संदेश

बहेड़ी विधायक आली जनाब अता उर रहमान जी ने बहेड़ी मुहर्रम के मेले में दूर दराज के गांवों आए हुए लोगों को अपने हाथों से शरबत बांटा

चित्र
 Report By :Anita Devi  आज 10 मुहरमुल हराम यानी यौमे आशूरा के मौके पर समाजवादी पार्टी बहेड़ी की तरफ़ से धर्मवीर मिठाई वालों के सामने पुराने रोडवेस पर बहेड़ी विधानसभा के अध्यक्ष नासिर रजा खां के घर के सामने एक बड़ी सबील का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश महासचिव/ बहेड़ी विधायक आली जनाब अता उर रहमान जी ने बहेड़ी मुहर्रम के मेले में दूर दराज के गांवों आए हुए लोगों को अपने हाथों से शरबत बांटा     इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, ज़िला उपाध्यक्ष एवं बहेड़ी विधानसभा प्रभारी चौधरी विजेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी,विधानसभा महासचिव हाशिम अली,कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य, अखलाक अहमद नेता जी,राम अवतार श्रीवास्तव, विपिन जाट युवजनसभा के ज़िला उपाध्यक्ष राजू मौर्य,नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी,युवजनसभा के नगर अध्यक्ष इमरान रजा, रिज़वान शानू,असलम खां ,सैक्टर प्रभारी नावेद खां,फैसल सिद्दीकी, इरशाद अली नेता जी,सदाकत खां, हसीन मंसूरी, रफ़ीक अहमद मंसूरी प्रधान जी, अफजाल अहमद मंसूरी, भूरा भाई मंसूरी, शबाब अहमद , शाहबाज अहमद,आदि भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता ...

या हुसैन की सदाओं से गूंजी शहर की गलिया आज दस मोहर्रम को कर्बला में नबी के नवासों ने दीन के खातिर अपनी शहादत दी थी*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  या हुसैन की सदाओं से गूंजी शहर की गलिया आज दस  मोहर्रम को कर्बला में नबी के नवासों ने दीन के खातिर अपनी शहादत दी थी, जिसको मुस्लिम समाज बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ मनाता है मुहल्ला शेरमोहम्मद, ग्राम चंदोई मुहल्ला डालचंद,मोहल्ला अशरफ खां और शहर के अलग-अलग जगह के ताजिए शहर के मुख्य बाजार में मिलते हैं और वहां से कर्बला के लिए एक साथ चलते हैं, इस जुलूस में हज़ारों लोग शामिल हुए शहर में बीती रात से ही जगह जगह लंगर लगाये गये, शहर के मुख्य बाज़ार में साउंड सिस्टम बजाने को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच कुछ हल्की फुल्की कहा सुनी हुई लेकिन उसके बाद सब नॉर्मल हो गया और जुलूस आगे बढ़ गयाl हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम की दस तारीख़ को ताजियो  का जुलूस शहर के विभीन मार्गो से होता हुआ कर्बला पहुचा वही बीती रात *मुफ्ती हसन मियां कदीरी साहब ने हैदरी मस्जिद ताजिए पर लोगों की दस्तारबंदी कीl* शहर का पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा और शांति पूर्ण तराह से त्यौहार मनाया गया

आये दिन पीडीए वर्ग पर जुल्म ज्यादती और अत्याचार की घटनायें हो रही हैं -अताउर्रहमान

चित्र
Report By:Anita Devi  बहेडी (बरेली) आज दिनाँक 05.07.2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मासिक मीटिंग का आयोजन हुआ जिस के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव/विधायक बहेड़ी/ पूर्व मन्त्री मा० अताउर्रहमान साहब रहे,बेहद खराब मौसम के बाबजूद बहुत भारी सख्या में लोगो का प्रोग्राम में आना यह दर्शाता है कि श्री रहमान साहब की लोगो में कितनी लोकप्रियता है और समाजवादी पार्टी के लिय लोगो में समपर्ण की भावना है,सभा को सम्बोधित करते हुऐ श्री रहमान साहब ने कहा कि पिछड़ों, दलितों, और अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार इस सरकार में हो रहा है वह आम जन्ता को बहुत आकोशित कर रहा है और सरकारी नितियों के प्रति भी जन्ता में आकोश है महगाई बेरोजगारी ने लोगो की कमर तोड़ रखी है आये दिन पीडीए वर्ग पर जुल्म ज्यादती और अत्याचार की घटनायें हो रही हैं सरकार ने महगाई कम करने की बात कही थी इसका बिलकुल उल्टा हुआ है सरकार महगाई रोकने में नाकाम रही है. पीडीए समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० श्री अखिलेश यादव को आशा भरी नजरों से देख रहा हैऔर 2027 का इन्तजार कर रहा है ताकि इस सरकार को...

[श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज बरेली का स्थापना दिवस समारोह संपन्न हुआ

चित्र
  रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी  बरेली, श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर ऑल इंडिया आशा बहू सेवा संघ बरेली की जिलाध्यक्ष राम श्री गंगवार ने श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर कमलेश गंगवार, सीमा गंगवार उपाध्यक्ष एवं आमना बेगम ब्लॉक अध्यक्ष के साथ एस आर एम एस मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर देव मूर्ति से मुलाक़ात कर उन्हें स्थापना दिवस एवं देव मूर्ति के जन्म दिवस पर गुलदस्ता भेंट किया। इस अवसर पर डायरेक्टर देव मूर्ति ने आशा बहू सेवा संघ संगठन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की आशा बहिनों का स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा योगदान है, उन्होंने कहा कि आशा बहिनों द्वारा प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को धरातल तक पहचाने में में बड़ा योगदान रहता है जिसके लिए सभी आशा बहिनें बधाई की पात्र है, इस अवसर पर आशा बहू सेवा संघ किस जिला अध्यक्ष राम श्री गंगवार ने कहा कि बरेली जनपद में सरकारी मेडिकल कॉलेज न होने के कारण जनपद वासियों को आधुनिक चिकित्सा के दौर में आधुनिक सु...

अखिलेश यादव का गुप्त एजेंडा,पीडीए के नाम पर अब्दुल पैसा खर्च करेगा, अब्दुल मंच पर नहीं चढ़ेगा,अब्दुल भिड़ जुटाए, दरियां बिछाए....

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मुसलमानों के वोट तो चाहिए, लेकिन मंच पर ना तो मुस्लिम विधायक ना ही मुस्लिम नेता, फिर भी मुस्लिम नौजवान अखिलेश भैया पर कुर्बान, आखिर क्यों? लखनऊ,सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गुरुवार को आजमगढ़ में अपने आवास का उद्घाटन किया जिसका नाम सपा ने पीडीए रखा, इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया, लेकिन तभी अखिलेश यादव के स्वागत मंच पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद सपा पर बड़े पर सवाल उठने लगे हैं, अखिलेश यादव के मंच पर धर्मेंद्र यादव के बगल में खड़े यूपी के सबसे ईमानदार 93 वर्षीय वरिष्ठ मुस्लिम विधायक आलम बदी आज़मी भी मौजूद थे, लेकिन माला पहनने के दौरान जो घटना घटी उसने अखिलेश यादव और उनके गुप्त एजेंडे को बेनकाब कर दिया। क्योंकि माला पहनने के दौरान धर्मेंद्र यादव के बगल में खड़े वरिष्ठ विधायक आलम बदी आज़मी को धकेल कर पीछे कर दिया गया, यह सब अखिलेश यादव की मौजूदगी में होना किसी शायर के उस शेर की हक़ीक़त को बयां करता है,  तेरी महफिल से उठाता ग़ैर मुझको उसकी क्या मज...

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जहानाबाद की युवा नगर कार्यकाणी का शपथ ग्रहण हुआ समारोह सम्पन्न*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  जहानाबाद में उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल की युवा इकाई का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ  जिसमें पीलीभीत से आये जिला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने सभी पदाधिकारियों को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई और अपने संबोधन में नगर के सभी व्यापारियों को उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल की सदस्यता के लिए कहते हुए व्यापार मंडल से जुड़ने के लिए कहा उन्होंने कहा व्यापारी के हर दुख दर्द में व्यापार मंडल हमेशा उनके साथ खड़ा नज़र आता है से युवा ज़िला अध्यक्ष शैली शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया व बधाई दी। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन उर्फ राजू , युवा जिला उपाध्यक्ष गौरव दीक्षित, युवा जिला मंत्री अभिलाष गुप्ता, युवा जिला मंत्री हर्षित गंगवार, नगर महामंत्री पीलीभीत रशीद अंसारी, नगर उपाध्यक्ष शाहबाज अहमद, सहित जहानाबाद से नगर कार्यकारिणी में मुनीम खान नगर अध्यक्ष, मो० हसन खां नगर महामंत्री, तारिक खान कोषाध्यक्ष, तनवीर खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शारिक खान उपाध्यक्ष, हस्सान खान उपाध्यक्ष, जिया खान उपाध्यक्ष, इमरान खान उपाध्यक्ष, चांद ...

