मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश एक-एक दिन का देना होगा हिसाब, हर घटना एक सबक है, हर महा SHO से लेकर ADG की होगी समीक्षा,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए अधिकारियों को जिला स्तर से लेकर जोन स्तर तक की समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में अपराधिक घटनाओं से लेकर पेंडिंग मामलों पर चर्चा हो और लापरवाही करने वालों पर एक्शन लिया जाए। सीएम योगी ने कहा की हर घटना एक सबक होती है, इससे फील्ड में तैनात अधिकारी सीख लें और एक्टिव रहे ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं प्रदेश में ना हों और समय रहते हैं उनको रोका जा सके। इस दौरान सोडो पर नकल करने के लिए दोबारा एंटी रोमियो अभियान चलाने के निर्देश दिये। वही सीएम योगी ने प्रदेश में जिला स्तर पर साइबर क्राइम थाना और थाना स्तर पर साइबर सेल का गठन करने के भी निर्देश दिये।


पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस कमिश्नर थाने की करें साप्ताहिक समीक्षा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में प्रदेश में अपराधी घटनाओं पर लगाम लगाने, शिकायती पत्रों के शत-प्रतिशत निस्तारण, चार्ज शीट और पेंडिंग मामलों के तेजी से निस्तारण को लेकर जिले के एसपी/एसपी को हर थाने की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिये।

इसी तरह एडीजी आईजी रेंज की पक्षिक और डीजीपी एडीजी जोन की मासिक समीक्षा बैठक करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घटना एक सबक है। अंबेडकर नगर की घटना से पुलिस अधिकारी सबक ले और दोबारा ऐसी घटना ना हो इसको लेकर अलर्ट रहे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला स्तर पर साइबर थाने और थाना स्तर पर साइबर सेल के जल्द गठन के निर्देश दिये। सीएम योगी ने कहा पूरे प्रदेश में शोहदों पर नकेल कसने के लिए दोबारा एंटी रोमियो एस्कॉर्ट को एक्टिव किया जाए और अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। जिला मॉनिटरिंग कमेटी डीएम, एसपी/एसएसपी, कमिश्नर, जिला जज की बैठक निरंतर होती रहे ताकि समय से चार्जशीट दाखिल होती रहे। इसमें पाॅक्सो और महिला अपराध पर ख़ास फोकस रखा जाए। वही लव जिहाद के मामलों में नए कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया की नेगेटिव खबरों पर रखें पैनी नज़र। सीएम योगी ने कहा की प्रदेश के लगभग सभी थाने सीसीटीवी से लैस हो गए हैं, जहां काम चल रहा है वहां एक हफ्ते में पूरा किया जाए। अभी रेंज स्तर पर साइबर क्राइम थाने बने हैं। अब इसे जिला स्तर पर बनाने की कार्रवाई शुरू की जाए। इसी तरह जिला स्तर पर साइबर सेल संचालित है। इसे भी थाना स्तर पर संचालित करने के लिए कार्यवाही शुरू की जाए। इसके लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाए। वहीं थाना स्तर पर साइबर सेल के संचालन के बाद भी साइबर हेल्प डेस्क का पालन बंद ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।

शोहदों के लिए फिर कल बनेगी योगी सरकार, प्रदेश में फिर जल्द शुरू होगा अभियान।

मुख्यमंत्री ने थाना स्थल से लेकर एसपी/एसएसपी/कमिश्नर स्तर पर सोशल मीडिया पर नेगेटिव खबरों को लेकर पैनी नजर रखने को कहा है, ताकि प्रदेश में शांति का माहौल बरकरार है। प्रदेश में त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर एक्टिव हो जाते हैं। ऐसे लोगों की लिस्ट बनाकर कार्यवाही करें। प्रदेश में निवेश का माहौल है। इससे सभी को समझना होगा। निवेशकों को कोई परेशानी ना हो और उनकी समस्या का बिना देरी किए निस्तारण हो इसके लिए हर थाने में निवेदक मित्र तैनात किया जाए। इसी तरह प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। ऐसे में पर्यटकों को सहायता के लिए थाने में पर्यटन मित्र पुलिस की तैनाती हो। उन्होंने कहा कि संवाद से ही समस्या का समाधान निकलता है। इसे ध्यान में रखते हुए थानेदार ग्राम चौकीदार के साथ बैठक करें और क्षेत्र की गतिविधियों को लेकर चर्चा करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।