शहर के विकास एवं स्वच्छता व्यवस्था हेतु विद्यालय प्रबंधको के साथ सहयोग व सहभागिता बैठक आयोजित की गई
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल द्वारा शहर के समग्र विकास और स्वच्छता व्यवस्था हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों के साथ सहयोग और सहभागिता की बैठक आयोजित की गई। इस संबंध में विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य से सुझाव लिए गए। बैठक की अध्यक्षता डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने की।
शहर के सिल्वर लीफ होटल में आयोजित शहर के समग्र विकास एवं स्वच्छता व्यवस्था हेतु सहयोग और सहभागिता की बैठक में बोलते हुए डॉ आस्था अग्रवाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के प्रयासों से स्कूली बच्चों में जागरूकता और उनको स्वच्छता अभियान में सम्मिलित करके शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। बच्चे जब स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे तो घर के बड़े भी इस अभियान में शामिल हो जाएंगे। कहा कि विद्यालय में शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ 11 लोगों का स्वच्छता सारथी क्लब के गठन किया जाना चाहिए। बच्चों को स्वच्छता से संबंधित और शहर के विकास से संबंधित मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। नगर पालिका की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। विद्यालयों में सुझाव पेटी रखवाएं, जिनमें बच्चे शहर को स्वच्छ बनाने के सुझाव देंगे।
डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि हमें इसकी शुरुआत घर से करनी चाहिए। बच्चों की यदि जागरुकता आएगी तो घर के बड़े स्वच्छता की प्रति जागरूक होंगे और शहर को सुंदर बनाया जा सकेगा। बदलाव में समय लगता है, लेकिन बदलाव आता है। डीएम में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शत प्रतिशत किया जाएगा। कान्हा गौशाला बन रही है आने वाले समय में शहर में पशु घूमते हुए नहीं दिखाई देंगे। सड़क पर कूड़ा डालने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाना चाहिए।
सहयोग व सहभागिता बैठक में अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार डॉ परविंदर सिंह सैहमी, चारु धवन, वसुंधरा अग्निहोत्री, जीजीआईसी प्रधानाचार्य अनीता रानी, मिथिलेश कश्यप, राधा अग्रवाल, शशि कला जायसवाल, प्रिया बाजपेई, नीना मेहरोत्रा, डॉ आरपी गंगवार, राकेश कुमार, मोहम्मद आजम, सिराज हमीद, पूजा छाबड़ा, डीएस छाबड़ा, सुरेश कौशल, इजहार मियां, डॉ बिलाल, कमालुद्दीन, सौम्या राजपूत, ममता वर्मा आदि विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952