जनपदीय विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता का गांधी स्टेडियम में हुआ आयोजन ।*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत,आज 1 अगस्त 2025 को गांधी स्टेडियम पीलीभीत स्थित तरणताल में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज चंदिया हजारा के तत्वावधान में जनपदीय विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ *जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।*
प्रतियोगिता में केवल बालकों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न विद्यालयों से आई टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से रामा इंटर कॉलेज पीलीभीत, एस एन इंटर कॉलेज पीलीभीत, सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज अमराकरोड़, सी एंड जे कलीनगर, डोरी लाल भीमसेन उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र, कंपोजिट स्कूल मीरपुर हररायपुर, और कंपोजिट विद्यालय नखासा शामिल रहे।
अंडर-14 फ्री स्टाइल (50 मीटर): सोनू, मयंक (एस एन इंटर कॉलेज),
100 व 200 मीटर फ्री स्टाइल: अंश मिश्रा (रामा इंटर कॉलेज),
ब्रेस्ट स्ट्रोक (50 मीटर): अंश मिश्रा (रामा इंटर कॉलेज),
बैक स्ट्रोक (50 मीटर): जीनियस कुशवाहा
*अंडर-17 वर्ग में*:
50 मीटर फ्री स्टाइल: नितिन (रामा कॉलेज), ललित (सी एंड जे कलीनगर)
50 व 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक: प्रखर, शिखर (रामा कॉलेज)
50 मीटर बैक स्ट्रोक: अर्जुन (सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज अमराकरोड़), ललित (सी एंड जे कलीनगर)
100 मीटर फ्री स्टाइल: अर्जुन (सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज), शिखर (रामा इंटर कॉलेज)
*अंडर-19 वर्ग में:*
50 मीटर फ्री स्टाइल: अभिषेक व अभिषेक (लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज, चंदिया हजारा)
100 मीटर फ्री स्टाइल: जसपाल, मोहित (एस एन इंटर कॉलेज पीलीभीत)
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में दीपक बिष्ट व आकाश रहे।
जिला क्रीड़ा सचिव राजेश शुक्ला ने जानकारी दी कि चयनित प्रतिभागी आगामी 6 अगस्त 2025 को बरेली में आयोजित मंडलीय विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर प्रशांत शुक्ला, यासीन अहमद खां, नागेश, शिवम्, विभा मिश्रा, संजीव कुशवाहा आदि ने सहायक के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952