संदेश

*मुनीम ख़ान होंगे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जहानाबाद के युवा अध्यक्ष व हसन ख़ान युवा महामंत्री : अफरोज जिलानी*

चित्र
 *शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने  जहानाबाद के नगर अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता की संस्तुति पर जहानाबाद निवासी प्रमुख समाज सेवी मन्नत मोबाइल के स्वामी मुनीम ख़ान को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जहानाबाद की युवा इकाई का नगर अध्यक्ष और मोहम्मद हसन ख़ान को नगर महामंत्री व मोहसिन ख़ान को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है  ज़िला अध्यक्ष ने नव मनोननीत नगर अध्यक्ष युवा मुनीम ख़ान , महामंत्री हसन ख़ान व मोहसिन ख़ान को बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा की है की वो व उनकी टीम संगठन व व्यापारी हित्तो के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे, व्यापारिक समस्याओं मे हमेशा व्यापारी के बीच नज़र आएंगे  ज़िला अध्यक्ष ने नगर अध्यक्ष युवा  को निर्देशित किया है की वे 10 दिन के अंदर अपनी पूर्ण कार्यकारिणी का गठन कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कराये  मुनीम ख़ान ने नगर अध्यक्ष का दायित्व दिए जाने पर ज़िला नेतृत्व का आभार प्रकट किया और आश्वस्त किया की वे पूर्ण निष्ठा के साथ व्यापारी हितों के प्रति सर्वदा से कार्य करेंगे  उनके मनोनयन पर ज़िला...

मुरादाबाद मंडल के सहायक आयुक्त (औषधि) रिश्वत लेते गिरफ्तार विजिलेंस बरेली ने रंगे हाथों दबोचा 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए।

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी बरेली, मुरादाबाद के एक शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर को लिखित शिकायत दी थी, कि मुरादाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर मनु शंकर उससे मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जारी करने के बदले रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत के बाद विजिलेंस टीम ने गुरुवार को जाल बिछाया और पहली किस्त लेते ही मनु शंकर को रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला मुरादाबाद जनपद का है जहां मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जारी करने के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। मुरादाबाद मंडल के सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर को विजिलेंस टीम ने15 हजार रुपए की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उन्होंने लाइसेंस जारी करने के बदले कुल 35 हजार रुपए की मांग की थी। जिस पर शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर को लिखित शिकायत दी, कि असिस्टेंट कमिश्नर मनु शंकर उससे लाइसेंस जारी करने के बदले रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत के बाद विजिलेंस टीम लें गुरुवार को जाल बिछाया और पहली किस लेते ही मनु शंकर को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान मनु शंकर के पास से एक लाख तीस हजार र...

समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पी, डी, ए, चर्चा

चित्र
 Report By :Anita Devi आज समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पी, डी, ए, चर्चा कार्यक्रम को मजबूती देना व संगठन को धार देना तथा वोट बनवाना व वोटर लिस्ट पर निगरानी रखना आदि मुद्दों पर जोर दिया गया सपा मासिक मीटिंग में बोलते हुए प्रदेश महासचिव व विधायक बहेड़ी श्री अता उर् रहमान जी ने कहा की पी, डी, ए, को मजबूत करने के लिए हर सैक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी को अपने-अपने बूथ  पर मजबूती से काम  करके बूथ कमेटियों में पी, डी, ए, का समायोजन करना होगा तथा पी, डी, ए, की चर्चा गांव की हर गली हर नुक्कड़ पर करना होगी आगे बोलते हुए श्री रहमान ने कहा प्रदेश की जनता महंगाई बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से बेहद परेशान है अगर कोई इनके द्वारा किए गए ग़लत कामों का विरोध करता है  तो उसे झूठे मुकदमों में फंसा दिया जाता है  मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खाँ ने कहा माननीय विधायक श्री अता उर रहमान जी ने अपने कार्यकाल में हमेशा बहेड़ी का विकास कराया है इस बार भी लखनऊ स्तर के अधिकारियों से मिलकर व उत्तर प्रदेश विधानसभा में सवाल उठाकर कई सड़के पुलिया तथा ...

मानव-वन्यजीव संघर्ष जागरूकता कार्यक्रम (बाघ एक्सप्रेस) - सैजना, बनकटी और पंडरी तथा चौड़ाखेड़ा मे पहुंची।*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचाव और सह-अस्तित्व पर जागरूकता अभियान पीलीभीत टाइगर रिजर्व के ओर से चलाए जा रहें बाघ एक्सप्रेस आज सैजना, बनकटी और पंडरी तथा चौड़ाखेड़ा में पहुंची,मानव-वन्यजीव संघर्ष के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्षों को कम करना और सह-अस्तित्व के महत्व को समझाना था। हर्षित सिंह ने बताया कि आज बाघ एक्सप्रेस स्कूलों और गांवों में जाकर बच्चों और ग्रामीणों को जागरूक किया कि बाघ का सामना होने पर घबराएं नहीं तेजी से भागने की कोशिश करने पर बाल शिकार समझकर पीछा कर सकता है बाघ से आंख मिलाते हुए बिना पीठ दिखाई धीरे-धीरे पीछे हटे,जंगल में कभी अकेले ना जाएं और अन्य जानवरों जैसे बंदर हिरण पक्षी के संकेत पर ध्यान दें क्योंकि वह आपको बाग की मौजूदगी के बारे में सचेत कर सकते हैं सुबह शाम के समय जंगल या बफर जोन में जाने से बचें। जैसे बातों को बताकर मानव बाघ सहअस्तित्व जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से वन्यजीवों ...

