संदेश

राष्ट्रीय समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नफरत हटाओ देश बचाओ, पत्रकार एस ए बेताब व मुस्तकीम मंसूरी के सार्थक प्रयासों से हर संप्रदाय के बुद्धिजीवी एक मंच पर आएं,

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए दिल्ली से हसरत अली के साथ मंजू कुमारी कि रिपोर्ट उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद की गली नंबर 14 मानसिंह नगर के एस एन पैलेस में आयोजित विचार गोष्ठी में बोलते हुए इग्नू के उर्दू विभाग अध्यक्ष डॉ धर्मवीर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की कोई भी जाति कोई भी धर्म नफरत करना नहीं सिखाता और भाषाऐ आपस में जोड़ने का काम करती हैं। भाषा को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता।उर्दू केवल मुसलमानों की भाषा नहीं है और संस्कृत केवल हिंदू धर्म के लोगों की नहीं है। भाषाएं हमारी संस्कृति ,हमारी सभ्यता को जोड़ने का काम करती है ।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नफरत मिटाकर आपसी भाईचारे को मजबूत करने की जरूरत है। जो लोग किसी के कपड़े,किसी की भाषा देखकर उन्हें टारगेट करते हैं इस तरह से करना गलत है। मौलाना हकीम डॉक्टर वकील साहब ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मानवता को बचाने की जरूरत है,यदि समय रहते हमने मानवता को बचाने का कामना न किया तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें मानवता की सेवा करनी चाहिए और मानवता की सेवा में तत्पर रहना

ऑल इंडिया मुस्लिम तेली कांफ्रेंस का 25 व स्थापना दिवस उत्तर पूर्वी दिल्ली के मूंगा नगर में मनाया गया

चित्र
Report By S A Betab  उत्तर पूर्वी दिल्ली के मूंगा नगर गली नंबर 6 में ऑल इंडिया मुस्लिम तेली कांफ्रेंस का 25 व स्थापना दिवस मनाया गया। इस स्थापना दिवस में ऑल इंडिया मुस्लिम तेली कांफ्रेंस के अध्यक्ष शफी देहलवी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम तेली कांफ्रेंस का उद्देश्य शिक्षा, संगठन, एकता और रोजगार रहा है और इसी उद्देश्य को लेकर हम पिछले 25 साल से आगे बढ़ रहे हैं। आज 40 स्थानो पर स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कॉन्फ्रेंस की उपलब्धियां और करगुजारियां बताई। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शेरखान मलिक ने कहा कि वह बिरादरी के लिए लगातार प्रयासरत है और बिरादरी की भलाई के लिए लगातार काम करते रहेंगे। उन्होंने बिरादरी में फैली कुरीतियों को दूर कर बिरादरी को शिक्षित और संगठित होकर एक आदर्श बिरादरी के रूप में स्थापित करने की अपील की। इस मौके पर महबूब ए हिंद समाचार पत्रिका के संपादक डॉ नसीरुद्दीन गौरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी समाज,कोई भी बिरादरी तब तक आगे नहीं बढ़ सकती जब तक वह शिक्षित और संगठित न हो, उन्होंने बिरादरी के कमजोर वर्ग की सहायता के लिए धनाढ्य लोगों को आग

धरतीपुत्र स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई गई।

चित्र
 नई दिल्ली समाजवादी पार्टी का केंद्रीय कार्यालय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री एवं रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी की प्रथम पुण्यतिथि पर केंद्रीय कार्यालय 18 कॉपरनिकस लेन नई दिल्ली में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सत्यनारायण यादव  ने की एवं संचालन मुजफ्फर खान पूर्व अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा दिल्ली  प्रदेश ने किया । जिसमें पुष्पेंद्र यादव ,इश्तियाक अली, विक्रम सैनी व सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव एक ऐसे नेता थे जिन्हें धरती पुत्र कहा जाता था और उन्हें धरती पुत्र इसलिए कहा जाता था कि वह जमीन से जुड़े नेता थे। गरीब, शोषित ,वंचित उपेक्षित, उत्पीड़ित सभी लोगों का उन्होंने ध्यान रखा और सभी समाज को साथ जोड़कर समाजवाद की आधारशिला को मजबूत किया। सिर्फ उत्तर प्रदेश में 1000 से ज्यादा नेता अपने पीछे छोड़ गए जो आज गरीबों के लिए कमजोरों के लिए लड़ा ई लड़ने का काम कर रहे हैं।

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

चित्र
 पत्र निम्न प्रकार है  सेवा में,      महामहीम राष्ट्रपति महोदय।भारत सरकार,राष्ट्रपति भवन,नई दिल्ली। मा प्रधान मंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली।       माननीय मुख्य न्यायधीश महोदय भारत नई दिल्ली ।           विषय: देश में समता समानता और स्वतंत्रता पर आधारित हम भारतवासियों के मुलाधिकारो और संविधानिक अधिकारो की सुनिश्चित साविधानिक विधी और न्याय व्यवस्था "शक्ति पृथककरण के सिद्धांत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के  लिए"  संविधानिक न्याय, विधी एव कानून व्यवस्था के वक्ता प्रवक्ता के रुप में निष्पक्ष और स्वतंत्र होकर बार और बेंच के समक्ष कोर्ट आफिसर के रुप में निष्पक्ष पैरोकारी के लिए सम्मानित अधिवक्ताओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए "एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट" बनाकर अविलंब अध्यादेश जारी/लागू करने और सरकार कार्यपालिका द्वारा संविधानिक व्यवस्था शक्ति प्रथककरण के सिद्धांत के विरुद्ध पुलिस को दी गई निरंकुश शक्तियां/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां वापस लेकर न्यायहित में समाप्त की जाए ।      महामहीम/माननीय,  सादर अवगत कराना है कि संवैधानिक विधि, न्याय, और कानून व्यवस्था सुनिश्चित क

ऑल ड्राइवर कल्याण संघ द्वारा 1 सितंबर को मनाया गया ड्राइवर दिवस,देशभर में ड्राइवरों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की शुरुआत

चित्र
Report By :S A Betab  राजस्थान की पावन धरती से ड्राइवर के अधिकारों के लिए एक संस्था जो ड्राइवर कल्याण संघ का गठन हो चुका है और यह संस्था जिला अधिकारी,उप जिला अधिकारी को ज्ञापन शॉप पर अपनी मांगों से अवगत करा रही है। ड्राइवर की मांगों पर ध्यान दिया जाए। राजस्थान के जिला टीम में अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए। इसी तरह से अन्य जिलों में भी ज्ञापन दिए गए। और मांग की गई कि ड्राइवर की समस्याओं पर सरकार तुरंत ध्यान दें । यह हमारी मांगे हैं जिन्हे हम जिला कलैक्टर डीग को सौंप चुके हैं ऐसे ही मांगपत्र हम आठ उच्च विभाग में भेज चुके हैं और हर ज़िले से हर राज्य से ज्ञापन भेजे जा रहे हैं। जो ज्ञापन दिए गए हैं वह निम्न प्रकार है। विषय: भारत के सभी चालक के लिए मांग पत्र। आदरणीय महोदय जी 1) देश के 22 करोड़ चालकों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय चालक आयोग प्रदेश चालक आयोग का गठन किया जाए। 2) पिछले एक दशक से राष्ट्रभर में प्रतिवर्ष 1 सितंबर को राष्ट्रीय चालक दिवस बनाता आ रहा है। देश में तमाम दिवस घोषित है। इसलिए 1 SEPTEMBER के सरकार की और से राष्ट्रीय चालक दिवस की घोषणा की जाए और सरकारी कैलेंडर में लागू किय

केंद्रीय गृह सचिव पद पर रह चुके बेहद सख्त और ईमानदार आरके सिंह मोदी सरकार में एकमात्र ऐसे मंत्री हैं, जिन्हें आरएसएस और मोदी ने पूरी ताकत लगाकर बीजेपी में शामिल किया था|

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  बम विस्फोट मामले में आरके सिंह ने ही पहली बार आरोपियों के संघी होने का खुलासा किया था| लखनऊ, आरके सिंह यह बीजेपी सरकार के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री हैं| आरके सिंह पहले केंद्रीय गृह सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं| बेहद ईमानदार और सख्त अफसर रहे हैं और आज भी मोदी सरकार में एकमात्र ऐसे मंत्री हैं जिसे मोदी सहित कोई नेता ना डरा सकता है, धमका सकता है ना किसी प्रकार की बदतमीजी कर सकता है| आरके सिंह के रिटायरमेंट के बाद आर एस एस और मोदी ने पूरी ताकत लगाकर इनको बीजेपी में शामिल किया और सांसद का टिकट देकर इनका जितना भी पक्का किया और मंत्री भी बनाया| यह सब इसलिए किया कि बम विस्फोट मामले में आरके सिंह ने ही पहली बार आरोपियों के संगी होने का खुलासा किया था| इससे पहले अधिकांश को इस बारे में कुछ पता नहीं था| केंद्रीय गृह सचिव होने के नाते उनके पास बम विस्फोट मामले में आर एस एस के लोगों के शामिल होने के पुख्ता सबूत और दस्तावेज थे| अंग्रेजी में एक कहावत है कि Keep your friends close and your enemies more closer, इसका हिंदी में अर्थ हुआ कि अ

अल्लाह ने हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम के त्याग, आज्ञा पालन और समर्पण का इम्तिहान लेने के लिए उन्हें अपनी रहा(अल्लाह की राह में) सबसे अजीज़ चीज़ की कुर्बानी (त्याग) करने का हुक्म दिया|

चित्र
जब अल्लाह ने हजरत इब्राहिम अ. के त्याग, आज्ञापालन और समर्पण का इंतिहान लेने के लिए उन्हें अपनी राह (अल्लाह की राह में) सबसे अजीब चीज की कुर्बानी (त्याग) करने का हुक्म दिया तो उन्होंने पहले अपने माल को चुना और ऊंट कुर्बान किए.. क्योंकि जानवर धन ही होता है आज भी भैंस, बकरी, गाय, भेड़ आदि  धन ही है जिस प्रकार नगद पैसा, जमीन, बाग, घर, संसाधन हमारा धन है उसी तरह और धन आदमी को अजीज होता है.. अल्लाह उनकी कुर्बानी से खुश हुआ होगा लेकिन वह  और ज्यादा चाहता था.. तब उन्होंने अपने बेटे स्वभाविक है माल (धन-संपत्ति) से भी ज्यादा प्रिय औलाद होती है! वैसे तो मां-बाप, भाई-बहन, दोस्त या जिससे मोहब्बत हो वह दुनिया में सबसे प्रिय होता है लेकिन जरूरी नहीं वह हमारी मिल्कियत में हो... औलाद और अगर वह नाबालिग है तब तो पूरी तरह बाप की मिल्कियत ही है यानी उस पर पूरा अधिकार होता है इसलिए हजरत इब्राहिम अ. ने भी अपनी औलाद को अल्लाह की राह में कुर्बान करने (न्योछावर, त्याग, बलिदान)का फैसला किया। अरशद अली अलीगढ़ ब्यूरो चीफ बेताब समाचार एक्सप्रेस अल्लाह तो तत्वदर्शी, सर्वज्ञाता है वह उनकी निष्ठा को समझ रहा था! जब उन्हो

#डीआईजी_नवनीत_सिकेरा_जी ने एक बेहद मार्मिक स्टोरी पोस्ट की। एक जज अपनी पत्नी को क्यों दे रहे हैं तलाक???।

चित्र
द्वारा- अरशद अली ब्यूरो चीफ, बेताब समाचार एक्सप्रेस अलीगढ़| ""रोंगटे खड़े"" कर देने वाली सच्ची घटना। कल रात एक ऐसा वाकया हुआ जिसने मेरी ज़िन्दगी के कई पहलुओं को छू लिया. करीब 7 बजे होंगे, शाम को मोबाइल बजा । उठाया तो उधर से रोने की आवाज... मैंने शांत कराया और पूछा कि भाभीजी आखिर हुआ क्या? उधर से आवाज़ आई.. आप कहाँ हैं??? और कितनी देर में आ सकते हैं? मैंने कहा:- "आप परेशानी बताइये"। और "भाई साहब कहाँ हैं...?माताजी किधर हैं..?" "आखिर हुआ क्या...?" लेकिन उधर से केवल एक रट कि "आप आ जाइए", मैंने आश्वाशन दिया कि कम से कम एक घंटा पहुंचने में लगेगा. जैसे तैसे पूरी घबड़ाहट में पहुँचा; देखा तो भाई साहब [हमारे मित्र जो जज हैं] सामने बैठे हुए हैं; भाभीजी रोना चीखना कर रही हैं 12 साल का बेटा भी परेशान है; 9 साल की बेटी भी कुछ नहीं कह पा रही है। मैंने भाई साहब से पूछा कि ""आखिर क्या बात है""*??? ""भाई साहब कोई जवाब नहीं दे रहे थे "". फिर भाभी जी ने कहा ये देखिये *तलाक के पेपर, ये कोर्ट से तैयार करा के

पुलिस हिरासत में मीडिया के कैमरों के सामने अतीक अहमद और अशरफ हत्या कांड पर रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.

चित्र
  राजीव यादव  पुलिस हिरासत में मीडिया के कैमरों के सामने अतीक अहमद और अशरफ हत्या कांड पर रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट समेत मीडिया से लगातार अतीक और अशरफ हत्या की आशंका जता रहे थे उसके बाद भी मेडिकल के नाम पर इलाहाबाद के एक अस्पताल के सामने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान जिस तरह से गोली चली और पुलिस ने बचाने की कोई कोशिश नहीं की, तस्वीरों में हत्यारों के सहयोग की मुद्रा में ही नजर आई, इससे साफ जाहिर होता है कि हत्यारों को हाईकमान से सहयोग के निर्देश थे. योगी आदित्यनाथ पर पहले भी कानून के दुरुपयोग करने के आरोप लगे हैं. 2007 में गोरखपुर में एक हत्या के बाद रेलवे स्टेशन पर उन्होंने एक भाषण दिया, जिसके बाद गोरखपुर, बस्ती मंडल में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा हुई उस मामले के याचिकाकर्ता परवेज परवाज को एक केस जिसमें पुलिस क्लीन चिट दे चुकी थी, पुनः गैर कानूनी तरीके से विवेचना करवाकर फर्जी केस में फसाकर सालों से जेल में सड़ाया जा रहा है. परवेज का तो यहां तक आरोप है कि इ

ख्वाजा अजमेर दरगाह बम ब्लास्ट में दोषियों को बरी किए जाने पर खामोश रहने वाले अशोक गहलोत जयपुर ब्लास्ट में राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा 4 मुस्लिम नौजवानों को बाइज्जत बरी किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, आखिर क्यों?

चित्र
  M A Mansoori लखनऊ, ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने वर्ष 2008 में हुए जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में  आरोपी बनाए गए चारों आरोपियों को राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा बाइज्जत बरी किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा की राजस्थान हाईकोर्ट के  फैसले से चार परिवारों की अंधेरी जिंदगी में खुशियां वापस आ गई है| वही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जाहिर करते हुए राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा बाइज़्ज़त बरी किए गए चारों नौजवानों के खिलाफ  हाई कोर्ट राजस्थान के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की घोषणा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बहुत संख्यक समाज में कुछ राजनीतिक लाभ तो मिल सकता है| परंतु आगामी लोकसभा चुनाव में गहलोत के फैसले का कांग्रेस को कितना नुकसान होगा शायद इसका अंदाजा अशोक गहलोत को नहीं है| मुस्तकीम मंसूरी ने कहा हाईकोर्ट ने जयपुर ब्लास्ट केस में एटीएस के अधिकारी पर गंभीर सवाल उठाए थे, अदालत ने कहा था की कई सुबूत जाली दिखाई देते हैं, जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, वही गहलोत सरकार एटीएस अधिकारियों की जांच कराने

हम तब भी कहते थे की बेगुनाह हैं और आज अदालत भी कह रही...

चित्र
राजीव यादव  आजमगढ़ के चार युवा जिन्हें फांसी की सजा दी गई थी उन्हें जयपुर हाईकोर्ट ने बरी कर दिया. ये युवक तकरीबन सोलह साल से जेल में थे यानी पूरी जवानी कैद में गुजार दी.  एक वकील दोस्त ने जब ये खबर दी तो गूगल किया तो खबर नहीं दिखी तो मस्सू भाई को फोन किया, जिसकी उन्होंने तस्दीक की... थोड़ी ही देर में सैफ की पिता जी मिस्टर भाई का फोन आया, उनकी आवाज में इतनी खुशी थी की मैं बात के अंत में कहा कि मुझे पहले ही मालूम चल गया था. दिल को बहुत खुशी हुई कि बेगुनाहों की रिहाई की लड़ाई की शुरुआत हुई तो लोग यही कहते थे कि आतंकवादियों की पैरवी करते हैं, खैर आज भी लोग कहते हैं. जयपुर के वरिष्ठ वकील पैकर फारूख साहब बहुत याद आए जब उन मुश्किल हालात में कोई अदालत में खड़ा नहीं होता था तो वे इन बेगुनाहों के साथ खड़े रहे. पैकर फारूख साहब आज हमारे बीच नहीं हैं पर ये उन्हीं जैसे संविधान रक्षकों की जीत है. बेगुनाहों की इस लड़ाई में हमने बहुतों को खोया शाहिद आजमी जैसे प्यारे दोस्त को खोया. शोएब साहब की वो लाइनें बहुत अहम हैं की इंसाफ की ये लड़ाई शहादत तक लड़ी जाएगी. हर जोर जुल्म के खात्मे तक लड़ा जाएगा. उसके ब

महाराष्ट्र जमीअतुल मन्सूर का सम्मेलन मंसूरी पिंजारी नद्दाफ समाज की ओर से मुंबई गोवंडी के निजाम हाल में जमीअतुल मन्सूर महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ भाई मंसूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ|

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  मंसूरी समाज के होनहार बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर एडवोकेट चार्टर्ड अकाउंटेंट आईएएस आईपीएस पीसीएस जे की तैयारियों में मदद करेगा महाराष्ट्र  जमीअतुल मन्सूर संगठन,आरिफ मंसूरी महाराष्ट्र प्रदेश जमीयातुल मंसूर मंसूरी पिंजारी नददाफ़ समाज का सम्मेलन मुंबई गोवन्डी के नियाज अहमद हॉल में जामियातुल मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष आरिफ भाई मंसूरी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ वहां पर महाराष्ट्र प्रदेश जामियातुल मंसूर के  प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब नदाफ प्रदेश महासचिव पीर मोहम्मद मंसूरी प्रदेश  प्रदेश सलाहकार सिकंदर नदाफ प्रदेश सचिव बशीर पिंजारी सीनियर लीडर भैय्या साहब मंसूरी कारगिल योद्धा साजिद पिंजारी मुंबई अध्यक्ष शहजाद मंसूरी मुंबई उपाध्यक्ष हाजी शब्बीर मंसूरी मुंबई उपाध्यक्ष शब्बीर मंसूरी कुर्ला अध्यक्ष शहजाद मंसूरी नासिक जिला अध्यक्ष एनुदद्दिन मंसूरी और उनकी टीम पूना जिला अध्यक्ष अनीस पिंजारी और उनकी टीम भायखला से रईस मंसूरी बांद्रा से शरीफ कादरी और उनकी टीम  पहुंच कर अपने खयालात का इजहार किया महाराष्ट्र प्रदेश में बिरादरी को स

महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की हजारों एकड़ जमीन की सौदेबाजी का पर्दाफाश

चित्र
  बंदोबस्ती आंदोलन से भूमाफियाओं का पर्दाफाश होगा  नई दिल्ली-मुंबई फरवरी (प्रेस विज्ञप्ति) तहरीक अकाफ 2016 से महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की जमीन को उजाड़ने वालों और अरबों करोड़ की संपत्ति को औने-पौने दामों पर बेचने वालों का पीछा कर रही है। वक्फ बोर्ड अपने पुरखों के भरोसे भूमाफियाओं के साथ मिलकर करोड़ों की जमीन उजाड़ रहे हैं.  उक्त विचार तहरीक अकाफ के अध्यक्ष व अखिल भारतीय मुस्लिम ओबीसी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शब्बीर अहमद अंसारी ने एक निजी यूट्यूब चैनल को साक्षात्कार देते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मैं हर पत्र का जवाब देता हूं। तथ्य यह है कि तहरीक अकाफ ने दिसंबर 2022 से अब तक वक्फ बोर्ड को 80 पत्र दिए गए हैं, जिनमें से किसी का भी जवाब अब तक नहीं आया है।महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के पास बीसीसीआइ से ज्यादा संपत्ति होने के बावजूद वक्फ बोर्ड को चलाने के लिए स्टाफ नहीं है।इंटरव्यू में उन्होंने धन की कमी के बारे में रोया जबकि हजारों एकड़ जमीन का सौदा और सौदेबाजी की गई है। वक्फ बोर्ड एक बड़ी संस्था है जिसके पास महाराष्ट्र में दरगाह, मस्जिद और कब्रिस्तान की हजारों एकड़ जमीन और संपत्ति है। के सदस्

देश को अगला दलित प्रधानमंत्री के रूप में क्या कांग्रेस कर सकती है मल्लिका अर्जुन खड़गे के नाम का ऐलान?

चित्र
 वरिष्ठ पत्रकार मुस्तकीम मंसूरी की कलम से| Mustakeem  mansoori लखनऊ, वर्तमान परिदृश्य में देश की राजनीति में विपक्ष की भूमिका लगभग समाप्त होती नजर आ रही थी| सड़क से लेकर संसद तक समूचा विपक्ष शून्य नज़र आ रहा था| प्रचंड बहुमत के नशे में मदहोश सत्ता पक्ष के लोग संविधान और लोकतंत्र की अस्मत से खिलवाड़ करते हुए मनमाने फैसले ले रहे थे, ऐसे में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला मीडिया तंत्र भी सरकार के सुर में सुर मिला कर विपक्ष की आवाज को जनता तक पहुंचाने के बजाय उसे दबाने का काम कर रहा था| ऐसी विषम परिस्थितियों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा करके सीधे जनता से संवाद करने का जो निर्णय लिया| उसने जहां विपक्षी दलों को ऊर्जा पहुंचाने का काम किया| वही कश्मीर से कन्याकुमारी तक राहुल गांधी के जनता से सीधे संवाद से जहां भाजपा परेशान थी| वही हर जगह एक जनसैलाब राहुल गांधी के साथ राहुल गांधी की पैदल यात्रा में उमड़ रहा था| भाजपा के लिए सबसे परेशान करने वाली बात भाजपा शासित राज्यों में राहुल गांधी को मिलने वाला समर्थन भाजपा और उसके

भरतपुर पुलिस ने मुस्लिम युवकों नासिर और जुनैदकी हत्या के मामले में एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया है.

चित्र
 Report By: S A Betab भरतपुर पुलिस ने मुस्लिम युवकों की हत्या के मामले में एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया है. भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस शुक्रवार सवेरे आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद रिंकू जिसकी उम्र 32 साल है, निवासी नूंह जिला हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है. गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. एफआईआर में जिन लोगों के नाम हैं, वे बजरंग दल से जुड़े हैं, लेकिन इस अपराध में उनकी भूमिका है या नहीं इसकी अभी जांच की जानी है. उन्होंने कहा कि जुनैद का गोवंश तस्करी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है क्योंकि यह बात सामने आई है कि उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज हैं. मुस्लिम युवकों की हत्या का इल्जाम गौरक्षकों पर:परिवार बोला- पुलिस ने ही दोनों को हमलावरों को सौंपा, मोनू ने पहले भी एक कत्ल किया बोलेरो में जुनैद और नासिर के कंकाल मिले हैं। गाडी के चेचिस नंबर से पहचान हुई कि यह किसकी है। हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले में नया खुलासा हु