एस. एन. इंटर कॉलेज में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को एस. एन. इंटर कॉलेज, पीलीभीत में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं को संचारी रोगों की रोकथाम एवं बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अहमद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए। स्वच्छता के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम की जा सकती है। इसके पश्चात विद्यालय के शारीरिक शिक्षक यासीन अहमद खां द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत सभी को शपथ दिलाई गई कि वे स्वच्छता बनाए रखने एवं रोगों से बचाव हेतु सजग रहेंगे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर डॉ. तसलीम हसन खां, तारिक मकबूल, हशमुद्दीन खां, शाहिद खां, लईक खां, हनीफ खां सहित समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952