इनर व्हील क्लब पीलीभीत के द्वारा दीवाली हाट का आयोजन होटल सिल्वर लीफ में किया गया।
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*
हाट का उद्घाटन इनर व्हील की डिस्ट्रिक्ट लेवल की पूर्व अध्यक्षl श्रीमती रेणु अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गया ।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आस्था अग्रवाल अध्यक्ष पीलीभीत नगर पालिका तथा मोनिका बंसल सी जी आर इनर व्हील क्लब थी।
यह हाट भारतीय संस्कृति की परिचायक थी। भारतीय सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए क्लब ने उत्सव से संबंधित छोटी-छोटी दुकानें लगाई। जिसमें मिट्टी के दिए से लेकर तोरण रंगोली सजावटी दीपक आभूषण वस्त्र घर की सजावट का सामान एवम् भारतीय स्नेक्स जैसे खस्ता समोसा मठरी नमक पारे आदि उपलब्ध थे। चटपटी चाट का भी इंतजाम था इसके अतिरिक्त शालिनी गुप्ता शिल्पी अग्रवाल सुमन गुप्ता, मृदुल गुप्ता पूजा खंडेलवाल मनीष खंडेलवाल द्वारा कुछ मजेदार गेम्स के भी स्टॉल लगाए गए थे।
मंजू बक्शी द्वारा हाऊजी भी कराई गई।श्रीमती पूनम अग्रवाल द्वारा हस्त निर्मित पेंटिंग्स इस हाट का मुख्य आकर्षण थे। क्लब की हाथ की मुख्य विशेषता थी कि जिन्होंने भी दुकान लगाई थी उनसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया जो अपने आप में क्लब की अद्भुत सोच को दर्शाता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रेनू अग्रवाल एवम् माया अग्रवाल द्वारा 2 अक्टूबर को हुए रक्तदान शिविर में जिन्होंने रक्तदान किया था उनको भी पुरस्कृत किया गया।
अक्टूबर मास में होने वाली सदस्याओं का जन्मदिवस समारोह भी मनाया गया एवं उनके नाम से गौशाला में चारा भी दान किया गया जो इनर व्हील क्लब का एक रनिंग प्रोजेक्ट है। क्लब अध्यक्षा श्रीमती माया अग्रवाल ने बताया कि इस हाट से अर्जित आय को समाज सेवा के लिए खर्च किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के की गणमान्य एवं प्रबुद्ध महिलाएं उपस्थित थीं । नीना मेहरोत्रा पुष्पा सिंह नीलू सिंह कैलाश रानी जी किरण गुप्ता इंदु गुप्ता नेहा गुप्ता गौरी गुप्ता रश्मि गोयल नीता मोदी सारिका अग्रवाल चारु अग्रवाल बबीता अग्रवाल पदमा चंद्रl जी पूनम चंद्रl मंजू अग्रवाल अंशु अग्रवाल रुचि अग्रवाल बीनू सेठी रिचा वार्ष्णेय शिल्पा अग्रवाल स्वाति अग्रवाल छवि सहोता पूनम अग्रवाल रेनू अग्रवाल, परमजीत कौर डॉ गीतांजलि नीनू अग्रवाल प्रिया ज जगोता रेखा अग्रवाल उर्मिला अग्रवाल सिंपी अग्रवाल राधिका अग्रवाल आकांक्षी अग्रवाल सोनिया गोस्वामी अंजलि अग्रवाल आदि ने हाट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवम् जम कर गरबा खेला।
अंत में क्लब की तरफ से सभी सदस्याओं को दिवाली का उपहार वितरित किया एवं सचिव प्रिंसी अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952