बहेड़ी विधायक/पूर्व मंत्री मा, अता उर रहमान के नेतृत्व में पी, डी, ए, के तहत जाटव समाज की एक बड़ी मीटिंग का आयोजन हुआ

कल दिनांक 02-08-2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव/बहेड़ी विधायक/पूर्व मंत्री मा, अता उर रहमान  के नेतृत्व में पी, डी, ए, के तहत जाटव समाज की एक बड़ी मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉ बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सोनकर , डॉ बाबासाहेब अंबेडकर वाहिनी के जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार मुंडे, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रामसेवक प्रजापति  भी मौजूद रहे।
  मीटिंग बोलते बोलते हुए श्री रहमान  ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जिसे जो पिएगा वो दहाड़ेगा लेकिन वर्तमान सरकार 27 हजार स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी करती है और इसके साथ ही शराब की दुकानें खोलने का आदेश जारी करती है उसके तुरंत बाद श्री अखलेश यादव जी ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्दश देते हैं कि वह बंद किए गए स्कूलों के सामने पीडीए पाठशाला लगाएं इससे घबराकर बीजेपी सरकार ने इस आदेश को तुरंत वापस ले  लिया, लोगों को भ्रमित कर सत्ता हथियाना बी जे पी का पुराना पुराना हतकंडा है बी जे पी ने महंगाई कम करने का वादा किया था किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी महिलाओं का उत्पीड़न और भ्रष्टाचार कम करने की बात कही थी लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट महंगाई अपने चरम पर है किसान आज भी गन्ना भुगतान के लिए भटक रहे हैं सिर्फ़ बहेड़ी केसर चीनी मिल पर एक सौ सत्तर करोड़ रुपया किसानों का बकाया है प्रदेश में आए दिन बहिन बेटियों पर अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं इन सब को रोकने में प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही है 

   बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सोनकर जी ने कहा कि यदि डॉ, बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी ने हमें वोट का अधिकार न दिलाया होता तो हम आज भी हजारों साल पुराना अपमानजनक जीवन जीने को मजबूर होते और ना तो हमारी जाति वर्ग से कोई हमारा जन् प्रतिनिधि होता और ना ही अफसर शाही में हमारी कोई सहभागिता होती बाबा साहब ही वह शख्सियत हैं जिन्होंने हमें समानता का अधिकार देकर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए इसलिए हमें बाबा साहब के बताए रास्तों पर चलते हुए शिक्षित होना है संगठित रहना है और संघर्ष करना है और बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाने वाले श्री अखिलेश यादव जी को समर्थन देकर पी डी ए सरकार बनाने में पूरा सहयोग करना है
इसी लिए पी, डी, ए, वर्ग खास तौर से जाटव समाज ने ये तय किया है कि 2027 में मा, अखिलेश यादव जी की पी डी ए सरकार बनाना है यह सरकार पिछड़ों दलितों व आदिवासियों की सरकार होगी जिसमें सभी के अधिकार सुरक्षित होंगे

      जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर ब्रह्म स्वरूप सागर ने मीटिंग में बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पीडीए वर्ग के स्वाभिमान से लगातार खिलवाड़ कर रही है पिछड़ों दलितों आदिवासियों व अल्पसंख्यकों के हक अधिकारों के लिए जो मिशन बाबा साहब ने चलाया था माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी उसी मिशन को पी डी ए के माध्यम से आगे बढाने का काम कर रहे हैं जिससे प्रेरित होकर भारी संख्या में पीढ़ीत शोषित वंचित समाज समाजवादी पार्टी से जुड़ रहा है और पी डी ए में ही अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित महसूस कर रहा है 
विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने कहा कि हमारा बहेड़ी का समाजवादी संगठन पीडीए को और मज़बूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है इसी पीडीए के सहयोग से हमें लगातार बेहतर रिज़ल्ट मिल रहे हैं इसी पीडीए की ताक़त से हमने 2022 में बहेड़ी विधानसभा जीती, ज़िला पंचायत सदस्य का उपचुनाव जीता 2024 के लोकसभा चुनाव में बहेड़ी विधासभा को जीता और पूरे उत्तरप्रदेश में पी डी ए का इफैक्ट ये रहा कि समाजवादी पार्टी लोकसभा की 80 सीटों में से 37 सीटें जीत कर देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई और हम आने वाले 2027 के चुनाव के लिए अपने संगठन में पी डी ए का समावेश कर के और मजबूती देने का काम कर रहे हैं हमारे पी डी ए संगठन में पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यकों के अलावा पीड़ित अगड़े भी मजबूती से शामिल हो रहे हैं ताकि 2027 में श्री अखलेश यादव जी को उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बना सकें
   
