संदेश

इंजीनियर अनीस अहमद ख़ाँ ने अखिलेश यादव का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया।

चित्र
रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी   इंजीनियर अनीस अहमद ख़ाँ ने किए सेवा और पर्यावरण के कार्य। बरेली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन पूरे प्रदेश में 'लोक कल्याण दिवस' के रूप में मनाया गया। बरेली में इस अवसर को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के उपाध्यक्ष इंजीनियर अनीस अहमद ख़ाँ के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक और सेवाभाव से मनाया गया।पौधरोपण से शुरू हुआ लोक कल्याण का संकल्प।कार्यक्रम की शुरुआत सिविल लाइन स्थित खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में पौधरोपण करके की गई।, जहां पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। अनीस अहमद ख़ाँ ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण बचाना और सामाजिक बराबरी कायम करना समाजवादी विचारधारा का मूल है।फल वितरण और बच्चों के साथ मनाया गया जन्मदिन। इसके बाद मस्जिद नोमहल्ला रोड स्थित आर्य समाज अनाथालय में फल वितरण कर समाजवादी सेवा भावना का परिचय दिया गया। चौकी चौराहा स्थित प्रेम निवास में बच्चों के साथ जन्मदिन उत्सव मनाया गया। बच्चों को फल, बिस्किट,मिठाई और फ्रूटी भी बांटा गई। अखिलेश यादव गरीब, शोषित और वंचितों के मसीहा हैं।सपा न...

पूर्व सीनियर पासपोर्ट अधिकारी बरेली और अराई एकेडमी के अध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा शिक्षा के बिना इंसान का जीवन अधूरा है*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  एकेडमी ऑफ़ अराइन स्टडीज़ एंड रिसर्च की एक ख़ास बैठक सिटी पैलेस पीलीभीत में आयोजित की गई जिसमे दिल्ली से आये पूर्व सीनियर पासपोर्ट अधिकारी बरेली और अराई एकेडमी के अध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा शिक्षा के बिना इंसान का जीवन अधूरा है शिक्षित मनुष्य ही सुंदर समाज की रचना करते हैं इसलिए हमको शिक्षा के माध्यम से ही विकास की ओर बढ़ना चाहिए और यह सुंदर समाज बनाने की जिम्मेवारी शिक्षकों पर है। इस तरह देखा जाए तो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शिक्षक हीं समाज के नींव हैं।नसीम पीलीभीत अराइन एकेडमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने कहा जिस प्रकार एक अच्छे भवन निर्माण के लिए एक अच्छी और मज़बूत नीव की आवश्यकता होती है उसी तरह एक व्यक्ति को इस समाज का एक सभ्य नागरिक बनने के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण होती है  जामिया यूनिवर्सिटी के सीनियर प्रोफेसर और प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद असद ने शिक्षा के महत्व पर विस्तार से समझाया उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया की पीलीभीत जनपद के अमरिया ब्लॉक के एक छोटे से गांव सुकटिया से ताल्लुक रखने वाला इंसान शिक्षा की वजह...

पूर्व मुख्यमंत्री,आदरणीय अखिलेश यादव जी का जन्म दिन प्रदेश महासचिव/बहेड़ी विधायक/पूर्व मंत्री मा अताउर रहमान साहब की गरिमामई उपस्थिति में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।

चित्र
 आज दिनांक 01/07/2025 को समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर पी, डी, ए, की मज़बूत आवाज़ किसानों, नौजवानों, छात्र छात्राओं के लिए उम्मीद की किरण समाजवादी विचार धारा के प्रेरणा स्रोत प्रगति शील नेतृत्व के ध्वजवाहक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,आदरणीय अखिलेश यादव जी का जन्म दिन प्रदेश महासचिव/बहेड़ी विधायक/पूर्व मंत्री मा अताउर रहमान साहब की गरिमामई उपस्थिति में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । मा अताउर रहमान साहब के साथ बहेड़ी विधानसभा से विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह जी, ज़िला पंचायत सदस्य डॉ, ब्रह्म स्वरूप सागर, कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य, युवजनसभा के ज़िला उपाध्यक्ष राजू मौर्य, वारिस खां, गौरव मौर्य  भी उपस्थित रहे

बरेली के आईवीआरआई में हुआ दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति ने मेधावियों को दिए पदक-उपाधि, कहा पशु कल्याण की भावना से करें कार्य

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, बरेली। भारतीय पशु-चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर में सोमवार को आयोजित ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का बरेली पहुंचने पर त्रिशूल एयरपोर्ट पर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन एवं सीएम योगी ने बुके देकर स्वागत किया। स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित इस प्रतिष्ठित दीक्षांत समारोह में देशभर के पशु चिकित्सा विज्ञान के छात्र 24 पदक और 576 स्नातक डिग्री मेधावी छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की। इस अवसर पर राष्ट्रपति महोदया छात्रों को संबोधित किया। इस समारोह में कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं: श्रीमती आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्रीभागीरथ चौधरी, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समारोह की अध्यक्षता डॉ. मांगी लाल जाट, सचिव, डेयर एवं महानिदेशक, भाक...

“कैमरे की नजर में नागरिक नहीं, संदिग्ध”: पुलिसिया मनमानी या लोकतंत्र की हत्या?

चित्र
रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी   मुरादाबाद, शाज़िया परवीन (स्वतंत्र पत्रकार) की कलम से निकले क्रांतिकारी शब्द, रात के गहन अंधकार में जब सड़कों पर सन्नाटा पसरा होता है, उस समय नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस यदि भय और अपमान की पर्याय बन जाए, तो समझिए — लोकतंत्र की आत्मा पर चोट हो चुकी है। हाल की एक घटना, जिसमें रात्रि को एक महिला अपने परिजनों के साथ दुकान बंद कर अपने ही प्लॉट की ओर लौट रही थी और पुलिस ने बिना किसी अपराध या संदेह के उनके फोटो खींचकर विभागीय ग्रुप में भेज दिए, लोकतांत्रिक मूल्यों की खुली अवहेलना है। यह केवल निजता (Privacy) का हनन नहीं, बल्कि संविधान के अनुच्छेद 21 — “जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता” — का स्पष्ट उल्लंघन है।  यह कोई अपवाद नहीं, बल्कि एक खतरनाक प्रवृत्ति है। जिस समाज में पुलिस नागरिकों को पहले से ही दोषी मानकर व्यवहार करने लगे, वहां कानून संरक्षक नहीं, शोषक बन जाता है। यह घटनाक्रम कई सवाल उठाता है: * क्या नागरिक की सार्वजनिक सड़क पर उपस्थिति ही अपराध है? * क्या पुलिस के पास यह संवैधानिक अधिकार है कि वह किसी नागरिक का चेहरा बिना अनुमति कैमरे में क...

कोरियोग्राफर जावेद हुसैन की डांस अकैडमी का 25 व सिल्वर जुबली वार्षिक उत्सव मनाया गया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। कोरियोग्राफर जावेद हुसैन की डांस अकैडमी का 25 व वार्षिक उत्सव आओ नाचे झूमे आयोजित किया गया। 2001 से लगातार प्रत्येक वर्ष होते आ रहे कार्यक्रम की सिल्वर जुबली आयोजित हुई। जिसमें कोरियोग्राफर जावेद द्वारा सिखाए गए छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। एसपी आवास के पीछे स्थित जावेद डांस अकैडमी में आओ नाचे झूमें कार्यक्रम की सिल्वर जुबली का उद्घाटन एडीएम रितु पुनिया, राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा, अपर जिला जज किरन पासवान ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सुजाता अग्रवाल और लिटिल एंजिल्स स्कूल की उप प्रधानाचार्य अंजू सक्सेना रही। सिल्वर जुबली कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने बॉलीवुड क्लासिकल हिप हॉप और फ्यूजन नृत्य की 10 प्रस्तुतियां दी। गणेश वंदना में तनीष कुमार अभिराज सिंह आयुष्मान श्रेष्ठ अमितांशु आदित्य काव्यांश पांडे आहान सिंह गंगवार आणी सिंह मावी और अभिराज पांडे नृत्य प्रस्तुत किया। परी गंगवार नवीशा राठौड़ी सपना वर्मा हानिया खान धनवीर सिंह तृषा अग्रवाल अनिका सिंह ने चूड़ी के पीछे तेरी ...

परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की अनिश्चित काल हड़ताल शुरू*जिला प्रशासन की हिटलर शाही के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  जिला प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं का समाधान न करने पर आखिरकार उन्होंने हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया। उनकी आज रविवार रात से ही हड़ताल शुरू हो गई। ट्रांसपोर्टर की हड़ताल से दवाओं सहित सभी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित होगी।  ट्रांसपोर्टर ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने शीघ्र ही परचून वाहनों के प्रवेश में छूट नहीं दी तो सभी ट्रांसपोर्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। दी परचून  ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन फुटकर एवं थोक कुछ दिनों से रोज जिलाधिकारी से नो एंट्री में छूट की मांग कर रही है। उनका कहना है उन्हें दिन में तीन बजे से पांच बजे तक ट्रक को अंदर लाने की अनुमति मिल जाये, पर जिलाधिकारी द्वारा इस पर कोई सुनवाई नहीं की गयी और ना ही कोई एक्शन लिया गया।    ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन फुटकर एवं थोक ने आपात बैठक चुंगी मॉल गोडाउन में रखी। तय किया कि प्रशासन  द्वारा उनकी शर्तो और मांगो को पूरा नहीं किया है इसलिये आज रविवार की रात से वो दो दिन की स्ट्राइक करेंगे। यदि फिर भी कोई मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो हड़ता...

