एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा के कुशल निर्देशन में थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह ने लूट के तीन लाख रुपये बरामद किए

 रिपोर्ट क्राइम रिपोर्टर एडवोकेट नबी हसन

सहारनपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा के निर्देशन पर जनपद भर में लुटेरों की हो रही है धड़ाधड़ गिरफ्तारियां लूट चोरी डकैती एवं जालसाजी की घटनाओं का धड़ाधड़ कराता करने वाले थाना सरसावा प्रभारी सुबह सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक और झूठी लूट का खुलासा करते हुए दो जालसाज नौकरों को किया गिरफ्तार






तथा तीन लाख रुपये भी पेट्रोल पंप के बाद सही बरामद कर लिए| आपको बता दें कि उत्तराखंड के गांव चादचक निवासी शहरोज़ ने सरसावा पहुंचकर अपने ट्रैक्टर चालक जालसाज नौकरों से स्विफ्ट कार सवार बदमाशों द्वारा तीन लाख रुपये लूट की झूठी सूचना दी थी| थाना सरसावा प्रभारी सुबह सिंह ने उक्त मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए इन दोनों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया तथा स्वयं भी शहरोज के दोनों जालसाज नौकरों फैजान पुत्र फुरकान व संदीप पुत्र बलवीर दोनों ही निवासी जनपद हरिद्वार उत्तराखंड की तलाश में निकल पड़े| रात दिन भागा दौड़ी के बाद कल रात चेकिंग कर रहे हैं इंस्पेक्टर सुबह सिंह को इन दोनों के अंबाला देहरादून हाईवे पर छुपने की सूचना मिली, सूबे सिंह ने मय दलबल सहित अपनी गाड़ी का पहिया देहरादून की तरफ घुमा दिया, जहां पर पुलिस टीम ने अपनी जान की परवाह किए बगैर इन दोनों धोखेबाज नौकरों को तीन लाख रुपये के साथ पकड़ लिया| जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा एक पत्रकार वार्ता के दौरान किया गया| अपने ही मालिक के साथ धोखाधड़ी कर इतनी बड़ी रकम लेकर भागने वाले दोनों नौकरों को इंस्पेक्टर सुबह सिंह चंद ही घंटों में गिरफ्तार कर लेंगे इसकी कल्पना तो वादी शहरोज ने भी नहीं की थी बाद में शहरोज ने पुलिस टीम का दिल से आभार जताया| इस झूठी लूट की घटना से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम में थाना सरसावा प्रभारी सुबह सिंह के अलावा वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश सिंह हेड कांस्टेबल मुकेश यादव नितिन कुमार तरुण त्यागी शामिल रहे| कामयाब पुलिस टीम की एसपी देहात सागर जैन द्वारा पीठ भी थपथपाई गई| दोनों जालसाज नौकरों को जेल भेज दिया गया|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*