिया पे जलसे का कार्यक्रम हुआ*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  आज 10 जुलाई को ताजुल औलिया हुज़ूर सय्यद अब्दुल क़दीर मियां के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर आस्तानाए आलिया उस्मानिया क़दीरिया में पीरे तरीक़त  हुज़ूर हसन मियां क़िब्ला क़दीरी की जे़रे क़यादत मे एक जलसे का एहतमाम किया गया जलसे का आगाज़ सुबह 9 बजे हुआ और उसके बाद 10 बजे दुआ के साथ इख़्तेताम किया गया उसके बाद लंगर ऐ आम हुआ मुफ्ती हसन मियां कदीरी साहब ने जलसे में आए हुए सभी मेहमानों का खैर मखदम किया और देश और दुनिया के लिए दुआ कीl

आशा वर्कर्स यूनियन की जिला अध्यक्ष शिव वती साहू के नेतृत्व में आशाओं की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी बरेली द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

चित्र
रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी  बरेली, पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार दामोदर पार्क बरेली में एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंची आशाओं ने उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन की जिला अध्यक्ष शिव वती साहू के नेतृत्व में आशा वर्कर्स से योगदान के सापेक्ष में प्रोत्साहन राशियों के भुगतान अन्य समस्याओं के संदर्भ में एक ज्ञापन जिलाधिकारी बरेली के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित किया गया। आशा वर्कर्स ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि दो दशक से अपनी शानदार सेवाओं के साथ लोक कल्याणकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियानों में भूमिका निभा रही है। किंतु उनके कार्य दशा बेहद दुखद और अपमानजनक है। वर्ष 2013 के 45 वें और वर्ष 2015 के 45 वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश को लागू कर उनकी सबसे स्वास्थ्य सेवाओं के बदले बेहतर जीवन देने की शुरुआत की जा सकती थी। किंतु केंद्र व राज्य सरकार ने उन सिफारिश को लागू कर कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम वेतन, ईपीएफ, ईएसआई, और ग्रेजुएट की सुविधा देने के बजाय उनके किए कार्यों की ही प्रोत्साहन राशियों के भुगतान नहीं कर रही है। असीमित काम का बोझ उनके कंधों पर है, किंतु वह अभी ...

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावण मास व कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा।*

चित्र
 *शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  आज दिनांक 10.07.2025 को श्रावण मास एवं कानून-शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत विक्रम दहिया द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहां श्रावण मास में आने वाली भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मंदिर प्रबंधन से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी व्यवस्था व सुरक्षा बल की तैनाती की समीक्षा की गई। इसके पश्चात क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढ़ी/कोतवाली व पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में प्रमुख बाजारों, चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर पैदल गश्त की गई। इस दौरान जनता से संवाद करते हुए पुलिस की उपस्थिति और तत्परता का भरोसा दिलाया गया तथा स्थानीय व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी गईं तथा उनसे अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई, ताकि क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम में सहयोग मिल सके। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को सतर्क रहते हुए प्रत्येक ग...

नगर की विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से न मिल पाने को लेकर ,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बहेड़ी ने प्रदेश महामंत्री अतुल गर्ग के नेतृत्व में की

चित्र
 नगर की विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से न मिल पाने को लेकर ,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बहेड़ी ने प्रदेश महामंत्री अतुल गर्ग के नेतृत्व में की। अधिशासी अभियंता विद्युत चमन प्रकाश से की मुलाकात,  और बहेड़ी  नगर की  बिजली आपूर्ति की समस्याओं से व विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही से  कराया अवगत , व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री अतुल गर्ग ने कहा के विद्युत विभाग का ऑफिशियल नंबर रात में उठता नही है, जिससे शहर में कभी भी कोई अप्रिय घटना हो जाए , या  उपभोक्ता को कोई समस्या आने पर विद्युत विभाग को कैसे सूचित करेगा। नगर अध्यक्ष सलीम रहबर ने कहा के विद्युत कर्मचारियों के पास पर्याप्त मात्रा मे विद्युत उपकरण, व स्टूमेंट न होने पर जनता को अपने पास से इतंजाम करना पड़ता है । अगर कोई इतंजाम नहीं हो पाता तो, रात  भर बिजली नही मिल पाती, जिससे सारी रात जाग कर काटना पड़ जाती है।  तय्यब क़ासमी ने कहा के शहर में लगने वाले स्मार्ट मीटर को लेकर जनता में असंतोष है, लिहाजा विभाग के बड़े अधिकारी जनता के बीच एक गोष्टी करके, लोगों को स्मार्ट मीटर की सही जानकारी दे। जिससे ...

