समाजवादी पार्टी की प्रदेश व्यापी सामाजिक न्याय यात्रा शाहजहांपुर से बीसलपुर होते हुए आज पीलीभीत पहुंची।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट।

समाजवादी पार्टी की प्रदेश व्यापी समाजिक न्याय यात्रा आज शाहजहांपुर से बीसलपुर के रास्ते पीलीभीत पहुंची, तदोपरांत शहर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन भी हुआ जिसमें बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ रही।

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डा. राजपाल कश्यप जी के नेतृत्व में प्रदेश व्यापी समाजिक न्याय यात्रा बुधवार को शाहजहांपुर से बीसलपुर के रास्ते पीलीभीत पहुंची। यह यात्रा जनपद में खनंकापुल, बीसलपुर, टिकरी, बरखेड़ा, पौटा व आसाम चैराहा होते हुए रामलीला क्रासिंग के निकट सेलेब्रेशन बैंकट हाॅल पहुंची, इस यात्रा का सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से जगह-जगह स्वागत भी किया।


 




सेलेब्रेशन बैंक्ट हाॅल में पिछड़ वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एम.एल.सी. डा. राजपाल कश्यप ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बढ़ती मंहगाई और घटती आमदनी से हर वर्ग त्रस्त है और भाजपा सरकार अपनी झूठी तरीफों में मस्त है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के रोज रोज बढ़ते दामों ने जनता का जीना दूभर कर दिया है वहीं रोजगार एवं व्यापार बन्द होने की कगार पर हैं। उनहोने कहा कि भाजपा सरकार के बड़े नेता एक दूसरे की जासूसी करा रहे हैं और किसी भी हाल में अपनी कुर्सियां बचाने में लगे हैं मगर उनहे जनता के हितों की कोई भी परवाह नही है। सरकारी नौकरियों की भर्ती नही हो रही और  सरकारी विभागों व सम्पत्तियों को निजी क्षेत्रों को सौंपा जा रहा है जिससे आरक्षित वर्ग की प्रतिभाओं का भविष्य खतरे में है। इस सरकार में छात्र, युवा, महिला, व्यापारी सहित समस्त वर्गों में हाहाकार मचा हुआ है जिसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनावों में देगी। उनहोने कहा कि समाजिक न्याय यात्रा का आश्य प्रदेश की जनता को आबादी के अनुसार भागीदारी हेतु संदेश देना है। 

पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन वाली सरकारें जो सरकारी महकमें और विरासत निजी हाथों को सौंप रही हैं वह उपलब्धियां गैर भाजपा सरकारों की देन थी। एक तरफ भाजपा पूर्वर्ती सरकारों के कुछ न करने की रोना रोती है और दूसरी तरफ पहले की सरकारों के विकास कार्यों की नीलामी कर रही है यह भाजपा का दुमुंही नीति है। उनहोने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा शोषण दलितों, पिछड़ो, अल्पसंख्यकों का हुआ है तो महंगाई और बेरोजगारी की मार हर वर्ग को झेलना पड़ रही है। 

सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने प्रदेश व्यापी समाजिक न्याय यात्रा को अभूतपूर्व समर्थन मिलने की बात कहते हुए कहा कि पहली बार जनता समाजवादी पार्टी के आन्दोलनों व अभियान में अपना प्रत्यक्ष समर्थन दे रही है। उनहोने कहा कि किसानों के साथ खुला अन्याय हो रहा है, शांति व्यवस्था पगुं हो चुकी है। कोरोना ने लोगों का रोजगार छीन लिया और सरकार रोज रोज मंहगाई बढ़ा रही है, त्रस्त जनता आगामी विधानसभा चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है और अब सत्ता परिवर्तन कर की दम लेगी। 

सपा जिला महासचिव यूसुफ कादरी ने कहा कि भाजपा सरकार के पास किसी भी क्षेत्र कोई ठोस नीति न होने के कारण मंहगाई, भ्रष्टाचार, अत्याचार, अन्नयाय और बेरोजगारी को बढ़ावा मिला है। कोरोना काल में लोगों की बेबसी और जान-माल के नुकसान ने जनता को भाजपा का दुशमन बना दिया है जिसका असर आगामी चुनावों में भाजपा को सत्ता से बेदखली पर दिखेगा।

सम्मेलन के दौरान ही कोरोनाकाल में सपा नेता हाजी रियाज अहमद व गोपाल कृष्ण सक्सेना जी के निधन पर मौन रख कर उनहे श्रधांजलि भी दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने तथा संचालन जिला महासचिव यूसुफ कादरी ने किया। कार्यक्रम के अंत में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आभार व्यक्त किया।

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, जिला महासचिव यूसुफ कादरी, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, पूर्व विधायक पीतमराम, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बुधसेन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर, रामबहादुर यादव, नरेन्द्र मिश्रा कट्टर, शयामाचरण गंगवार, डा. शाने अली, मो. आरिफ, पूर्व ब्लाक प्रमुख अरूण वर्मा, उमाशंकर यादव, नीरज गंगवार, पूर्व चेयरमैन राजीव अग्रवाल टीटी, प्रदीप सोनकर, गयासुद्दीन, सुरेश कश्यप, काशीराम सरोज, असलम जावेद अंसारी, गायत्री गंगवार, कमलेश परिहार, संजय खान, आशा वर्मा, हाजी लाडले, डिम्पल गौड़, राम प्रताप गंगवार, मीना दीक्षित, भगवान दास वर्मा, संदीप सक्सेना, आसिफ अली कादरी, प्रशांत रवि, नोमान वारसी, मुशताक अहमद, हरिपाल सिंह लोधी, विक्रम गंगवार, नन्हे चैधरी, निरंजन गंगवार, धर्मेन्द्र गौतम, रियाज खान, दीपक वर्मा,  जिया उल इस्लाम गुड्डू, अकबर अहमद अंसारी, सतनाम सिंह देओल, शरफुद्दीन नूरी, अदील मलिक, अनिकेत यादव, राजेश गंगवार, विक्रम गंगवार, मुकतदिर हयात खां, सुरेश वर्मा, इजहार मलिक, अखलाक अंसारी, मखदूम खां, शीबू मलिक, मंजीत सिंह गिल, अब्दुल कादिर, नरेश सागर, लियाकत सलमानी, सददीक हुसैन, अािरश मलिक, सहित सैंकड़ो सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना