संदेश

राष्ट्रीय समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*जमीयत उलमा-ए-हिंद का 34वां महाधिवेशन हुआ संपन्न, रामलीला मैदान में जुटी भारी भीड़।*

चित्र
*माना गया कि धार्मिक घृणा और सांप्रदायिकता पूरे देश के लिए हानिकारक और गंभीर ख़तरा है।* *विभाजनकारी और फासीवादी ताकतों का राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर मुकाबला करना चाहिए : मौलाना महमूद मदनी  * मौलाना अरशद मदनी के बयान से असंतुष्ट होकर मंच छोड़ भागे जैन मुनि * नई दिल्ली ( जमीअत उलमा न्यूज़ ) जमीअत उलमा-ए-हिंद के 34 वें आम महाअधिवेशन के तीन दिवसीय सम्मेलन के आज अंतिम दिन राष्ट्र के नाम संदेश में मज़हबी घृणा और सांप्रदायिकता को पूरे देश के लिए हानिकारक और गंभीर ख़तरा माना गया तथा हिंदू, मुस्लिम,सिख,ईसाई, बौद्ध और जैन धर्मावलंबियों के बीच मित्रता और बंधुत्व का संदेश दिया गया। जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि सभी न्याय प्रिय दलों व राष्ट्र प्रेमियों को विभाजनकारी और फासीवादी ताकतों का राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर मुकाबला करना चाहिए। इसी से देश में आपसी भाईचारा क़ायम हो सकेगा। दारुल उलूम देवबंद के कुलपति मौलाना मुफ़्ती अबुल क़ासिम नौमानी ने औपचारिक रूप से घोषणा पत्र पेश किया, जिसे शब्द-दर-शब्द दोहराया गया और सारे जनसमूह ने इसका समर्थन किया। लोगों ने  संकल्प लिया कि वे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी और भाजपा के पसमांदा प्रेम की उप्र में जमीनी हकीकत पर एक नजर?

चित्र
 मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  मुस्तकीम  मंसूरी भाजपा के पसमांदा प्रेम के फेंके गए जाल में फसने से पहले पसमांदा समाज को सोचना होगा?  देश में हुई 2011 की जनगणना के अनुसार उप्र में 19.33% कुल मुसलमान और उनमें लगभग 16% अकेले पसमांदा यानी पिछड़े– दलित मुसलमान अब इन पसमांदा मुसलमानों की भाजपा की सरकार और संगठन में हिस्सेदारी पर एक नजर,  1– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पसमांदा प्रेम को देखते हुवे उप्र की सरकार में, 16% वोटों वाले पसमांदा मुसलमान से, हम 4–6 कैबिनेट मंत्रियों के होने का, भरोसा तो कर ही सकते थे ? लेकिन अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज, कैबिनेट मंत्री भी कोई मुसलमान नहीं, बल्कि चौधरी धर्मपाल सिंह जी हैं ? सिर्फ उप्र ही नही, केंद्र सहित सभी भाजपा शासित, सभी राज्यों में पसमांदा के साथ, हिस्सेदारी के नाम पर यही सौतेलापन और नाइंसाफी आखिर क्यों? पिछड़ा वर्ग आयोग, एससी आयोग जैसा उप्र के 16% पसमांदा मुसलमानों के लिए, कोई अलग से आयोग क्यों नहीं ? 2– भाजपा के संगठन के मुख्य मोर्चे सहित युवा, महिला, कृषक, यहां तक ओबीसी मोर्चे में एक पदाधिकारी भी, कोई मुसलमान नहीं आखिर क्यों ? जबकि

अतिक्रमण विरोधी अभियान: अनंतनाग में 3 दिनों में 4200 कनाल राज्य/कहचराई भूमि वापस ली गई

चित्र
इशफाक वागे अनंतनाग, 21 जनवरी: जिला प्रशासन अनंतनाग ने पिछले तीन दिनों में राज्य के 4200 कनाल से अधिक राज्य / कहचराई भूमि पर से अतिक्रमण हटा दिया है, जिले में अब तक कुल 40000 कनाल से अधिक भूमि अतिक्रमणकारियों से वापस ले ली गई है। इस अवसर पर बोलते हुए, उपायुक्त (डीसी) अनंतनाग, डॉ बशारत कयूम ने कहा कि विभिन्न तहसीलों में अतिक्रमित भूमि की पहचान की गई है और अतिक्रमण विरोधी अभियान पूरी ताकत से जारी रहेगा।  उन्होंने कहा कि अतिक्रमित भूमि के बड़े हिस्से को पुनः प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जिसे बाद में सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि लगभग 50% अतिक्रमित भूमि को वापस ले लिया गया है और अन्य 50% को जल्द ही पुनः प्राप्त कर लिया जाएगा।  विवरण देते हुए बताया गया कि अनंतनाग तहसील में लगभग 1600 कनाल राज्य भूमि और 1550 कनाल कचहरी भूमि को पुनः प्राप्त किया गया है।  इसी प्रकार बिजबेहरा तहसील में अब तक 2887 कनाल राजकीय भूमि तथा लगभग 1511 कनाल कचहरी भूमि की वसूली की जा चुकी है।  तहसीलदारों के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों की टीमें लगातार अतिक्रमण हटा रही

प्रेस क्लब आफ इंडिया में राष्ट्रीय महासचिव परमानन्द पांडेय ने सरकार से दिल्ली में पत्रकारों को पेंशन और उनके परिवारों को हर तरह की सहायता देने की मांग उठाई।

चित्र
 पत्रकारों की सुरक्षा,पेंशन सहित अनेक मुद्दों पर इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्टस ने सरकार से की मांग प्रेस क्लब आफ इंडिया में राष्ट्रीय महासचिव परमानन्द पांडेय ने सरकार से दिल्ली में पत्रकारों को पेंशन और उनके परिवारों को हर तरह की सहायता देने की मांग उठाई।  नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर) देश में वर्ष 1950 से कार्य कर रही इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्टस के राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडे ने कहा है कि लोकतंत्र में मीडिया का बड़ा महत्व है और मीडिया की अपनी प्रमुख ज़िम्मेदारी भी हैं जिसे अनेक चुनौतियों के बीच एक पत्रकार पूरा करता है। इसलिए उस मीडियाकर्मी के जीवन और संरक्षण की ज़िम्मेदारी सरकार की बनती है। प्रेस क्लब आफ इंडिया में एक बैठक के दौरान श्री परमानन्द पांडेय ने दिल्ली सरकार से इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग रखी है कि देश के अनेक अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी पत्रकारों को पेंशन की व्यवस्था की जानी चाहिए और पत्रकारों के परिवारों को हर तरह की सहायता दी जानी चाहिए। बैठक में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर का मानना है कि पत्रकारों की सुरक्षा और उनकी समस्याओं के

वानमबाड़ी में नौ दिवसीय उर्दू पुस्तक मेले का समापन – 9 दिनों में 45 लाख पुस्तके बिकीं वानमबाड़ी से उर्दू के विकास का नया इतिहास रचा गया है :- प्रोफेसर शेख अकील अहमद

चित्र
संवाददाता द्वारा   वानमबाड़ी: दक्षिणी भारत का प्रसिद्ध शैक्षिक और सांस्कृतिक नगर वानमबाड़ी में उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तत्वावधान में और वानमबाड़ी मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी के सहयोग से आयोजित शानदार 25वां राष्ट्रीय उर्दू पुस्तक मेला आज संपन्न हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता परिषद निदेशक प्रोफेसर शेख अकील अहमद ने की।  इस अवसर पर उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में वानमबाड़ी के उर्दू प्रेमियों की उर्दू से अपार लगाव को नमन करते हुए कहा कि वानमबाड़ी के लोगों को उर्दू से अपार स्नेह और प्यार को देखते हुए मेरा मन गद गद हो गया इस वामांबाड़ी के उर्दू प्रेमी द्वारा उर्दू को बढ़ावा देने में एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि मेला व्यावसायिक दृष्टि से भी काफी सफल रहा। वानमबाड़ी जैसे छोटे शहर में पैंतालीस लाख की किताबें बिकी हैं, जो बड़े शहरों में ढाई करोड़ के बराबर है। उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे लगा कि यहां के युवाओं, छात्रों, विशेषकर वानमबाड़ी की महिलाओं में उर्दू के लिए अपार प्रेम है। यह भूमि उर्दू भाषा के लिए बहुत उपजाऊ है और ऐसे शहर और लोगों के साथ उर्दू कभी खत्म नहीं

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हथियार, विरोधाभास और जोखिम में संसार।

चित्र
इन हथियारों के प्रयोग में नैतिक विरोधाभास है, एआई हथियार प्रणालियों के नियंत्रण, सुरक्षा और जवाबदेही से समझौता करता है; यह नेटवर्क सिस्टम के बीच साझा दायित्व के जोखिम को भी बढ़ाता है, खासकर जब हथियार विदेशों से मंगाए जाते हैं। नीति निर्माण के लिए चुनौती है क्योंकि सैन्य सिद्धांत संघर्ष की पारंपरिक समझ पर आधारित है। उदा. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या मानव रहित समुद्री प्रणाली समुद्र के कानूनों के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के तहत "जहाजों" की स्थिति का आनंद लेती है। -प्रियंका सौरभ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उन कार्यों को पूरा करने वाली मशीनों की क्रिया का वर्णन करता है जिनके लिए ऐतिहासिक रूप से मानव बुद्धि की आवश्यकता होती है। इसमें मशीन लर्निंग, पैटर्न रिकग्निशन, बिग डेटा, न्यूरल नेटवर्क, सेल्फ एल्गोरिदम आदि जैसी तकनीकें शामिल हैं। डीप लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और क्लाउड कंप्यूटिंग द्वारा संचालित एआई, समुद्री युद्धक्षेत्र को बदलने के लिए तैयार है, जो संभावित रूप से भारत में सैन्य मामलों में क्रांति ला रहा है। . मगर सदी के महान वैज्ञानिक रहे स्टीफन हॉकिंग ने भी एआई के विकास से होने

पुलिस प्रशासन बना हुआ है अंधा, खुलेआम चल रहा है सट्टे का धंधा

 नई दिल्ली (संवाददाता) यूं तो दिल्ली पुलिस अपने अच्छे कामों के लिए और जनता के साथ होने का दम भरती है लेकिन दिल्ली के ही कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां दिल्ली पुलिस की छवि को बट्टा लग रहा है। और आपराधिक कार्य खुलेआम चल रहा है। ऐसा ही एक क्षेत्र थाना कश्मीरी गेट है। जहां सटटे का धंधा खुलेआम चल रहा है। जैसा कि सभी जानते हैं कि किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को रोकना दिल्ली पुलिस का काम है। लेकिन कश्मीरी गेट क्षेत्र में सटटे के धंधे को रोक पाने में पुलिस सफल नहीं हो पा रही है। चूंकि आम लोगों का मानना है कि दिल्ली पुलिस की शय के बग़ैर दिल्ली में कोई भी ग़ैर कानूनी काम तो क्या कोई भी गतिविधि नहीं हो सकती इसलिए थाना कश्मीरी गेट इलाके में चल रहे अवैध सट्टे के कारोबार को भी उससे जोड़कर देखा जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि दिल्ली पुलिस या तो नाकाम है या फिर मिलीभगत है। लोगों की कही सुनी की बात करें तो दिल्ली पुलिस की शह और मिलीभगत से ही यहां सट्टे का धंधा चल रहा है | आप को बता दें कि थाना कश्मीरी गेट इलाके के अंतर्गत आने वाले मिठाई के पुल के पास रोड के किनारे खुलेआम सट्टा चल रहा है | लोग मेहनत मजदूरी करके पैस

युद्ध से हासिल हुई बर्बादीlरूस जीतकर भी हारा । यूक्रेन बर्बाद हुआ बेचाराl

युद्ध और हिंसा क्रोध से शुरू होकर पश्चाताप और दुखों के चिंतन में खत्म होता है। रूस और यूक्रेन युद्ध कि कइ दिनों से ज्यादा के युद्ध की परिणति में शिवाय पश्चाताप के कुछ नहीं हैl रूस अपने सनकी राष्ट्रपति पुतिन की जिद की बलि चढ़ गया है। वह यूक्रेन से जीत कर भी मानसिक और वैचारिक रूप से हार गया हैl रूस अपने को जितना बलशाली, शक्तिशाली समझता था अब उसकी पोल खुल गई है,अनेकों माह से ज्यादा के युद्ध में रूस यूक्रेन जैसे छोटे देश को जीत नहीं पाया हैl यूक्रेन भी अपनी राष्ट्रपति की हठधर्मिता के कारण पूर्ण रूप से बर्बाद हो चुका है. यूक्रेन के 1करोड़40लाख नागरिक देश छोड़कर शरणार्थी बन चुके हैं। 40 हजार इमारतें बर्बाद हुई 20 लाख बच्चे घरों से दूर होकर शिक्षा से वंचित हो गए। ईसी तरह यूक्रेन तथा रूस के लगभग 50 बाजार सैनिक युद्ध में मारे गए है।यह युद्ध की विभीषिका कहां तक जाएगी इसका आकलन करना तो कठिन है पर इसके परिणाम अत्यंत अमानवीय,कारुणिक और आर्थिक नुकसान देने वाले साबित हुए हैं। रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन के तथाकथित दोस्तों अमेरिका तथा नैटो देशों ने सक्रियता से मैदान में साथ नहीं दिया, केवल दूर से यूक्

*कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लाइनमैन मोहम्मद यूसुफ डार को बिल के निपटारे के लिए ₹3,000 की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में एसीबी द्वारा फंसाया गया*

एंटी करप्शन ब्यूरो को 02-1-2023 को शिकायतकर्ता से केपीडीसीएल सब-डिवीजन कुलगाम के लाइनमैन, मोहम्मद यूसुफ डार पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सरंदू, कुलगाम के खिलाफ निपटान के लिए ₹3,000 की रिश्वत मांगने की शिकायत प्राप्त हुई थी।  शिकायतकर्ता के साथ रहने वाले उसके बेटे के नाम पर जारी बिजली बिल का। 2. शिकायतकर्ता के नाम पर पहले से ही एक उपभोक्ता आईडी है, जबकि नवंबर, 2022 के महीने के लिए ₹13,376 की राशि के लिए उसके बेटे के नाम पर एक बिल बनाया गया था। कर्मचारी ने उससे निपटान के लिए ₹3000 का भुगतान करने की मांग की।  उक्त बिल। 3. चूंकि शिकायत की सामग्री में कथित आरोपी लोक सेवक मोहम्मद यूसुफ डार द्वारा रिश्वत की मांग का खुलासा किया गया था, जिसके लिए उक्त शिकायत की प्राप्ति के तुरंत बाद इस जांच एजेंसी द्वारा त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता थी, मामला प्राथमिकी संख्या 01/2023 पी/एस में दर्ज किया गया था।  एसीबी अनंतनाग और जांच शुरू हुई।  4. केस दर्ज होने के बाद ट्रैप टीम का गठन किया गया।  टीम ने मोहम्मद यूसुफ डार पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सरंदू, कुलगाम, लाइनमैन, सब-डिवीजन, केपीडीसीएल कुलगाम को ₹3,000 की रिश्

