आजमगढ़ की छात्रा श्रेया तिवारी के परिजनों से मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डाक्टर संदीप पांडेय, जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वय के राष्ट्रीय समन्वय किसान नेता राजीव यादव ने की मुलाकात

 श्रेया हमारी बच्ची, माता पिता के साथ हम मजबूती से लड़ेंगे लड़ाई: डाक्टर संदीप पांडेय (मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित)

श्रेया के परिजनों के आरोपों को देखते हुए स्कूल के सीसीटीवी फुटेज, उसकी मौत के बाद के फोटोग्राफ और वीडियो परिजनों को उपलब्ध कराया जाए, जिससे वो तथ्यों को देख जांच सके

आजमगढ़/लखनऊ 11 अगस्त 2023. आजमगढ़ की छात्रा श्रेया तिवारी के परिजनों से मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डाक्टर संदीप पांडेय, जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वय के राष्ट्रीय समन्वय किसान नेता राजीव यादव, अधिवक्ता विनोद


यादव और अवधेश यादव ने मुलाकात की. मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डाक्टर संदीप पांडेय ने कहा कि परिजनों के साथ हम मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे. मोबाइल रखना कोई अपराध नहीं, अपराध तो वह है जो एक बच्ची को कमरे में बंद कर टार्चर किया गया. जिस भी प्रिंसिपल और टीचर के टार्चर से

बच्ची की जान गई वह दोषी हैं. दोषियों को किसी प्रकार के संरक्षण से उनका मनोबल बढ़ेगा और इसी तरह हम अपने बच्चों की लाश देखेंगे. विधानमंडल में स्कूल के पक्ष में जिस तरह सवाल उठा उसने साबित कर दिया कि निजी स्कूलों के नाम पर यह गिरोह संचालित हो रहे हैं. सांसद, विधायक,

जनप्रतिनिधियों के स्कूल कालेज हैं इसलिए वे श्रेया के इंसाफ के खिलाफ हैं. इनको शर्म आनी चाहिए क्या इनके बच्चे नहीं हैं. ये जनता का वोट लेकर सदन में अपराधियों के साथ खड़े होकर इंसाफ का गला घोंट रहे हैं. जब तक समान शिक्षा प्रणाली लागू नहीं होगी इसी तरह बच्चों का कत्ल ये करते रहेंगे.किसान नेता राजीव यादव ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डाक्टर संदीप पाण्डेय के साथ छात्रा श्रेया के परिजनों से मुलाकात की गई.

बच्ची के माता पिता से देर तक बात हुई. वो इसे हत्या मानते हैं. आज भी उसकी हर छोटी छोटी बातों को याद कर उनका बुरा हाल है. बच्ची की मां के बयानों से लगा कि घटना के साक्ष्यों को कमजोर किया जा रहा है. श्रेया की मौत के बाद जिस तरह से परिवार को गुमराह किया गया, उनपर धौंस जमाया गया, घटना स्थल को धुलवा दिया गया वो स्कूल प्रशासन के आपराधिक भूमिका को साफ करता है. श्रेया के परिजनों के आरोपों को देखते हुए स्कूल के सीसीटीवी फुटेज, उसकी मौत के बाद के फोटोग्राफ और वीडियो परिजनों को उपलब्ध कराया जाए. जिससे वो तथ्यों को देख जांच सके.

राजीव यादव

9452800752

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।