    इस पी डी ए मीटिंग को संबंधित करने वाले अन्य वक्ताओं के नाम इस प्रकार हैं
डॉ, बाबा साहब वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष हरीश सागर, एस, सी प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ, जय सिंह सागर, डॉ, वेदपाल सागर, सत्य पाल सागर, राजेश सागर, शिवभान चंद्र बौद्ध जी, जसवंत सागर प्रधान जी, सैक्टर प्रभारी मनोज जाटव, सैक्टर पर्यवेक्षक घनश्याम जाटव, विधानसभा सचिव अरविन्द सागर, सियाराम सागर, प्रेमपाल जाटव, रमेश जाटव, लाल सिंह बौद्ध जी आदि 
    इस मीटिंग में भाजपा और बसपा छोड़कर आए दर्जन भर लोगों ने बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी और विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का फूल माला पहना कर स्वागत किया 
  कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से ज़िला पंचायत सदस्य डॉ, ब्रह्म स्वरूप सागर व कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य ने किया 
  इस मौके पर हरप्रसाद जाटव, राजेश जाटव, जसवंत सिंह जाटव, राजेंद्र प्रसाद जाटव, जोगिंदर जाटव, अमर जीत जाटव, सतेंद्र कुमार जाटव, हर स्वरूप मौर्य, पप्पू जाटव, राम कुमार जाटव, विजय कुमार जाटव, जगदीश सिंह जाटव, वेगराज जाटव, भगत सिंह जाटव,अभिनव सिंह जाटव, अतुल जाटव, नन्हे लाल जाटव, गोदे लाल जाटव, महेंद्र पाल जाटव, सत्य प्रकाश जाटव, लोकेश कुमार जाटव, सत्यम जाटव, प्रेमपाल जाटव, दुर्गा प्रसाद जाटव,बाबूराम जाटव,वेदपाल जाटव, प्रेमपाल जाटव, प्यारेलाल जाटव, सुनील जाटव,भगवान दास जाटव, सालिक राम जाटव, सत्य पाल गौतम, नौबत राम जाटव, अमन जाटव, वीरेन्द्र सिंह जाटव, आर्य रतन जाटव,रविशंकर जाटव, हरीश कुमार जाटव,सूरजपाल जाटव,रमेश जाटव, सुरेश जाटव, रामचन्द्र जाटव, जमना प्रसाद सागर,नन्हेलाल सागर, हरीश कुमार सागर,लालसिंह जाटव, करन सिंह जाटव, चंद्र सेन जाटव,नैनसिंह जाटव,रामचंद्र जाटव पूर्व प्रधान, अजय कुमार जाटव, रामचंद्र जाटव,सोमपाल जाटव,दयाराम जाटव, रामू जाटव,प्रताप सिंह जाटव,धर्मवीर जाटव,तुलाराम मौर्य,अमर सिंह जाटव,धर्मपाल जाटव बूथ प्रभारी, राजेंद्र सिंह जाटव,मनोज कुमार जाटव सैक्टर प्रभारी,डॉ,देविंद्र सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष एस सी प्रकोष्ठ,विपिन गौतम,अंशुल गौतम, दीप पाल जाटव,धर्मसिंह जाटव,परमेश्वरी जाटव, लाल सिंह बौद्ध,छत्रपाल जाटव,हरवंश कुमार जाटव, सूरजपाल सिंह सागर, महिंद्र पाल सागर,राकेश कुमार सागर,शिवराज सिंह सागर,श्यामलाल सागर, रामचन्द्र सागर, कल्याण राय जाटव, सूरज पाल सिंह जाटव,सुखदेव जाटव,सतीश जाटव, अमर सिंह जाटव, पूर्व प्रधान रामबहादुर जाटव,गुलाब सिंह सागर,तुलाराम मौर्य,युवजनसभा के ज़िला उपाध्यक्ष राजू मौर्य,नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी,युव्जनसभा के नगर अध्यक्ष इमरान रजा, असलम खां, रिज़वान शानू,सगीर अहमद प्रधान जी,चंदन खां,सैक्टर प्रभारी बबलू भाई,रफीक अहमद मंसूरी प्रधान जी, सैक्टर प्रभारी समीर खां आदि बड़ी संख्या में लोग मौजुद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल