जननायक हो तो राहुल गांधी जैसा एक मात्र प्रेस कॉन्फ्रेंस से पूरे देश के सामने सच रख दिया, चुनाव आयोग की पोल खोल दी,



रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी 

एक अकेला राहुल गाँधी और सामने सैकड़ों की संख्या में पत्रकार, राहुल गाँधी के न कोई अगल बगल और न ही कोई आगे पीछे जो उन्हें कुछ बताए,

फुली डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ अपनी बात पूरे सबूतों के साथ रखी,

जिस भी पत्रकार ने जैसा भी सवाल किया उसका शानदार जवाब दिया, किसी ने इंग्लिश में सवाल किया तो उसका जवाब इंग्लिश में दिया और 

जब किसी ने सवाल हिन्दी में किया तो उसका जवाब हिन्दी में दिया। 

मात्र एक प्रेस कांफ्रेंस से पूरे देश के सामने सच रख दिया, चुनाव आयोग की पोल खोल दी।

इस ब्रिलियंट और टैलेंटेड नेता को इस देश की दो कौड़ी की मीडिया ने कभी पप्पू बना दिया था।

क्या उस मीडिया की हिम्मत है कि बिना तलवा चाटे हुए प्रश्न लेकर प्रधानमंत्री मोदी से दमदारी से सवाल कर सके??

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल