समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेशाध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव का पीलीभीत आगमन पर शहर के जोरदार स्वागत किया गया।

रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी 

जब से विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के तौर पर वर्तमान के सरकार के खिलाफ नाम बंद हुए हैं तब से भाजपा वा मोदी सरकार के पेट में दर्द शुरू हो गया है, रीबू श्रीवास्तव

पीलीभीत, सपा की पूर्व मंत्री एवं समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष का जनपद में आगमन पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा ने बूथ कमेटियों की विधानसभावार बैठक कर समीक्षा भी की।

शहर के एक निजी होटल में आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब से विपक्षी दल इण्डिया गठबंधन के तौर पर वर्तमान केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद हुए हैं तब से भाजपा व मोदी सरकार के पेट में दर्द शुरू हो गया है।  
भाजपा के लोग अभी तक तो खुले आम विपक्षी दलों के नेताओं को गालियां देते थे मगर अब संसद में भी नफरती पंरपरा शुरू हो गयी है। 

सत्ता के संरक्षण में लोकसभा में सांसद दानिश अली को खुले आम गालियां देते हुए अंससदीय भाषा का प्रयोग किया गया परंतु स्पीकर ने आरोपी भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की।


आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि इण्डिया गठबंधन को उत्तर प्रदेश से अप्रत्याशित कामयाबी मिलेगी और समाजवादी पार्टी के सर्वाधिक सांसद चुन कर आएंगे। कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उनहोने कहा कि चुनाव जीतने का एक ही मंत्र है कि हर एक बूथ को जीता जाए।


समाजवादी पार्टी के पीलीभीत के प्रांतीय नेता एवं लोकसभा सह प्रभारी श्री यूसुफ़ क़ादरी ने भी चुनाव जीतने के लिए बूथ को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अभी से बूथ स्तर की तैयारियों की जरूरत है। कहा कि बूथ कमेटियों को अभी से दुरूस्त कर लोकसभा चुनाव की तैयारी कर ली जाए। भाजपा पर तंज कसते हुए श्री क़ादरी ने कहा कि भाजपा के झूठ से अब जनता भी त्रस्त हो गयी है। जिला अध्यक्ष महिला सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता की और कहा सपा सरकार में महिलाओं का सम्मान हमेशा किया प्रदेश उपाधयक्ष कमलेश परिहार 

इस दौरान सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतनाम सिंह,  फारूक कादरी, रामप्रताप गंगवार, शहजाद शम्सी, धर्मेन्द्र गौतम, सुरेश वर्मा, सैय्यद शुएब अली, सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष आशा वर्मा,मीना दीक्षित , गायत्री गंगवार, शमा  परवीन,  मीता सिंह , सुधा सहित सैकड़ो की संख्या में सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र