भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से रामगढ़ के कुल्ही में जेल यात्रा के 52 वर्ष पूरा होने के अवसर पर सम्मान समारोह

  वर्ष 1960-1970 के दशक में कम्युनिस्ट नेता स्वर्गीय मजरूल हसन खां के नेतृत्व में झारखंड में चलाए गए साहूकार विरोधी आंदोलन में जेल गये आन्दोलनकारीओं को सम्मानित करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से रामगढ़ के कुल्ही में जेल यात्रा के 52 वर्ष पूरा होने के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड आंदोलनकारी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि साहूकारो के कुछ मुलाजिमों ने पतरातू (गोला) के मायाराम महतो नामक एक ग्रामीण की हत्या कर दिया था।




उन्होंने कहा कि हत्या के इस घटना से वर्षों पुर्व से शोषण झेल रहे ग्रामीणों ने आपा खो बैठा और हजारों की संख्या में बोंगई स्थिति साहूकार के भंडारा में आग लगा दिया तथा हत्या में संलिप्त साहूकार के मुलाजिमों को भीड़ द्वारा हत्या कर दिया गया। इस घटना को बोंगई कांड के नाम से जाना जाता है। श्री महमूद ने कहा कि उक्त बोंगई कांड के मामले में अभियुक्त बनाए गये दर्जनो ग्रामीणों को 11 अक्टूबर 1970 को जेल भेजा गया था, किंतु पांचा के तुलसी मुंडा को छोड़ सभी ग्रामीण रिहा कर दिए गए थे। समारोह को संबोधित करते हुए आंदोलन के सक्रिय कार्यकर्ता रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बोकारो जिला के सचिव पंचानन महतो ने कहा कि लोकल साहूकारों से मुक्ति मिल गई, किंतु अब सरकार ही साहूकार की भूमिका में आ गई है। आंदोलनकारी रहे देवनंदन महतो ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह को कर्मा मांझी, सुजीत कुमार मंटू, जयप्रकाश महतो तथा हजारीबाग के वरीय अधिवक्ता गुलाम जिलानी ने भी संबोधित किया और महाजन विरोधी आंदोलन का वृतांत सुनाया।

उपरोक्त समारोह में बोंगई कांड मे जेल गए  बरतू मुंडा, मोहन गंजू, रामेश्वर गंजू, धरम गंझू, दिलजान गंजू तथा एक मात्र सजायाफ्ता तुलसी मुंडा के पुत्र बाबूलाल मुंडा एवं पुत्रवधू  तिलो देवी को इफ्तेखार महमूद ने माला पहनाकर एवं गमछा देकर तथा शहीद मजरुल हसन मेमोरियल ट्रस्ट के संयोजक जुल्फिकार खां ने सभी आंदोलनकारी को धोती देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ आंदोलनकारी पंचानन महतो, देवनंदन महतो,तथा शहीद परिवार के जय प्रकाश महतो को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हरीलाल महतो, राजकिशोर बेदीया,अफजल दुर्रानी, नन्दन महली, हरिलाल महतो-2, पुर्व मुखिया लूमनाथ महतो,लग्नू महतो हराधन महतो,खिरोधर मुंडा तथा लालो महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आन्दोलनकारी  चितरंजन महतो ने किया तथा संचालन पार्टी के अंचल सचिव खुर्शीद अहमद कुरेशी आजाद द्वारा किया गया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना