पीलीभीत से शाहजहांपुर चलने वाली ट्रेनों का समय बदलने की वजह से छात्रों के विद्यालय आने जाने और पढ़ाई पर पढ़ रहा है असर*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

*विद्यालय के बच्चों ने पीलीभीत स्टेशन मास्टर को पीलीभीत शाहजहांपुर मार्ग की ट्रेनों के समय पहले जैसा करने के लिए दिया ज्ञापन*


पीलीभीत छात्रों ने पीलीभीत शाहजहांपुर ट्रेन के समय परिवर्तन पर स्टेशन अधीक्षक पीलीभीत को ज्ञापन दिया ज्ञापन में छात्रों ने कहा ट्रेनों के समय परिवर्तन से छात्रों को अत्यधिक समय बर्बाद करना पड़ रहा है ट्रेन संख्या 05396, 05382,05381,05395 का समय परिवर्तित कर दिया है छात्र प्रतिदिन पीलीभीत शाहजहांपुर के बीच विद्यालय आते जाते हैं परिवर्तित समयसारिणी से छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान पैदा हो गया है उन्हें अब बहुत अधिक समय व्यतीत करना पड़ रहा है इसीलिए पढ़ाई में परेशानी हो रही है छात्रों ने ज्ञापन देकर पूर्व समयसारिणी के अनुसार ट्रेनों को संचालित करने की मांग की आज छात्र सुवह स्टेशन पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया।ज्ञापन देने बालों में तनिस जोशी,अभिषेक कुमार,श्याम,सचिन कुमार,निशांत गंगवार,सुशील कुमार,अमन दीक्षित,नीलेश गंगवार,शेखर,हेमन्त सक्सेना,अनुज कुमार,निशा गंगवार,प्रीति देवी,दिव्यांश,अमित कुमार,विवेक वर्मा,आशीष कुमार,नवाव,वरुण प्रताप,निजामुद्दीन, गौरव वर्मा,जानेआलम,प्रशांत राजपूत,रामलखन,रतन, आदि छात्र शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।