डॉक्टर फुरकान अंसारी की पीएम रोस्टर में 1 मई और 4 मई 2025 को ग़ैर हाज़िर होने के बाद भी सीएमओ बदायूं ने किस नियम के तहत लगाई पीएम ड्यूटी?

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  बदायूं/बरेली, हमेशा ड्यूटी से ग़ैर हाज़िर रहने के विवादों में घिरे रहने वाले डॉक्टर फुरकान अंसारी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अपने एक रिश्तेदार अधिकारी जो योगी सरकार में भी सपा सरकार की तरह अपना रुतबा बरकरार रखे हुए हैं उनकी छत्रछाया में डॉक्टर फुरकान अंसारी सीएमओ बदायूं से लेकर एडी हेल्थ तक के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए मार्च 2025 में 19 दिन अप्रैल 2025, मई 2025, जून 2025 में सीएससी बिसौली से लगातार ग़ैर हाज़िर होने के बाद भी विभागीय नियमों के विपरीत सीएससी आसफपुर में ज्वाइन कर लेता है, जबकि नियमानुसार सीएमओ  बदायूं को डॉक्टर फुरकान अंसारी के फिटनेस प्रमाण पत्र के आधार पर सीएससी बिसौली अधीक्षक को पत्र लिखकर रिलीव करने के आदेश देना चाहिए थे, इस संबंध में सीएमओ बदायूं से जब संपर्क कर जानकारी की तब उन्होंने कहा कि डॉक्टर फुरकान अंसारी के मामले में गलतियां हुई है। मामले की जांच करवा रहे हैं, अब सवाल यहां यह उठता है कि लगातार ग़ैर हाज़िर रहने के बाद भी डॉक्टर फुरकान अंसारी अपनी तनख्वाह कैसे निकल रहा है? वही सीएससी बिसौली ...

स्वास्थ्य विभाग बदायूं में ग़ैर हाजिर चल रहे डॉक्टर फुरकान अंसारी बिना ड्यूटी ज्वाइन किये बिना फिटनेस के कैसे कर सकते हैं पोस्टमार्टम?

चित्र
रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी  बदायूं/बरेली, डॉक्टर फुरकान अंसारी पूर्व सीएमओ डॉक्टर अब्दुल सलाम के दौर से सीएमओ डॉक्टर रामेश्वर मिश्रा के दौर में भी अपना रुतबा बरकरार रखने में कामयाब हैं यह प्रश्न बड़ा विचारणीय है। क्योंकि डॉक्टर फुरकान अंसारी जब बदायूं कारागार में ड्यूटी कर रहे थे उस दौरान लंबे समय तक जेल ड्यूटी से ग़ैर हाजिर रहने के कारण  जेल अधीक्षक को सीएमओ बदायूं को अवगत कराकर जिला कारागार में दूसरे डॉक्टर की नियुक्ति के लिए पत्र लिखना पड़ा था, जिला कारागार में सीएमओ बदायूं द्वारा डॉक्टर फुरकान अंसारी की जगह दूसरे डॉक्टर की नियुक्ति करना पड़ी, और डॉक्टर फुरकान अंसारी की जेल से ग़ैर हज़ारी का मामला काफी लंबे समय तक मीडिया में चर्चा का विषय बना रहने के कारण सीएमओ बदायूं से लेकर एडी हेल्थ तक के कृपा पात्र बने डॉक्टर फुरकान अंसारी की कार्य सरकार में लापरवाही कम नहीं हुई। क्योंकि विभागीय सांठ-गांठ के चलते डॉक्टर फुरकान अंसारी लगातार बरेली के प्राइवेट अस्पतालों में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराते रहे और तनख्वाह स्वास्थ्य विभाग से लेते रहे। डॉक्टर फुरकान अंसारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई ...

