लखीमपुर की सीएससी बाके गंज के अधीक्षक और बिजुआ बीसीपीएम के विरुद्ध मुकदमे की मांग को लेकर आशा वर्कर्स यूनियन करेगी आंदोलन।शिववती साहू

रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी
बरेली, उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन की ओर से लखीमपुर की सीएससी बांकेगंज के अधीक्षक और भिजवा के बीसीपीएम के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कर तत्काल निलंबन कर उच्च स्तरीय जांच कर दंडित किए जाने की मांग को लेकर आशा वर्कर यूनियन बरेली की ओर से मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गई है। आशा वर्कर यूनियन की जिला अध्यक्ष शिववती साहू ने कहा कि वैसे तो आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले में आशा, आशा संगिनी के साथ अमर्यादित व्यवहार की खबरें आती रहती हैं बार-बार मांग के बावजूद जेंडर सस्टलाइजेशन कमेटी अगेंस्ट सेक्सुअल हैरेसमेंट GSCA9-0 का गठन किसी जिले में नहीं किया गया। कागज़ी कमेटियां हो सकती है, जिसे मिशन निदेशक और जनपदों के स्वास्थ्य समितियों के अध्यक्ष को ही पता होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुआ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेगंज जनपद लखीमपुर में आशा, आशा संगिनी के साथ हुए व्यवहार और उनके द्वारा लगातार कार्रवाई की मांग को अनसुना करना सरकार के नारी सम्मान और सुरक्षा के नारे को सिर्फ एक नारा ही साबित करने के लिए काफी है।
सर्व ज्ञात है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेगंज जनपद लखीमपुर खीरी के अधीक्षक द्वारा और संगीनियों की एक कलेक्टर मीटिंग में नसबंदी की समीक्षा करते हुए बेहद आपत्तिजनक और अमर्यादित वक्तव्य दिया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि मटकी जैसा पेट लेकर घूमती हो, कोई नहीं मिलता तो अपनी ही नसबंदी करवाओ, इस तरह जनपद के एक अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजुआ में बीसीपीएम ले भुगतान की जानकारी के लिए बात करने गई आशाओं से कहा कि मुंह दिखाओ, पैसे लो उनके इस कथन के निहितार्थ को सहज ही समझा जा सकता है। 
यह दोनों वक्तव्य स्त्री की मर्यादा को आहत करने वाले और बेहद अश्लील तथा आपत्तिजनक हैं, यह दोनों कथन यौन हिंसा के दायरे में आते हैं, तथा अपराधिक श्रेणी के दुष्कृत हैं। यह दोनों आशा कर्मियों से अवैध वसूली, प्रोत्साहन राशियों में हेर-फेर मे भी आकंठ डूबे हुए हैं, दोनों समुदाय केदो में आशा और आशा संगिनी पिछले दो सप्ताह से भी अधिक समय से कार्रवाई की मांग को लेकर अपने तरीके से आवाज उठा रही है। इस प्रकरण की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर से मिलकर लिखित रूप से की गई और मिशन महानिदेशक व  मुख्यमंत्री को ईमेल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर के माध्यम से की गई थी। किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन लखीमपुर खीरी की जिला इकाई और बांकेगंज तथा बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा और आशा संगीनियों के साथ एक एक जुटता व्यक्त करते हुए मांग है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेगंज अधीक्षक अमित सिंह व बीसीपीएम बिजुआ जनपद लखीमपुर खीरी के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज करने तथा उसे सेवा से पृथक कर दंडित करने की मांग करते हुए आशा और आशा संगीनियों की रक्षा की जाए। आशा वर्कर यूनियन की अध्यक्ष शिववती साहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई न होने पर उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल