संदेश

नगर पालिका पीलीभीत की कान्हा गौशाला का हुआ भूमि पूजन*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  शहर से सटे मीरापुर गांव में किया गया शिलान्यास* पीलीभीत। नगर पालिका परिषद पीलीभीत की कान्हा गौशाला का भूमि पूजन शहर से सटे गांव मीरापुर में विधि विधान से किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल और प्रभारी एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने गौशाला का शिलान्यास किया। प्रशासन द्वारा आवंटित की गई  भूमि पर ग्राम मीरापुर में पुरोहित विनीत शर्मा ने मंत्रोच्चारण करके विधि विधान के साथ भूमि पूजन करवाया। पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था व सभासदों ने पूजन किया। इस अवसर पर सभी ने गौ माता के जयकारे लगाए। पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था ने बताया कि पालिका की कान्हा गौशाला बन जाने से सड़कों पर घूम रहे गौ वंश को आश्रय मिलेगा। शहर में घूम रहे छुट्टा पशुओं से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पूजन और शिलान्यास के बाद पालिकाध्यक्ष, प्रभारी ईओ और सभासदों ने प्रस्तावित गौशाला स्थल की जमीन पर कलश स्थापना की, किस जगह पर क्या निर्माण होगा इसकी जानकारी ली। इस अवसर पर सभासद सुनीता सिंह, साकेत सक्सेना, वतनदीप मिश्रा, मोनू मिश्रा, एहतशाम वली खां, राजेंद्र भारती, मोहन स्वरूप, शिवम श...

*नगर पालिका पीलीभीत की कान्हा गौशाला का हुआ भूमि पूजन*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  *शहर से सटे मीरापुर गांव में किया गया शिलान्यास* पीलीभीत। नगर पालिका परिषद पीलीभीत की कान्हा गौशाला का भूमि पूजन शहर से सटे गांव मीरापुर में विधि विधान से किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल और प्रभारी एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने गौशाला का शिलान्यास किया। प्रशासन द्वारा आवंटित की गई भूमि पर ग्राम मीरापुर में पुरोहित विनीत शर्मा ने मंत्रोच्चारण करके विधि विधान के साथ भूमि पूजन करवाया। पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था व सभासदों ने पूजन किया। इस अवसर पर सभी ने गौ माता के जयकारे लगाए। पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था ने बताया कि पालिका की कान्हा गौशाला बन जाने से सड़कों पर घूम रहे गौ वंश को आश्रय मिलेगा। शहर में घूम रहे छुट्टा पशुओं से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पूजन और शिलान्यास के बाद पालिकाध्यक्ष, प्रभारी ईओ और सभासदों ने प्रस्तावित गौशाला स्थल की जमीन पर कलश स्थापना की, किस जगह पर क्या निर्माण होगा इसकी जानकारी ली। इस अवसर पर सभासद सुनीता सिंह, साकेत सक्सेना, वतनदीप मिश्रा, मोनू मिश्रा, एहतशाम वली खां, राजेंद्र भारती, मोहन स्वरूप, शिवम श्री...

जिलाधिकारी ने मण्डी में स्थापित गेहूॅ क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।*

चित्र
 *शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पीलीभीत मण्डी में स्थापित खाद्य विभाग गेहूॅ क्रय केन्द्र सहित अन्य क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गेहूॅ क्रय केन्द्र पर बैनर सहित समस्त व्यवस्थाऐं उपलब्ध  पाई गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मण्डी में स्थापित क्रय केन्द्रों के सम्बन्ध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रय केन्द्रों पर वारदाना,कांटा बांट, नमी मापक यंत्र आदि के बारे में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी से जानकारी ली।उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद के उपरान्त पूर्ण दायित्व है कि गेहूॅ का भण्डारण कराना सुनिश्चित करें। केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा निर्धारित मानक के अनुरूप गेहूॅ की खरीददारी सुनिश्चित की जाय तथा किसानों का भुगतान उनके खाते में भेजा जाये। उन्होंने केन्द्रों पर किसानों को बैठने हेतु, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया।  निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य एवं...

