संदेश

किसने संवैधानिक प्रतिनिधित्व (आरक्षण) नहीं दिया और कौन नहीं चाहता आपके बच्चे सरकारी नौकरियां नहीं करें? (भाग-१)

चित्र
  रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी वर्ष 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनी, जिसमें मोरारजी देसाई ब्राह्मण थे। जिनको जयप्रकाश नारायण द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया गया था। चुनाव के समय जनता पार्टी ने वचन दिया था, कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो वह काका कालेकर कमिशन (ओबीसी कमिशन) लागू करेंगे, जब उनकी सरकार बनी तो ओबीसी का एक प्रतिनिधि मंडल मोरारजी देसाई से मिला और काका कालेकर कमीशन लागू करने के लिए मांग की मगर मोरारजी देसाई ने कहा कि काका कालेकर कमीशन की रिपोर्ट पुरानी हो चुकी है, इसलिए अब बदली हुई परिस्थिति में नई रिपोर्ट की आवश्यकता है। यह एक शातिर ब्राह्मण की ओबीसी को ठगने की एक चाल थी। प्रतिनिधि मंडल इस पर सहमत हो गया और बीपी मंडल जो बिहार के यादव थे उनकी अध्यक्षता में मंडल कमीशन बनाया गया। बीपी मंडल और उनके कमीशन ने पूरे देश में घूम-घूम कर 3743 जातियों को ओबीसी के तौर पर पहचान किया जो 1931 की जाति आधारित जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या का 52% थे। मंडल कमीशन द्वारा अपनी रिपोर्ट मोरारजी देसाई सरकार को सौंपते ही, पूरे देश में बवाल खड़ा हो गया। उसे समय जनसंघ के 98 सांसदों के समर...

पुलिस ने अनंतनाग में अपहरण और हत्या का मामला सुलझाया; आरोपी गिरफ्तार*

चित्र
 इश्फाक वागे *19 मार्च:* ``अनंतनाग में पुलिस ने कोकरनाग से लापता लड़की के मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता का शव बरामद कर लिया गया है। 16 मार्च, 2025 को, पुलिस स्टेशन कोकरनाग को एक लड़की (नाम गुप्त रखा गया है) के बारे में गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली, और तुरंत जांच शुरू की गई। जांच के दौरान, तकनीकी साक्ष्य से संकेत मिला कि उसे श्रीनगर के लवेपोरा निवासी निसार अहमद मीर के बेटे अल्ताफ मीर ने अपहरण किया होगा, जिसकी उम्र 31 साल है। शुरू में, बीएनएस की धारा 87 और 49 के तहत एफआईआर नंबर 15/2025 दर्ज की गई थी। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, आरोपी को पूछताछ के लिए लाया गया, जिसके दौरान उसने अपराध कबूल कर लिया।  उसके खुलासे के आधार पर, पीड़ित का शव श्रीनगर के लवेपोरा स्थित उसके घर से बरामद किया गया। शव बरामदगी और कबूलनामे के बाद, अपराध की प्रकृति को उचित रूप से दर्शाने के लिए एफआईआर में बीएनएस की धारा 64 और 103 जोड़ी गई। आगे के सबूत जुटाने के लिए शव को पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए आगे की...

*भारतीय किसान यूनियन ने तहसील बीसलपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा* *शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* आज दिनांक 19 मार्च 2025 को भारतीय किसान यूनियन के भानु ने तहसील बीसलपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिन का किया आंदोलन प्रदर्शन रोड मार्च और किसानो की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन मानव ने आज बीसलपुर रामलीला में मैदान में इकट्ठा होकर रोड मार्च जिला अध्यक्ष भजन लाल क्रोधी की अगुवाई में तहसील बीसलपुर तक आंदोलन किया आंदोलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा के बीसलपुर तहसील में भ्रष्टाचार बीसलपुर की जनता भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है तहसील बीसलपुर मैं प्रशासन की मिली भगत से खनन अवैध कब्जे हो रहे हैं बीसलपुर तहसील में आवारा पशुओं का आतंक है किसान परेशान है पंचायत को संबोधित करते हुए युवा जिला अध्यक्ष विनोद भारती ने कहा क्षेत्रीय उप निरीक्षक एवं लेखपालों की मिला भगत से ग्राम समाज की जमीनों एवं तालाबों पर दवंगो भूमाफियाओं का कब्जा है पंचायत को संबोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा बीसलपुर क्षेत्र में बिना नक्शा पास अवैध कॉलोनीयों का कार्य धरले से हो रहा है शासन प्रशासन का की सह पर चिन्हित कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए पंचायत को संबोधित करते हुए बरेली मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालू मिश्र ने कहा एवं पुलिस चौकिया पर भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है गरीब जनता तिरह तिरह कर रही है बिना सुविधा शुल्क के कोई कार्य नहीं हो रहा हैधन उगाही का अड्डा बने है पुलिस चौकी और थाने उदाहरण के लिए करोड़ चौकी आंदोलन में उपस्थित प्रदेश संगठन मंत्री रमेश चंद्र दादा बालमुकुंद प्रजापति रघुवर सिंह प्रजापति राम गोपाल प्रजापति शिवम राठौर जिला महामंत्री अशोक राठौर सूरज राठौर युवा जिला अध्यक्ष विनोद भारती युवा जिलासचिव आकाश शर्मा युवा जिलामंत्री अरविन्द गंगवार जिलासचिव माखन लाल भारती बाबूराम वर्मा जिला उपाध्यक्ष पीलीभीत ओमप्रकाश राजपूत जिला उपाध्यक्ष पीलीभीत रामप्रसाद वर्मा ब्लाक अध्यक्ष अमरिया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*   आज दिनांक 19 मार्च 2025 को भारतीय किसान यूनियन के भानु ने तहसील बीसलपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिन का किया आंदोलन प्रदर्शन रोड मार्च और किसानो की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन मानव ने आज बीसलपुर रामलीला में मैदान में इकट्ठा होकर रोड मार्च जिला अध्यक्ष भजन लाल क्रोधी की अगुवाई में तहसील बीसलपुर तक आंदोलन किया आंदोलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा के बीसलपुर तहसील में भ्रष्टाचार बीसलपुर की जनता भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है तहसील बीसलपुर मैं प्रशासन की मिली भगत से खनन अवैध कब्जे हो रहे हैं बीसलपुर तहसील में आवारा पशुओं का आतंक है किसान परेशान है पंचायत को संबोधित करते हुए युवा जिला अध्यक्ष विनोद भारती ने कहा क्षेत्रीय उप निरीक्षक एवं लेखपालों की मिला भगत से ग्राम समाज की जमीनों एवं तालाबों पर दवंगो भूमाफियाओं का कब्जा है पंचायत को संबोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा बीसलपुर क्षेत्र में बिना नक्शा पास अवैध कॉलोनीयों का कार्य धरले से हो रहा है शासन प्रशासन का की सह पर चिन्हित कर दंडा...

*जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बाल विवाह प्रकरण में थाना न्यूरिया मे 33 लोगो पे दर्ज कराई एफआईआर।*

L*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पीलीभीत:-थाना न्यूरिया में बाल विवाह प्रकरण में जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर बाल विवाह प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत किया गया। आपको अवगत करा दे, कि आइजीआरएस के माध्यम से जिला अधिकारी को जनपद बरेली निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि थाना न्यूरिया क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने अपने पुत्र का बाल विवाह एक नाबालिक लड़की के साथ कर दिया था।  https://drive.google.com/file/d/1NJGTkQuuZ4rCbKTfTabOiZjuD2CJ1-1G/view?usp=drive_link सूचना प्राप्ति उपरांत जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने प्रकरण में जांच हेतु संरक्षण अधिकारी एवं चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया। तीन मार्च को चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना संबंधित निर्वान सिंह एवं संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई की उपनिरीक्षक रामाकांति एवं थाना न्यूरिया की उपनिरीक्षक पारुल ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो बालिका के परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह माह नवंबर 2024 में कर दिया था। जांच के दौरान पाया गया, कि बालिका शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर लगभ...

नगर पालिका परिषद पीलीभीत,की छवि खराब करने, दुष्प्रचार और अनर्गल आरोप लगाए जाने के सम्बंध में सभी वार्ड के सदस्यों ने जिला अधिकारी को पत्र दिया*

चित्र
 *शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  वार्ड के सदस्यों ने पत्र में लिखा है कि वर्ष 2023 में जब से पालिका में नए बोर्ड का गठन हुआ है, तब से शहर में काफी बदलाव आया है। पहले की अपेक्षा कई विकास कार्य हुए,सफाई व्यवस्था पहले से अच्छी हुई और पथ प्रकाश व्यवस्था में भी सुधार आया है। शहर के निवासी पालिका के कार्यों की प्रशंसा भी कर रहे हैं। किंतु लगातार नगर पालिका परिषद पीलीभीत की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। पालिका के खिलाफ दुष्प्रचार और अनर्गल आरोप भी लगाया जा रहे हैं। जिस संबंध में आपको अवगत कराना है कि माननीय शहर विधायक/राज्य मंत्री के नगर पालिका में प्रतिनिधि राकेश सिंह ने पिछले दिनों आपके समक्ष सात बिंदु का पत्र प्रस्तुत किया है।उस संबंध में कमवार हम सभी सभासदों का कहना है कि बोर्ड की बैठक में जो भी प्रस्ताव रखे या पारित किए जाते हैं वे नगर के विकास और उत्थान को दृष्टिगत रखते हुए किए जाते हैं। उनके द्वारा लगाए गए आरोप पूर्ण रूप से निराधार हैं। जिनके बारे में निम्नलिखित बिंदुवार अवगत कराया जा रहा है। 1:- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार शहर में ड्रेन ट्...

*हैदरी मस्जिद में जश्न ए कुरान बड़ी धूम धाम से मनाया गया मुफ्ती हसन मियां ने लोगो से अल्लाह के बताए हुए नेक रस्ते पर चलने के लिए कहाl*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* मोहल्ला मोहम्मद वासिल हैदरी मस्जिद में कुरान मुकम्मल होने पे जश्न ए कुरान बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सैकडो की तदाद में लोगों ने कुरआन मुकम्मल होने पर खुशियां मनाई, मस्जिद के इमाम रईस अहमद और समादी तफ़शीर उल हसन ने रमज़ान के पाक महीने में हैदरी मस्जिद में कुरान सुनाया, कुरान मुकम्मल होने पर लोगों ने खुशियां मनाई और मस्जिद के कमेटी ने मिठाइयां बाटी, आज के कार्यक्रम में मौलाना मुफ्ती कारी हसन मियां कदिरी साहब पहुंचे और उनहोने अल्लाह के बताए हुए नेक रास्ते पर चलने के लिए लोगों से कहा, मस्जिद की कमेटी ने मौलाना रईस अहमद और तबशीर उल हसन को इनाम से नवाजा प्रोग्राम के आखिर में देश और दुनिया के लिए दुआ ए खैर की गाई इस मस्जिद के सदर इरशाद अहमद एडवोकेट, नायब सदर मुकर्रम अली खान, सदस्य शमशाद मियां, हाजी सैयद अजीमुल हसन, सैयद आफताब, मोहम्मद शफी, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद तालीम हैं

