संदेश

उत्तर प्रदेश के समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीलीभीत देवहां नदी में 4 दोस्त नहाने पहुंचे, उफनती हुई नदी के तेज बहाव में एक दोस्त की जान गई*

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* बरसात के मौसम में पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण शारदा डैम से देवहां नदी में पानी छोड़ा गया है l जिस कारण नदी उफlन पर है l दीपक गंगवार पुत्र रामचंद्र गंगवार निवासी रूपपुर कमलू उम्र 23 वर्ष शाम करीब 4 बजे अपने दोस्त मुकेश गंगवार, कुंदन, नितिन के साथ मुक्तिधाम पीलीभीत मृतक दीपक का फाइल फोटो  आया था, उसके एक दोस्त ने बताया कि हम चारों दोस्तों ने शराब पी रखी थी, हम लोग मुक्तिधाम आए थे l उसके बाद हम लोग देवहां नदी में नहाने लगे हमें तैरना आता हैl लेकिन नशे की हालत की वजह से दीपक तेज धार में पड़ गया जिसकी वजह से नदी में डूब कर उसकी मृत्यु हो गईl वहां पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही आनन फानन में सुनगढ़ी थाना व कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दीपक की तलाश शुरू कर दीl इस खबर को सुनने के बाद दीपक के परिवार में कोहराम मच गया l मौके पर मौजूद दीपक के तीनों दोस्तों से पुलिस ने पूछताछ की l पुलिस ने गोताखोरों को सूचना दे दी , खबर लिखे जाने तक गोताखोर घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे l

आजमगढ़ की छात्रा श्रेया तिवारी के परिजनों से मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डाक्टर संदीप पांडेय, जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वय के राष्ट्रीय समन्वय किसान नेता राजीव यादव ने की मुलाकात

चित्र
 श्रेया हमारी बच्ची, माता पिता के साथ हम मजबूती से लड़ेंगे लड़ाई: डाक्टर संदीप पांडेय (मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित) श्रेया के परिजनों के आरोपों को देखते हुए स्कूल के सीसीटीवी फुटेज, उसकी मौत के बाद के फोटोग्राफ और वीडियो परिजनों को उपलब्ध कराया जाए, जिससे वो तथ्यों को देख जांच सके आजमगढ़/लखनऊ 11 अगस्त 2023. आजमगढ़ की छात्रा श्रेया तिवारी के परिजनों से मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डाक्टर संदीप पांडेय, जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वय के राष्ट्रीय समन्वय किसान नेता राजीव यादव, अधिवक्ता विनोद यादव और अवधेश यादव ने मुलाकात की. मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डाक्टर संदीप पांडेय ने कहा कि परिजनों के साथ हम मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे. मोबाइल रखना कोई अपराध नहीं, अपराध तो वह है जो एक बच्ची को कमरे में बंद कर टार्चर किया गया. जिस भी प्रिंसिपल और टीचर के टार्चर से बच्ची की जान गई वह दोषी हैं. दोषियों को किसी प्रकार के संरक्षण से उनका मनोबल बढ़ेगा और इसी तरह हम अपने बच्चों की लाश देखेंगे. विधानमंडल में स्कूल के पक्ष में जिस तरह सवाल उठा उसने साबित कर दिया कि निजी स्कूलों के नाम पर यह गिरोह संचालित हो

बहेड़ी में भी 6 जोन के 33 सैक्टरो में जन पंचायत का आयोजन किया गया

चित्र
 Report By :Anita Devi आज दिनांक 9/8/2023 को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आवाहन पर तथा माननीय प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी के निर्देश अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक सैक्टर में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए सैक्टर स्तर पर जन पंचायत करने के क्रम में विधानसभा 118 बहेड़ी में भी 6 जोन के 33 सैक्टरो में जन पंचायत का आयोजन किया गया और जनता की समस्याओं को गहराई से जाना गया। जनता की मुख्य समस्याओं में नंबर एक- आवारा पशुओं से फसलों व जान का खतरा और नुकसान  नंबर दो-बिजली की समस्या में ट्रांसफार्मर की बेहद कमी तथा तारों का जर्जर होना  नंबर तीन- गन्ना किसानों का बहेड़ी केसर मिल पर 175 करोड़ रुपया बकाया होने से किसने की स्थिति बेहाल है   नंबर चार-पूरी विधानसभा  में सड़क से गांव को जोड़ने वाले रास्तों की बदहाल स्थिति होना और गांव में पानी की टंकी के पाइप से गांव के अंदर के अंदर के रास्तों की जर्जर स्थिति होना  नंबर 5 -गांवों में पेयजल व्यवस्था का ना होना  उक्त समस्याओं से जनता बेहद त्रस्त लगी और देश व प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार की नफरत की राजनीति के खिलाफ जनता में भार

मणिपुर मैं महिलाओं के साथ हो रही बर्बरता और अपमान के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने कैंडल मार्च निकाला

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिलाध्यक्ष ने मणिपुर में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ आज कैंडल मार्च निकाला उन्होंने कहा मणिपुर भीषण दर्द से कराह रहा है, बर्बरता और वीभत्सता की सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं। वहां की महिलाओं के साथ वो कुकर्म हो रहा है, जिसे देखकर कलेजा फट जाता है, आंखे पथरा जाती हैं। 80 दिनों से जल रहे मणिपुर में बुरी तरह झकझोर देने वाली घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। लोग अपनी वेदना से जितना पीड़ित हैं, उससे ज्यादा सरकार की बेहयाई से निराश।  आज का दुखद और शर्मनाक सत्य यही है कि मोदी सरकार बेहया, बेशर्म, अमानवीय और जालिम है। उसे देश के लोगों की दुर्दशा से कोई फर्क नहीं पड़ता। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को जरा सी भी शर्म होती तो मणिपुरवासियों को ये दिन ना देखने पड़ते।शांत और सुंदर मणिपुर को भाजपा की गंदी मानसिकता ने लाशों से बजबजाते शहर में तब्दील कर दिया है। भीड़ महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमा रही है, सरकार हाथ पर हाथ धरे अपने रचे तमाशे को देख रही है।  जिस मंजर को महसूस करने भर से देशवासियों का खून ख

एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा के कुशल निर्देशन में थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह ने लूट के तीन लाख रुपये बरामद किए

चित्र
 रिपोर्ट क्राइम रिपोर्टर एडवोकेट नबी हसन सहारनपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा के निर्देशन पर जनपद भर में लुटेरों की हो रही है धड़ाधड़ गिरफ्तारियां लूट चोरी डकैती एवं जालसाजी की घटनाओं का धड़ाधड़ कराता करने वाले थाना सरसावा प्रभारी सुबह सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक और झूठी लूट का खुलासा करते हुए दो जालसाज नौकरों को किया गिरफ्तार तथा तीन लाख रुपये भी पेट्रोल पंप के बाद सही बरामद कर लिए| आपको बता दें कि उत्तराखंड के गांव चादचक निवासी शहरोज़ ने सरसावा पहुंचकर अपने ट्रैक्टर चालक जालसाज नौकरों से स्विफ्ट कार सवार बदमाशों द्वारा तीन लाख रुपये लूट की झूठी सूचना दी थी| थाना सरसावा प्रभारी सुबह सिंह ने उक्त मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए इन दोनों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया तथा स्वयं भी शहरोज के दोनों जालसाज नौकरों फैजान पुत्र फुरकान व संदीप पुत्र बलवीर दोनों ही निवासी जनपद हरिद्वार उत्तराखंड की तलाश में निकल पड़े| रात दिन भागा दौड़ी के बाद कल रात चेकिंग कर रहे हैं इंस्पेक्टर सुबह सिंह को इन दोनों के अंबाला देहरादून हाईवे पर छुपने की सूचना मिली, सूबे सिंह ने मय

पीलीभीत इनरव्हील क्लब ने अपना वार्षिक उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन डॉ आस्था अग्रवाल रही

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* ईश्वर में आस्था मानव जीवन को उद्देश्य प्रदान करती है इसी भावना के साथ इनरव्हील क्लब पीलीभीत ने आज अपने नव सत्र का आरंभ किया आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ आस्था अग्रवाल अध्यक्षा पीलीभीत नगर पालिका परिषद रही इस अवसर पर सर्वप्रथम अध्यक्षा इनरव्हील क्लब की माया अग्रवाल  क्लब ने सभी का स्वागत किया एवं आस्था अग्रवालको  पुष्प पादप एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।  सर्वप्रथम सत्यनारायण मंदिर में पूजा अर्चना आरती की गई तथा भगवान को पोशाक व भोग अर्पित किया गया। भगवान की पोशाक माया अग्रवाल के सौजन्य से व भगवान का भोग सुमन गुप्ता  के सहयोग से किया गया। मंदिर में ही रुद्राक्ष के पौधे के साथ 10 अन्य औषधीय एवं फलदायक पौधों को लगाया गया । तत्पश्चात अंगूरी देवी बालिका विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के 25 पौधे  आस्था अग्रवाल जी एवं समस्त इनरव्हील सदस्यों द्वारा  लगाए गए। नए सदस्यों का परिचय कराया गया जिनके नाम एग्जीक्यूटिव मीटिंग में सर्वसम्मति से पारित हुए थे ।  जिले के  8 प्रतिष्ठित लेडी डॉक्टर को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में प्रशस्ति पत

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रुप में मनाया|

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  जिला अस्पताल वृद्ध आश्रम में फलों का वितरण किया पीलीभीत,सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन आज सपाइयों ने लोक कल्याण दिवस के रुप में मनाया। केक काटकर खुशी का इजहार किया। जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया। वही वृद्ध सेवा आश्रम में भी भोजन व फल का वितरण किया गया। लोकसभा चुनाव में हर हालत में सपा का सांसद बनाने का संकल्प लिया गया। सर्वप्रथम सपा के जिला कार्यालय पर सपा प्रमुख के जन्म दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि सपा सरकार ने जितने काम किए हैं उतने भाजपा सरकार कभी सपने में सोच भी नहीं सकती। योगी सरकार जनता को सांप्रदायिक आधार पर बांटकर झूठ की सियासत कर रही है। उन्होंने  कहा भाजपा की संप्रदायिक सियासत ने देश और समाज का काफी नुकसान किया है। भाजपा की दमनकारी नीतियों की वजह से हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है। भाजपा सरकार विपक्षियों को कुचलना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबक सिखाने के लिए लोकसभा चुनाव में हर हाल में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जिताना होगा। उन्हों

भाजपा की सरकार में इतना बड़ा घोटाला द्वारका सिटी परियोजना कंपनी ने मुस्लिम वक्फ की मस्जिद के लिए सुरक्षित की गई जमीन भी अपने नाम लीज करा ली

चित्र
 मुजफ्फरनगर 2007 में सपा के राज में शुरू हुई द्वारका सिटी की परियोजना कोई भी सरकार रही हो, लगातार बढ़ती रही है और हाल ही में भाजपा की सरकार में तो इतना बड़ा घोटाला इस कंपनी ने कर दिया है कि मुस्लिम वक्फ की मस्जिद के लिए सुरक्षित की गई जमीन भी अपने नाम लीज करा ली है। लीज में भी शासनादेशों की धज्जियाँ उड़ा दी गयी है और उससे भी मजे की बात यह है कि उस जमीन को भी प्लॉटिंग करके बेचने के लिए दर्शा दिया है जबकि वक्फ की लीज की जमीन किसी भी दशा में बेची या खुर्दबुर्द नहीं की जा सकती है। 21 मई 2005 को सपा की तत्कालीन सरकार में नगर विकास सचिव जेएस मिश्रा के हस्ताक्षर से एक शासनादेश जारी हुआ था जिसमे नगरीय क्षेत्र में निजी पूंजी निवेश के माध्यम से आवासीय योजनाओं के लिए भूमि अर्जन में विकास की नीति बनाई गई थी जिसके बाद ही मुजफ्फरनगर में द्वारका सिटी की परियोजना बननी शुरू हुई थी। यहाँ पहले आवास विकास की आवासीय योजना बनाने का प्रस्ताव था लेकिन बाद में निजी डेवलेपर से विकसित कराने की योजना बना ली गयी और आवास विकास की योजना आने का प्रचार करके शहर के सफेदपोशों ने शेरनगर और बीबीपुर के ग्रामीणों से उनकी ज़मी

डॉक्टर अबसार किदवई द्वारा लिखित साक्ष्य के कानून पर पाठय पुस्तक का विमोचन डॉक्टर अरुण सिंह राज्यसभा सांसद द्वारा किया गया|

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए ब्यूरो चीफ अरशद अली की रिपोर्ट,  अलीगढ़,डाक्टर अबसार किदवई अतिथि संकाय, कानून विभाग,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा लिखित साक्ष्य के कानून पर एक पाठ पुस्तक का आज डॉक्टर अरुण सिंह राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद एवं अतीक खान नेशनल कोऑर्डिनेटर आतंकवाद विरोधी जनचेतना अभियान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया| साक्ष्य कानून पुस्तक के विमोचन के बाद डाक्टर अरुण सिंह राज्यसभा सांसद द्वारा पुस्तक के लेखक डॉक्टर अबसार किदवई द्वारा लिखित पुस्तक साक्ष्य के कानून की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के युग में इस तरह की पुस्तक के लेखन का कार्य करना लेखक की काबिलियत का प्रमाण है| राज्यसभा सांसद डाक्टर  अरुण सिंह ने कहा कि डाक्टर अबसार किदवई द्वारा लिखित पुस्तक कई दशकों बाद लिखी गई यह पहली पुस्तक है| जो वकीलों को भरपूर ज्ञान प्रदान करेगी| डॉक्टर की किदवई द्वारा लिखी गई इस पुस्तक पर अलीगढ़ वासी ही नहीं संपूर्ण उत्तर प्रदेश के लोग गर्व करेंगे| इस अवसर पर साक्ष्य के कानून पुस्तक के लेखक अतिथि संकाय, कानून विभाग,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डाक्टर अबसार किदवई ने कहा की साक्ष

अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली पीसी मीना द्वारा थाना कोतवाली का किया गया वार्षिक निरीक्षण*

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट आज दिनांक- 08 जून 2023 को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली  पी0सी0 मीना द्वारा थाना कोतवाली का *वार्षिक निरीक्षण* किया गया। महोदय द्वारा थाना कोतवाली में स्थित *महिला बैरक के जीर्णोद्वार का फीता काटकर उद्घाटन* किया गया, महोदय ने थाना के थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कार्यालय एवं हवालात आदि का निरीक्षण किया। महोदय द्वारा थाना कार्यालय पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों से उनके कार्यो की जानकारी ली गई तथा प्रभरी निरीक्षक थाना कोतवाली एवं उपनिरीक्षकगणों से असलाहों की जानकारी ली गई तथा असलाहों को खोलकर जोड़ने सम्बन्धी कार्यवाही करायी गयी। थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया एवं समस्त अभिलेखों एवं प्रपत्रों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को निर्देशित किया साथ ही अभिलेखों का रखरखाव सही करने के निर्देश दिए। मालमुकदमाती व लावारिस वाहनों का अभियान चलाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। विभिन्न स्रोतों आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, डीजी मुख्यालय, जोन, परिक्षेत्र एवं अन्य स्रोतों स

*एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा जनपद के पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया l*

चित्र
*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* पीलीभीत चेकिंग कार्यवाही के दौरान दो   वाहन जो कि 26 एवं 28 टन ओवरलोड संचालित होते पाए गए, उनके विरुद्ध वाहन सीज की कार्यवाही करते हुए उन्हें गढ़वा खेड़ा चौकी में निरूद्ध किया गया l इसी प्रकार दो अन्य ओवरलोड संचालित वाहनों को पूरनपुर चीनी मिल चौकी में सीज किया गया, इन चारों वाहनों से क्रमशः 76000,72000,26000 एवं 35000 प्रशमन शुल्क वसूला गया l चेकिंग कार्रवाई के दौरान टैक्स बकाया में संचालित पाए गए तीन वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई तथा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जो कि कृषि कार्य में पंजीकृत  होने के उपरांत भी ईटों का परिवहन करता हुआ पाया गया जिसे बलरामपुर चौकी में सीज किया गया। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अलग-अलग मार्ग पर नियमित रूप से कार्यवाही जारी रहेगी।

समाजवादी पार्टी जनविरोधी सरकार को हटाने में महिलाएं भी निभाए भागीदारी, सपा की महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष के पीलीभीत पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* समाजवादी पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कड़े प्रयास कर रही है समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष  रीबू श्रीवास्तव ने यहां पहुंच कर समीक्षा की और संगठन को मजबूत बनाने के लिए नई जुझारू महिला कार्यकत्रियों को संगठन में शामिल करने पर बल दिया। यहां पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। शहर के एक होटल में हुए कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष  रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार दमन पर आमादा है। जनता के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है । विपक्षियों को खासकर निशाना बनाया जा रहा है। रोजगार जैसे मुद्दों पर सरकार पूरी तरह से विफल है। अपनी असफलता छिपाने के लिए सरकार सांप्रदायिक कार्ड खेल रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ समाजवादी पार्टी ही भाजपा को चुनौती दे सकती है। सपा के हर नेता कार्यकर्ता का यह फर्ज बनता है कि वह संगठन हित में काम करें। अगर संगठन मजबूत होगा तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बेहतर तरीके से जनता की लड़ाई लड़ सकेंगे। उन्होंने कहा  कि जनविरोधी सरकार के खिलाफ लड़ाई में महिलाओं को भी अपनी भूमिका निभानी प

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के मुजफ्फरनगर स्थित आवास पर जाकर जनहित की समस्या के निस्तारण हेतु मिले हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के पदाधिकारी ।

चित्र
 हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने बताया महाराणा प्रताप नगर स्थित बच्चा शमशान जो कि बिल्कुल बदहाल स्थिति में है भराव ना होने के कारण पूरे बच्चा शमशान में पानी भर जाता है जिससे बच्चों को दफनाने की जगह नहीं रहती व कूड़ा करकट गंदगी का बच्चा शमशान में अंबार लगा हुआ है जो कॉलोनी वासियों के लिए बदबू और बीमारियों का सबब बना हुआ है और साथ ही बच्चा शमशान की कोई बाउंड्री नहीं है जिससे आवारा पशु कुत्ते जानवर सूअर आदि बच्चा शमशान में घुस जाते हैं और गंदगी फैलाते हैं पूर्व में एक घटना भी घटित हो चुकी है एक बार दुर्भाग्य से मृत बच्चे को दफनाने के बाद एक कुत्ते ने उसे नोच कर बाहर निकाल लिया बच्चे को कॉलोनी वासियों ने कुत्ते से छीन कर दोबारा दफनाया इस समस्या को सुनकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जल्द सफाई भराव कार्य बाउंड्री व सौंदर्यीकरण कराने की बात कही । ज्ञापन देने में रिहान मलिक जाहिद कुरैशी मनीष आदि रहे ।

पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी बोले मैं शासक नहीं सेवक हूं, मेरे परनाना ने आलोचक को बना दिया था स्पीकर*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* पीलीभीत। एक दिवसीय दौरे पर आए सांसद वरुण गांधी सबसे पहले शहर के स्प्रिंगडेल कॉलेज में युवा उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद युवाओं को प्रमाण पत्र देते हुए उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू के नाम से यह नेहरू युवा केंद्र संस्था है। पंडित नेहरू हमारे परनाना थे। सांसद ने कहा  हमारे परनाना ने अपने आलोचकों को भी मौका दिया और उन्हें लोकसभा का अध्यक्ष बना दिया। सांसद ने बताया कि 1947 में जब पहली बार लोकसभा का गठन हुआ। उस समय मावलंकर जी लोकसभा के अध्यक्ष बने, लेकिन  कुछ समय के बाद उनका स्वर्गवास हो गया। ऐसे में नेहरू ने तय किया कि हम सरदार हुकुम सिंह को लोकसभा अध्यक्ष बनाएंगे, जो वह छोटे से अकाली दल सदस्य थे। यह सुनकर सरदार हुकुम सिंह चौक गए और पंडित नेहरू के पास गए और बोले इसी लोकसभा में मैंने आपका विरोध किया, आपकी आलोचना की। आपको काफ़ी कुछ कहा, उसके बाद भी आपने हमें लोकसभा का अध्यक्ष बना दिया क्या यह सही हैं, कोई मजाक तो नहीं। इस पर नेहरू ने कहा मेरे भाई हमें आप जैसे लोगों की जरूरत है। इस समय देश में खूब नेहरु-नेह

पीलीभीत शमशान व ग्राम समाज चकरोड की जगह पर अवैध कब्जा हटवाने के लिए हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट के नाम एक ज्ञापन दिया*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* पीलीभीत बनकटी रोड पर पुष्प इंस्टीट्यूट के पास एक नई कॉलोनी बनाई जा रही है, जिसका नाम राम विहार कॉलोनी है, उस कॉलोनी के आस पास के गांव वालों का आरोप है कि राम विहार कॉलोनी के मालिक ने गांव के शमशान घाट की जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर दी है, और खेतों में जाने वाले चकरोड रातों-रात बंद कर दिया है l जब गांव वालों ने इसका विरोध किया तो कॉलोनी के कर्मचारियों ने धमकी देते हुए कॉलोनी से बाहर निकाल दिया, गांव वालों का कहना है कि यह शमशान घाट 50 वर्षों से हमारे गांव के मृतक लोगों के शव दाह संस्कार होता, और यह जगह सरकारी दस्तावेजों में दर्ज हैl यह कॉलोनी इसलिए बनाई जा रही है कि शमशान व ग्राम समाज की सरकारी जमीन जो बिगो में खाली पड़ी है उसको प्लाट के रूप में बदलकर मोटी रकम बनाई जा सके l दिनांक 6 जुलाई 2020 को भी इस कॉलोनी के मालिक ने अपने लोगों के साथ मिलकर इस जगह पर कब्जा करने की कोशिश की थी, लेकिन गांव वालों की शिकायत पर कुछ अधिकारी गणों ने सख्त कार्रवाई करते हुए जेसीबी से जगह मुक्त कराई थी, और सरकारी बोर्ड लगाकर इस कॉलोनी के मालिक क

मिशन शक्ति एवं साईबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत ईशर अकेडमी स्कूल जनपद पीलीभीत में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र द्वारा जागरूक अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।*

चित्र
*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* आज दिनांक 24 मई 23 को पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली डा0 श्री राकेश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा द्वारा *मिशन शक्ति एवं साईबर सुरक्षा जागरूकता अभियान* के अंतर्गत ईशर अकेडमी स्कूल जनपद पीलीभीत में आयोजित कार्यक्रम के दृष्टिगत जागरूक अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तत्पश्चात महोदय द्वारा *डॉयल 112 द्वारा लगाए गए स्टाल व अग्नि सुरक्षा/मिशन शक्ति पर आयोजित कार्यशाला* का अवलोकन किया गया एवं *स्कूल परिसर में वृक्षारोपण* कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने व प्रकृति में वृक्षों के महत्वता का संदेश दिया। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर स्कूल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, ईशर अकेडमी स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। महोदय द्वारा स्कूली छात्राओं को पुरुस्कृत कर सर्टिफिकेट दिये गये तथा सभी पुलिस कर्मियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में गांव-गांव जाकर आमजनमानस को यातायात नियमों/साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक करने के निर

भारत जोड़ो पार्टी का एलान देश के 23 राज्यों से आए प्रतिनिधियों आपसी सहमति से किया गया|

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए दिल्ली से मुस्तकीम मंसूरी की खा़स रिपोर्ट,  इंजीनियर नासिर अली शाह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया राष्ट्रीय महासचिव नाजिम अली शाह नियुक्त किए गए,  नई दिल्ली, 16 मई 2023 को एम राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन, शाह उलेमा काउंसिल बोर्ड एवं सर्व समाज फाउंडेशन इंडिया(सामाजिक संगठनों) के पदाधिकारियों बुद्धिजीवी वर्ग व धर्म गुरुओं का संयुक्त सम्मेलन दिल्ली के गालिब इन्स्टीट्यूट माता सुंदरी लेन पर संपन्न हुआ| आज के सम्मेलन में 23 राज्यों से आए प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं एवं कार्यकर्ताओं की सहमति से भारत जोड़ो पार्टी की विधिवत घोषणा के उपरांत आपसी विचार विमर्श एवं सम्मेलन में उपस्थित 23 राज्यों से आए प्रतिनिधियों की सहमति से इंजीनियर नासिर अली शाह को भारत जोड़ो पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया| भारत जोड़ो पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर अली शाह ने सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो पार्टी क्रांतिकारी शहीद मजनू शाह मदारी, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, शहीद भगत सिंह, मौलाना अबुल कलाम आजाद, स्वामी विवेकानंद,