आइये नव वर्ष में अपनी पसंद को क्षमताओं में बदले।

एक बार चुनाव किसी के दिमाग और दिल से उत्पन्न होता है और अंततः उसकी क्षमताओं में और  उसके निर्णय लेने में परिलक्षित होता है। किसी भी स्थिति के लिए प्रतिक्रिया एक विकल्प और उसके परिणाम के लिए एक आदर्श उदाहरण है। कोई भी इस दुनिया में अनुकरणीय क्षमताओं के साथ पैदा नहीं हुआ है। लेकिन किसी विशेष विषय को चुनना, पसंद से उस पर कड़ी मेहनत करना, इस विषय में दूसरों को टक्कर देना और हराना है और इसलिए यह सब उस एक सामान्य विषय या तत्व को चुनने और उसे अपनी क्षमता में स्थानांतरित करने की पसंद के बारे में है। क्षमता खुली है, अक्सर किसी कार्य को करने या पूरा करने के लिए सटीकता की गति और विधि के रूप में वर्णित किया जाता है जो अन्य की तुलना में बेहतर और तेज और अधिक सटीक होता है। एक व्यक्ति किसी भी क्षमता के साथ पैदा हो सकता है या नहीं लेकिन धीरे-धीरे किसी भी क्षमता को प्राप्त कर सकता है यदि वह उस क्षमता को प्राप्त करने के लिए आवश्यक सभी प्रयास और समय लगाकर ऐसा करना चाहता है। आइये नव वर्ष में अपनी पसंद को क्षमताओं में बदले। -डॉ सत्यवान सौरभ किसी व्यक्ति द्वारा किया जाने वाला चुनाव उसकी निर्णय लेने की क्षमता

*ईवीएम के विषय में-*

भाजपा के हैकर अमेरिका से भी आगे हैं,वे मशीन में अतिरिक्त कुछ नहीं जोड़ते वे मशीन में पहले से फिट की हुई एक चिप का उपयोग करते हैं,* *मतदान होने के बाद सबके सामने मशीन सील होती है उस पर सभी प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर होते हैं उसके बाद जिस रूम में रखी जाती है वह रूम भी सील होता है उस पर भी सबके हस्ताक्षर होते हैं उस रूम पर पुलिस का पहरा रहता है और उस पर संबंधित उम्मीदवारों के लोग भी कड़ी नजर रखते हैं, मतगणना के दिन सबके सामने रूम खोला जाता है रूम सील करते समय जो जैसे रखा रहता है वैसे ही मिलता है इसलिए संशय की कोई जगह नहीं रहती असली खेल यहां से शुरू होता है,* *मतगणना के लिए प्लग करके इंटरनेट के संपर्क में आते ही क्षणभर में मशीन हैक हो जाती है उसके लिए उस चुनाव क्षेत्र के रिलायंस और वोडाफोन के विशिष्ट टावरों का उपयोग किया जाता है और पलक झपकने जितने समय में मशीन वोटों की अदला-बदली कर देती है। मशीन में स्टोर वोटों की संख्या उतनी ही रहती है जिसे जिताना होता है उसकी तरफ अन्य उम्मीदवारों के वोटों को घुमा दिया जाता है और परिणाम उसके पक्ष में चला जाता है यह बात गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के समय गुज

स्थानीय मुखिया श्री रितलाल महतो के विरुद्ध शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने आज महुआटांड़ थाना का घेराव किया

झारखंड  गत्6 अक्टूबर22 को महुआटांड़ थाना अंतर्गत धवैया मॉबलिंचिंगकांड का साजिश का उद्भेदन में हो रहे अप्रत्याशित देरी तथा स्थानीय मुखिया श्री रितलाल महतो के विरुद्ध शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने आज महुआटांड़ थाना का घेराव किया और थाना के समक्ष धरना पर बैठ गये। पुलिस अधिकारियों द्वारा कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार अभी तक नहीं करने से भी ग्रामीण नाराज थे। उल्लेखनीय है कि गत् 6 अक्टूबर को गांव के ही अरुण ठाकुर नामक व्यक्ति ने गांव के सदर 45 वर्षीय इमरान अंसारी को घर से बुलाकर ले गया और 25-30 लोगों ने पीट-पीटकर इमरान अंसारी की हत्या कर दिया था।  प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि शेष बचे हुए अपराधियों के गिरफ्तारी से भी ज्यादा महत्वपूर्ण साजिश का अविलंब उद्भेदन होना आवश्यक है। साजिश का उद्भेदन करने पर पुलिस को गंभीर होना होगा। श्री महमूद ने थाना में उपलब्ध पुलिस पदाधिकारियों द्वारा गिरफ्तारी हेतु 8 दिन का जो समय लिया गया है - उस पर भरोसा कर धरना को तत्काल समाप्त करने की भी घोषणा