नगर पालिका पीलीभीत की कान्हा गौशाला का हुआ भूमि पूजन*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  शहर से सटे मीरापुर गांव में किया गया शिलान्यास* पीलीभीत। नगर पालिका परिषद पीलीभीत की कान्हा गौशाला का भूमि पूजन शहर से सटे गांव मीरापुर में विधि विधान से किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल और प्रभारी एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने गौशाला का शिलान्यास किया। प्रशासन द्वारा आवंटित की गई  भूमि पर ग्राम मीरापुर में पुरोहित विनीत शर्मा ने मंत्रोच्चारण करके विधि विधान के साथ भूमि पूजन करवाया। पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था व सभासदों ने पूजन किया। इस अवसर पर सभी ने गौ माता के जयकारे लगाए। पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था ने बताया कि पालिका की कान्हा गौशाला बन जाने से सड़कों पर घूम रहे गौ वंश को आश्रय मिलेगा। शहर में घूम रहे छुट्टा पशुओं से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पूजन और शिलान्यास के बाद पालिकाध्यक्ष, प्रभारी ईओ और सभासदों ने प्रस्तावित गौशाला स्थल की जमीन पर कलश स्थापना की, किस जगह पर क्या निर्माण होगा इसकी जानकारी ली। इस अवसर पर सभासद सुनीता सिंह, साकेत सक्सेना, वतनदीप मिश्रा, मोनू मिश्रा, एहतशाम वली खां, राजेंद्र भारती, मोहन स्वरूप, शिवम श...

*नगर पालिका पीलीभीत की कान्हा गौशाला का हुआ भूमि पूजन*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  *शहर से सटे मीरापुर गांव में किया गया शिलान्यास* पीलीभीत। नगर पालिका परिषद पीलीभीत की कान्हा गौशाला का भूमि पूजन शहर से सटे गांव मीरापुर में विधि विधान से किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल और प्रभारी एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने गौशाला का शिलान्यास किया। प्रशासन द्वारा आवंटित की गई भूमि पर ग्राम मीरापुर में पुरोहित विनीत शर्मा ने मंत्रोच्चारण करके विधि विधान के साथ भूमि पूजन करवाया। पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था व सभासदों ने पूजन किया। इस अवसर पर सभी ने गौ माता के जयकारे लगाए। पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था ने बताया कि पालिका की कान्हा गौशाला बन जाने से सड़कों पर घूम रहे गौ वंश को आश्रय मिलेगा। शहर में घूम रहे छुट्टा पशुओं से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पूजन और शिलान्यास के बाद पालिकाध्यक्ष, प्रभारी ईओ और सभासदों ने प्रस्तावित गौशाला स्थल की जमीन पर कलश स्थापना की, किस जगह पर क्या निर्माण होगा इसकी जानकारी ली। इस अवसर पर सभासद सुनीता सिंह, साकेत सक्सेना, वतनदीप मिश्रा, मोनू मिश्रा, एहतशाम वली खां, राजेंद्र भारती, मोहन स्वरूप, शिवम श्री...

जिलाधिकारी ने मण्डी में स्थापित गेहूॅ क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।*

चित्र
 *शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पीलीभीत मण्डी में स्थापित खाद्य विभाग गेहूॅ क्रय केन्द्र सहित अन्य क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गेहूॅ क्रय केन्द्र पर बैनर सहित समस्त व्यवस्थाऐं उपलब्ध  पाई गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मण्डी में स्थापित क्रय केन्द्रों के सम्बन्ध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रय केन्द्रों पर वारदाना,कांटा बांट, नमी मापक यंत्र आदि के बारे में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी से जानकारी ली।उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद के उपरान्त पूर्ण दायित्व है कि गेहूॅ का भण्डारण कराना सुनिश्चित करें। केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा निर्धारित मानक के अनुरूप गेहूॅ की खरीददारी सुनिश्चित की जाय तथा किसानों का भुगतान उनके खाते में भेजा जाये। उन्होंने केन्द्रों पर किसानों को बैठने हेतु, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया।  निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य एवं...

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पूर्णागिरी मेला के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित कराकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  आज दिनाँक 17मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में पूर्णागिरी मेला के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा रेलवे अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी पीलीभीत के साथ रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था हेतु भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा रेलवे स्टेशन पर महिला श्रद्धालुओं की सहायता हेतु महिला हेल्प डेस्क स्थापित करायी गयी। तत्पश्चात महोदय द्वारा रेलवे अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी पीलीभीत व कर्म0गण के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।