सैक्टर स्तरीय पी , डी, ए,पंचायत का आयोजन सैक्टर 5 में किया गया

 Report By:Anita Devi 

आज दिनांक 13- 07- 2025 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सैक्टर स्तरीय पी , डी, ए,पंचायत का आयोजन सैक्टर 5 में किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव/पूर्व मंत्री/विधायक बहेड़ी माननीय अता उर रहमान जी रहे पंचायत में बोलते हुए श्री अता उर रहमान जी ने बाबा साहेब डा,भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर विस्तार से



प्रकाश डाला और लोगों को बाबा साहेब डा,भीमराव अंबेडकर जी के बताए रास्तों पर चलने को कहा तथा श्री रहमान ने आगे बोलते हुए कहा कि यह सरकार बाबा साहेब डा,भीमराव अंबेडकर जी के बने संविधान को खत्म कर दलित व पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करने का


काम कर रही है इसलिए हम सभी दलित पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में पी , डी, ए,सरकार बनाना है और बाबा साहेब डा,भीमराव अंबेडकर जी के मिशन को सिर्फ अखिलेश यादव जी ही पूरा कर सकते हैं इसलिए हमें 27 के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनना है

    पी, डी, ए, पंचायत को संबोधित करने वाले अन्य वक्ताओं के नाम इस प्रकार हैं 

  ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह जी, ज़िला पंचायत सदस्य डॉ, ब्रह्म स्वरूप सागर, ज़िला पंचायत सदस्य कमरुद्दीन सैफी,हरीश सागर, राजू मौर्य, वारिस हुसैन खां,प्रेमपाल राठौर, राकेश कुमार सागर, सुरेन्द्र पाल सागर, राजेंद्र प्रसाद ठेकेदार, रफीक अहमद मंसूरी प्रधान जी, चंदन खां आदि 




     इस मौके पर जितेंद्र कुमार गौतम, मनोज कुमार गौतम, दुर्गा प्रसाद गौतम, ओमवीर सिंह गौतम, यशपाल गौतम, नरपत सिंह गौतम, देवेंद्र गौतम,ताराचंद गौतम, राहुल गौतम, दया राम गौतम, शिवम गौतम, आकाश गौतम, संजीव



गौतम, छवि नाथ गौतम, टीकाराम गौतम, डालचंद गौतम, रौशन लाल गौतम, महेंद्र गौतम, रमेशचंद्र गौतम,रामस्वरूप गौतम, राजूपाल गौतम, हिमांशु गौतम,दुर्गा प्रसाद सागर,मानसिंह सागर,चंद्रपाल सागर, सुरेश पाल सागर, रवि सागर, जमना प्रसाद सागर, हरीश सागर,चूरा मल सागर, बादाम सिंह सागर, लाल सिंह

सागर,भगवानदास सागर,जीवन लाल कश्यप, प्यारे लाल कश्यप,गया राम चंद्र सक्सेना आदि भारी संख्या में लोग मौजुद रहे

   सभा का संचालन विधानसभा कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य ने किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल