सावन भर प्रत्येक सोमवार से पहले काँवड़ यात्रियों के लिए सड़कें होगी साफ: डॉ आस्था*

 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने सावन के महीने में कछला और हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों के शहर में प्रवेश होने से मंदिरों तक जाने वाले प्रमुख मार्गों पर जिन स्थानों पर कूड़ा पड़ा होता है वहां विशेष सफाई रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों पर निरीक्षण करके अधिशासी अधिकारी को प्रतिदिन डंपिंग पॉइंट और कूड़ा डाले जाने वाले स्थानों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक सोमवार से पहले वाली रात कांवड़ियों के जाने


वाले मार्गों पर झाड़ू लगवाने के बाद कूड़ा उठाने और चूने से सड़क सजाने को कहा है। कांवरियों के मार्ग पर पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए हैं।  इसके अलावा गंदगी मिलने पर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है। 

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने शनिवार को शहर में मुख्य मार्गों पर कूड़ा एकत्र किए जाने वाले स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे सावन भर कावड़ यात्रियों के मार्गो पर सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। डॉ आस्था ने निर्देश दिए कि अधिशासी अधिकारी स्वयं इन मार्गो पर निकालकर स्थलीय निरीक्षण प्रतिदिन करें जिससे की कावड़ यात्रियों को दिक्कत न होने पाए मंदिरों के आसपास प्रतिदिन झाड़ू लगाकर कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि श्रावण मास में गंगा जल लेकर हजारों कांवड़ यात्री शहर के नौगवां चौराहा और ईदगाह चौराहा से होते हुए शहर में प्रवेश करते हैं। कांवरिया दूधिया नाथ मंदिर से होते हुए लेखराज चौराहा, गीता मंदिर रोड, लोहा बाजार और लकड़ी मंडी जाटों चौराहा से होते हुए बरेली दरवाजा की ओर जाते हैं। इसके बाद वे गौरीशंकर मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं। काफी संख्या में कांवरिया स्टेशन रोड स्थित अर्धनारीश्वर मंदिर पर भी जल चढ़ाने पहुंचते हैं। इस बीच रास्ते में जहां-जहां डंपिंग पॉइंट बने हुए हैं, वहां सुबह जल्दी कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जाए। सड़क को साफ किया जाए और दिन में लगातार सफाई नायक मौके पर रहकर मॉनिटरिंग करें। जिससे कि कांवड़ यात्रियों के मार्ग पर सफाई व्यवस्था बिल्कुल ठीक रहे। उन्होंने सफाई निरीक्षक से भी कहा कि वे लगातार पूरे सावन के महीने में इन मार्गों पर लगातार निरीक्षण करते रहेंगे। सावन के सोमवार से पहले वाली रात में कवर यात्रियों के मार्ग पर झाड़ू लगाई जाएगी और चूने से सड़कों को सजाया जाएगा, जिससे कि सोमवार को सुबह से श्रद्धालु स्वच्छ सड़क से होते हुए मंदिरों की ओर प्रस्थान करेंगे। बताया कि प्रमुख शिवालयों के पास पालिका की ओर से पानी के टैंकर भी खड़े किए जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल