समाजवादी छात्र सभा के विधानसभा अध्यक्ष सत्येंद्र दिवाकर ने आयुष राठौर को समाजवादी पार्टी के संगठन छात्र सभा का बहेड़ी का नगर अध्यक्ष व अरुण श्रीवास्तव को समाजवादी छात्र सभा का विधानसभा उपाध्यक्ष मनोनीत किया
अनीता देवी की रिपोर्ट
आज दिनांक 24-07-.2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर प्रदेश महासचिव/पूर्व मंत्री/विधायक मा अताउर रहमान साहब, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां व नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी की उपस्थिति में समाजवादी छात्र सभा के विधानसभा अध्यक्ष सत्येंद्र दिवाकर ने आयुष राठौर
को समाजवादी पार्टी के संगठन छात्र सभा का बहेड़ी का नगर अध्यक्ष व अरुण श्रीवास्तव को समाजवादी छात्र सभा का विधानसभा उपाध्यक्ष मनोनीत किया इस मौके पर जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेताजी,PRO सलीम अंसारी,कोषाध्यक्ष
हरस्वरूप मौर्य, युवजन जिला उपाध्यक्ष राजू मौर्य,रफीक मंसूरी प्रधान जी,पप्पू नेताजीएडवोकेट बालमुकुंद गंगवार,इरशाद अली नेताजी बंगाली सभा के विधानसभा अध्यक्ष राजू समझदार,बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष हरीश सागर जी सेक्टर प्रभारी चंदन खान आदि लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952