संदेश

राजनीतिक समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समाजवाद का मुखौटा

चित्र
  क़िस्त- नम्बर   :    (01) मुस्तकीम मंसूरी देश की राजनिती में उत्तर प्रदेश की हमेशा ही अहम भूमिका रही है या यूं कहें कि केंद्रीय सत्ता तक पहुंचने का रास्ता ही उत्तर प्रदेश से होकर गुज़रता है जिस राजनीतिक पार्टी ने अपना वजूद उत्तर प्रदेश में क़ायम कर लिया, उसके लिए केंद्र का रास्ता आसान हो जाता है उन्हीं राजनीतिक व्यक्तियों में समाजवाद का मुखौटा लगाए एक सियासी नाम है मुलायम सिंह यादव का जो सियासी ही नहीं समाजवादी भी कहलाए जाते हैं जिनका वजूद देश की बड़ी और सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के विरोध की वजह से अमल में आया था।जिसको उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में सियासी उखाड़- पछाड़  एवं तोड़ -फोड़ का महारथी भी माना जाता था जिन्होंने देश की ऐसी कोई धर्मनिरपेक्ष पार्टी बहुजन समाज पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी, जनता दल, समाजवादी जनता पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, यूनाइटेड जनता दल, कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं लेफ्ट  का कोई ऐसा नेता बचा नहीं जिसको कि कथित समाजवाद का चोला पहने मुलायम सिंह ने ठगा नहीं या धोखा न दिया हो, लोकबंधु राजनारायण से लेकर वी पी सिंह, चंद्र शेखर, राजीव गांधी, देवी गौ

लखीमपुर में मारे गए किसानों को न्याय दिलाने के लिए देश के ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा जरूरी- धर्मेंद्र यादव

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट। आज के सम्मेलन में अखिलेश यादव को एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनवाने का लिया संकल्प, अगम मौर्या बरेली - समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अगम मौर्य के नेतृत्व में मौर्य, शाक्य, कुशवाहा, एवं सैनी समाज के लिए नेहरू युवा केंद्र प्रांगण में एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव रहे ! मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव  का स्वागत एक बड़े हार के माध्यम से समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मंच से बरेली जनपद से आए हुए तमाम समाजवादी कार्यकर्ताओं के लिए समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कलाकारों द्वारा समाजवादी गीतों के माध्यम से प्रस्तुति की गई ! कार्यक्रम में उपस्थित अपार संख्या में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने माननीय अखिलेश यादव जी को एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए जोरदार तालियों के साथ संकल्प लिया  ! कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार उद्यमी एवं समाजवादी पार्टी नेता डॉक्टर पवन सक्सेना ने माननीय पूर्व सांसद श्री

समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने ग्राम सिंगौती सैक्टर 25, ग्राम मुंडिया नवी बक्श सैक्टर 26, ग्राम सिंधौरा सैक्टर 27, कस्बा रिछा सैक्टर 28 में सपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और बूथ प्रभारियों के साथ मीटिंग की।

चित्र
 बहेड़ी10अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान  ने ग्राम सिंगौती सैक्टर 25, ग्राम मुंडिया नवी बक्श सैक्टर 26, ग्राम सिंधौरा सैक्टर 27, कस्बा रिछा सैक्टर 28 में सपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और बूथ प्रभारियों के साथ मीटिंग की। और कहा कि जो लोग 18 वर्ष की आयु के हो चुके हैं या जनवरी 2022 तक 18 वर्ष के हो रहे हैं ऐसे पुरुष व महिलाओं के वोट बनवाने में सहयोग करें। जिन लोगों के नाम पते वोटर लिस्ट में गलत हैं उसका सुधार करवा लें।  पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने आगामी 16 अक्टूबर को किसानों के बकाया गन्ने के भुगतान को लेकर केसर चीनी मिल पर होने जा रहे विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अपील की। कहा कि प्रत्येक गांव से एक ट्रैक्टर ट्राली व 25 किसान बैठकर बहेड़ी पहुंचे। और मंहगाई आसमान छू रही है किसान नौजवान परेशान हैं।अब 2022 के चुनाव में सभी एक जुट होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम करें तभी उत्तर प्रदेश का विकास होगा। इस मौके पर जिला सचिव ठाकुर चंद्रपाल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान जी, महासचिव हाशिम अली, छात