मॉकड्रिल-बाढ़ आये तो घबराइए मत पीलीभीत प्रशासन तैयार*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज दिनांक 07.07.2025 को बाढ़ माॅक एक्सरसाइज ऋतु पूनिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया पीलीभीत के नेतृत्व में, श्रद्धा सिंह, उपजिलाधिकारी सदर के आयोजन में मुक्तिधाम देवहा नदी के तट पर पीलीभीत में बाढ़ एक्सरसाइज का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पादित किया गया है। देवहा नदी, निकट मुक्तिधाम, पीलीभीत में बाढ़ माॅकड्रिल प्रातः 10ः30 बजे प्रारम्भ हुई। जिसमें सर्वप्रथम स्थानीय लोगों के माध्यम से देवहा नदी में 02 व्यक्तियों के डूबने की सूचना जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं जिला इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर, पीलीभीत के दूरभाष संख्या-05882-254116 पर प्राप्त हुयी। ई0ओ0सी0 में तैनात कर्मचारियों द्वारा तत्काल अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) पीलीभीत व तहसील नियंत्रण रूम-05882-255959 पर सूचना दी गई। तहसील कन्ट्रोल रूम द्वारा उपजिलाधिकारी, सदर एवं तहसील प्रशासन को तत्काल सूचना दी गयी। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थय विभाग एवं अन्य विभाग मौके पर टीम के साथ तत्काल पहुॅचे। एस0डी0आर0एफ0 के उपनिरीक्षक रजत कुमार गोडं व उनकी टीम के अन्य...

हिन्दू महासभा ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। जनपद में बालिका विद्यालयों के बाहर छात्राओं के साथ अशोभनीय एवं आपत्तिजनक व्यवहार की बढ़ती घटनाओं को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कड़ा रुख अपनाया है। संगठन की महिला जिलाध्यक्ष बिन्दू सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी क रने की मांग की है ज्ञापन में महिला जिलाध्यक्ष बिन्दू सिंह ने अवगत कराया कि जनपद के कई बालिका विद्यालयों के बाहर छुट्टी के समय कुछ असामाजिक तत्व छात्राओं के साथ अशोभनीय एवं आपत्तिजनक व्यवहार कर रहे हैं। युवक स्कूल के बाहर एकत्र होकर छात्राओं का पीछा करते हैं, उनके प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का प्रयास करते हैं। यह स्थिति छात्राओं की गरिमा और आत्मविश्वास दोनों को ठेस पहुंचा रही है। साथ ही अभिभावकों में भी गहरी चिंता व्याप्त हैl उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि विद्यालयों के बाहर गश्त व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए। साथ ही, आवश्यकतानुसार सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर न...

राष्ट्र जागरण युवा संघ के कार्यक्रम में श्री न्यू नारायणा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर विवेक कुमार को चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया।

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट। बरेली, श्री न्यू नारायणा हॉस्पिटल लाल फाटक नियर शांतिकुंज स्कूल ओवर ब्रिज के पास बदायूं रोड बरेली के मीटिंग हॉल में राष्ट्र जागरण युवा संघ उत्तर प्रदेश का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में संघ के संरक्षक रतन शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज, संस्थापक सचिव सौरभ शर्मा, राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष नंदू सिंह प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा शिवम शुक्ला, जिला अध्यक्ष अंकुर चौहान, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एडवोकेट प्रियंका कपूर, गिरीश कपूर, एनजीओ प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती बेबी शर्मा, जिला संयोजक डॉक्टर विमल भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष सुष्मिता गौतम आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक श्री न्यू नारायण हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर विवेक कुमार, चेयरमैन हरीश सिंह रावत, ने राष्ट्र जागरण युवा संघ के पदाधिकारी का फूल मालाएं पहनाकर बुके और मोमेंटम देकर स्वागत किया, कार्यक्रम में वक्ताओं ने आर,जे,वाई,एस द्वारा अब तक किए गए कार्यों एवं भविष्य की योजनाओं से उपस्थित लोगों को...