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पूर्णागिरी मेला के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित कराकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  आज दिनाँक 17मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में पूर्णागिरी मेला के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा रेलवे अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी पीलीभीत के साथ रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था हेतु भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा रेलवे स्टेशन पर महिला श्रद्धालुओं की सहायता हेतु महिला हेल्प डेस्क स्थापित करायी गयी। तत्पश्चात महोदय द्वारा रेलवे अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी पीलीभीत व कर्म0गण के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

*जिलाधिकारी ने मण्डी में स्थापित गेहूॅ क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पीलीभीत मण्डी में स्थापित खाद्य विभाग गेहूॅ क्रय केन्द्र सहित अन्य क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गेहूॅ क्रय केन्द्र पर बैनर सहित समस्त व्यवस्थाऐं उपलब्ध पाई गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मण्डी में स्थापित क्रय केन्द्रों के सम्बन्ध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रय केन्द्रों पर वारदाना,कांटा बांट, नमी मापक यंत्र आदि के बारे में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी से जानकारी ली।उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद के उपरान्त पूर्ण दायित्व है कि गेहूॅ का भण्डारण कराना सुनिश्चित करें। केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा निर्धारित मानक के अनुरूप गेहूॅ की खरीददारी सुनिश्चित की जाय तथा किसानों का भुगतान उनके खाते में भेजा जाये। उन्होंने केन्द्रों पर किसानों को बैठने हेतु, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया।  निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिका...

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पूर्णागिरी मेला के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित कराकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया*

चित्र
 *शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  आज दिनाँक 17मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में पूर्णागिरी मेला के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा रेलवे अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी पीलीभीत के साथ रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था हेतु भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा रेलवे स्टेशन पर महिला श्रद्धालुओं की सहायता हेतु महिला हेल्प डेस्क स्थापित करायी गयी। तत्पश्चात महोदय द्वारा रेलवे अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी पीलीभीत व कर्म0गण के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मान्यवर काशीराम की 91 वीं जयंती एवं आजाद समाज पार्टी काशीराम का पांचवा स्थापना दिवस बदायूं में धूमधाम के साथ मनाया गया।

चित्र
रिपोर्ट-गुड्डू चौधरी बदायूं , आजाद समाज पार्टी काशीराम के तत्वाधान में भारत की राजनीति की धूरी बदलने  वाले मान्यवर साहब काशीराम की 91 जयंती वा आजाद समाज पार्टी काशीराम के 5 वर्ष पूरे होने पर पार्टी का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम  हर्षो उल्लास के साथ केक काट के मनाया गया साहब काशीराम जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया भीम आर्मी के चीफ़ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकप्रिय सांसद नगीना एडवोकेट भाई चंद्रशेखर आजाद जो लगातार अनुसूचित जाति व जनजाति पर अत्याचार पीड़ितों अल्पसंख्यकों किसानों विद्यार्थियों आदिवासियों बेरोजगार की आवाज सड़क से लेकर संसद तक उठाने का काम कर रहे हैं उसे पर भी चर्चा की गई  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन सचिव प्रभारी बरेली मंडल श्री संजीव सागर व सहारनपुर के मंडल प्रभारी राष्ट्रीय कोर कमेटी के सम्मानित सदस्य डी पी सिंह रहे विशिष्ट अतिथि भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी तमीम उद्दीन(बाबू चौधरी), भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह एडवोकेट ने की पूर्व केडर अभियान समिति के मंड...

राजा हसन खां मेवाती की शहादत पर मेव समाज की ओर से भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मेव खुर्शीद खांन ने ख़िराज ए अक़ीदत पेश किया।

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी ज़ुबां देते हैं जिसको भी, निभा देते हैं मेवाती, जो कहते हैं वही करके दिखा देते हैं मेवाती, ये साबित हो चुका है वतन पर जां लड़ा देते हैं मेवाती, अपनों के हुक्म पर गर्दन कटा देते हैं मेवाती, बरेली, भीम आर्मी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मेव खुर्शीद खांन ने राजा हसन खां मेवाती के शहीदी दिवस पर ख़िराज ए हकीकत पेश करते हुए कहा कि ख़ानवा के मैदान में बाबर से युद्ध के दौरान अपने 12 हजार सैनिकों के साथ शहीद होने वाले आखिरी राजा राजा हसन खां मेवाती थे।मेव खुर्शीद खांन ने कहा कि वीर शहीद राजा हसन खां मेवाती और उनके 12 हजार सैनिकों के शहीदी दिवस पर उन्हें मेव समाज की ओर से ख़िराज ए अक़ीदत पेश करता हूं। मेव खुर्शीद खांन ने कहा कि अल्लाह क़ौम में राजा हसन खां मेवाती जैसा जज़्बा पैदा करें,  उन्होंने कहा कि मेवात के वीरों में वतन परस्ती रग रग में बसी है जिसे बड़ी वीरता के साथ निभाया गया है जब-जब विदेशी आक्रमणकारियों ने देश की तरफ आंख उठाई है तो मेवात के वीरों ने देश के लिए अपनी जान निछावर की है, ऐसा ही इतिहास है। मेव खुर्शीद खांन ने कहा कि राजा शाहीद हसन खां मेवाती का,...

पीएम श्री जीएचएस ख्रीती इकबालपोरा ने स्वच्छता पखवाड़ा में अग्रणी भूमिका निभाई, सफल सफाई अभियान चलाया,छात्र, शिक्षक और स्थानीय अधिकारी स्वच्छता और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाते हैं

चित्र
इश्फाक वागय* अनंतनाग, 15 मार्च: सामुदायिक भावना और स्वच्छता के प्रति समर्पण का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए, अनंतनाग के वैलू क्षेत्र में पीएम श्री सरकारी हाई स्कूल ख्रीती इकबालपोरा ने शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा सफाई अभियान का बेहद सफल आयोजन किया। लगातार बारिश के बावजूद, छात्र, शिक्षक और स्थानीय अधिकारी अभियान में भाग लेने के लिए एक साथ आए, जिसका उद्देश्य स्वच्छता, स्थिरता और सामुदायिक सेवा को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेडईओ वैलू श्री साहिल बशीर और बीडीओ श्री अर्शीद हुसैन लार्नू, हेडमास्टर जीएचएस मोहम्मद असलम और पूरे शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ ने भाग लिया। स्कूल के छात्रों ने स्वच्छता और सामुदायिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए इस अभियान में सक्रिय भाग लिया। स्कूल के प्रयास राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के समग्र शिक्षा पर जोर देने के अनुरूप हैं, जिसमें स्थिरता और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना शामिल है। पीएम श्री योजना, जिसके तहत स्कूल विकसित किया गया है, का उद्देश्य सुरक्षित और प्रेरक वातावरण में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना...

ग़ैरों की गुलामी छोड़कर मुसलमान तालीम, तिजारत और तरबियत" का फार्मूला 3T अपना कर अपनी नस्लों को सुधारिए !

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  कैसी आवाज़ उठाए, काहे का आंदोलन करे... ?  जर्मनी में जब 10 साल में 60 लाख यहूदियों का कत्लेआम हुआ तो उन्होंने किसी से नहीं कहा था कि उनपर ज़ुल्म हो रहा है, कोई उनके लिए बोले , उन्होंने किसी से शिकायत नहीं की कि कोई उनके लिए आवाज़ नहीं उठा रहा है। उन्होंने किसी पर दरी बिछाने का आरोप भी नहीं लगाया , हकीकत यह है कि बोलना तो दूर उनसे किसी को दया नहीं आई, बोलना तो दूर किसी देश ने उन्हें शरण तक नहीं दी सिवाय अरब देशों के। उससे बुरे हालात तो नहीं तुम्हारे? यहूदियों ने किसी से कोई उम्मीद नहीं की , खुद खड़े हुए, पढ़े पढ़ कर खुद को सिद्ध किया और "अल्बर्ट आइंस्टीन" बने, कमाया तो दुनिया के सारे वित्तीय संस्थानों के मालिक बने और 100 साल के अंदर पूरी दुनिया पर कब्जा कर लिया।आज दुनिया भर के हर बड़े वित्तीय और शिक्षण संस्थान उनके हैं , अमेरिकी राष्ट्रपति कोई भी हो यहूदियों की उंगली पर नाचता है। हम चाहते हैं कि अखिलेश हमारे लिए बोलें, राहुल गांधी हमारे लिए बोलें।‌ क्या होगा बोलकर? अयोध्या में बलात्कार मामले में अखिलेश यादव ने बोला तो था , उसके बाद और तिव्र गति से...