पीलीभीत शहर की स्वच्छ रखने के लिए डॉक्टर आस्था ने सफाई व्यवस्था की नई पहल शुरू की*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने बाजार बंद होने के बाद दिये सफाई के निर्देश
पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल के निर्देश पर शहर के मार्गो पर रात में झाड़ू और सफाई का काम शुक्रवार रात से शुरू कर दिया गया है। इस सफाई अभियान के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं, जो रात में बाजार बंद होने के बाद झाड़ू सफाई आदि कार्य करेगी। जिससे कि शहर में सुबह जब व्यक्ति सो कर उठेगा तो शहर साफ दिखाई देगा।
शुक्रवार रात शहर की सड़कों पर नगरपालिका के कर्मचारी अपने साजो समान के साथ बाजार बंद होने के बाद सफाई करते नजर आए। मौके पर पालिका के अधिकारी भी दिशा निर्देश दे रहे थे। सफाई निरीक्षक साबिर अली ने बताया की शहर में रात्रि कालीन सफाई के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। पहली टीम कोतवाली से शुरू होकर ड्रमंडगंज चौराहा, छिपियान मस्जिद, चावला चौराहा, गैस चौराहा, थाना सुनगढ़ी, छतरी चौराहा होते हुए स्टेशन चौराहा तक रात्रि कालीन सफाई करेगी। दूसरी टीम डिग्री कॉलेज चौराहे से जीजीआईसी होते हुए थाना सुनगढ़ी से गांधी स्टेडियम होते हुए गौहनिया चौराहा तक सफाई करेगी। तीसरी टीम एकता सरोवर से लकड़ी मंडी, बरेली दरवाजा, जेपी रोड, चौक बाजार होते हुए कमल्ले के चौराहे तक सफाई करेगी। चौथी टीम कोतवाली से आयुर्वैदिक कॉलेज, खकरा चौकी से होते हुए नकटादाना चौराहा तक रात्रि कालीन सफाई करेगी। पांचवीं टीम पुरानी तहसील सुनहरी मस्जिद चौराहा से रंगीलाल चौराहा, लाल रोड बिजली घर होते हुए आईटीआई चौराहा तक रात्रि कालीन सफाई करेगी।
शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे। सुबह लोगों को साफ सड़कें मिलें, इसके लिए नाइट स्वीपिंग टीमों का गठन किया गया है। शुरुआत में पांच टीमें बनाई गई हैं, जो रात्रि कालीन सफाई बाजार बंद होने के बाद करेंगी। अच्छा रिस्पांस आने पर शहर के अन्य मार्गों पर भी रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था शुरू करवाई जाएगी।
डॉ आस्था अग्रवाल
अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, पीलीभीत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952