संदेश

गंजडुंडवारा से कासगंज आने के लिए ट्रेन में सवार होकर पति के साथ आ रही थी महिला

ट्रेन में सफर कर रही महिला को उठा दर्द, रेलवे ने की मदद कासगंज स्टेशन पर पहले से ही बुला ली एंबुलेंस, महिला को पहुंचाया जिला अस्पताल। रिपोर्ट-निशा अरोरा  कासगंज। फर्रुखाबाद से चलकर कासगंज आने वाली सवारी गाडी में महिला को अचानक पेट दर्द होने की शिकायत को रेलवे विभाग ने गंभीरता से लिया। बधारी कला स्टेशन से गाडी छूटने के समय ही स्टेशन मास्टर को अवगत करा दिया गया। इससे कासगंज स्टेशन पर तैयार मिली एंबुलेंस की मदद से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया जा सका। यहां चिकित्सकों ने महिला को भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया।  इज्जत नगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि फर्रुखाबाद से कासगंज जंक्शन को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15041 के जनरल कोच में गंजडुंडवारा से कासगंज की यात्रा कर रही महिला यात्री काजल के पेट में अचानक तेज दर्द उठने की जानकारी उसके पति लक्ष्मण ने रेलवे सहायता संख्या 139 पर की और सहायता मांगी। उसने बताया कि उनकी पत्नी रसौली के तेज दर्द से पीड़ित है। उसे शीघ्र उपचार की जरूरत है। इज्जतनगर मंडल के नियंत्रण कक्ष में सूचना पहुंचने पर तत्काल पीड़ित को रे...

राजकीय रक्त केंद्र जिला चिकित्सालय पीलीभीत द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र गजरौला में आयोजित हुआ।

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  पीलीभीत, राजकीय रक्त केंद्र, जिला चिकित्सालय, पीलीभीत द्वारा BCTV वैन के माध्यम से New Life नशा मुक्ति केंद्र, गजरौला (पीलीभीत) में एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य थैलेसीमिया, कैंसर तथा दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त एकत्र करना और समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था। शिविर का शुभारंभ केंद्र के संचालक शिराज मलिक ने स्वयं रक्तदान कर किया। उनकी इस पहल ने उपस्थित लोगों को प्रेरित किया और धीरे-धीरे लोग आगे आकर रक्तदान के लिए तैयार हुए। इस शिविर में कुल 11 लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया, जिनमें से निम्नलिखित रक्तवीरों ने वास्तविक रूप से रक्तदान कर जीवनदान की मिसाल पेश की, वही रक्तदान वीरों में शिराज मलिक  (संचालक) मुजाहिद मलिक, सैयद राशिद अली, अजय सिंह बोरा, मोहम्मद आज़म, मिराज मलिक, विजय मौर्य, पुलिस विभाग से रईसुद्दीन, आदि द्वारा शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। इन सभी‌ रक्त दाताओं ने अपने रक्त से उन थैलेसीमिया एवं कैंसर पीड़ित मरीजों की मदद की, जि...

जननायक हो तो राहुल गांधी जैसा एक मात्र प्रेस कॉन्फ्रेंस से पूरे देश के सामने सच रख दिया, चुनाव आयोग की पोल खोल दी,

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  एक अकेला राहुल गाँधी और सामने सैकड़ों की संख्या में पत्रकार, राहुल गाँधी के न कोई अगल बगल और न ही कोई आगे पीछे जो उन्हें कुछ बताए, फुली डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ अपनी बात पूरे सबूतों के साथ रखी, जिस भी पत्रकार ने जैसा भी सवाल किया उसका शानदार जवाब दिया, किसी ने इंग्लिश में सवाल किया तो उसका जवाब इंग्लिश में दिया और  जब किसी ने सवाल हिन्दी में किया तो उसका जवाब हिन्दी में दिया।  मात्र एक प्रेस कांफ्रेंस से पूरे देश के सामने सच रख दिया, चुनाव आयोग की पोल खोल दी। इस ब्रिलियंट और टैलेंटेड नेता को इस देश की दो कौड़ी की मीडिया ने कभी पप्पू बना दिया था। क्या उस मीडिया की हिम्मत है कि बिना तलवा चाटे हुए प्रश्न लेकर प्रधानमंत्री मोदी से दमदारी से सवाल कर सके??

प्रदेश महासचिव/विधायक बहेड़ी/पूर्व मंत्री मा, अता उर रहमान ने अपनी विधायक निधि से ग्राम अहमद नगर गौटिया में बनवाई हुई सीसी रोड का उद्घाटन किया।

चित्र
Report By:Anita Devi  कल दिनांक 08.08.2025 को प्रदेश महासचिव/विधायक बहेड़ी/पूर्व मंत्री मा, अता उर रहमान ने अपनी विधायक निधि से ग्राम अहमद नगर गौटिया में बनवाई हुई सीसी रोड का उद्घाटन किया।        इस मौके पर सपा नेता वारिस हुसैन खां, युवजन जिला उपाध्यक्ष राजू मौर्य, रफीक मंसूरी प्रधान , इरशाद अली नेताजी, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी ,रामावतार श्रीवास्तव, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर वाहिनी विधानसभा अध्यक्ष हरीश सागर, सेक्टर प्रभारी अनीस कस्सार, पूर्व प्रधान इकबाल अहमद,प्रदीप राजपूत,तारा चंद, नारायण दास, वेद प्रकाश, सुखलाल, सालिक राम,सेवा राम,होरी लाल, डोरी लाल, वीर पाल, पन्ना लाल राकेश गंगवार, सादिक हुसैन, पप्पू अंसारी, क़य्यूम अंसारी,मुस्तकीम अंसारी, सैक्टर पर्यवेक्षक लियाकत हुसैन अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

शहर के लिटिल एंजेल्स स्कूल में आज विश्व शांति दिवस मनाया गया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में कक्षा 11 की छात्राएं नंदिनी अग्रवाल एवं अमीना फारूकी ने अपने संबोधन से कार्यक्रम प्रारंभ किया, इसी क्रम में कक्षा 12 की छात्रा गौरिका ने शांति के ऊपर एक संदेश दिया । विद्यालय प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेड मिस्ट्रेस नीना मेहरोत्रा, अकाउंटेंट राजेश गंगवार  आदि ने सभी छात्र-छात्राओं के सम्मुख शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाया ।  विद्यालय के चारों हाउस द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए वेलीटा हाउस ने शांति की पुकार,  पैनंबरा हाउस ने शांति, नगरिटा हाउस नें शांति की ओर बढ़ते कदम एवं मरीना हाउस नें पहलगाम घटना पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, सभी छात्र-छात्राओं ने एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने सभी प्रस्तुतियों को बहुत सराहा । कार्यक्रम के अंत में इंटर हाउस नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया निर्णायक मंडल में श्रीमती मधु कुमार एवं श्रीमती नेहा पंत जोशी के निर्णय के आधार पर नगरिटा हाउस प्रथम  पेनंबरा हाउस द्वितीय एवं वलीटा हाउस  तृतीय स्थान पर रहे, विद्यालय...

अमेरिकी निर्यात वस्तुओं का बहिष्कार करेगा व्यापारी*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर जबरदस्त टैरिफ (आयात शुल्क) लगाए जाने के विरोध में उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल पीलीभीत के ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी के निर्दश पर नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक के नेतृत्व में आज नगर के पदाधिकारियों ने भारी वर्षा के बावजूद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन कर इसका विरोध किया ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने कहा इससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर कई तरह के नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। इन टैरिफ से भारत के निर्यात पर सीधा असर होगा, जिससे कई उद्योगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है और देश की आर्थिक विकास दर भी प्रभावित हो सकती है। ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल ने कहा अमरीका द्वारा टैरिफ लगाये जाने से भारतीय निर्यात पर सीधा प्रभाव पड़ेगा l अमेरिका भारत का सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है। वहाँ भारतीय वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगने से ये वस्तुएँ अमेरिका के बाजार में महंगी हो जाएंगी। इससे अमेरिकी उपभोक्ता कम टैरिफ वाले या बिना टैरिफ वाले दूसरे देशों के उत्पादों को खरीदना पसंद करेंगे, जिससे भारतीय वस्तुओं की माँग में भारी कमी आएगी। नगर अ...

अमेरिकी निर्यात वस्तुओं का बहिष्कार करेगा व्यापारी*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर जबरदस्त टैरिफ (आयात शुल्क) लगाए जाने के विरोध में उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल पीलीभीत के ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी के निर्दश पर नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक के नेतृत्व में आज नगर के पदाधिकारियों ने भारी वर्षा के बावजूद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन कर इसका विरोध किया ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने कहा इससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर कई तरह के नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। इन टैरिफ से भारत के निर्यात पर सीधा असर होगा, जिससे कई उद्योगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है और देश की आर्थिक विकास दर भी प्रभावित हो सकती है। ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल ने कहा अमरीका द्वारा टैरिफ लगाये जाने से भारतीय निर्यात पर सीधा प्रभाव पड़ेगा l अमेरिका भारत का सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है। वहाँ भारतीय वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगने से ये वस्तुएँ अमेरिका के बाजार में महंगी हो जाएंगी। इससे अमेरिकी उपभोक्ता कम टैरिफ वाले या बिना टैरिफ वाले दूसरे देशों के उत्पादों को खरीदना पसंद करेंगे, जिससे भारतीय वस्तुओं की माँग में भारी कमी आएगी। नगर अ...

बहेड़ी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में गोल्ड लोन लेने वालों ने किये अपने अनुभव साझा

Report By: Anita Devi  बहेड़ी (बरेली) आज स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में गोल्ड लोन लेने वालों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर एसबीआई बहेड़ी शाखा प्रबंधक विनीत कुमार ने कहा कि अच्छा लगता है जब आप कुछ बेहतर करने का प्रयास करते हो और उसमें सफलता मिलती प्रतीत होती है। आज बहेड़ी के स्थानीय निवासी जिन्होंने हमारी SBI बहेड़ी शाखा से *"गोल्ड लोन"* लिया और हमारी सर्विस से संतुष्ट होकर खुले दिल से प्रशंसा की।  हमारे संतुष्ट ग्राहक के यह प्रशंसा के शब्द मुझे और मेरी टीम को और बेहतर करने को ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।   आपसे भी हमारा विनम्र अनुरोध है कि कृपया हमारी सेवाओं और व्यवहार का समुचित फीडबैक हमें प्रदान करें, ताकि हमें ऊर्जा मिलती रहें

शहर के विकास एवं स्वच्छता व्यवस्था हेतु विद्यालय प्रबंधको के साथ सहयोग व सहभागिता बैठक आयोजित की गई

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल द्वारा शहर के समग्र विकास और स्वच्छता व्यवस्था हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों के साथ सहयोग और सहभागिता की बैठक आयोजित की गई। इस संबंध में विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य से सुझाव लिए गए। बैठक की अध्यक्षता डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने की। शहर के सिल्वर लीफ होटल में आयोजित शहर के समग्र विकास एवं स्वच्छता व्यवस्था हेतु सहयोग और सहभागिता की बैठक में बोलते हुए डॉ आस्था अग्रवाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के प्रयासों से स्कूली बच्चों में जागरूकता और उनको स्वच्छता अभियान में सम्मिलित करके शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। बच्चे जब स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे तो घर के बड़े भी इस अभियान में शामिल हो जाएंगे। कहा कि विद्यालय में शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ 11 लोगों का स्वच्छता सारथी क्लब के गठन किया जाना चाहिए। बच्चों को स्वच्छता से संबंधित और शहर के विकास से संबंधित मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। नगर पालिका की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले विद...

अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल द्वारा शहर के समग्र विकास और स्वच्छता व्यवस्था हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों के साथ सहयोग और सहभागिता की बैठक

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल द्वारा शहर के समग्र विकास और स्वच्छता व्यवस्था हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों के साथ सहयोग और सहभागिता की बैठक आयोजित की गई। इस संबंध में विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य से सुझाव लिए गए। बैठक की अध्यक्षता डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने की। शहर के सिल्वर लीफ होटल में आयोजित शहर के समग्र विकास एवं स्वच्छता व्यवस्था हेतु सहयोग और सहभागिता की बैठक में बोलते हुए डॉ आस्था अग्रवाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के प्रयासों से स्कूली बच्चों में जागरूकता और उनको स्वच्छता अभियान में सम्मिलित करके शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। बच्चे जब स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे तो घर के बड़े भी इस अभियान में शामिल हो जाएंगे। कहा कि विद्यालय में शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ 11 लोगों का स्वच्छता सारथी क्लब के गठन किया जाना चाहिए। बच्चों को स्वच्छता से संबंधित और शहर के विकास से संबंधित मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। नगर पालिका की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले विद...