बहेड़ी विधायक आली जनाब अता उर रहमान जी ने बहेड़ी मुहर्रम के मेले में दूर दराज के गांवों आए हुए लोगों को अपने हाथों से शरबत बांटा

Report By :Anita Devi आज 10 मुहरमुल हराम यानी यौमे आशूरा के मौके पर समाजवादी पार्टी बहेड़ी की तरफ़ से धर्मवीर मिठाई वालों के सामने पुराने रोडवेस पर बहेड़ी विधानसभा के अध्यक्ष नासिर रजा खां के घर के सामने एक बड़ी सबील का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश महासचिव/ बहेड़ी विधायक आली जनाब अता उर रहमान जी ने बहेड़ी मुहर्रम के मेले में दूर दराज के गांवों आए हुए लोगों को अपने हाथों से शरबत बांटा इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, ज़िला उपाध्यक्ष एवं बहेड़ी विधानसभा प्रभारी चौधरी विजेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी,विधानसभा महासचिव हाशिम अली,कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य, अखलाक अहमद नेता जी,राम अवतार श्रीवास्तव, विपिन जाट युवजनसभा के ज़िला उपाध्यक्ष राजू मौर्य,नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी,युवजनसभा के नगर अध्यक्ष इमरान रजा, रिज़वान शानू,असलम खां ,सैक्टर प्रभारी नावेद खां,फैसल सिद्दीकी, इरशाद अली नेता जी,सदाकत खां, हसीन मंसूरी, रफ़ीक अहमद मंसूरी प्रधान जी, अफजाल अहमद मंसूरी, भूरा भाई मंसूरी, शबाब अहमद , शाहबाज अहमद,आदि भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता ...