प्रदेश महासचिव/विधायक बहेड़ी/पूर्व मंत्री मा, अता उर रहमान ने अपनी विधायक निधि से ग्राम अहमद नगर गौटिया में बनवाई हुई सीसी रोड का उद्घाटन किया।
कल दिनांक 08.08.2025 को प्रदेश महासचिव/विधायक बहेड़ी/पूर्व मंत्री मा, अता उर रहमान ने अपनी विधायक निधि से ग्राम अहमद नगर गौटिया में बनवाई हुई सीसी रोड का उद्घाटन किया।
इस मौके पर सपा नेता वारिस हुसैन खां, युवजन जिला उपाध्यक्ष राजू मौर्य, रफीक मंसूरी प्रधान , इरशाद अली नेताजी, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी ,रामावतार श्रीवास्तव, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर वाहिनी विधानसभा अध्यक्ष हरीश सागर, सेक्टर प्रभारी अनीस कस्सार, पूर्व प्रधान इकबाल अहमद,प्रदीप राजपूत,तारा चंद, नारायण दास, वेद प्रकाश, सुखलाल, सालिक राम,सेवा राम,होरी लाल, डोरी लाल, वीर पाल, पन्ना लाल राकेश गंगवार, सादिक हुसैन, पप्पू अंसारी, क़य्यूम अंसारी,मुस्तकीम अंसारी, सैक्टर पर्यवेक्षक लियाकत हुसैन अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952