झूठी शादी व देह व्यापार का धंधा करने वाला गिरोह पकड़ा बहेड़ी पुलिस ने बुजुर्गों को ठगने वालों का किया पर्दाफाश ,4 गिरफ्तार
अनीता देवी की रिपोर्ट
बहेड़ी (बरेली)देह व्यापार और फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए झूठी शादी कराकर बुजुर्ग और विधुर पुरुषों से ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है । । इस गिरोह की मास्टरमाइंड महिला पिंकी उर्फ काजल है , जो लंबे समय से रुद्रपुर में सक्रिय थी । । पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है , जिनमें चंदा , । बख्तावर , ताहिर और गुड्डु उर्फ शरीफ शामिल हैं । 1 पूछताछ में सामने आया कि चंदा की शादी आठ वर्ष पूर्व विकास यादव से हुई थी और उनकी एक पांच साल की बेटी भी है । पिछले दो वर्षों से वह पति से अलग रह रही थी और एक साल पहले कलकत्ता से रुद्रपुर आकर पिंकी के घर काम करने लगी । पिंकी ने ही उसे गिरोह से जोड़ा । गिरोह की कार्यप्रणाली बेहद योजनाबद्ध थी ये लोग विधुर या अकेले बुजुर्ग पुरुषों को निशाना बनाते , फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शादी या लिव - इन का झांसा देकर उनसे पैसे और गहने ऐंठते और फिर महिला फरार हो जाती ।
अब तक सामने आए तीन मामले • प्रेमपाल कश्यप ( बदायूं ) : चंदा ने फर्जी पहचान से शादी की , फिर 60,000 रुपये और जेवर लेकर फरार हो गई । • मित्रपाल ( झुनझुनू , राजस्थान ) : कविता नाम बताकर लिव - इन अफिडेविट कराया गया , फिर 1.5 लाख रुपये लेकर चंदा भाग गई । • उग्रसेन ( हनुमानगढ़ , राजस्थान ) : इसी तरह 1.5 लाख रुपये लेकर चंदा फरार हो गई । बनाते , फर्जी दस्तावेजों डराने - धमकाने की रणनीति गिरोह की सदस्य पिंकी पीड़ितों को फोन कर धमकाती थी कि मेरी बहन को गायब किया है , जिससे डरकर पीड़ित पुलिस में शिकायत करने से कतराते थे । पूरे गिरोह की मुख्य संचालक पिंकी है , जो देह व्यापार की आड़ में ठगी के इस गिरोह को चला रही थी । अब तक की जांच में अन्य महिलाओं की भी संलिप्तता सामने आई है । पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952