संदेश

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बांदा कृषि विश्वविद्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा की,

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, लखनऊ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने हाल ही में बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का दौरा किया, जहाँ उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं का गहन निरीक्षण और समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्माण कार्यों से जुड़ी एजेंसियों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर और उच्चतम गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन परियोजनाओं का मुख्य लक्ष्य विश्वविद्यालय में शैक्षिक और अनुसंधान सुविधाओं का विस्तार करना है, ताकि छात्रों और शोधकर्ताओं को बेहतर अवसर मिल सकें। बैठक के बाद, श्री शाही द्वारा विश्वविद्यालय में हाल ही में स्थापित की गई दो महत्वपूर्ण सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। इसमें एक आधुनिक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट टेस्टिंग लैब और एक शिक्षण पशुचिकित्सा क्लीनिक शामिल हैं। उन्होंने इन सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि ये न केवल कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देंगे, बल्कि किसानों को भी सीधा लाभ प...

कार्यदायी संस्थाओं और ठेकेदारों की हीलाहवाली पर बरतें सख्ती, गुणवत्ता और समयबद्धता अनिवार्य - जयवीर सिंह

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने की विभागीय समीक्षा बैठक लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि राज्य में लंबित पर्यटन परियोजनाओं को प्राथमिकता देते हुए तय समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विकास कार्यों में शिथिलता बरतने वाले ठेकेदारों, आर्किटेक्ट आदि पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। कहा, कि पर्यटन विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए। मंत्री जयवीर सिंह आज गोमती नगर स्थित उप्र0 पर्यटन भवन में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य मुकेश कुमार मेश्राम, विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया, पर्यटन सलाहकार जेपी सिंह के अलावा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।    पर्यटन मंत्री ने समीक्षा...

धार्मिक पर्यटन स्थलों के पर्यटन विकास से पर्यटनों/श्रद्धालुओं की बड़े की संख्या, जयवीर सिंह

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास के लिए आगरा मंडल के आगरा तथा फिरोजबाद जनपदों की 28 परियोजनाओं के लिए 23.75 करोड़ रूपये की धनराशि अनुमोदित लखनऊ, मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में समस्त मंडलों के अंतर्गत आने वाले जनपदों के लिए विभिन्न पर्यटन विकास संबंधी योजनाएं अनुमोदित की गई हैं। इन नई परियोजनाओं की अनुमानित लागत 359 करोड़ 85 लाख रूपये है। इन परियोजनाओं के क्रियान्वित करने के लिए भूमि का चयन, डीपीआर तैयार करने, स्थलीय निरीक्षण, मिट्टी की जांच आदि के लिए संबंधित जनपदों में टैक्निकल टीम भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के तहत आगरा में 28 परियोजनाएं अनुमोदित की गयी है।  यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद के लिए 01-01 करोड़ रूपये, आगरा दक्षिण के लिए 02 करोड़ रूपये, आगरा खैरागढ़, आगरा उत्तर, आगरा कैंट तथा आगरा उत्तर के लिए क्रमशः 01 करोड़, 02 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत की गयी...

जनपदीय विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता का गांधी स्टेडियम में हुआ आयोजन ।*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत,आज 1 अगस्त 2025 को गांधी स्टेडियम पीलीभीत स्थित तरणताल में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज चंदिया हजारा के तत्वावधान में जनपदीय विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ *जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।* प्रतियोगिता में केवल बालकों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न विद्यालयों से आई टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से रामा इंटर कॉलेज पीलीभीत, एस एन इंटर कॉलेज पीलीभीत, सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज अमराकरोड़, सी एंड जे कलीनगर, डोरी लाल भीमसेन उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र, कंपोजिट स्कूल मीरपुर हररायपुर, और कंपोजिट विद्यालय नखासा शामिल रहे। *विजेता खिलाड़ी रहे*: अंडर-14 फ्री स्टाइल (50 मीटर): सोनू, मयंक (एस एन इंटर कॉलेज), 100 व 200 मीटर फ्री स्टाइल: अंश मिश्रा (रामा इंटर कॉलेज), ब्रेस्ट स्ट्रोक (50 मीटर): अंश मिश्रा (रामा इंटर कॉलेज), बैक स्ट्रोक (50 मीटर): जीनियस कुशवाहा *अंडर-17 वर्ग में*: 50 मीटर फ्री स्टाइल: नितिन (रामा कॉलेज), ललित...

झूठी शादी व देह व्यापार का धंधा करने वाला गिरोह पकड़ा बहेड़ी पुलिस ने बुजुर्गों को ठगने वालों का किया पर्दाफाश ,4 गिरफ्तार

चित्र
 अनीता देवी की रिपोर्ट  बहेड़ी (बरेली)देह व्यापार और फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए झूठी शादी कराकर बुजुर्ग और विधुर पुरुषों से ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है । । इस गिरोह की मास्टरमाइंड महिला पिंकी उर्फ काजल है , जो लंबे समय से रुद्रपुर में सक्रिय थी । । पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है , जिनमें चंदा , । बख्तावर , ताहिर और गुड्डु उर्फ शरीफ शामिल हैं । 1 पूछताछ में सामने आया कि चंदा की शादी आठ वर्ष पूर्व विकास यादव से हुई थी और उनकी एक पांच साल की बेटी भी है । पिछले दो वर्षों से वह पति से अलग रह रही थी और एक साल पहले कलकत्ता से रुद्रपुर आकर पिंकी के घर काम करने लगी । पिंकी ने ही उसे गिरोह से जोड़ा । गिरोह की कार्यप्रणाली बेहद योजनाबद्ध थी ये लोग विधुर या अकेले बुजुर्ग पुरुषों को निशाना बनाते , फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शादी या लिव - इन का झांसा देकर उनसे पैसे और गहने ऐंठते और फिर महिला फरार हो जाती । अब तक सामने आए तीन मामले • प्रेमपाल कश्यप ( बदायूं ) : चंदा ने फर्जी पहचान से शादी की , फिर 60,000 रुपये और जेवर लेकर फरार हो गई । • मि...

लेखपालों द्वारा भूमि अंश निर्धारण से 20 फ़ीसदी जनता है परेशान,

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए उन्नाव से फ़िरदौस वारसी की रिपोर्ट,  उन्नाव/तहसील हसनगंज के राजस्व विभाग के आल्हा अधिकारियों की गलतियों का खामियाजा आखिर क्यों भगत रहा है आम इंसान आखिर इसका जिम्मेदार कौन? क्योंकि राजस्व संबंधित सरकारी अभिलेख, लेखपाल के पास होते हैं, बिना शपथ पत्र लिए नहीं होता आम आदमी का काम। वही बड़ा सवाल यह है कि वर्ष 2023-24 में खतौनी के हिस्सेदारों के रकबे कुछ और थे और 2025 में कुछ और, यह इतना बड़ा बदलाव बिना जानकारी व बिना शपथ पत्र के अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। दरअसल वास्तविकता यह है कि लेखपाल वे लगाम हो गए, जो मन में आया कर दिया, संशोधन करने के लिए पीड़ित करता रहे हसनगंज तहसील परिसर की गणेश परिक्रमा...?? आखिर इसका खामियाजा क्यों दुखते अन्नदाता...?? आखिर कौन है इसका जिम्मेदार.....?? क्या जिला प्रशासन इस जटिल समस्या पर ध्यान देकर अन्नदाता को लेखपालों की मनमानी से बचाने के लिए कोई कड़ा कदम उठाएगा? या फिर बेलगाम हुए लेखपालों से अन्नदाता को संशोधन करने के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा।

राजधानी लखनऊ में ऑटो, टेंपो और ई रिक्शा चालकों के लिए अपशक्त नियम लागू कर दिया गया है।

चित्र
लखनऊ से ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ, राजधानी लखनऊ में ऑटो, टेंपो और ई-रिक्शा चालकों के लिए आप सख्त नियम लागू कर दिया गया है, चालकों की होगी डिटेल, 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन, चालक या वाहन मालिक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।  ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने मंगलवार से प्रोजेक्ट सेफ राइड, की शुरुआत की है।  जिसके तहत शहर के सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों को क्यूआर कोड से लैस किया जाएगा। यह कर कोड सिर्फ उन्हें चालकों को जारी होगा, जिनका पुलिस सत्यापन पूरा होगा। यदि कोई दागी या अपराधी वाले चालक अब सड़क पर वहां नहीं चला पाएंगे। क्यूआर कोड स्कैन करते ही यात्री को वाहन चालक का नाम पता मोबाइल नंबर और वाहन की जानकारी महेश कुछ सेकंड में मिल जाएगी। सभी वाहन स्वामी 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वही सितंबर माह से ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से सख्त चेतन अभियान शुरू करेंगे। बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को सीज किया जाएगा।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई।

चित्र
लखनऊ से बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए निशा अरोरा की रिपोर्ट। लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी अय्यर की अध्यक्षता में मंगलवार को लखनऊ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों की गहन समीक्षा भी की गई। जिला अधिकारी विशाल जी ने लंबित मामलों को 31 जुलाई तक हर हाल में निपटने के आदेश दिए। जिलाधिकारी विशाल जी ने कहा जिन अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया है अपने स्तर से सभी लंबित फाइलों को सक्षम अधिकारियों के संज्ञान में लाकर तत्काल निस्तारित कराएं। बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने सरोजिनी नगर और मौसी औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी की गंभीर समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में आवासीय जल बहाव रोका जाए। जिलाधिकारी ने मौसी और सरोजिनी नगर क्षेत्र में साफ सफाई सड़क नाली और कूड़ा प्रबंधन को लेकर भी नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य की निगरानी के लिए अपरदन अधिकारी नगर पूर्वी को फील्ड विजिट का जिम्मा सौंपा गया।

डॉ मोहम्मद फ़ाज़िल सर्जन से मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी की मुलाक़ात मोदी के पसमांदा मिशन का हिस्सा तो नहीं?

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी बरेली, दानिश आज़ाद अंसारी अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज राज्यमंत्री का डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल सर्जन के आला हजरत सर्जिकल ट्रॉमा सेंटर में आना यह कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसमांदा समाज के एजेंडे का हिस्सा भी हो सकता है, यह मानना है राजनीतिक रणनीतिकारों का क्योंकि डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल अपने आप में मंसूरी समाज की बड़ी शख्सियतों में गिने जाने वाला नाम है। यूं तो मंसूरी समाज के चल रहे कई संगठनों के नेता मंसूरी समाज को अपना राजनीतिक क़द बढ़ाने और राजनेताओं को अपनी हैसियत दिखाने के लिए मंसूरी समाज का इस्तेमाल करते रहे हैं, लेकिन डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल की छवि उन तमाम नेताओं से हटकर मंसूरी समाज में उनके सामाजिक कार्यों और समाज के प्रति उनके समर्पण ने उनको मज़बूत जनाधार वाला बरेली मंडल का चेहरा बना दिया है। शायद डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल को इस बात का एहसास ना हो। परंतु राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है की बरेली ही नहीं पीलीभीत बदायूं और शाहजहांपुर की हर विधानसभा सीट पर डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल राजनीतिक समीकरण बनाने और बिगड़ने की है...

एस. एन. इंटर कॉलेज में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*                      आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को एस. एन. इंटर कॉलेज, पीलीभीत में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं को संचारी रोगों की रोकथाम एवं बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अहमद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए। स्वच्छता के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम की जा सकती है। इसके पश्चात विद्यालय के शारीरिक शिक्षक यासीन अहमद खां द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत सभी को शपथ दिलाई गई कि वे स्वच्छता बनाए रखने एवं रोगों से बचाव हेतु सजग रहेंगे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर डॉ. तसलीम हसन खां, तारिक मकबूल, हशमुद्दीन खां, शाहिद खां, लईक खां, हनीफ खां सहित समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।