समाजवादी पार्टी बरेली के द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राज्य पाल को संबोधित डी, एम, बरेली को दिया गया

 बहेड़ी  आज दिनांक 9/9/2023 को समाजवादी पार्टी बरेली के द्वारा एक  ज्ञापन    महामहिम राज्य पाल को संबोधित डी, एम, बरेली को दिया गया  ज्ञापन में उन समस्याओं का उल्लेख किया गया जो समाजवादी पार्टी के द्वारा आयोजित की गईं


जनपंचाएतों में जनता के द्वारा बताई गईं जैसे बिजली का ना आना, कम छमता के कारण ट्रांसफार्मर का फुक जाना, अधिकतर जनता को पीने का साफ़ पानी मयस्सर ना होना , किसानों के गन्ने का भुगतान समय से ना मिलना, टूटी हुई सड़कें और खरंजों की वजह से याता यात में रोज़ दुश्वारियों का सामना करना इन सभी समस्याओं से जनता बहुत परेशान है ज्ञापन में मांग की गई है कि इन परेशानियों औ


र समस्सियाओं से जनता को फौरी तौर पर राहत दी जाए

 इस मौके पर बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव श्री अता उर रहमान जी,  ज़िला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप, ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह,महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी,महला सभा की ज़िला अध्यक्ष श्रीमती शान्ति सिंह,  पूर्व ज़िला अध्यक्ष अगम मौर्य, ज़िला उपाध्यक्ष तनवीरुल इस्लाम, इंजीनियर अनीस अहमद, शेरगढ़ ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी, मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार  के अलावा भारी संख्या में ज़िले के नेता गण मौजूद रहे। 

अनीता देवी की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

पीलीभीत समाजसेवी नफीस अहमद अंसारी नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रबल दावेदार ने आज अपने कार्यालय पर होने वाले चुनाव पर लोगों के साथ चर्चा की!