कांग्रेस पार्टी ने सरकार द्वारा स्कूलो को बंद करने और दूसरे स्कूलो में मर्ज करने के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*   पीलीभीत। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के फ्रंटल संगठन के कोऑर्डिनेटर बलराम गुप्ता एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 स्कूलों को बंद कर उनका मर्जर अन्य विद्यालयों में करने के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया एवं महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर पवन कुमार को दिया ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं छात्रों बेरोजगारों के प्रति उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है उन्हें हर तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों को मर्ज करने का निर्णय लिया है जो युवा छात्रों के प्रति बेरोजगार विरोधी निर्णय है कई जिलों में विद्यालय मर्ज भी कर दिए गए हैं जनपद पीलीभीत में ग्राम मथना जप्ती ग्राम मटैना ग्राम ढकिया सहित जिले के कई विद्यालय को दूसरे स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है यह विद्यालय काफी दूरी पर स्थित है जिससे छात्रों व उनके अभिभावकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अधिक दूरी होने के कारण छात्र दूसरे विद्यालय में शिक्षा ग्र...

जमा ए अनवर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ बिलाल चिश्ती ने ई रिक्शा चलाने वालो को सम्मानित किया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत एक नई पहल देखने को मिली जमा ए अनवर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ बिलाल चिश्ती ने ई रिक्शा चलाने वालो को सम्मानित किया उनका कहना है कि छोटे-छोटे बच्चो को 11 महिना, उनकी सेवा में लगे रहने वाले हमारे भाई लोग घर से स्कूल और स्कूल से घर पहुँचाने का काम करते है, जाड़ा-गर्मी बरसात अपनी सेवाऐ देते रहते है। आज 15 ई रिक्शा चलाने वाले लोगो का फूलो से स्वागत किया गया, सभी को गिफ्ट मे पानी की ठण्डी बोतल, गमछा इत्यादि तोहफो से नवाज़ा गया। सभी ई रिक्शा चलाने वालों ने जामऐ अनवर पब्लिक स्कूल के मैनेजर डा० बिलाल का शुक्रिया अदा किया।

जामऐ अनवर पब्लिक स्कूल के मैनेजर डॉ. बिलाल ने, ई रिक्शा चलाने वालो को सम्मनित कर उनका हौसला बढाया।

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत एक नई पहल देखने को मिली जमा ए अनवर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ बिलाल चिश्ती ने ई रिक्शा चलाने वालो को सम्मानित किया उनका कहना है कि छोटे-छोटे बच्चो को 11 महिना, उनकी सेवा में लगे रहने वाले हमारे भाई लोग घर से स्कूल और स्कूल से घर पहुँचाने का काम करते है, जाड़ा-गर्मी बरसात अपनी सेवाऐ देते रहते है। आज 15 ई रिक्शा चलाने वाले लोगो का फूलो से स्वागत किया गया, सभी को गिफ्ट मे पानी की ठण्डी बोतल, गमछा इत्यादि तोहफो से नवाज़ा गया। सभी ई रिक्शा चलाने वालों ने जामऐ अनवर पब्लिक स्कूल के मैनेजर डा० बिलाल का शुक्रिया अदा किया।

पीडीए मुस्लिम वोट तो चाहता है पर मुस्लिम पार्टियों से दूरी रखना है, डॉ शेख़

चित्र
 पीडीए मुस्लिम वोट तो चाहता है पर मुस्लिम पार्टियों से दूरी रखना है, डॉ शेख़  रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी  अलीगढ़,वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेख वक्फ कानून के खिलाफ पटना के गांधी मैदान मे आयोजित रैली में शामिल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया कि रैली काफी कामयाब रही और सरकार को इस काले कानून की वापिस लेना होगा इस मौके पर डॉ शेख ने कहा कि मुस्लिम समाज को आजादी के बाद से ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उस की मुख्य वजह मुसलमानों ने कभी भी मुस्लिम पार्टी का साथ नहीं दिया पहले कांग्रेस डराती थी कि अगर कांग्रेस को वोट नहीं दिया तो बी जे पी आ जाएगी और मुसलमान उसी डर में कांग्रेस को वोट देता रहा कांग्रेस पार्टी ने कभी भी मुसलमानों को आर्थिक शैक्षणिक ओर राजनीतिक हक कभी नहीं दिया अगर कांग्रेस ने मुसलमानों का भला किया।होता तो आज मुस्लिम समाज को पंचर छाप नहीं कहा जाता जिन समाजों का कांग्रेस ने भला किया उन को सरकारी नौकरियों में भर दिया ओर जिन समाजों को आरक्षण का तोहफ़ा दिया वो समाज कांग्रेस को छोड़ कर अपनी अपनी पार्टियां बना कर कांग्रेस का साथ छोड़ चुके...