*गजब का भीमवादी दलित बब्बर शेर था ये मान्यवर काँशीराम*

चित्र
  *गजब का भीमवादी दलित बब्बर शेर था ये मान्यवर काँशीराम* *जब-तक रहेगी ये दुनियाँ कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोग लेते रहेंगे उनका नाम सुबह-शाम* *नाम पुकारा करेंगे और बस कहते रहेंगे हे मान्यवर साहब काँशीराम-काँशीराम*  *हे बहुजन व कामगार-मजदूर-श्रमिक वाले आज के कलाकार जाति पेशेवर जाति के लोगो यही भीम और काँशीराम नाम ही हम लोगो का है मुक्ति धाम-मुक्ति धाम* *9-Oct को बहुजनो का शेर क्या गया मानो आसमान और जमीन पर मातम छा गया* *मान्यवर काँशीराम साहब नाम के भीमवादी दलित बब्बर शेर को करो नमन सच मानो जैसे शूद्र समाज का मसीहा हमसे कोसो-दूर चला गया*   🌹🌹🙏🙏🙏😭😭😭✍️✍️✅ *संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष/बहुजन हसरत पार्टी BHP मुहम्मद मैराज शेख:--इस पार्टी का उदय "कला और पेशा" मे बँटी वंचित हजारो कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोगो के उद्धार के लिऐ:---15/3/2019 को BSP जन्मदाता मान्यवर काँशीराम साहब के जन्मदिन पर इस पार्टी का गठन हुआ:----9819316944*

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल कर सकती है। अबू आसिम आजमी

चित्र
अबु आसिम आज़मी एवं पूर्व मंत्री अताउर रहमान का पूर्व ब्लाक प्रमुख वफाउर रहमान व उत्तर हलीम ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बहेड़ी, (अनीता देवी)समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक  अबू आसिम आजमी साहब के नगर पंचायत रिछा  आगमन पर अबू आसिम आजमी एवं पूर्व मंत्री अताउर्रहमान को जिया बैंकट हाल रिछा पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान एवं डा.हलीम अहमद साहब ने बड़ी फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।इस मौके पर समाज वादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अबू आसिम आजमी साहब ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में हालात बद से बदतर हो गए हैं।किसान और नौजवान सभी परेशान हैं दस महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है।छ: सौ से अधिक किसानों की आंदोलन के चलते मृत्यु हो गई है।मंहगाई आसमान छू रही है नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं।महिलाएं सुरक्षित नहीं है। उत्तर प्रदेश में भाजपा को केवल समाज वादी पार्टी ही उखाड़ फेंकने का काम करेगी।इस लिए आप सभी लोगों से अपील करता हूं कि 2022 के चुनाव में आदरणीय र

गुर्जर समाज वा जाटव समाज के तमाम लोगों ने भाजपा व बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, अताउर रहमान।

चित्र
भाजपा व बसपा छोड़कर आए तमाम लोगों का पूर्व मंत्री ने फूल मालाएं पहनाकर  स्वागत किया बरेली, (अनीता देवी की रिपोर्ट) बहेडी के ग्राम पिंडारी अभयचंद में एक सभा हुई। जिसके मुख्य अतिथि समाज वादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान रहे।कार्यक्रम का आयोजन समाज वादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष फौजी गंगा राम गुर्जर एवं सपा नेता सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने किया। जयवीर सिंह गुर्जर,पूर्व प्रधान जागन सिंह गुर्जर, फौजी भागीरथ सिंह गुर्जर, पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा,पूर्व प्रधान प्रेमसिंह गुर्जर,गुरजीत सिंह गुर्जर,दोधराज यादव, बांधूराम मौर्य,रामचरन गुर्जर, बेद राम गुर्जर, उमाशंकर गुर्जर,उमेश गुर्जर, कृष्णपाल मौर्य,बांधूराम मौर्य, पूर्व प्रधान टीकाराम खंडसारी,अमरपाल सिंह, रहीस अहमद, मझले, अली अहमद आदि ने अताउर्रहमान का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए अताउर्रहमान ने कहा भाजपा शासन में पेट्रोल, डीजल, गैस, सरसों का तेल आदि खाद्य सामग्रीयों पर दोगुनी मंहगाई बढ़ गई है।किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है।किसान दस महीने से गाजीपुर बार्डर पर काले कानूनों को वापस करने के लिए

पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में ममता बनर्जी की शानदार जीत से भाजपा की हुई फिर किरकिरी।

चित्र
  बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल को ममता बनर्जी ने लगभग, 58,832 हज़ार मतों से हराया। नई दिल्ली /कोलकाता (अनवार अहमद नूर)पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उप-चुनाव में भवानीपुर सीट को एक बड़े अंतर से जीत लिया है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल को क़रीब 58 हज़ार मतों से हराया। टिबरीवाल ने हार स्वीकार कर ली है। ममता को 84 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद से तृणमूल समर्थकों में जश्न का माहौल है। जीत के बाद ममता ने कहा, 'मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 मतों के अंतर से जीता है और निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है। जनता के प्यार से जीत मिली है।  ममता बनर्जी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे विजय जुलूस नहीं निकालें, बल्कि बाढ़ पीड़ितों की मदद करें। मुख्यमंत्री ने यह कहते हुए सवाल उठाए कि भवानीपुर जैसी छोटी जगह पर भी 3500 सुरक्षाकर्मी लगाए गए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के ख़िलाफ़ साज़िश हुई। मतगणना के  चलते ही ममता बनर्जी पहले चरण में लगभग 3000 मतों से आगे थीं। इसके बाद तीसरे चरण की मतगणना में उनकी बढ़त 6 हज़ार

पूर्व मंत्री अताउर रहमान के लगातार प्रयासों से विपक्षी दलों को छोड़कर समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त कर रहे हैं, लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

चित्र
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में अपना योगदान दें तभी आम जनता को राहत मिलेगी, अताउर रहमान बहेड़ी, (Report By Aneeta Devi)समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर पूर्व मंत्री अताउर रहमान की मौजूदगी में ग्राम खजुरी खेड़ा वा उतरसिया के जाटव समाज के बहुत सारे लोगों ने बीएसपी छोड़ कर समाजवादी पार्टी जॉइन की अताउर रहमान ने सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया और कहा कि आज मौजूदा सरकार की दमनकारी नीतियों से आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है डीजल पैट्रोल गैस और कड़वे तेल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने आम जनता की कमर तोड़ दी है उत्तरप्रदेश में क़ानून नाम की कोई चीज़ नहीं है अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं आप सभी लोगों को आज ही से समाजवादी पार्टी के प्रचार प्रसार में लग जाएं और पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें और अखिलेश यादव सपा सुप्रीमो को उत्तरप्रदेश का मुख्यमंंत्री बनाने में अपना योगदान दें तभी आम जनता को राहत मिलेगी  पार्टी जॉइन करने वालों के नाम इस प्रकार हैं सुशील कुमार जाटव, अरुण कुमार जाटव, भीमपाल जाटव, शेर सिंह जाटव, लोचन प्रसाद जाटव, गजेन्

यूपी चुनाव से पहले जनता और सत्ता और विपक्षी दलों को लेकर विश्लेषण*

चित्र
महिपाल यादव  वरिष्ठ पत्रकार  *बीजेपी के चक्रव्यू से बचने के लिए बिहार चुनाव से सीख लेनी होगी और कलकत्ता की शेरनी ममता दीदी से विजय की रणनीति आगामी विधानसभा चुनाव के आने से पहले विपक्षी दलों को यूपी , उत्तराखंड, गुजरात चुनाव में तैयारी करनी होगी पदाधिकारियों   प्रभारीयो की नीति का फार्मूला मोदी और शाह ने फ़ैल कर दिया है इस बात को समझने की जरूरत है जिस भी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को अनदेखा किया चाटुकार पदाधिकारियों को तवज्जो दी वे सत्ता से बाहर हुये जमीनी स्तर पर सही हकीकत कार्यकर्ता ही दे सकता है लहरों से सरकारें नहीं बनती बिहार उदाहरण है मीडिया ने लहर चला कर पदाधिकारियों ने और पूर्व विधायकों ने तेजस्वी की रफ्तार को बढ़ा दिखा कर बीजेपी की नितीश कुमार के माध्यम से वापसी करा दी और सच मानिए उनकी ये वापसी दो हजार चौबीस में बीजेपी के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगा जो बिहार का विपक्ष रफ्तार और लहरों के चक्कर में ओवरकॉन्फिडेंस होकर चुनावी समर में कूद पड़े और नीतीश कुमार को इतिहास लिखवा दिये मुस्लिम समुदाय की जातियों का सही समीकरण ना बैठा पाना और यादवों का बंट जाना पप्पू यादव की ओर इन सबको यूपी मे

भाजपा सरकार में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ वोट कर बनाए समाजवादी सरकार - लीलावती कुशवाहा

चित्र
  योगी, मोदी की सरकार ने कोरोना काल में बच्चों के हाथ से कलम छीनने का काम किया, लीलावती कुशवाहा  बरेली 1अक्तूबर(बरेली से अनीतादेवी की रिपोर्ट) समाजवादी पार्टी महिला सभा का एक सम्मेलन आईएमए हॉल मेंआयोजित किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी श्रीमती लीलावती कुशवाहा रही कार्यक्रम की अध्यक्षता बरेली जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने करी कार्यक्रम में बरेली की 9 विधानसभाओं से भारी संख्या में महिलाएं इकट्ठी हुई मुख्य अतिथि लीलावती कुशवाहा ने कहा की भाजपा सरकार में लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं महिला अपराधों में भारी बढ़ोतरी हुई है मोदी योगी सरकार बात तो महिला सशक्तिकरण की करती है मगर महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध पर मौन धारण किए रहती है योगी मोदी सरकार ने कोरोना काल में बच्चों के हाथ से कलम छीनने का काम किया है । कोरोना संक्रमण काल में सरकार के गैर जिम्मेदाराना कार्यों के कारण प्रदेश का भारी नुकसान हुआ है। लीलावती कुशवाहा ने सभी महिलाओं को 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लिए संकल्प दिलवाया । प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला आयोग के पूर्व

नेशनल लोक कल्याण पार्टी पंजाब और उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी

चित्र
 Report By : Fazle Gufran नई दिल्ली: नवगठित राजनैतिक पार्टी, नेशनल लोक कल्याण पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी के सदस्यों ने बुधवार को प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की। पंजाब और उत्तराखंड राज्य में जनहित, जनसेवा के मकसद से लोक कल्याण पार्टी का उदय हुआ है। आज प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में नेशनल लोक कल्याण पार्टी की पहली कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे पार्टी के प्रधान सरदार इंदरप्रीत सिंह ने मिडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के 10 लाख से ज्यादा किसान केमिकल फर्टिलाइजर के वजह से कैंसर से पीड़ित है, और केमिकल फर्टिलाइजर एक माफिया के रूप में देश में कार्य कर रहा, अगर हमारी पार्टी पंजाब में सरकार बनाती है तो सबसे पहले केमिकल फर्टिलाइजर पर रोक लगाकर आर्गेनिक खेती को बढ़ावा दूंगा और 1970 की खुशहाल खेती को वापस लाऊंगा। इंदरप्रीत सिंह ने बताया कि पार्टी आगामी चुनावों में जनकल्याण जनहित जनशक्ति के लिए काम करेंगी। अगले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी अन्य राजनीतिक दलों को सशक्त चुनौती पेश करेगी।‘’  पंजाब और उत्तराखंड में

