[श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज बरेली का स्थापना दिवस समारोह संपन्न हुआ
रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी
बरेली, श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर ऑल इंडिया आशा बहू सेवा संघ बरेली की जिलाध्यक्ष राम श्री गंगवार ने श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर कमलेश गंगवार, सीमा गंगवार उपाध्यक्ष एवं आमना बेगम ब्लॉक अध्यक्ष के साथ एस आर एम एस मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर देव मूर्ति से
मुलाक़ात कर उन्हें स्थापना दिवस एवं देव मूर्ति के जन्म दिवस पर गुलदस्ता भेंट किया। इस अवसर पर डायरेक्टर देव मूर्ति ने आशा बहू सेवा संघ संगठन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की आशा बहिनों का स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा योगदान है, उन्होंने कहा कि आशा बहिनों द्वारा प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को धरातल तक पहचाने में में बड़ा योगदान रहता है जिसके लिए सभी आशा बहिनें बधाई की पात्र है, इस अवसर पर आशा बहू सेवा संघ किस जिला अध्यक्ष राम श्री गंगवार ने कहा कि बरेली जनपद में सरकारी मेडिकल कॉलेज न होने के कारण जनपद वासियों को आधुनिक
चिकित्सा के दौर में आधुनिक सुविधाएं नहीं मिल पाती परंतु श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज ने आधुनिक चिकित्सा की उन सभी आधुनिक सुविधाओं को बरेली एवं आसपास के जिले के लोगों को पहुंचने का जो कार्य किया है उसके लिए हम सभी देव मूर्ति जी का आभार व्यक्त करते हैं। राम श्री गंगवार ने कहा कि अगर किसी गंभीर मरीज को लखनऊ या दिल्ली ले जाना पड़ता ऐसी स्थिति में गरीब लोगों को अच्छा इलाज मिल पाना एक मुश्किल कार्य होता, राममूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज ने दिल्ली और लखनऊ जैसी सुविधाएं बरेली में देकर जहां गरीबों को अच्छे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई है वही राममूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज ने बरेली के गौरव को भी बढ़ाया है। इस अवसर पर सीमा गंगवार ने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत 5 लाख तक के मुफ्त इलाज किए जाने से जहां गरीब परिवार के लोगों को राहत मिली है वहीं श्री राममूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में पुरी पारदर्शिता के साथ आयुष्मान कार्ड धारकों को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर आशा बहू सेवा संघ की जिला अध्यक्ष राम श्री गंगवार, कमलेश गंगवार, सीमा गंगवार, आमना बेगम, उर्मिला गंगवार, रामवती राठौर, कविता सक्सेना, कुंती देवी, प्रीति शर्मा, राधा, अनीता, मंजू ,कमलेश शर्मा, देव कन्या, पूजा, सुधा, आदि आशाएं उपस्थिति रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952