केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के मुजफ्फरनगर स्थित आवास पर जाकर जनहित की समस्या के निस्तारण हेतु मिले हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के पदाधिकारी ।

 हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने बताया महाराणा प्रताप नगर स्थित बच्चा शमशान जो कि बिल्कुल बदहाल स्थिति में है भराव ना होने के कारण पूरे बच्चा शमशान में पानी भर जाता है जिससे बच्चों को दफनाने की जगह नहीं रहती व कूड़ा करकट गंदगी का बच्चा शमशान में अंबार लगा हुआ है जो कॉलोनी वासियों के लिए बदबू और बीमारियों का सबब बना हुआ है और साथ ही बच्चा शमशान की कोई बाउंड्री नहीं है जिससे आवारा पशु कुत्ते जानवर सूअर आदि बच्चा शमशान में घुस जाते हैं और गंदगी फैलाते हैं पूर्व में एक घटना भी घटित हो चुकी है एक बार दुर्भाग्य से मृत बच्चे को दफनाने के बाद एक कुत्ते ने उसे नोच कर बाहर निकाल लिया बच्चे को कॉलोनी वासियों ने कुत्ते से छीन कर दोबारा दफनाया इस समस्या को सुनकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जल्द सफाई भराव कार्य बाउंड्री व सौंदर्यीकरण कराने की बात कही ।



ज्ञापन देने में रिहान मलिक जाहिद कुरैशी मनीष आदि रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*