आज समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पी डी ए चर्चा

चित्र
 Report By :Anita Devi आज समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पी डी ए चर्चा कार्यक्रम को मजबूती देना व संगठन को धार देना तथा वोट बनवाना व वोटर लिस्ट पर निगरानी रखना आदि मुद्दों पर जोर दिया गया सपा मासिक मीटिंग में बोलते हुए प्रदेश महासचिव व विधायक बहेड़ी श्री अता उर् रहमान ने कहा की पी डी ए को मजबूत करने के लिए हर सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी को अपने-अपने बूथ  पर मजबूती से काम  करके बूथ कमेटियों में पी डी ए का समायोजन करना होगा तथा पी डी ए की चर्चा गांव के हर नुक्कड़ पर करना होगी आगे बोलते हुए श्री रहमान ने कहा प्रदेश की जनता महंगाई,बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से बेहद परेशान है अगर कोई सत्ता के खिलाफ बोलता है तो उसे झूठे मुकदमों में फंसा दिया जाता है मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खाँ ने कहा माननीय विधायक जी ने अपने कार्यकाल में हमेशा बहेड़ी का विकास कराया है इस बार भी लखनऊ स्तर के अधिकारियों से मिलकर व उत्तर प्रदेश विधानसभा में सवाल उठाकर कई सड़के पुलियां तथा संपर्क मार्गो को पास कराकर बहेड़ी का विकास किया है इस मासिक मीटिंग में हाज...

अमेरिका ने भारत के युवाओं को अपमानित कर देश वापस भेजा, अमेरिका की इतनी हिम्मत कैसे हो गई?: उदय भानु चिब।*

चित्र
*नई दिल्ली, 06 फरवरी 2025:* भारतीय युवा कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब जी के नेतृत्व में अमेरिका से अमानवीय तरीके से भेजे गए भारतीय नागरिकों को लेके और केंद्र सरकार द्वारा लाए गए ’युवा विरोधी बजट’ को लेके विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब जी ने कहा कि अमेरिका से भारतीय नागरिकों को जिस अमानवीय तरीके से भारत भेजा गया है। उनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीर थी। ये बेहद ही शर्मनाक है। ये विश्व पटल पर भारत और भारतीयों का अपमान है। 100 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर भेजा गया है, पर इस पूरे मामले पर हमेशा की तरह नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार चुप है, आखिर क्यों? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले पर जवाब देना पड़ेगा। जब हमारी सरकार जानती थी कि भारतीयों को वापस भेजा जा रहा है तो उन्हें अमेरिका से बात कर कमर्शियल प्लेन भेजना चाहिए था। इस घटना से भारत के मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुंची है, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस गंभीर मुद्दे पर नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की खामोशी के खिलाफ हम ये...

13 वा उर्स ए फ़नाफ़िल मुर्शिद हजरत उस्मान मियां रहमतुल्लाह अलेह के उर्स का आज कुल शरीफ हुआ*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवासिये पीरे-तरीकत हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मुहम्मद हसन मियां किबला कदीरी साहब के वालिदे मोहतरम (पिता) पीरे-तरीकत अशशाह हजरत सूफी मुहम्मद उस्मान मियां क़िबला कदीरी अलैहिर्रहमा का उर्स-ए-फनाफिल मुरशिद दिनांक 03/02/2025 सोमवार से प्रारम्भ होकर जिसका समापन दिनांक 4/5 फरवरी 2025 मंगलवार की रात्री (बुधवार की सुबह) को किया जाएगा, जिसकी तैयारियां आयोजक द्वारा पूर्ण करली गयी हैं, उक्त उसे के समस्त कार्यक्रम आयोजक द्वारा गठित एक 11 सदस्सीय टीम H.U.Q. Foundation के माध्यम से ही सम्पन्न कराएं जाएंगे, दिनांक 03/02/2025 मंगलवार को निकलने वाले चादर शरीफ के गश्त को प्रशासन की व्यस्थता के कारण आयोजक द्वारा इस वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया है तथा आने वाले वर्ष में समस्त कार्यक्रम विधिवत सम्पूर्ण किए जाएंगे, उर्स में हजारों की संख्या में जायरीनों, मेहमानों के आने की पूर्ण संभावना है जिनके ठहरने, खाने-पीने आदि की पूरी तैयारियां H.U.Q. Foundation की टीम ने पूर्ण करली है।  उर्स-ए-फनाफिल मुरशिद के उर्स का आज सुबह कुल शरीफ हुआ जिसमें दूर...

अपने वोट से साम्प्रदायिकों और दंगाइयों को चोट पहुंचाएं : शरफुद्दीन अहमद ऐडवोकेट सुप्रीम कोर्ट

चित्र
दिल्ली (अनवार अहमद नूर) दिल्ली की चर्चित विधानसभा करावलनगर में श्रीराम कॉलोनी, रहमान चौक पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की एक जनसभा में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सभा में एसडीपीआई के करावल नगर विधानसभा प्रत्याशी एच.एम. हाशिम मलिक का ज़ोरदार स्वागत और समर्थन किया गया। कालोनी की आरडब्ल्यूए के कई पदाधिकारियों,लोकल नेताओं और एमआईएम से जुड़े लोगों ने अपना समर्थन और सहयोग देने की घोषणा की। मुख्य अतिथि एसडीपीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शरफुद्दीन अहमद ऐडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये मौक़ा है कि यहां के लोग अपने वोट से उन लोगों को चोट दें जो साम्प्रदायिक हैं दंगाई हैं और इंसानियत के दुश्मन हैं एसडीपीआई के उम्मीदवार हाफ़िज़ मौहम्मद हाशिम साहब एक अच्छे और सच्चे मोमिन उम्मीदवार हैं आप उन्हें वोट करें। उन्होंने घोषणा की कि अगर हमारा विधायक बनेगा तो आने वाले फंड को यहां की क्षेत्रीय कमेटी की सहमति से खर्च करेगा और अगर हमारा प्रत्याशी हार गया तो पूरे पांच साल आपके बीच रहकर आपकी लड़ाई लड़ेगा। इस अवसर पर उम्मीदवार एच.एम. हाशिम मलिक ने कहा कि करावल नगर की ज...

लिटिल एंजेल्स स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह हुआ*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  लिटिल एंजेल्स स्कूल में आज कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए हवन एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया । प्रातः 10:00 बजे गायत्री हवन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय प्रबंधन के साथ  कक्षा 12 के समस्त छात्र-छात्राओं ने  हवन में आहुतियां दी ,शाम 4:30 बजे विदाई समारोह प्रारंभ हुआ विदाई समारोह का आरंभ विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल ,प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेडमिस्ट्रेस नीना मेहरोत्रा,आदि के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया, कार्यक्रम के दौरान कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां एवं भांगड़ा किया गया तथा कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को टाईटल्स दिए गए । विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी । विद्यालय के पूर्व हेड बॉय आर्यन गुप्ता एवं एक्टिविटी कैप्टन उमंग शर्मा नें  विद्यालय में बिताए हुए यादगार पलों का जिक्र किया ।  प्रधानाचार्य ने कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ...

13 वा उर्स ए फ़नाफ़िल मुर्शिद हजरत उस्मान मियां रहमतुल्लाह अलेह के उर्स का आज आगाज हुआ*

चित्र
 * शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  इस वर्ष भी पीरे-तरीकत हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मुहम्मद हसन मियां किबला कदीरी साहब के वालिदे मोहतरम (पिता) पीरे-तरीकत अशशाह हजरत सूफी मुहम्मद उस्मान मियां क़िबला कदीरी अलैहिर्रहमा का तीन दिवसीय उर्स-ए-फनाफिल मुरशिद दिनांक 03/02/2025 सोमवार से प्रारम्भ हो रहा है जिसका समापन दिनांक 4/5 फरवरी 2025 मंगलवार की रात्री (बुधवार की सुबह) को किया जाएगा, जिसकी तैयारियां आयोजक द्वारा पूर्ण करली गयी हैं, उक्त उसे के समस्त कार्यक्रम आयोजक द्वारा गठित एक 11 सदस्सीय टीम H.U.Q. Foundation के माध्यम से ही सम्पन्न कराएं जाएंगे, दिनांक 03/02/2025 मंगलवार को निकलने वाले चादर शरीफ के गश्त को प्रशासन की व्यस्थता के कारण आयोजक द्वारा इस वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया है तथा आने वाले वर्ष में समस्त कार्यक्रम विधिवत सम्पूर्ण किए जाएंगे, उर्स में हजारों की संख्या में जायरीनों, मेहमानों के आने की पूर्ण संभावना है जिनके ठहरने, खाने-पीने आदि की पूरी तैयारियां H.U.Q. Foundation की टीम ने पूर्ण करली है। उर्स-ए-फनाफिल मुरशिद के समस्त कार्यक्रम निमन्वत हैं - दिनांक 03/02/2025...