समाजवादी पार्टी में जुड़ रहे हैं सभी समाज के लोग - अता उर रहमान

चित्र
बहेडी( बरेली) 17/09/2021 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर पूर्व मंत्री श्री अता उर रहमान जी की मौजूदगी में ग्राम भूला भूलन्या, ठिरिया बांके, उद्रा, मल्लपुर सब्राह, चुराई डांडी, राई नवादा, राजू नगला, अटरया, और गिरधर पुर के दर्जनों लोग बीजेपी और बीएसपी छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। श्री अता उर रहमान जी ने सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। और कहा, कि समाजवादी पार्टी सर्वसमाज की पार्टी है। सभी वर्गों का मान सम्मान करती है। और उनके मूल अधिकारों को सुरक्षा की गारंटी देती है। आप सभी अपने अपने क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें और 2022 में श्री अखिलेश यादव जी को एक बार फिर उत्तरप्रदेश का मुख्यमंंत्री बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान करें।*      *पार्टी जॉइन करने वालों के नाम इस प्रकार हैं-* कोमिल प्रसाद गंगवार, पोथी राम गंगवार, मुन्ना लाल गंगवार, मुकेश गंगवार, नरेंद्र गंगवार, बाबु राम गंगवार पूर्व बी.डी.सी., राजेश कुमार गंगवार, सुरेन्द्र सिंह बेलदार, मान सिंह बेलदार, भान सिंह बेलदार, बिट्टू सिंह बेलदार, भूपेंद्र सिंह मौर्य, नरायन

समाजवादी पिछड़ा वर्ग के विशाल सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल कश्यप मुख्य अतिथि रहे।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अनीता देवी की रिपोर्ट। पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बहेड़ी विधानसभा से नव नियुक्त प्रदेश सचिव एडवोकेट रामेंद्र कश्यप भी उपस्थित रहे।  बरेली, दिनांक 16 सितंबर 2021 को जिला बरेली में समाज वादी पिछड़ा वर्ग का विशाल सम्मेलन लाल फाटक पर हुआ। जिस के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर  राजपाल कश्यप रहे।   डॉक्टर राजपाल कश्यप का भव्य स्वागत किया गया और उनके साथ सपा पूर्व मंत्री अताउर्रहमान , जिला अध्यक्ष इंजी.अगम मौर्य  एवं वरिष्ठ सपा नेतागण मंच पर उपस्थित रहे। बहेड़ी विधानसभा से नवनियुक्त प्रदेश सचिव एड. रामेंद्र कश्यप के नेतृत्व में सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता व पदाधिकारी कारों व मोटरसाइकिलों से बरेली सम्मेलन में पहुंचे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, पिछड़ा वर्ग विधानसभा अध्यक्ष प्रेमपाल राठौर, बहेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग चंद्रसेन मौर्य, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, एड. राजेश कश्यप, महासचिव हाशिम अली, कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य,सपा नेता राजू मौर्य, ओमवीर सिंह राठी, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, चौधरी दिन

समाजवादी पार्टी की प्रदेश व्यापी सामाजिक न्याय यात्रा शाहजहांपुर से बीसलपुर होते हुए आज पीलीभीत पहुंची।

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट। समाजवादी पार्टी की प्रदेश व्यापी समाजिक न्याय यात्रा आज शाहजहांपुर से बीसलपुर के रास्ते पीलीभीत पहुंची, तदोपरांत शहर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन भी हुआ जिसमें बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ रही। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डा. राजपाल कश्यप जी के नेतृत्व में प्रदेश व्यापी समाजिक न्याय यात्रा बुधवार को शाहजहांपुर से बीसलपुर के रास्ते पीलीभीत पहुंची। यह यात्रा जनपद में खनंकापुल, बीसलपुर, टिकरी, बरखेड़ा, पौटा व आसाम चैराहा होते हुए रामलीला क्रासिंग के निकट सेलेब्रेशन बैंकट हाॅल पहुंची, इस यात्रा का सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से जगह-जगह स्वागत भी किया।   सेलेब्रेशन बैंक्ट हाॅल में पिछड़ वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एम.एल.सी. डा. राजपाल कश्यप ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बढ़ती मंहगाई और घटती आमदनी से हर वर्ग त्रस्त है और भाजपा सरकार अपनी झूठी तरीफों में मस्त है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के र

पूर्व मंत्री अताउर रहमान की संस्तुति पर डॉक्टर चितवन कौर को समाजवादी महिला सभा बहेड़ी विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत कर सपा जिला अध्यक्ष अगम मौर्या ने दिया नियुक्ति पत्र।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अनीता देवी की रिपोर्ट  नव नियुक्त विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चितवन कौर का सपा कार्यालय बहेड़ी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।  बरेली, दिनांक 14 सितंबर 2021को समाज वादी पार्टी जिला कार्यालय बरेली में पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी की संस्तुति पर बहेड़ी विधानसभा से निवासी सिरसा फार्म  डा.चितवन कौर को महिलासभा का विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया।   जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने नियुक्ति पत्र सौंपा।     डा.चितवन कौर का बहेड़ी सपा कार्यालय पंहुचने पर स्वागत किया गया।   इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, नगर प्रभारी नसीमउर्रहमान, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, स.प्रभजोत सिंह, हर स्वरूप मौर्य, हाशिम अली,जि.पं.स.कमरुद्दीन सैफी, मा.इदरीस अंसारी, प्रेमपाल राठौर,गंगाराम राठौर ,प्रेमपाल गंगवार,लाल सिंह बौद्ध, दीपचंद कोहरी,इमरान रजा,मो.फरजान आदि मौजूद रहे।

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा बरेली ने किया अपनी कमेटी का विस्तार - असलम खान

चित्र
  बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट सपा अल्पसंख्यक सभा, पोल खोल पैदल यात्रा जिसमें बीजेपी की गलत नीतियों की घर जाकर सपा कार्यकर्ता जनता को देंगे जानकारी। बरेली,आज समाजवादी अल्पसंख्यक सभा बरेली ने अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष  असलम खान साहब के नेतृत्व में संघठन का विस्तार करते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में बताते कमेटी में नए सदस्यों को जिम्मेदारी दी जिसमे गुरुजीत सिंह को अल्पसंख्यक सभा का जिला महासचिव, बजमेरी खान को बरेली की फरीदपुर विधानसभा का उपाध्यक्ष, ताहिर इदरीसी को मीरगंज विधानसभा का उपाध्यक्ष, असलम अंसारी को नवाबगंज विधानसभा का अध्यक्ष नामित किया गया। इसके अलावा जावेद यार खान, जुल्फिकार खान, अब्दुल अजीज खान, आसिम खान, हसीन मियां, मो. फैमी, फहतयार खान, सरोश खान, नोमान खान, सुबूर खान, मुजाहिद खान, मो. फरमान, आसिम खान आदि लोग को सदस्यता दी गई इसके साथ ही साथ अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष माननीय असलम खान ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक अभियान की शुरुआत की जिसमे पोल खोल पैदल यात्रा जिसमे बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ घर घर जाकर

बाल्मीकि समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो कर पूर्व मंत्री अताउर रहमान को बाल्मीकि समाज के समर्थन का ऐलान किया।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट। दलित समाज, सिख समाज, पिछड़ा वर्ग के साथ ही भाजपा के कई कद्दावर नेताओं को सपा में शामिल कराने में सफल हुए हैं, अताउर रहमान दिनांक 12 सितंबर 2021 को बहेड़ी के गांव बनईया में बाल्मीक समाज का सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि समाज वादी पार्टी के पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी एवं वशिष्ठ अतिथि गुरुप्रसाद काले जी रहे।अध्यक्षता एलडीबी बैंक के पूर्व चेयरमैन चौ.सुखवीर सिंह ने की। और सम्मेलन के आयोजक ऋषि पाल बाल्मीक रहे।   *भाजपा* को छोड़कर बड़ी तादाद में बाल्मीक समाज के लोग *समाज वादी पार्टी* में शामिल हुए। श्री अताउर्रहमान जी ने कहा कि भाजपा की सरकार दलित समाज और किसानों का उत्पीड़न कर रही है। हाथरस में दलित समाज की बेटी के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई और परिजनों को मृत बेटी का मुंह भी देखने को नहीं मिला और लाश जला दी गयी। किसान काले कानूनों को वापस करने के लिए दस महीने से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन यह भाजपा सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है।    अब 2022 के चुनाव में जनता भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकने का काम कर समाजवादी पार्टी की सर

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की खास रिपोर्ट प्रियंका गांधी ने उम्मीदवारों के नामों पर किया लंबा मंथन, 25 सितंबर को करीब 40 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का  करने जा रही है ऐलान। लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दावेदारी को कैसे भी आंका जा रहा हो लेकिन पार्टी फुल चुनावी मोड में है। बताया जा रहा है कि 25 सितंबर को करीब 40 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट प्रियंका गांधी खुद जारी करेंगी। इसके लिए सभी फ्रंटल और समितियों को मजबूती से तैयार रहने और प्रत्याशियों के साथ कदम से कदम मिलाने को कहा गया है। इस पर चर्चा प्रियंका गांधी के साथ हुई बैठक में हुई थी, इसलिए प्रियंका गांधी दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आई थी।  *देर रात तक चली* *मैराथन बैठक* शुक्रवार को देर रात तक चली मैराथन बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, इसी दौरान सीएलपी लीडर मोना तिवारी भी मौजूद रहीं, पीईसी (प्रदेश इलेक्शन कमेटी) की मीटिंग के बाद प्रियंका गांधी ने सभी फ्रंटल संगठनों के कोऑर्डिनेटर के साथ मीटिंग की जिसमें विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए पूरी मेहनत से जुड़ने के लिए कहा गया। इ

केंद्रीय व्यापार संघों का संयुक्त मंच दोहराता है कृषक संयुक्त संघर्ष के साथ चट्टान जैसी एकजुटता

 निम्नलिखित प्रेस बयान को 11 दिसंबर 2020 को केंद्रीय व्यापार संघों और सेक्टोरल फेडरेशन / संघों के संयुक्त मंच द्वारा जारी किया गया था।  केंद्रीय व्यापार संघों का संयुक्त मंच दोहराता है  कृषक संयुक्त संघर्ष के साथ चट्टान जैसी एकजुटता 8 दिसंबर को संयुक्त रूप से किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के सफल होने के बाद, केंद्र सरकार इसे "पंजाब प्रश्न" नहीं कह सकती।  गृह मंत्री, श्री अमित शाह द्वारा पंजाब के किसानों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी इस तथ्य को स्वीकार किया जाता है।केंद्रीय व्यापार संघों और स्वतंत्र क्षेत्रीय संघों / संघों का संयुक्त मंच केंद्र की व्यवस्थाओं का बारीकी से पालन कर रहा है, जैसे कि कनाडा से एसजेएफ द्वारा कथित एनआईए की कथित रिपोर्टें लगाना, कथित रूप से हरियाणा के किसानों के लाखों हस्ताक्षर करने वाले कथित पत्र, एग्री-कानूनों का समर्थन  , कानूनों में संशोधन करने के लिए और कई अन्य ऐसे कपटपूर्ण उलटफेर की रणनीति तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग के खिलाफ कोई भी रास्ता बनाने में विफल रही है जो खुद एक भौतिक बल बन गए हैं।केंद्रीय व्यापार संघों और स

एग्जिट पोल में बिहार में महागठबंधन को भारी मतों से जीत

चित्र