बाल्मीकि समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो कर पूर्व मंत्री अताउर रहमान को बाल्मीकि समाज के समर्थन का ऐलान किया।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट।

दलित समाज, सिख समाज, पिछड़ा वर्ग के साथ ही भाजपा के कई कद्दावर नेताओं को सपा में शामिल कराने में सफल हुए हैं, अताउर रहमान

दिनांक 12 सितंबर 2021 को बहेड़ी के गांव बनईया में बाल्मीक समाज का सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि समाज वादी पार्टी के पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी एवं वशिष्ठ अतिथि गुरुप्रसाद काले जी रहे।अध्यक्षता एलडीबी बैंक के पूर्व चेयरमैन चौ.सुखवीर सिंह ने की। और सम्मेलन के आयोजक ऋषि पाल बाल्मीक रहे।

  *भाजपा* को छोड़कर बड़ी तादाद में बाल्मीक समाज के लोग *समाज वादी पार्टी* में शामिल हुए।


श्री अताउर्रहमान जी ने कहा कि भाजपा की सरकार दलित समाज और किसानों का उत्पीड़न कर रही है। हाथरस में दलित समाज की बेटी के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई और परिजनों को मृत बेटी का मुंह भी देखने को नहीं मिला और लाश जला दी गयी। किसान काले कानूनों को वापस करने के लिए दस महीने से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन यह भाजपा सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है।

   अब 2022 के चुनाव में जनता भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकने का काम कर समाजवादी पार्टी की सरकार और आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी।

  कार्यक्रम के आयोजक ऋषि पाल बाल्मीक ने कहा कि अब बाल्मीक समाज भी 2022 के चुनाव में बहेड़ी विधानसभा से श्री अताउर्रहमान जी को भारी मतों से विजयी बनाकर विधायक बनाने का सहयोग करेगा।

  *भारतीय जनता पार्टी* को छोड़कर वीरपाल बाल्मीक,अजय बाल्मीक, सुखलाल बाल्मीक, तिलकराम बाल्मीक, अनुज बाल्मीक ,राम आसरे बाल्मीक, रामकृष्ण बाल्मीक ,रोहित बाल्मीक ,सूरज बाल्मीक, हरवीर बाल्मीक, पप्पू बाल्मीक ,राजेंद्र बाल्मीक ,महेंद्र बाल्मीक ,सतपाल बाल्मीक, जयपाल बाल्मीक,रामगोपाल बाल्मीक, रमेश बाल्मीक, विनोद बाल्मीक आदि ने *समाजवादी पार्टी* की सदस्यता ग्रहण की,और श्री अताउर्रहमान जी ने सभी का स्वागत किया।

    इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, सपा पार्षद डालचंद बाल्मीक,अतिकाय सिंह, जिलापंचायत सदस्य कमरुद्दीन सैफी,जिला पंचायत सदस्य ब्रह्म स्वरूप सागर, नगर प्रभारी नसीमउर्रहमान, चौ.पुष्पेन्द्र सिंह, हाशिम अली, हरस्वरूप मौर्य, राजू मौर्य, धर्मवीर मौर्य, चौधरी बेचे सिंह, प्रधान जाहिद खां, पूर्व प्रधान गुड्डू , हाफिज कलामुद्दीन, प्रधान अयूब शाह, वीरपाल गंगवार, अखलाक अहमद, परमानंद गंगवार, सपा नेता तौफीक मलिक, आसिफ नेताजी, डॉक्टर अनीस अहमद,सपा नेता वारिस खां,खलील अहमद, तीर्थ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।एवं संचालन सुरेंद्र सोनकर ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र