स्वर्गीय इमरान अंसारी के परिजनों के लिए इंसाफ मांगने पर इंसाफ के जिला उपाध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता मोवाहिद अंसारी (परतियां निवासी)को आज दिन भर चतरोचट्टी थाना में बैठा कर रखना अनुचित

  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष(किसानप्रकोष्ट)अरुण यादव, कांग्रेश पार्टी के जिला महासचिव रामकिशन रविदास तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गोमिया अंचल सचिव तथा आदिवासी महासभा के जिला महासचिव सोमर मांझी ने एक बयान में कहा है कि धवैया में मार डालेगा स्वर्गीय इमरान अंसारी के परिजनों के लिए इंसाफ मांगने पर इंसाफ के जिला उपाध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता मोवाहिद अंसारी (परतियां निवासी)को आज दिन भर चतरोचट्टी थाना में बैठा कर रखने से श्रीअंसारी को एवं उनके दैनिक कार्यों के हुए नुकसान को हम समझते हैं। सर्वदलीय नेताओं ने कहा कि उप निरीक्षक स्तर के एक छोटे पुलिस पदाधिकारी (चतरोचट्टी थाना प्रभारी) से गलत काम करवाया जा रहा है। मोवाहिद अंसारी के साथ-साथ मौलाना फिरौजूदौला,हाफिज तौहीद रजा को भी  भयभीत करने का जो प्रयास हो रहा है उसके कारण स्पष्ट हैं और इस मामले पर हम गंभीर हैं।

शिमला में सड़क दुर्घटना में इकबालपोरा अनंतनाग के युवक की मौत*

चित्र
 *शिमला में सड़क दुर्घटना में इकबालपोरा अनंतनाग के युवक की मौत* अंतिम संस्कार में शामिल हुए हजारों* *इशफाक वागे* अनंतनाग, 02 नवंबर : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सड़क दुर्घटना में अनंतनाग तहसील के इकबालपोरा खरीती के एक युवक की मौत हो गयी.     सूत्रों ने बताया कि सोमवार को शिमला में सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक बेताब समाचार की मौत हो गई। सूत्र ने मृतक की पहचान गांव इकबालपोरा निवासी अब्दुल रशीद भट के पुत्र सुहील अहमद भट के रूप में की है.  ख्रीती (अनंतनाग)। बुधवार को मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके गृह गांव ले जाया गया जहां हजारों लोग उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।   वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

अमर शहीद अशफ़ाक़ुल्ला खां का 122वां जन्मदिवस अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली में हर्षोल्लास और श्रद्धापूर्वक मनाया गया

चित्र
*राजीव जोली खोसला के देशभक्ति और शहीदों को समर्पित प्रोग्रामों की सभी ने सराहना की  नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर) देश पर मर मिटने वाले अमर शहीदों की याद में लगातार आयोजन कर रहे राजीव जौली खोसला ने आज शहीद अशफ़ाक़ुल्ला ख़ान का 122वां जन्म दिवस पूरे हर्षोल्लास, श्रद्धापूर्वक मनाते हुए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग,विकास भवन,आईटीओ नई दिल्ली में एक शानदार प्रोग्राम किया। श्रीयोगाभ्यास आश्रम ट्रस्ट, भीम ब्रिगेड,राष्ट्रीय सैनिक आदि संस्थाओं के सहयोग से हुए इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में योग गुरु स्वामी अमित देव,विशिष्ट अतिथि मोहम्मद फैज़ खान,मौलाना जावेद सिद्दीक़ी आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़ाकिर खान और संचालन राजीव जौली खोसला ने किया। इस अवसर पर मोमिश भगतसिंह,सुखमेन्दर सिंह (फ्रीडम फाइटर परिवार),सुशील खन्ना,हितेश शर्मा, सुरेंद्र पुश्करना, अनवार अहमद नूर (वरिष्ठ पत्रकार), हरविंदर सिंह लांबा, आरिफ़ देहलवी (मशहूर शायर),अरविन्द जी, रिज़वान अहमद, अर्चना, महेश, अफ़लातून,रीमा ,त्रिवेणी, डिम्पल पीटर, गीता अरोड़ा, प्रीति,अनु, भूषण कुमार जैन, हुकुमचंद आदि भी मौजूद रहे।  इस अवसर पर योगगुरु स्वाम

दिवंगत श्रमिक नेता स्वर्गीय श्री शफीक खाॅ का 18वीं पुण्यतिथि का साड़म स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।

चित्र
 दिवंगत श्रमिक नेता स्वर्गीय श्री शफीक खाॅ का 18वीं पुण्यतिथि का साड़म स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के अंचल सचिव सोमर मांझी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने स्वर्गीय खान साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के अतिरिक्त महात्मा गांधी द्वारा पालन किए जाने वाला सर्व धर्म समभाव का स्वर्गीय सफीक साहब प्रतीक थे। खान साहब के एक हाथ में बजरंगबली का गोदना से उपर्युक्त बात की पुष्टि होती है। आज स्वर्गीय खान साहब की सबसे ज्यादा जरूरत महसूस हो रही है। श्री महमूद ने कहा कि अंग्रेजों ने फूट डालो और राज करो का काम किया था किंतु आज अंग्रेजी हुकूमत तो नहीं है, तो फिर भारतवासियों में फूट डालने का काम कौन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में धर्म के आधार पर देशवासियों को बांटने का काम किया जा रहा है ।उन्होंने धार्मिक घृणा फैलाने के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा सिर्फ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली को

समाजवादी नेता मुलायम सिंह जी के निधन पर जमीयत उलमा ए हिंद ने जताया शोक

चित्र
नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर) जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने प्रसिद्ध और लोकप्रिय समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उनके बेटे एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ इस दुख की घड़ी में संवेदना व्यक्त की है। मौलाना मदनी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष नेता थे। उन्होंने शोषित वर्गों के लिए जमीनी स्तर पर काम किया और उनकी आशा का केंद्र बने, उन्होंने अपने शासन काल में सांप्रदायिकता और फासीवादी विचारधारा की समर्थक शक्तियों से मुकाबला किया और अनेकता में एकता की रक्षा की। उनके निधन से देश की राजनीति को बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई मुश्किल है। 

कालेज मिठीबाई में क्षितिज में कलाकारों के समक्ष मिसमैच्ड सीजन 2 शानदार प्रमोशन

चित्र
मुम्बई। (अनवार अहमद नूर) प्राजक्ता कोली, रोहित सराफ और रनविजय सिंघा अपनी आने वाली सीरीज मिसमैच्ड को प्रमोट करने के लिए कालेज मिठीबाई क्षितिज पहुंचे। और शानदार तथा सांस्कृतिक वातावरण में सफल प्रोग्राम हुआ। मिसमैच्ड सीजन 2 की स्टार कास्ट प्राजक्ता कोली,मोस्टलीसेन, रोहित सराफ और युवाओं के पसंदीदा रणविजय सिंघा ने अपनी हिट नेटफ्लिक्स सीरीज के आगामी सीजन का प्रचार प्रसार और लोकप्रियता के लिए क्षितीज आए और बड़े आनन्दमयी वातावरण में शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल के बाहर सितारों की एक झलक पाने के लिए इंतज़ार कर रहे मिठीबाई कॉलेज के छात्र-छात्राओं का तांता लगा रहा, साथ ही सेल्फी और फोटो क्लिक करने वाले असंख्य छात्र-छात्राओं ने अपनी इच्छाएं पूरी कीं। कई ने ऑटोग्राफ लिए और अनेकों गले भी मिले। कार्यक्रम मज़ेदार सवालों और दृश्यों से भरा रहा। अभिनेताओं के साथ एक जैमिंग सत्र, और क्षितीज जयकार और अभिनेताओं का प्यार शामिल रहा। इस कार्यक्रम का सबसे पसंदीदा आइटम रोहित सराफ का एक सुंदर हस्तनिर्मित चित्र था, जिसे उनके एक प्रशंसक ने स्केच किया था, जिसने अभिनेता को सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया था। रणविजय और प्राजक

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से रामगढ़ के कुल्ही में जेल यात्रा के 52 वर्ष पूरा होने के अवसर पर सम्मान समारोह

चित्र
  वर्ष 1960-1970 के दशक में कम्युनिस्ट नेता स्वर्गीय मजरूल हसन खां के नेतृत्व में झारखंड में चलाए गए साहूकार विरोधी आंदोलन में जेल गये आन्दोलनकारीओं को सम्मानित करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से रामगढ़ के कुल्ही में जेल यात्रा के 52 वर्ष पूरा होने के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड आंदोलनकारी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि साहूकारो के कुछ मुलाजिमों ने पतरातू (गोला) के मायाराम महतो नामक एक ग्रामीण की हत्या कर दिया था। उन्होंने कहा कि हत्या के इस घटना से वर्षों पुर्व से शोषण झेल रहे ग्रामीणों ने आपा खो बैठा और हजारों की संख्या में बोंगई स्थिति साहूकार के भंडारा में आग लगा दिया तथा हत्या में संलिप्त साहूकार के मुलाजिमों को भीड़ द्वारा हत्या कर दिया गया। इस घटना को बोंगई कांड के नाम से जाना जाता है। श्री महमूद ने कहा कि उक्त बोंगई कांड के मामले में अभियुक्त बनाए गये दर्जनो ग्रामीणों को 11 अक्टूबर 1970 को जेल भेजा गया था, किंतु पांचा के तुलसी मुंडा को छोड़ सभी ग्रामीण रिहा कर दिए गए थे। समारोह को संबोधित क

राजनीति के एक स्तंभ मुलायम सिंह यादव का दुनिया छोड़कर चले जाना एक अपूर्णीय क्षति।

चित्र
 (अनवार अहमद नूर) समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया। पिछले 10 दिन से मेदांता अस्‍पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह 8:16 बजे अंतिम सांस ली। यकीनन भारतीय राजनीति व समाजवादी पार्टी और समाजसेवियों को एक बड़ा धक्का है। राजनीति के लंबे समय तक सिरमौर रहे नेता जी कई अहम फ़ैसले लेने के लिए चर्चित रहे। कहते हैं कि हज़ारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पे रोती है,  बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा।  समाजवाद का नाम लेने वाले या इस नाम की राजनीति करने वाले नेता बहुत हैं लेकिन असल समाजवाद को क़ायम करने वाले लालू प्रसाद और मुलायम सिंह यादव के सिवा कोई दिखता नहीं था। मुलायमसिंह यादव 1967 में पहली बार विधायक बने थे। वह आठ बार विधायक और 7 बार सांसद रहे। तीन बार यूपी के मुख्‍यमंत्री और दो बार केंद्र में मंत्री रहे। देश के रक्षा मंत्री रहते मुलायम सिंह यादव ने सीमा पर जाकर सेना का दिल जीत लिया था। मुलायम सिंह यादव ने सैफई से सत्‍ता के शिखर तक का सफ़र बड़े ही संघर्षों के साथ तय किया थ