महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार अपने चरम पर है लोग कांग्रेस को विकल्प के रूप में देख रहे हैं -महफूज खान
गाजियाबाद:लोनी में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। कांग्रेस के लोनी ब्लॉक कार्यालय पर आयोजित की गई। नगर अध्यक्ष अजय शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस को लोनी नगर में मजबूत किया जाएगा। आज इस बात की जरूरत है कि कांग्रेस को मजबूत किया जाए। कांग्रेस के कार्यकर्ता हर गली हर मौहल्ले में मौजूद है लेकिन जरूरत इस बात की है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इकट्ठा किया जाए। इस बैठक में जिला महासचिव महफूज खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है राम जनमानस की जिंदगी दुबर हो गई है यूपीए की सरकार में 420 रुपए में गैस सिलेंडर मिलता था आज 850 रुपए का गैस सिलेंडर है। जो पेट्रोल₹64 लीटर मिला करता था वह आज 94 लीटर से अधिक है, सोने का भाव 25000 से 30000 के बीच हुआ करता था आज₹90000 से ऊपर सोने का भाव पहुंच चुका है आज एक मजदूर व्यक्ति अपना मकान नहीं बना सकता। उसके लिए मकान बनाना तो एक सपना बनकर के रह गया है, दो वक्त की रोटी एक छत और बच्चों की अच्छी पढ़ाई और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी सपना देखना पड़ रहा है।
इस बैठक में जिले के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । चौधरी नवाब चेयरमैन , खलील नमबरदार, महफूज खान जिला महा मंत्री, बी के मेजर, उमेश त्यागी, सोना खान आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952