संदेश

बहेड़ी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में गोल्ड लोन लेने वालों ने किये अपने अनुभव साझा

Report By: Anita Devi  बहेड़ी (बरेली) आज स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में गोल्ड लोन लेने वालों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर एसबीआई बहेड़ी शाखा प्रबंधक विनीत कुमार ने कहा कि अच्छा लगता है जब आप कुछ बेहतर करने का प्रयास करते हो और उसमें सफलता मिलती प्रतीत होती है। आज बहेड़ी के स्थानीय निवासी जिन्होंने हमारी SBI बहेड़ी शाखा से *"गोल्ड लोन"* लिया और हमारी सर्विस से संतुष्ट होकर खुले दिल से प्रशंसा की।  हमारे संतुष्ट ग्राहक के यह प्रशंसा के शब्द मुझे और मेरी टीम को और बेहतर करने को ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।   आपसे भी हमारा विनम्र अनुरोध है कि कृपया हमारी सेवाओं और व्यवहार का समुचित फीडबैक हमें प्रदान करें, ताकि हमें ऊर्जा मिलती रहें

शहर के विकास एवं स्वच्छता व्यवस्था हेतु विद्यालय प्रबंधको के साथ सहयोग व सहभागिता बैठक आयोजित की गई

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल द्वारा शहर के समग्र विकास और स्वच्छता व्यवस्था हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों के साथ सहयोग और सहभागिता की बैठक आयोजित की गई। इस संबंध में विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य से सुझाव लिए गए। बैठक की अध्यक्षता डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने की। शहर के सिल्वर लीफ होटल में आयोजित शहर के समग्र विकास एवं स्वच्छता व्यवस्था हेतु सहयोग और सहभागिता की बैठक में बोलते हुए डॉ आस्था अग्रवाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के प्रयासों से स्कूली बच्चों में जागरूकता और उनको स्वच्छता अभियान में सम्मिलित करके शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। बच्चे जब स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे तो घर के बड़े भी इस अभियान में शामिल हो जाएंगे। कहा कि विद्यालय में शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ 11 लोगों का स्वच्छता सारथी क्लब के गठन किया जाना चाहिए। बच्चों को स्वच्छता से संबंधित और शहर के विकास से संबंधित मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। नगर पालिका की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले विद...

अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल द्वारा शहर के समग्र विकास और स्वच्छता व्यवस्था हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों के साथ सहयोग और सहभागिता की बैठक

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल द्वारा शहर के समग्र विकास और स्वच्छता व्यवस्था हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों के साथ सहयोग और सहभागिता की बैठक आयोजित की गई। इस संबंध में विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य से सुझाव लिए गए। बैठक की अध्यक्षता डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने की। शहर के सिल्वर लीफ होटल में आयोजित शहर के समग्र विकास एवं स्वच्छता व्यवस्था हेतु सहयोग और सहभागिता की बैठक में बोलते हुए डॉ आस्था अग्रवाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के प्रयासों से स्कूली बच्चों में जागरूकता और उनको स्वच्छता अभियान में सम्मिलित करके शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। बच्चे जब स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे तो घर के बड़े भी इस अभियान में शामिल हो जाएंगे। कहा कि विद्यालय में शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ 11 लोगों का स्वच्छता सारथी क्लब के गठन किया जाना चाहिए। बच्चों को स्वच्छता से संबंधित और शहर के विकास से संबंधित मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। नगर पालिका की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले विद...

सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी है कांवड़ यात्रा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

चित्र
सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी है कांवड़ यात्रा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2017 से पहले सरकारी नौकरियों पर ‘बंदरबांट’ होती थी। चाचा, भतीजा और रिश्तेदार वसूली में जुट जाते थे। कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश रचने वाले समाज की जागरूकता और प्रशासन की तत्परता से हुए विफल- मुख्यमंत्री 2017 से पहले बरेली में हर तीसरे महीने दंगा होता था, लेकिन आज नाथ कॉरिडोर बरेली की पहचान बना है- मुख्यमंत्री सुरक्षा में सेंघ लगाने वालों का सम्मान करती थीं पिछली सरकारें- सीएम योगी डबल इंडन की सरकार विरासत को विकास के साथ जोड़ रही है, बरेली में तेजी के साथ विकास हो रहा है- मुख्यमंत्री बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  विपक्षी दलों की तुष्टीकरण की राजनीति पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश रचते हैं, लेकिन समाज की जागरूकता और प्रशासन की तत्परता से ऐसे तत्व विफल हो जाते हैं। यह यात्रा अब सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी है। बरेली में लाखों श्रद्धालुओं ने नाथ गलियारे में जलाभिषेक कर अपनी आस्था प्रकट की, जो श...

महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार अपने चरम पर है लोग कांग्रेस को विकल्प के रूप में देख रहे हैं -महफूज खान

चित्र
गाजियाबाद:लोनी में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। कांग्रेस के लोनी ब्लॉक कार्यालय पर आयोजित की गई। नगर अध्यक्ष अजय शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  कांग्रेस को लोनी नगर में मजबूत किया जाएगा।  आज इस बात की जरूरत है कि कांग्रेस को मजबूत किया जाए। कांग्रेस के कार्यकर्ता हर गली हर मौहल्ले में मौजूद है लेकिन जरूरत इस बात की है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इकट्ठा किया जाए। इस बैठक में जिला महासचिव महफूज खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है राम जनमानस की जिंदगी दुबर हो गई है यूपीए की सरकार में 420 रुपए में  गैस सिलेंडर मिलता था आज 850 रुपए का गैस सिलेंडर है। जो पेट्रोल₹64 लीटर मिला करता था वह आज 94 लीटर से अधिक है, सोने का भाव 25000 से 30000 के बीच हुआ करता था आज₹90000 से ऊपर सोने का भाव पहुंच चुका है आज एक मजदूर व्यक्ति अपना मकान नहीं बना सकता। उसके लिए मकान बनाना तो एक सपना बनकर के रह गया है, दो वक्त की रोटी एक छत और बच्चों की अच्छी पढ़ाई और स्वास्थ्य सेवाओं के...

बहेड़ी विधानसभा में पीडीए पंचायत का आयोजन बूथ प्रभारी राजेंद्र सक्सेना के द्वारा सेक्टर 24 के ग्राम भोजपुर जोगीठेर में हुआ

चित्र
अनीता देवी की रिपोर्ट  बहेड़ी (बरेली )गत 2- 8- 25 को बहेड़ी विधानसभा में पीडीए पंचायत का आयोजन बूथ प्रभारी राजेंद्र सक्सेना के द्वारा सेक्टर 24 के ग्राम भोजपुर जोगीठेर में हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेशमहासचिव  बहेड़ी विधायक  पूर्व मंत्री माननीय अता उर रहमान  रहे।  पी डी ए पंचायत में बोलते हुए  अता उर रहमान  ने कहा कि पीडीए पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है जब पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है और  पीड़ित की तरफ से एफ आई आर दर्ज होती है तो तुरंत ही पीड़ित के ऊपर भी एफ आई आर दर्ज हो जाती है इस तरह से लगभग मामले को समाप्त कर दिया जाता है दलित समाज इन सारी चीजों को खुली आंखों से देख रहा है उसके अंदर ही अंदर आक्रोश की ज्वाला भड़क रही है पूरा पिछड़ा दलित समाज बेसब्री से 2027के चुनाव का  इंतजार कर रहा है और बाबा साहब डॉ, भीम राव अंबेडकर जी के द्वारा दिए गए वोट के संवैधानिक अधिकार के माध्यम से इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठा है       पी डी ए पंचायत को संबोधित करते हुए ज़िला पंचायत सदस्य डॉ, ब्रह्म स्वरूप सागर ने...

स्वच्छता कर्तव्य और पर्यावरण जीवन की डोर मेयर राजा इक़बाल*

चित्र
उत्तर पूर्वी जिला द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता अभियान व एक पेड़ माँ के नाम तीसरा पुस्ता रिज एरिया मे सफाई अभियान के बाद वृक्षारोपण किया गया गया। स्वच्छ दिल्ली मिशन व एक पेड़ माँ  के नाम कार्यक्रम मे मेयर राजा इक़बाल जिला अध्यक्ष डॉ यू के चौधरी विधायक अजय महावर स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन सत्या शर्मा राज कुमार बल्लन कौशल मिश्रा कार्यक्रम संयोजक राहुल गौर पार्षद प्रमोद गुप्ता रेखा रानी मीडिया प्रभारी दीपक चौहान  की उपस्थिति रही।  कार्यक्रम मे बोलते हुए राजा इक़बाल ने बताया दिल्ली को स्वच्छ रखने के लिए हमें अपनी सामाजिक भूमिका को समझना पड़ेगा। भाजपा का कार्यकर्त्ता अपनी इस जिम्मेदारी के लिए प्रतिवद्ध है। हमें पर्यावरण को संरक्षित करना है और एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाना है।जिला अध्यक्ष डॉ यू के चौधरी ने बताया हमारा संकल्प है कि देश को हरा भरा बनाना है और जो वृक्ष हमारे लिए प्राण वायु प्रदान करते है उनका हमे उनको संरक्षित करना है।  विधायक अजय ने स्वच्छता अभियान की प्रमुखता करते हुए बताया दिल्ली देश की नाक है और राजधानी है दिल्ली मे साफ सफाई रखना हर नागरिक की जिम्मे...

आज इतवार दिनांक 3 अगस्त 2025 को मोहल्ला नूरीनगर मुंडिया अड्डा के पास क्लासिक इंटरप्राइजेज के नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटी (बैटरी चलित स्कूटर) के शोरूम का हुआ उद्घाटन।

चित्र
Report By:Anita Devi  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सलीम रहबर जी और प्रदेश मंत्री श्री अतुल गर्ग जी ने किया  इस उद्घाटन से शहर के लोगों में एक नया उत्साह है शोरूम के ऑनर जनाब खतीब अहमद जी ने बताया कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल किफायती हैं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हैं। इन्हें चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है, जिससे हर कोई इन्हें आसानी से खरीद और चला सकता है। विशेष रूप से छात्राओं को दी जा रही छूट एक बहुत ही सराहनीय कदम है, जो शिक्षा और स्वतंत्रता दोनों को बढ़ावा देता है। उद्घाटन समारोह में प्रदेश मंत्री श्री अतुल गर्ग जी सहित तमाम गणमान्य व्यक्तियों और व्यापारी साथियों की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी खास बना दिया। आइए इस नए सफर में शामिल हों और एक बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं। क्लासिक इंटरप्राइजेज को शुभकामनाएं! आप अपनी पसंद के अनुसार इन दोनों विकल्पों में से कोई भी चुन सकते हैं। समारोह में प्रदेश मंत्री श्री अतुल गर्ग जी वसीम आइडिया, उमर रसीद, अनूप गुप्ता, जलीस शाहजी,हाजी इरशाद मिलन, नदीम फैंसी, ह...

पीलीभीत शहर की स्वच्छ रखने के लिए डॉक्टर आस्था ने सफाई व्यवस्था की नई पहल शुरू की*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने बाजार बंद होने के बाद दिये सफाई के निर्देश पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल के निर्देश पर शहर के मार्गो पर रात में झाड़ू और सफाई का काम शुक्रवार रात से शुरू कर दिया गया है। इस सफाई अभियान के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं, जो रात में बाजार बंद होने के बाद झाड़ू सफाई आदि कार्य करेगी। जिससे कि शहर में सुबह जब व्यक्ति सो कर उठेगा तो शहर साफ दिखाई देगा। शुक्रवार रात शहर की सड़कों पर नगरपालिका के कर्मचारी अपने साजो समान के साथ बाजार बंद होने के बाद सफाई करते नजर आए। मौके पर पालिका के अधिकारी भी दिशा निर्देश दे रहे थे। सफाई निरीक्षक साबिर अली ने बताया की शहर में रात्रि कालीन सफाई के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। पहली टीम कोतवाली से शुरू होकर ड्रमंडगंज चौराहा, छिपियान मस्जिद, चावला चौराहा, गैस चौराहा, थाना सुनगढ़ी, छतरी चौराहा होते हुए स्टेशन चौराहा तक रात्रि कालीन सफाई करेगी। दूसरी टीम डिग्री कॉलेज चौराहे से जीजीआईसी होते हुए थाना सुनगढ़ी से गांधी स्टेडियम होते हुए गौहनिया चौराहा तक सफाई क...

129 विधानसभा पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम लोहरपुरा में पीडीए जन चौपाल पंचायत का आयोजन किया गया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा नेअपने संबोधन में कहा भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ों, किसानों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ काम कर रही है। समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है जो सभी वर्गों को न्याय, सम्मान और अवसर दे सकती है। जनता अब जाग चुकी है, और बदलाव तय है।" कार्यक्रम की अध्यक्षता 129 विधानसभा पूरनपुर अध्यक्ष संजय सिंह यादव एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा जी व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव जी रहें... इस दौरान मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, सपा पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव,129 विधानसभा पूरनपुर अध्यक्ष संजय सिंह यादव,सयुस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू,सपा लो.वाहिनी प्रदेश सचिव एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय भारती,सपा जिला सचिव आदर्श पाण्डे एडवोकेट,सपा युवजन सभा विधानसभा अध्यक्ष जयपाल सिंह,भगवानदीन वर्मा,दिनेश कुमार वर्मा, ओम शर्मा,कुलदीप सिंह,राजाराम वर्मा,रामप्रसाद यादव,सोनू यादव, सिशांत यादव,बैजनाथ सिंह,मोहनलाल,राजपाल, राकेश सिंह,चंद्रपाल, रामओतार,सुमित पाल,मीता सिंह,छव...