वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ यात्रा पुलिस सहायता केंद्र का पिता काटकर उद्घाटन किया गया
रिपोर्ट - ख़ामिश सिद्दीकी
बदायूं,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा जनपद में अलग अलग स्थानों पर काँवड़ यात्रा पुलिस सहायता केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा कांवडियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हे फल इत्यादि वितरित किये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा श्रावण मास एवं काँवड़ यात्रा को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत बाबूजी कल्यान सिंह चौक, थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत अवन्ती बाई चौराहा तथा लालपुल तिराहा पर काँवड़ यात्रा पुलिस सहायता केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
राज मार्ग से होकर गुजरते शिव भक्त कांवड़ियों की सहायतार्थ थाना उझानी, सिविल लाइन्स व कोतवाली क्षेत्र में कांवड़ यात्रा पुलिस सहायता केन्द्र / सेवा शिविर का का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कांवड़ यात्री व गणमान्य लोग मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शिव भक्तों पर श्रद्धा भाव से पुष्प वर्षा करते हुए फल इत्यादि से सेवा की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी, पुलिस उपाक्षीक नगर रजनीश कुमार उपाध्याय, पुलिस उपाधीक्षक उझानी डा0 देवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952