जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई।



लखनऊ से बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए निशा अरोरा की रिपोर्ट।

लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी अय्यर की अध्यक्षता में मंगलवार को लखनऊ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों की गहन समीक्षा भी की गई। जिला अधिकारी विशाल जी ने लंबित मामलों को 31 जुलाई तक हर हाल में निपटने के आदेश दिए। जिलाधिकारी विशाल जी ने कहा जिन अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया है अपने स्तर से सभी लंबित फाइलों को सक्षम अधिकारियों के संज्ञान में लाकर तत्काल निस्तारित कराएं।
बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने सरोजिनी नगर और मौसी औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी की गंभीर समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में आवासीय जल बहाव रोका जाए। जिलाधिकारी ने मौसी और सरोजिनी नगर क्षेत्र में साफ सफाई सड़क नाली और कूड़ा प्रबंधन को लेकर भी नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य की निगरानी के लिए अपरदन अधिकारी नगर पूर्वी को फील्ड विजिट का जिम्मा सौंपा गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल