कांग्रेस पार्टी ने सरकार द्वारा स्कूलो को बंद करने और दूसरे स्कूलो में मर्ज करने के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के फ्रंटल संगठन के कोऑर्डिनेटर बलराम गुप्ता एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 स्कूलों को बंद कर उनका मर्जर अन्य विद्यालयों में करने के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया एवं महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर पवन कुमार को दिया ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं छात्रों
बेरोजगारों के प्रति उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है उन्हें हर तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों को मर्ज करने का निर्णय लिया है जो युवा छात्रों के प्रति बेरोजगार विरोधी निर्णय है कई जिलों में विद्यालय मर्ज भी कर दिए गए हैं जनपद पीलीभीत में ग्राम मथना जप्ती ग्राम मटैना ग्राम ढकिया सहित जिले के कई विद्यालय को दूसरे स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है यह विद्यालय काफी दूरी पर स्थित है जिससे छात्रों व उनके अभिभावकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अधिक दूरी होने के कारण छात्र दूसरे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ
रहेंगे इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खंडपीठ लखनऊ में 51 छात्रों द्वारा याचिका भी योजित की गई है विद्यालयों के बंद किए जाने से वहां काम कर रहे मिड डे मील बनाने वाले लोगों की नौकरी भी चली जाएगी और वह भी बेरोजगार हो जाएंगे सरकार का यह कदम युवाओं छात्रों एवं बेरोजगारों के व्यापक हितों के विपरीत है कांग्रेस पार्टी सरकार के इस निर्णय की घोर भर्त्सना करती है इससे पूर्व जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला कोऑर्डिनेटर बलराम गुप्ता ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार जन विरोधी नीतियों को बढ़ावा देकर जनता को परेशान कर रही है स्कूलों को बंद करना सरकार की नियत में खोट को दर्शाता है शिक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता परिलक्षित हो रही है कांग्रेस पार्टी आज पूरे उत्तर प्रदेश में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दे रही है उन्होंने कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों को मजबूत करने पर जोर दिया कार्यक्रम में जिला कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सदस्य बलराम गुप्ता जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा शहर अध्यक्ष श्री कृष्णा गंगवार डॉ नागेश पाठक शशि ओम जहानाबादी करनजीत सिंह नरेश शुक्ला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश वर्मा ईश्वर दयाल पासवान एडवोकेट अनवर अनीश प्रवक्ता हेमंत मिश्रा एडवोकेट युसूफ मलिक मुनेंद्र पाल सक्सेना एडवोकेट पूर्व शहर अध्यक्ष अभिनव गुप्ता गोल्डी ह्यूमन राइट्स विभाग अध्यक्ष आशिया फातिमा एडवोकेट वासुदेव ठाकुर सैयद तौकीर अहमद विधि विभाग अध्यक्ष राजीव गंगवार एडवोकेट इश्तियाक अहमद अंसारी मोहम्मद ताहिर सिद्दीकी हरीश कुमार मौर्य छोटी लल्ली नफीसा कुंवर सेन पासवान अमन अंसारी मुर्शीद मिर्जा शोएब खान अरशद आलम दानिश हसन सैयद मुर्शीद प्रदीप कुमार मौर्य सिद्दीक अहमद उस्मानी राजू मिश्रा श्री कृष्ण वर्मा रामनाथ सुभाष चंद्र गंगवार अर्थात मोहम्मद ओवैस मोहम्मद कासिम मोहम्मद कैफ मोहम्मद हिज़रात मोहम्मद हयात नसीम जहां सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेसी शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952