पीलीभीत देवहां नदी में 4 दोस्त नहाने पहुंचे, उफनती हुई नदी के तेज बहाव में एक दोस्त की जान गई*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

बरसात के मौसम में पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण शारदा डैम से देवहां नदी में पानी छोड़ा गया है l जिस कारण नदी उफlन पर है l दीपक गंगवार पुत्र रामचंद्र गंगवार निवासी रूपपुर कमलू उम्र 23 वर्ष शाम करीब 4 बजे अपने दोस्त मुकेश गंगवार, कुंदन, नितिन के साथ मुक्तिधाम पीलीभीत

मृतक दीपक का फाइल फोटो 

आया था, उसके एक दोस्त ने बताया कि हम चारों दोस्तों ने शराब पी रखी थी, हम लोग मुक्तिधाम आए थे l उसके बाद हम लोग देवहां नदी में नहाने लगे हमें तैरना आता हैl लेकिन नशे की हालत की वजह से दीपक तेज धार में पड़ गया जिसकी

वजह से नदी में डूब कर उसकी मृत्यु हो गईl वहां पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही आनन फानन में सुनगढ़ी थाना व कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दीपक की तलाश शुरू कर दीl इस खबर को सुनने के बाद दीपक के परिवार में कोहराम मच गया l मौके पर मौजूद दीपक के तीनों दोस्तों से पुलिस ने पूछताछ की l

पुलिस ने गोताखोरों को सूचना दे दी , खबर लिखे जाने तक गोताखोर घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।