आये दिन पीडीए वर्ग पर जुल्म ज्यादती और अत्याचार की घटनायें हो रही हैं -अताउर्रहमान

Report By:Anita Devi

 बहेडी (बरेली) आज दिनाँक 05.07.2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मासिक मीटिंग का आयोजन हुआ जिस के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव/विधायक बहेड़ी/ पूर्व मन्त्री मा० अताउर्रहमान साहब रहे,बेहद खराब मौसम के बाबजूद बहुत भारी सख्या में लोगो का प्रोग्राम में आना यह दर्शाता है कि श्री रहमान साहब की लोगो में कितनी लोकप्रियता है और समाजवादी पार्टी के लिय लोगो में समपर्ण की भावना है,सभा को सम्बोधित करते हुऐ श्री रहमान साहब ने कहा कि पिछड़ों, दलितों, और अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार इस सरकार में हो रहा है वह आम जन्ता को बहुत आकोशित कर रहा है और सरकारी नितियों के प्रति भी जन्ता में आकोश है महगाई


बेरोजगारी ने लोगो की कमर तोड़ रखी है आये दिन पीडीए वर्ग पर जुल्म ज्यादती और अत्याचार की घटनायें हो रही हैं सरकार ने महगाई कम करने की बात कही थी इसका बिलकुल उल्टा हुआ है सरकार महगाई रोकने में नाकाम रही है. पीडीए समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० श्री अखिलेश यादव को आशा भरी नजरों से देख रहा हैऔर 2027 का इन्तजार कर रहा है ताकि इस सरकार को उखाड़ फेंके।सभा के अन्त में श्री रहमान ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुऐ कहा कि अपने-अपने सेक्टरों में ज्यादा से ज्यादा वोट वनवाने का काम करें और समाजवादी पार्टी की लाभकारी नितियों के बारे में लोगो को बताये तथा पीडीए पंचायतें लगातार होना चाहिए।

बहेडी विधान सभा प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष चौ० विजेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानो को परेशान करने वाली पार्टी बीजेपी ने किसानो को बर्बाद किया और आय दुगूनी करने का दावा करने बाली बीजेपी किसानों का गन्ना बकाया 172 करोड अभी तक नही दिलवा पायी।

पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान साहब ने कहा कि बहेड़ी विधायक श्री अतार्रहमान जी ने बहेड़ी में समाजवादी सरकार के दौरान जो चहूमुखी विकास कराया था वह आज तक दूसरी सरकारों में नही हुआ है दमखोदा ब्लाक पीडीए के साथ मजबूती से खड़ा ओर हमेशा खड़ा रहेगा।


विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा ने कहा कि समाजवादी सगंठन बहेड़ी में बेहद मजबूत है और हमारे साथी बीजेपी को हराने में सक्षम हैं और पिछले चुनावों में बीजेपी को हरा चुकें हैं, आने वाले 27 के चुनाव में संगठन पूरी तरह मैदान में उतर चुका है और पीडीए पंचायतों के जरिये अपने जनाधार को बढ़ा रहा है हमारा संगठन एक परिवार की तरह है जिसके नेता और मुखिया बहेड़ी  विधायक और प्रदेश महासचिव मा० अताउर्रहमान जी हैं।


इस मासिक मीटिंग में ज़िला सदस्य भजन लाल मौर्य नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी,विधानसभा महासचिव हाशिम अली,चौधरी अमित सिंह,चौधरी पुष्पेन्द्र सिंह विधानसभा उप अध्यक्ष , अजयपाल मौर्य, तुलाराम गंगवार, युवजनसभा के ज़िला उपाध्यक्ष राजू मौर्य, सैक्टर प्रभारी लईक उस्मानी, डा० जयसिंह जाटव, मुनब्बर भाई, जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेताजी, केन्द्रपाल गंगवार जी, डा० चेतराम गंगवार, भजनलाल मौर्य, नसीम मलिक, डा० वेदपाल सागर, नसीमउर्रहमान जी, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, रामेश्वर दयाल पंडित जी. इरशाद अली नेता जी, ठा० इसेन्द्र सिंह, सरदार जरमैल सिंह, देवदत्त पाल प्रधानजी, ज़िला पंचायत सदस्य कमरुद्दीन सैफी, ज़िला पंचायत सदस्य डॉ, ब्रह्म स्वरूप सागर,राजेश सागर पुनू नागर, ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्र सेन मौर्य, रामेन्द्र कश्यप एडवोकेट, व सिद्वार्थ शर्मा आदि लोगो ने अपने विचार रखे।

आज के इस प्रोग्राम में प्रदेश महासचिव मा० अताउर्रहमान साहब की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खाँ ने श्री राजू समददार को बंगाली समाज का विधानसभा अध्यक्ष, श्री जितेन्द्र दिवाकर को छात्र सभा का विधानसभा अध्यक्ष व श्रीमती पूनम देवी को महिला सभा की विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया।

इस मौके पर  विधानसभा उपाध्यक्ष मुशर्रफ़ अंसारी, चौधरी सुरेन्द्र सिंह नेता जी, चौधरी सुखवीर सिंह, सोमपाल मौर्य प्रधानजी, डीएल मौर्य, सोनू मौर्य, हिमांशु मौर्य, शेर सिंह मौर्य, ठा० ओमपाल सिंह बौण्डा, ठा० श्याम पाल, वारिस हुसैन खाँ, नरेन्द्र शर्मी, चौ० सूरजपाल सिंह, जगदीश शर्मा, मोहत्सिम, मौलाना जहीर, इलयास सैफी,राजेन्द्र शर्मा, उमर मियाँ सय्यद साहब जाम बाजार, रिषी पाल बाल्मिकी, सैक्टर प्रभारी नासिर खाँन, सैक्टर प्रभारी हनीफ अल्वी, मो० उवैस, सैक्टर प्रभारी राशिद कस्सार, सुखवेन्द्र सिंह, चौ० गजराज सिंह, शकील अहमद,, ओम प्रकाश सक्सेना, बब्लू, अनीस कस्सार, अकरम हुसैन खां प्रधान जी, नावेद खाँ, सैक्टर प्रभारी इदरीश अंसारी, आरिफ खाँ, मनोज जाटव, अकील अहमद, तौसीफ मलिक, मिस्रयार खाँ, हनीफ मंसूरी, समीर खाँ, शातिपाल गंगवार शकील कुरैशी, गुड्डू मंसूरी, हसीन मंसूरी,आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।इस मासिक मीटिंग की अध्यक्षता नासिर रजा खाँ व संचालन हरस्वरूप मौर्य ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह