या हुसैन की सदाओं से गूंजी शहर की गलिया आज दस मोहर्रम को कर्बला में नबी के नवासों ने दीन के खातिर अपनी शहादत दी थी*

*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

या हुसैन की सदाओं से गूंजी शहर की गलिया आज दस  मोहर्रम को कर्बला में नबी के नवासों ने दीन के खातिर अपनी शहादत दी थी,

जिसको मुस्लिम समाज बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ मनाता है मुहल्ला शेरमोहम्मद, ग्राम चंदोई मुहल्ला डालचंद,मोहल्ला अशरफ खां और शहर के अलग-अलग जगह के ताजिए शहर के मुख्य बाजार में मिलते हैं और वहां से कर्बला के लिए एक साथ चलते हैं, इस जुलूस में हज़ारों लोग शामिल हुए शहर में बीती रात से ही जगह जगह लंगर लगाये गये, शहर के मुख्य बाज़ार में साउंड सिस्टम बजाने को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच कुछ हल्की फुल्की कहा सुनी हुई लेकिन उसके बाद सब नॉर्मल हो गया और जुलूस आगे बढ़


गयाl हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम की दस तारीख़ को ताजियो  का जुलूस शहर के विभीन मार्गो से होता हुआ कर्बला पहुचा वही बीती रात *मुफ्ती हसन मियां कदीरी साहब ने हैदरी मस्जिद ताजिए पर लोगों की दस्तारबंदी कीl*

शहर का पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा और शांति पूर्ण तराह से त्यौहार मनाया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल