जमा ए अनवर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ बिलाल चिश्ती ने ई रिक्शा चलाने वालो को सम्मानित किया

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

पीलीभीत एक नई पहल देखने को मिली जमा ए अनवर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ बिलाल चिश्ती ने ई रिक्शा चलाने वालो को सम्मानित किया उनका कहना है कि छोटे-छोटे बच्चो को 11 महिना, उनकी सेवा में लगे रहने वाले हमारे भाई लोग घर से स्कूल और स्कूल से घर पहुँचाने का काम करते है, जाड़ा-गर्मी बरसात अपनी सेवाऐ देते रहते है।


आज 15 ई रिक्शा चलाने वाले लोगो का फूलो से स्वागत किया गया, सभी को गिफ्ट मे पानी की ठण्डी बोतल, गमछा इत्यादि तोहफो से नवाज़ा गया। सभी ई रिक्शा चलाने वालों ने जामऐ अनवर पब्लिक स्कूल के मैनेजर डा० बिलाल का शुक्रिया अदा किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह