शहर के लिटिल एंजेल्स स्कूल में आज विश्व शांति दिवस मनाया गया
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में कक्षा 11 की छात्राएं नंदिनी अग्रवाल एवं अमीना फारूकी ने अपने संबोधन से कार्यक्रम प्रारंभ किया, इसी क्रम में कक्षा 12 की छात्रा गौरिका ने शांति के ऊपर एक संदेश दिया । विद्यालय प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेड मिस्ट्रेस नीना मेहरोत्रा, अकाउंटेंट राजेश गंगवार आदि ने सभी छात्र-छात्राओं के सम्मुख शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाया । विद्यालय के चारों हाउस द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए वेलीटा हाउस ने शांति की पुकार, पैनंबरा हाउस ने शांति, नगरिटा हाउस नें शांति की ओर बढ़ते कदम एवं मरीना हाउस नें पहलगाम घटना पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, सभी छात्र-छात्राओं ने एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने सभी प्रस्तुतियों को बहुत सराहा । कार्यक्रम के अंत में इंटर हाउस नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया निर्णायक मंडल में श्रीमती मधु कुमार एवं श्रीमती नेहा पंत जोशी के निर्णय के आधार पर नगरिटा हाउस प्रथम पेनंबरा हाउस द्वितीय एवं वलीटा हाउस तृतीय स्थान पर रहे, विद्यालय प्रधानाचार्य एन सी पाठक ने कहा की शांति द्वारा ही विश्व में चल रही समस्याओं का हल निकाला जा सकता है परंतु शांति का पालन एक हद तक हो सकता है उन्होंने सभी छात्र छात्राओं का आवाहन किया कि गांधी जी के सिद्धांत अहिंसा एवं शांति का पालन करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952