गुर्जर समाज वा जाटव समाज के तमाम लोगों ने भाजपा व बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, अताउर रहमान।

भाजपा व बसपा छोड़कर आए तमाम लोगों का पूर्व मंत्री ने फूल मालाएं पहनाकर  स्वागत किया

बरेली, (अनीता देवी की रिपोर्ट) बहेडी के ग्राम पिंडारी अभयचंद में एक सभा हुई। जिसके मुख्य अतिथि समाज वादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान रहे।कार्यक्रम का आयोजन समाज वादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष फौजी गंगा राम गुर्जर एवं सपा नेता सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने किया। जयवीर सिंह गुर्जर,पूर्व प्रधान जागन सिंह गुर्जर, फौजी भागीरथ सिंह गुर्जर, पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा,पूर्व प्रधान प्रेमसिंह गुर्जर,गुरजीत सिंह गुर्जर,दोधराज यादव, बांधूराम मौर्य,रामचरन गुर्जर, बेद राम गुर्जर, उमाशंकर गुर्जर,उमेश गुर्जर, कृष्णपाल मौर्य,बांधूराम मौर्य, पूर्व प्रधान टीकाराम खंडसारी,अमरपाल सिंह, रहीस अहमद, मझले, अली अहमद आदि ने अताउर्रहमान का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।



सभा को संबोधित करते हुए अताउर्रहमान ने कहा भाजपा शासन में पेट्रोल, डीजल, गैस, सरसों का तेल आदि खाद्य सामग्रीयों पर दोगुनी मंहगाई बढ़ गई है।किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है।किसान दस महीने से गाजीपुर बार्डर पर काले कानूनों को वापस करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे  हैं।उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा की गलत नीतियों से अब त्रस्त हो चुकी है।इस लिए अब 2022 के चुनाव में हम आप सब लोग मिलकर समाज वादी पार्टी की सरकार बना कर राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम करें।तभी उत्तर प्रदेश का विकास होगा।

  फौजी गंगा राम गुर्जर ने कहा बहेड़ी विधानसभा से पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी को एक ऐतिहासिक जीत दिला कर बहेड़ी का विधायक बनाने का काम करेंगे।और सभा में आये हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर गुर्जर समाज व जाटव समाज के तमाम लोगों ने भाजपा व बसपा को छोड़कर समाज वादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। और पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी ने सभी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। ग्राम पिंडारी अभयचंद से पातीराम गुर्जर, छत्रपाल गुर्जर, उमाशंकर गुर्जर, जगदीश प्रसाद गुर्जर, फौजी भागीरथ गुर्जर, वेद राम गुर्जर, प्रेम पाल गुर्जर, गजेंद्र सिंह गुर्जर, निर्वान सिंह गुर्जर, नोनी राम गुर्जर, गेंदन लाल गुर्जर,सेठ नत्थूलाल गुर्जर, सोमपाल गुर्जर, बांधूराम मौर्य, सतीश चंद मौर्य, हरिराम मौर्य,लालता प्रसाद मौर्य, माखनलाल मौर्य, ओमप्रकाश राठौर, हरलाल राठौर, थान सिंह राठौर, लालसिंह राठौर, हेमराज राठौर, धारासिंह सक्सेना,पूर्व प्रधान जागन सिंह,भूपराम जाटव, हरीराम जाटव,पीतम जाटव, महेंद्र सिंह जाटव, आनंदी लाल जाटव, रामचरन लाल जाटव, पातीराम जाटव, वेदप्रकाश जाटव, विनोद कुमार जाटव, पूरनलाल जाटव, हरद्वारी लाल जाटव, राजेंद्र सिंह जाटव, भीमरतन जाटव, मोहनलाल जाटव, रमेश चंद जाटव, सतीश चंद जाटव, अम्बाप्रसाद जाटव, राजवीर जाटव, राहुल कुमार जाटव, संदीप सिंह जाटव, कृष्ण पाल जाटव आदि ने समाज वादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, जिला उपाध्यक्ष चौ.विजेंदर सिंह,चौ.अनीत पाल सिंह, जि.पं.स.डा.ब्रह्म स्वरुप सागर, वरिष्ठ सपा नेता चौ.सुरेंद्र सिंह नेता जी,चौ.अमित सिंह, हरस्वरूप मौर्य, राजू मौर्य, स.राजेंद्र सिंह बराड़,हाशिम अली,तौफीक मलिक, नसीम मलिक, एड.बालमुकुंद गंगवार, झम्मन लाल गुर्जर,पिंटू गुर्जर, ललित गंंगवार, मोहित शर्मा, रामेश्वर दयाल शर्मा,तीर्थ श्रीवास्तव,नावेद खां,विधानसभा मिडिया प्रभारी विजय दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश