सूफ़ी इरफ़ान मियां क़दीरी के नमाज़े जनाज़ा मे उमड़ा जनसैलाब

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत 

हज़रत अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद हसन मियाँ क़िब्ला क़दीरी साहब के छोटे भाई हज़रत सूफ़ी इरफ़ान मियां क़िब्ला क़दीरी र.अ.की नमाज़े जनाज़ा मे उमड़ा जन-सैलाब, दूर-दराज से आये हज़ारों मुरीदों ने नमाज़े जनाज़ा मे शिरकत की, सूफ़ी


इरफ़ान मियां र.अ. के कल अचानक दुनिया से रुख़सत होने की वजह से खानकाहे उस्मानिया क़दीरिया पर खिराजे अक़ीदत पेश करने के लिए लगा लाखो लोगो का तांता, तमाम मुरीदीनो और शहर मे शोक की लहर व शहर की समस्त खानकाहो, दरगाहों के सज्जादा नशीन हज़रात ने मुफ़्ती हसन मियां के छोटे भाई के इंतेक़ाल पर खानकाहे अहमदिया, भटपुरा शरीफ, खानकाहे एजाजिया, रामपुर, दरबारे शाहजी मियां हुज़ूर से शहज़ाद-ऐ-हुज़ूर हाफ़िज़ हफ़ीज़ मियां शेरी जनाब इज़हार मियां, अरशद मियां साहब, खानकाहे नसीरिया से हज़रत वजाहत मियां शेरी, जावेद मियां शेरी, पीलीभीत, खानकाहे सकलैनिया बरेली शरीफ, खानकाहे कुतबुल मदारुल आलमीन मकनपुर शरीफ, खानकाहे नियाजिया, खानकाहे लुत्फ़ल्लाह शाह वली के सज्जादा सूफ़ी नूर मियां साहब, खानकाहे सूफ़ी अनवर अली साहब के सज्जादा नशीन डॉ. बिलाल चिश्ती साहब, शहर शाही इमाम क़ारी इमाम अहमद बरकाती साहब, ख़ानक़ाहे अमानती के सज्जादा नशीन व शहज़ाद-ऐ-हुज़ूर हज़रत अल्लामा क़ारी जनाब अमानत रसूल साहब र.अ. हज़रत अल्लामा मुफ़्ती क़ारी जनाब रज़ा-ऐ -रसूल साहब, कमेटी शाही जामा मस्जिद पीलीभीत और शहर व दूर-दराज की समस्त दरगाहो, खानकाहो के सज्जादगानों व उनके नायब हज़रातों ने खानकाहे उस्मानिया क़दीरिया, पीलीभीत पर पहुँच कर मरहूम के लिया मगफिरत की दुआ कर खिराजे अक़ीदत पेश की, व हज़ारों लोगो ने मस्जिद दरबार सरकार सैय्यदिना हुज़ूर अल्लाहू मियां र.अ. आज सुबह 10 बजे जनाज़े की नमाज़ अदा कर सूफ़ी इरफ़ान मियां क़िब्ला क़दीरी के जिस्म को दुनिया-ऐ-फानी से नम व ग़मगीन आखों से रुख़सत किया, नमाज़े जनाज़ा हज़रत अल्लामा मुफ़्ती हसन मियां क़िब्ला क़दीरी साहब द्वारा पढ़ाई गयी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल