संदेश

महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड ने दूसरे भूमि सर्वेक्षण में धांधली की अवकाफ आंदोलन खटखटाएगा कोर्ट का दरवाजा! शब्बीर अहमद अंसारी

चित्र
  नई दिल्ली, 21 सितंबर (प्रेस रेल्स) तहरीक अवकाफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शब्बीर अहमद अंसारी ने आज औरंगाबाद में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे तहरीक अवकाफ पिछले आठ वर्षों से अवकाफ भूमि की सुरक्षा और जन जागरूकता के लिए काम कर रहा है। इस संबंध में तहरीक अवकाफ प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर से बंदोबस्ती संपत्ति के दूसरे सर्वेक्षण की मांग की।  जिस पर राज्यपाल ने राज्य सरकार को इस मांग पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिये.  शब्बीर अहमद अंसारी ने यह भी कहा कि हमने पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फर्नांडीज से वर्षा बांग्ला पर वक्फ की जमीन और राज्य में वक्फ कार्यालयों की स्थापना, कर्मचारियों की भर्ती समेत अन्य मुद्दों को लेकर मांग की थी.  पूर्व मुख्यमंत्री ने तहरीक अवकाफ की मांगों को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की संपत्ति के दूसरे सर्वेक्षण के लिए 06 करोड़ रुपये मंजूर किए और पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पुणे जिले और प्रभानी जिले में वक्फ प्रति का सर्वेक्षण करने के लिए जीआर जारी किया। यह स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि दोनों जिलों

आगामी व्यापारी स्वाभिमान यात्रा को सफल बनाने के लिए जन-जन को निमंत्रण देते व्यापार मण्डल के पदाधिकारी*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* आज दिनांक 21 सितंबर 2023 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल पीलीभीत के पदाधिकारियों ने आगामी व्यापारी स्वाभिमान यात्रा को सकुशल संपन्न बनाने हेतु नगर में व्यापारियों को निमंत्रण देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करायी और संगठन के स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण होने की शुभकामनाएं दी। इस निमंत्रण कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ मिश्रा,प्रदेश संगठन मंत्री अर्जुन सिंह टहलानी, जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष डालचन्द सक्सेना, राजेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री स्वतंत्र देवल, नगर महामंत्री हरिपाल यादव, प्रतिपाल सिंह, युवा नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मनीष छाबड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कपड़ा व्यवसाय पिता व पुत्र की उनकी दुकान में घुसकर पड़ोसी ने गोली मारकर कर दी हत्या

चित्र
  उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिल के महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में बुधवार सुबह कपड़ा व्यवसायी पिता व पुत्र को उनकी दुकान में घुसकर पडोसी  ने गोली मारकर हत्या कर दी. डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. सूचना के बाद आईजी रेंज आजमगढ़ अखिलेश मीणा, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की छानबीन के साथ ही बदमाशों की तलाश में जुट गई.महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी रसीद अहमद  पुत्र मुस्तफा सरदहा बाजार में स्थित अपने मकान में रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करते थे. बुधवार की सुबह करीब आठ बजे वह अपने छोटे बेटे शोएब के साथ दुकान खोल कर साफ-सफाई कर रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और दुकान में घुसकर रसीद पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. बेटा जान बचाने के लिए दुकान के दूसरे हिस्से में निर्माणाधीन मकान की तरफ भागा तो बदमाशों ने उसे दौड़ा कर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक की दुकान के सामने एक और कपड़े की दुकान है। दोनों दुकानदारों के बीच लगभग चार साल पहले ग्र

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि०) संगठन के स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण होने पर व्यापारी स्वाभिमान यात्रा पीलीभीत में आयेगी

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि०) जनपद पीलीभीत के प्रतिनिधि मंडल ने नगर महामंत्री के प्रतिष्ठान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। संगठन के स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश भर के व्यापारियों के सम्मान में *व्यापारी स्वाभिमान यात्रा* निकाली जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य अपने सेवा के माध्यम से पं श्याम बिहारी मिश्रा के द्वारा व्यापारी हितों के लिए एवं उनके सम्मान के लिए किये गये ऐतिहासिक कार्यो से उनको याद करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना। यह यात्रा को जनपद पीलीभीत की सीमा में 22 सितम्बर दिन शुक्रवार को इस यात्रा को ललौरीखेड़ा में लेकर टाइगर चौराहा,एकता सऱोवर, लकड़ी मण्डी, बरेली गेट, डमडगंज चौराहा, चावला चौराहा,गैस चौराहा, सुनगढ़ी थाना ,छतरी चौराहा होते हुए ,ओकेजन बैंकेट हाल पहुंचकर एक स्वागत समारोह एवं जनपद पीलीभीत के ऐसे पन्द्रह व्यापारियों को व्यापारी केसरी सम्मान से अलंकृत किया जायेगा। यह यात्रा पीलीभीत से गजरौला में स्वागत किया जायेगा, उसके बाद पूर

पीड़ित मजदूर जितेन्द्र यूनियन के सहयोग से अधिवक्ता के विरुद्ध देगा धरना

चित्र
  लेबर यूनियन और भीम आर्मी करेगी पीड़ित परिवार को सहयोग  नई दिल्ली (संवाददाता) पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार कोटला गांव में एक मजदूर दुकानदार कई वर्षों से अपनी दुकान चला रहा है उसका कहना है कि उसी का पड़ोसी जो एक अधिवक्ता है उसे प्रदूषण और शोर शराबे के नाम पर पीड़ित कर रहा है जिसके कारण वह बहुत परेशान हो रहा है और अब 20 सितंबर बुधवार दोपहर 2:00 बजे से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन संगठनों की मदद से अधिवक्ता सूर्यवंशी के निवास पर किया जाएगा।  मजदूर और पीड़ित जितेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 वर्षों से सूर्यवंशी नामक अधिवक्ता  दिल्ली एमसीडी और अन्य संस्थाओं को भ्रमित करके उसकी दुकान पर आए दिन गुंडे भेज कर उसको काम नहीं करने दे रहा है, इसकी शिकायत जितेंद्र ने भारतीय लेबर यूनियन अध्यक्ष युसूफ सैफी, भीम आर्मी दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की पर्चा, मनोज गौतम अज़हर अहमद सहित क्षेत्रीय ज़िम्मेदार लोगों से की। जिसपर सबने एक स्वर में कहा है कि हम जितेंद्र के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और 20 सितंबर बुधवार दोपहर 2:00 बजे से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञात रहे कि जितेंद्र की दुकान

परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के 58 वें शहादत दिवस के मौके पर उनके पुत्र जै़नुल हसन व पौत्र डॉक्टर जावेद भी दिल्ली मनाए गए शहादत दिवस में शामिल हुए।

चित्र
रिपोर्ट-मोमना बेगम  नई दिल्ली,देश के लिए शहीद होने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस अंजुमन इदरीसिया ने बहुत जबरदस्त तरीके से हरकिशन सिंह सुरजीत भवन दिल्ली में मनाया गया। शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस के मौके पर अंजुमन इदरीसिया की जानिब से आयोजित कांफ्रेंस में देश भर से आए इदरीसी दर्जी बिरादरी के लोगों ने देश के लिए शहीद होने वाले इदरीसी दर्जी बिरादरी से रहे शहीद वीर अब्दुल हमीद को याद करते हुए ख़िराज ए हकीकत पेश की। इस मौके पर इदरीसी समाज के पढ़े-लिखे लोग भी काफी तादाद में मौजूद रहे। जिनमें सेना से जुड़े ऑफिसर के साथ साथ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों ने भी बिरादरी के इस प्रोग्राम के ज्यादातर वक्ताओं ने इदरीसी दर्जी बिरादरी के पिछड़ेपन पर बात करते हुए बिरादरी को एजुकेशन की तरफ ले जाने की बात की, वही मेजर दानिश ने अपने खिताब में इदरीसी बिरादरी को पढ़ने पर जोर देते हुए कहा कि बिरादरी को अगर तरक्की करनी है तो सबसे अहम जरूरत एजुकेशन को मजबूती से अपना ना होगा। वही प्रोफेसर अली अहमद ने भी तरक्की का एकमात्र रास्ता एजुकेशन को ही बताया। इस मौके पर प्रोग्राम के चीफ गेस्ट म

दक्षिणी दिल्ली संगम विहार क्षेत्र के ई ब्लॉक में लगभग 10 साल बाद हुए आरडब्ल्यूए चुनाव।

चित्र
 रिपोर्ट -मोमना बेगम  नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली संगम विहार क्षेत्र के ई ब्लाक में  लगभग 10 साल बाद हुऐ R W A चुनाव  को ई ब्लाक आरडब्ल्यूए के सभी सदस्यों एवं क्षेत्र के सम्मानित लोगो की देख रेखा में ई ब्लॉक में मौजूद लक्ष्मी नारायण मंदिर पर चुनाव कराया गया जिसमे ई ब्लॉक के चार युवाओं ने अपनी दावेदारी आरडब्ल्यूए कमेटी के सदस्यों के सामने रखी जिनके  नाम इस प्रकार है पहले नंबर पर हीरा पंडित दूसरे नंबर पर  युसुफ ख़ान तीसरे नंबर पर आकाश यादव और चौथे नंबर पर फारुख ख़ान ने प्रधान पद के लिये अपनी दावेदारी घोषित करी इस चुनाव में E ब्लॉक की जनता ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से वोटिंग करी जो लगभग 10 घण्टे चली जिसमे E ब्लॉक के लगभग 1100 लोगो ने अपना वोट दिया इस चुनाव में E ब्लॉक आरडब्ल्यूए कमेटी द्वारा चुनाव में पहले नंबर पर प्रधान पद के उम्मीद बार हीरा पंडित को लगभग 400 वोटो से विजय घोषित किया इसके तुरन्त बाद जीते हुऐ प्रत्याशी हीरा पंडित ने अपने साथ खड़े चुनाव में सभी प्रत्याशियों को गले लगाकर माला पहना कर उनको अपने साथ E ब्लॉक की सभी समस्या को खत्म करने के लिए उनसे उनका साथ मांगा और सभी प्रत्याशिय

नूरी लंगर कमेटी की जानिब से जश्न ए आमद ए रसूल पर घर-घर झंडा बांटने का कार्यक्रम हुआ।

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, बरेली:- नूरी लंगर कमेटी की ज़ानिब से हर साल की तरह इस साल भी ठिरिया निजावत खां में ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर 18 सितंबर को ठिरिया निजावत खां स्तिथ माशूक अली खान के क़ादरी शादी हाल  में झण्डे तकसीम किये गए।  नूरी लंगर कमेटी के सदर गौहर अली खां ने बताया कि हमारी नूरी लंगर कमेटी साल भर में दीन और दुनिया के कामो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है । जैसा कि सभी को मालूम है कि ईद मिलादुन्नबी का चांद नज़र आ गया है तो इस मुबारक मौके पर सभी सुन्नी मुसलमानों से अपील है कि हुज़ूर सल्लाहों अलैहे वसल्लम की विलादत के मौके पर हम सभी को खूब खुशियां और जश्न मनाना चाहिए इसी ख़ुशी को जाहिर करते हुए सभी सुन्नी हज़रात जो प्यारे नबी से मोहब्बत रखते है उनको अपनी छतो पर झण्डे लगाना चाहिए । सदर साहब आगे बताते है , कि इसीलिए नूरी लंगर कमेटी हर साल ईद मिलादुन्नबी के मौके तमाम ठिरिया वासियो और कमेटी के मेम्बरान को झण्डे तकसीम करती है ।  और मुफ़्ती  कफील हाशमी साहब ने कहा की हम सभी को हुज़ूर ﷺ के बताये हुए रास्ते पर चलना चाहिये साथ ही हुज़ूर ﷺ की ज़िंदगी

यादव महासभा का स्वागत समारोह एवं परिचय सम्मेलन कार्यक्रम पीलीभीत में संपन्न हुआ।

चित्र
रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी यादव महासभा के मंच से अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई। पीलीभीत, आज दिनांक 17/9 /23 दिन रविवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का स्वागत समारोह एवं परिचय सम्मेलन कार्यक्रम पीलीभीत बैंकट हॉल में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण जी के प्रतिमा के समक्ष बाबा अजय दास जी ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम की अध्यक्षता यादव महासभा के जिला अध्यक्ष उमेश यादव ने की एवं संचालन विवेक यादव जी ने किया कार्यक्रम में  मुख्य रूप से महासभा के प्रदेश महासचिव श्री रजनीश यादव उर्फ पिंटू यादव ने  परिचय सम्मेलन में समाज  से आए सैकड़ों की संख्या में यादव समाज के लोगों का अभिनंदन किया और कहा समाज के हर वर्ग के साथ खड़ा हूं यादव समाज के लोगों को मेरी जहां जरूरत पड़ेगी मैं हमेशा साथ खड़ा हूं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा एवं समाज को सत प्रतिशत शिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही अहीर रेजिमेंट की मांग अहीर रेजिमेंट की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश मह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मानकों पर मेरठ कमिश्नर और बलिया डीएम हुए फेल।

चित्र
 रिपोर्ट - मोमना बेगम  राजस्व मामलों और आइजीआरएस रैंकिंग में खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी। लखनऊ, CM योगी ने राजस्व विभाग की समीक्षा में विभाग में लापरवाही पर भारी नाराज़गी जताई- प्रतापगढ़ कलेक्टर को CM ने जमकर फटकार लगाई, CM ने प्रतापगढ़ DM PC श्रीवास्तव को हटाने के लिए कहा,CM ने कहा-इनको कार्यमुक्त किया जाये !! मेरठ कमिश्नर के भी CM ने पेंच कसे ,बलिया DM को भी CM ने डाँटा ,बलिया DM कई मानकों पर फेल हुये !! राजस्व मामलों का प्राथमिकता के आधार पर तय समय में करें निस्तारण -CM  पैमाइश, वरासत, नामांतरण, चकबंदी और प्रमाणपत्रों को जारी करने में हो रही देरी पर CM ने जिलाधिकारियों को दी सख्त हिदायत.. CM ने राजस्व मामलों में हो रही देरी को लेकर हर स्तर पर जवाबदेही तय करने के लिए जिलाधिकारियों को दिये निर्देश..  शहर रोज अपने कार्यालय में जनसुनवाई करें जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान और एसडीएम -CM  निवेशकों से संवाद कायम करें जिलाधिकारी, निवेश में आ रही अड़चनों को प्राथमिकता पर रखकर करें दूर-CM  राजस्व मामलों और आईजीआरएस रैंकिंग में खराब प्रदर्शन वाले जिलों के