कॉंग्रेस अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं सांसद तनुज पुनिया का क़मर ग़नी ने किया जोरदार स्वागत

चित्र
रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी  बरेली, कॉंग्रेस अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं बाराबंकी सांसद तनुज पूनिया का दिल्ली से नबाबगंज जाते हुये विलय धामपर बिथरी चैनपुर विधान सभा के संभावित प्रत्याशी कमर गनी ने अपने साथियों के साथ फूल मलाओं से जोरदार स्वागत किया  नबाबगंज के ग्राम गंगापुर मे संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा खंडित किये जाने की सूचना पर कॉंग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं सांसद मा. तनुज पूनिया अपने शिष्टमण्डल एवं कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ मौके की स्थिति का जायजा लेने नबाबगंज के ग्राम गंगापुर पहुंचे  सांसद ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतान्त्रिक मूल्यों पर आघात बताया और कहा कि ऐसी घटनाओं से समाज मे वैमनष्यता फैलती है भाईचारा ख़राब होता है उन्होंने घटना की निष्पक्ष जाँच की मांग करते हुये दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही एवं प्रतिमा को सही करने की माँग की अन्यथा कांग्रेस पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी  स्वागत करने वाले मुख्य रूप से वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता कमर गनी,जिला प्रवक्ता राज शर्मा,युवा कांग्रेस जिल...

प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर और पेयरिंग के खिलाफ़ और बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ चल रहे आंदोलन को किसान संगठनों ने दिया समर्थन

चित्र
आज़मगढ़, 27 जून 2025। किसान संगठनों ने प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर और पेयरिंग के खिलाफ़ और बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ चल रहे आंदोलन में पहुंचकर समर्थन किया। किसान नेताओं ने जाफरपुर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हो रहे धरने का समर्थन करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर और पेयरिंग का आदेश शिक्षा के अधिकार कानून का उल्लंघन है क्योंकि कानून के मुताबिक प्राथमिक कक्षा के छात्रों के लिए विद्यालय की दूरी 1 किलोमीटर के अंतर्गत होनी चाहिए। आवश्यकता तो यह है कि और विद्यालय बने लेकिन मर्जर और पेयरिंग की प्रक्रिया से निजीकरण को बढ़ावा देने की कोशिश है। विद्यालयों में छात्रों की संख्या कम होने का कारण मूलभूत सुविधाओं की कमी है और इस ज़िम्मेदारी से सरकार भाग रही है जिसकी वजह से गरीब वर्ग से आने वाले बच्चों का भविष्य खतरे में है। सरकार के इस निर्णय से एक बड़ा तबका जो शिक्षक बनने की प्रतियोगिता में है उनका जीवन बेरोज़गारी में ही बीतेगा।  सिधारी हाइडल स्थित बिजली कर्मचारियों के धरने में पहुंचकर किसान नेताओं ने कहा कि देश के किसानों ने सरकार को ज़मीनें इसलिए नहीं दी थी ...

पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की जयंती मनाई गई

चित्र
श्रीकांतपुर, तहबरपुर, आज़मगढ़  25 जून 2025। समाजिक न्याय और किसान संगठनों ने पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती पर श्रीकांतपुर, तहबरपुर, आज़मगढ़ में जनसभा की। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने मंडल कमीशन लागू करके देश की सबसे बड़ी पिछड़ी आबादी को उसका हक़-अधिकार दिलाया। आज जब देश में जन आंदोलनों के दबाव में आज़ाद भारत की पहली जातिगत जनगणना होने जा रही है तो उसका श्रेय वीपी सिंह को भी जाता है। वीपी सिंह कॉरपोरेट गठजोड़ के खिलाफ़ अंतिम दम तक लड़ते रहे। विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के एकलौते प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने पद से हटने के बाद भी अपनी आंदोलनकारी भूमिका नहीं छोड़ी।  वीपी सिंह सच्चे मायनों में समाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्ध थे जिन्होंने अपनी जाति की परवाह किए बगैर राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण दस्तावेज़ मंडल कमीशन को लागू किया। वीपी सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि जिस मंडल कमीशन की एक सिफारिश को उन्होंने लागू किया उसकी सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू किया जाए।  कार्यक्रम को किसान नेता राजीव यादव, एनएपीएम के राज शेखर, पूर्वांचल किसान यूनियन स...