बहेड़ी विधानसभा में पीडीए पंचायत का आयोजन बूथ प्रभारी राजेंद्र सक्सेना के द्वारा सेक्टर 24 के ग्राम भोजपुर जोगीठेर में हुआ

अनीता देवी की रिपोर्ट 
बहेड़ी (बरेली )गत 2- 8- 25 को बहेड़ी विधानसभा में पीडीए पंचायत का आयोजन बूथ प्रभारी राजेंद्र सक्सेना के द्वारा सेक्टर 24 के ग्राम भोजपुर जोगीठेर में हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेशमहासचिव  बहेड़ी विधायक  पूर्व मंत्री माननीय अता उर रहमान  रहे। 

पी डी ए पंचायत में बोलते हुए  अता उर रहमान  ने कहा कि पीडीए पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है जब पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है और  पीड़ित की तरफ से एफ आई आर दर्ज होती है तो तुरंत
ही पीड़ित के ऊपर भी एफ आई आर दर्ज हो जाती है इस तरह से लगभग मामले को समाप्त कर दिया जाता है दलित समाज इन सारी चीजों को खुली आंखों से देख रहा है उसके अंदर ही अंदर आक्रोश की ज्वाला भड़क रही है पूरा पिछड़ा दलित समाज बेसब्री से 2027के
चुनाव का  इंतजार कर रहा है और बाबा साहब डॉ, भीम राव अंबेडकर जी के द्वारा दिए गए वोट के संवैधानिक अधिकार के माध्यम से इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठा है
      पी डी ए पंचायत को संबोधित करते हुए ज़िला पंचायत सदस्य डॉ, ब्रह्म स्वरूप सागर ने कहा कि आज दलित पिछड़े और आदिवासी जो कुछ भी हैं वह बाबा साहब डॉ, भीम राव अंबेडकर जी के द्वारा दिए गए संविधान की वजह से हैं अगर सावधान की ये ढाल ना होती तो आज भी वही हजारों साल पहले वाला उत्पीड़न चलता होता दलित समाज का ना कोई विधायक बनता ना संसद का सदस्य पूरा दलित समाज तेज़ी से समाजवादी पार्टी से जुड़ रहा है 

    पी डी ए पंचायत में बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खान ने कहा कि दलित समाज बीजेपी से पूरी तरह से त्रस्त हो चुका है संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में एकमात्र मजबूत पार्टी समाजवादी पार्टी है जो संविधान को बचाने का दम रखती है दलित समाज समाजवादी पार्टी से बहुत उम्मीद लगाए हुए है दलित समाजभारी संख्या में समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ रहा है जिससे इस बार बीजेपी व अन्य पार्टियों में खलबली मच गई है पी डी ए समाज 2027 में इस सरकार को उखाड़ कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा और श्री अखलेश यादव जी उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाएगा 
    संयुक्त संचालन डॉ, ब्रह्म स्वरूप सागर और कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य ने किया 
   इस मौके पर सैक्टर प्रभारी अकील अहमद अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सक्सेना,युवजनसभा के ज़िला उपाध्यक्ष राजू मौर्य,सरदार निशान सिंह चीमा, मीडिया प्रभारी फ़रीद अंसारी, रफीक अहमद मंसूरी प्रधान जी, मोहन लाल सक्सेना, मूलचंद सक्सेना, ओमकार सक्सेना, शिवलाल सक्सेना,देविंद्र सक्सेना, मदन सक्सेना,बुद्धसेन श्रीवास्तव,दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव,सुखलाल श्रीवास्तव, सिम्मा श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, चंद्र पाल श्रीवास्तव, मेवाराम दिवाकर, राकेश दिवाकर, अरविंद सागर,जमुना प्रसाद सागर, बालक राम सागर, ओमवीर सागर, भीकम सागर, अशर्फी लाल सागर, मुंशी जी सागर, द्वारिका प्रसाद सागर, दीपक शर्मा, सरदार सतनाम सिंह, सरदार मोनू चीमा, परमानंद सक्सेना, ताराचंद सक्सेना, सोमपाल सक्सेना, सत्यपाल सक्सेना, आकाश सक्सेना, सुनील सक्सेना, जमुना प्रसाद सक्सेना आदि भारी संख्या में लोग मौजुद रहे
      
   पी डी ए पंचायत के बाद श्री अता उर रहमान जी पूर्व प्रधान ठाकुर श्याम पाल सिंह जी के निवास पर पहुंचे और जल पान भी किया यहां पर ठाकुर ईशेंदर सिंह, ठाकुर विनीत सिंह, ठाकुर लोकेंद्र सिंह ठाकुर कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल