संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बरेली में हुए रोड शो में उमड़े जन सैलाब से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के हौसले हुए बुलंद।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज बरेली में हुए रोड शो से बदल गए चुनावी समीकरण, भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार की जीत का बन गया जबरदस्त माहौल। बरेली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे में पहुंचे बरेली दूसरी बार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बड़ा रोड शो कर सियासी माहौल ही बदल कर रख दिया। शुक्रवार की शाम भगवा गाड़ी में सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  25 लोकसभा क्षेत्र बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के पक्ष में प्रेम नगर इलाके में रोड शो किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में उमड़े भारी जनसैलाब के बीच कमल चुनाव चिन्ह दिखाकर मोदी ने रोहेल खंड के मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार को वोट देने की अपील की, आज हुए पीएम मोदी के रोड शो में मोदी की एक झलक पाने को जहां युवाओं का जन सैलाब दिखाई दे रहा था। वही आधी आबादी और बुजुर्ग सभी सड़कों पर उतर आए थे। आपको बताते चलें गाजियाबाद के बाद पीएम नरेंद्

पीलीभीत उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वोत्तर मंडल रेल प्रबंधक को पीलीभीत से लखनऊ व दिल्ली रेल सेवा चालू करने के लिए पत्र लिखा

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उप्र के जिलाध्यक्ष एम ए जिलानी  सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल की मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र भेजकर पीलीभीत से लखनऊ वा पीलीभीत से दिल्ली नियमित रेल सेवा प्रारंभ करने वा उसका समय इस तरह रखने की मांग की के सुबह को व्यापारी अपने व्यापार के सिलसिले में लखनऊ ,दिल्ली जा सके और रात को वापस अपने घर आ सके इसके लिए बरेली से चलने वाली इंटर सिटी ट्रेन को अगर सुबह जल्दी टनकपुर से चला दिया जाए तो पूर्णागिरी दर्शन के लिए आने वालों टूरिस्ट के साथ साथ पीलीभीत के व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा  इसके   साथ-साथ मीटर गेज के दौरान चलने वाली नैनीताल एक्सप्रेस, मरूधर एक्सप्रेस, रूहेलखंड एक्सप्रेस को भी चलाये जाने की मांग की है।  उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष एम ए जीलानी, संरक्षक प्रकाशवीर, जिला चैयरमेन अनिल महेंद्रू, महामंत्री पंकज अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष संजय पांडेय ने संयुक्त हस्ताक्षरों से मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव को भेजे पत्र में कहा है कि पीलीभीत से लखन

पीलीभीत जेल सुपरिंटेंडेंट आर.के.पांडे ने जेल में बंदी कैदियों को गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए चलाया अभियान*

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* जेल में बंद कैदियों का कहना है कि जब से जेल सुपरिंटेंडेंट आर.के. पांडे आए हैं तब से वह खुद हर चीज पर ध्यान दे रहे हैं जेल में काफी सारे पंखे खराब थे गर्मियां शुरू होने से पहले ही जेल सुपरिंटेंडेंट ने एक अभियान चलाकर उन सारे पंखों को ठीक कराया जिससे बंद कैदियों को गर्मी में परेशानी ना होlसमय-समय पर वह खाने की गुणवत्ता को चेक करते हैं और उस खाने को स्वयं भी खाते  हैं। अभी कुछ समय पहले ही जेल में कई पानी के समरसेबल लगवाए गए हैंl  गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए सारे कैदियों को समय अनुसार ORS का गोल भी दिया जा रहा है जिससे गर्मियों में बंद कैदियों को डायरिया वगैरा की बीमारियां न हो जेल सुपरिंटेंडेंट के इन कार्यों की वजह से उनकी काफी सराहना की जा रही है

ड्रग्स के खिलाफ युद्ध जारी, अनंतनाग पुलिस ने दो और ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया।

चित्र
 Report By :Ishfaq Wage अनंतनाग, 25 अप्रैल 2024।जिला पुलिस अनंतनाग ने समाज से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए अपने अटूट प्रयासों को जारी रखते हुए दो और ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद किए। पुलिस स्टेशन बिजबेहरा की पुलिस पार्टी ने जब्लीपोरा बिजबेहरा में नाका लगाया और एक व्यक्ति मोहम्मद शफी डार पुत्र मोहम्मद डार निवासी तुलखान बिजबेहरा को पकड़ा और उसके कब्जे से लगभग 780 ग्राम चरस पाउडर और 37740 रुपये नकद बरामद किए।  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और तस्करी का सामान जब्त कर लिया गया।इसके अलावा पुलिस चौकी संगम की एक अन्य पुलिस पार्टी ने पंचपोरा अस्तन पोरा क्रॉसिंग पर नाका लगाया और पंजीकरण संख्या JK03A-7906 वाले एक वाहन को रोका।  चेकिंग के दौरान उक्त वाहन से लगभग 07 किलोग्राम पोस्त भूसा जैसा पदार्थ बरामद किया गया।  वाहन के चालक की पहचान शाकिर अहमद गनी पुत्र गुलजार अहमद गनी निवासी टी.एम शाह बिजबेहारा के रूप में की गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया और तस्करी के साथ-साथ अपराध के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त कर लिया गया। इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम क

कांठ कस्बा के रहबर-ए-आम मुस्लिम इंटर कॉलेज का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहने पर खुशी की लहर,

चित्र
 अनेक विद्यार्थियों ने कॉलेज, अपने गुरुजनों व अभिभावकों का नाम रोशन किया।‌  कांठ (मुरादाबाद ) यूपी (संवाददाता)उत्तर प्रदेश में जनपद मुरादाबाद की तहसील कांठ में वर्षोँ से अपनी बेहतर शिक्षा के लिए मशहूर रहबर-ए-आम मुस्लिम इंटर कॉलेज का बोर्ड परीक्षा परिणाम आने और रिज़ल्ट शत प्रतिशत रहने पर यहां खुशी की लहर है। अध्यापकों और कालेज प्रशासन को मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है। यहां  पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में भी खुशी की लहर है। बताया गया कि कॉलेज का बोर्ड परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहते हुए कई बच्चों ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। कई विद्यार्थियों ने कॉलेज सहित अपने गुरुजनों व अभिभावकों का नाम रोशन किया।‌ कांठ में रहबर-ए-आम मुस्लिम इंटर कॉलेज वर्षों से क्षेत्र में अपनी बेहतर सेवाओं के लिए लगातार जाना पहचाना जाता है। जिस का परिणाम यह है कि कुछ वर्षों से कॉलेज का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने लगा है जिस का श्रेय प्रबंधक कमेटी अपने कॉलेज के होनहार व कर्मठ अध्यापक अध्यापिकाओं को देता है । इस बार भी कॉलेज का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है । इस बार बोर्ड की परीक्षाओ

21 अप्रैल, 2024 को राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया भाषण बेहद आपत्तिजनक है , चुनाव आयोग को लिखा पत्र-डी राजा

चित्र
 नई दिल्ली 23 अप्रैल 2024 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने  श्री राजीव कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त, को पत्र लिखकर नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत भरे भाषणों के लिए  कार्रवाई शुरू करने की मांग की हैं।  आदर्श आचार संहिता के तहत । पत्र निम्न प्रकार है श्री.  राजीव कुमार,मुख्य चुनाव आयुक्त,भारत चुनाव आयोग,निर्वाचन सदन, अशोक रोड,नई दिल्ली-110001. प्रिय महोदय, 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 21 अप्रैल, 2024 को राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया भाषण बेहद आपत्तिजनक है।  सार्वजनिक भाषण की सामग्री स्पष्ट रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।  इस भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा, ''क्या आपकी मेहनत की कमाई उन लोगों को दी जानी चाहिए जिनके ज्यादा बच्चे हैं?''  इसका इशारा वह मुसलमानों के लिए कर रहे थे।  इसे लगभग सभी टीवी चैनलों द्वारा व्यापक रूप से प्रसारित किया जाता है और अधिकांश समाचार पत्रों द्वारा मुद्रित किया जाता है। उन्होंने कहा (हिंदी से अंग्रेजी में अनुवादित) “अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी की संपत्तियों का सर्वेक्षण किया जा

जुबानी जंग अब एफआईआर पर आई, विधायक अताउर रहमान पर दर्ज हुआ मुकदमा

चित्र
 अनीता देवी  बहेड़ी|सपा प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक  विधायक,( पूर्व मंत्री) अताउर रहमान  ने बीते दिनों नेहरू युवा केंद्र में भाषण देते हुए बिना नाम लिए भाजपा प्रत्याशी पर चुनावी हमला किया था.उक्त खबर मीडिया ने हातों हाथ ली और चैनल व अख़बारों में खूब जगह दी. इसके बाद विपछी नेता को लगा की उनकी किरकिरी हुई है और यह चुनावी भाषण कहीं उन्हें प्रभावित न कर दे।  फिर क्या आनन-फानन में उन्होंने राजनितिक द्वेष भावना से अपने समर्थक के द्वारा सत्ता की हनक में अताउर रहमान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा दिया. अब वही मीडिया अताउर रहमान को कटघरे में खड़ा करते दिखाई दे रही है. दरअसल मीडिया को हमेशा प्रतिपछ की भूमिका में रहते हुए खबर को खबर के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए न की मीडिया ट्रायल शुरू कर दे. कहते हैं सत्ता का पत्ता हिलता है और यह खबर भी उसी का एक मात्र अंश है. इधर जैसे जैसे गर्मी का तापमान बढ़ेगा बैसे बैसे वयानों के द्वारा चुनावी तपिश भी बढ़ेगी. संवाददाता ने अताउर रहमान से दिए गए वयान पर बात की तो उन्होंने कहा की ऐसा भाषण में कुछ भी नहीं था और न ही किसी का नाम था फिर मानहानि और भावनाएं कैसे

स्वर्गीय अ० समद की याद में फातेहा और काव्य गोष्ठी

चित्र
 सम्भल।    अप्रैल, मोहल्ला हयात नगर सम्भल के स्वर्गीय अ० समद की याद में फातेहा और काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन कश्मीर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राशिद अज़ीज़ द्वारा अपने पिता को श्रद्धांजलि स्वरूप प्रत्येक वर्ष की तरह किया गया। श्री अ० समद ज्ञान ध्यान और अध्यात्म का मुसाफिर होने का अद्वितीय उदाहरण थे। उन्होंने अपना पूर्ण जीवन मानवीय मूल्यों और भारतीय मर्यादाओं को बढ़ावा देने में व्यतीत किया। इस फातेहा और काव्य गोष्ठी के आयोजन में गणमान्य व्यक्ति विशेषों ने भाग लिया। सर्वप्रथम श्री अ० समद के मजार पर फातेहा ख्वानी हुई। यह सिलसिला श्री अ० समद के देहांत २८ अप्रैल २००२ के बाद से निरन्तर चला आ रहा है। इस आयोजन की काव्य गोष्ठी में पीर तनवीर चिश्ती, फरमान अब्बासी, मूनिस हाजी पुरी, राशिद अज़ीज़, बिलाल कादरी और शाहज़ौर अज़ीज़ के साथ मदरसा याकूब उल उलूम के मौलाना और छात्रों ने शिरकत की। कवियों के काव्य पाठ को खूब पसंद किया गया। अंत में दुआ की गई और मिठाई का प्रसाद बांटा गया। राशिद अज़ीज़

पीलीभीत में हो रही रोड दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए ए आर टी ओ वीरेंद्र सिंह ने चेकिंग अभियान चलाया

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए एआरटीओ पीलीभीत द्वारा बीसलपुर मार्ग पर यात्री वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले ऑटो, टेंपो, मैजिक, ई रिक्शा इत्यादि वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 11 वाहनों का क्षमता से अधिक सवारियों के परिवहन एवं वाहन की बॉडी में परिवर्तन किए जाने के अभियोग में चालान की कार्यवाही की गई। ऐसी वाहनों जो परमिट एवं पंजीयन शर्तों का उल्लंघन करते हुए संचालित पाए गए उनके विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही अमल में लाई गई।  इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक, थाना बरखेड़ा के साथ ऑटो, टेंपो, ई रिक्शा, एवं  मैजिक के चालको की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वाहन चालकों को चेतावनी दी गई कि वे अपने वाहनों में निश्चित सीट क्षमता के अनुसार ही सवारियां बैठाएं तथा वाहन में किसी प्रकार का सीटिंग परिवर्तन न करें, चेकिंग के दौरान अगर ऐसा पाया जाता है तो उनके वाहन सीज़ कर दिए जाएंगे। उक्त कार्यशाला में वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों को निर्देश दिए गए  कि वाहन के वैध पत

माधोटांडा रोड पर व्यापारी को पीटकर बाइक सवार बदमाशो ने कुछ नगदी वा मोबाइल छिनने की खबर सुनते ही व्यापारियों में मची खलबली*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* माधोटांडा रोड पर किसी व्यापारी को पीटकर बाइक सवार बदमाशो ने कुछ नगदी वा मोबाइल छिनने की खबर पर पूरनपुर का व्यापारी वा समाज में खलबली मच गई  इस खबर का संज्ञान लेते हुए  उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के  ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने पूरनपुर नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला को निर्देशित किया की वो संगठन के साथियों के साथ मिलकर अपने स्तर से पूरनपुर पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी करे  ताकि व्यापारियों में सुरक्षा की भावना कायम रहे इस तरह की घटनाओं से व्यापारियों वा समाज में भय पैदा हो जाता है लिहाज़ा अगर ये घटना सत्य है तो पुलिस को इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशो की तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए जिससे व्यापारी में सुरक्षा का वातावरण कायम रह सके  इस सिलसिले में पूरनपुर नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तमाम पदाधिकारियों ने आज पूरनपुर कोतवाली पहुंच कर प्रभारी कोतवाल से मुलाकात की ज्ञापन देकर बान व्यापारी शराफत के साथ हुई घटना का शीघ्र खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर