पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की जयंती मनाई गई

श्रीकांतपुर, तहबरपुर, आज़मगढ़  25 जून 2025। समाजिक न्याय और किसान संगठनों ने पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती पर श्रीकांतपुर, तहबरपुर, आज़मगढ़ में जनसभा की।

वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने मंडल कमीशन लागू करके देश की सबसे बड़ी पिछड़ी आबादी को उसका हक़-अधिकार दिलाया। आज जब देश में जन आंदोलनों के दबाव में आज़ाद भारत की पहली जातिगत जनगणना होने जा रही है तो उसका श्रेय वीपी सिंह को भी जाता है। वीपी सिंह कॉरपोरेट गठजोड़ के खिलाफ़ अंतिम दम तक लड़ते रहे। विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के एकलौते प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने पद से हटने के बाद भी अपनी आंदोलनकारी भूमिका नहीं छोड़ी। 


वीपी सिंह सच्चे मायनों में समाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्ध थे जिन्होंने अपनी जाति की परवाह किए बगैर राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण दस्तावेज़ मंडल कमीशन को लागू किया। वीपी सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि जिस मंडल कमीशन की एक सिफारिश को उन्होंने लागू किया उसकी सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू किया जाए। 

कार्यक्रम को किसान नेता राजीव यादव, एनएपीएम के राज शेखर, पूर्वांचल किसान यूनियन से वीरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, अधिवक्ता विमला यादव, हरेंद्र, दयाराम साहनी, पूर्व फौजी चंद्रेश यादव, दिनेश यादव, सत्यम प्रजापति, मनोज यादव, राजेश यादव, पेरियार शिवशंकर ने संबोधित किया।


कार्यक्रम में सरोज यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन से प्रेमचंद भारती, अधिवक्ता विनोद यादव, सोशलिस्ट किसान सभा से साहबदीन, सोशलिस्ट किसान सभा से नंदलाल यादव, हीरालाल यादव, कुलदीप, ज्ञानेंद्र प्रजापति, मनीष यादव, रामदुलार चौहान, जय प्रकाश मास्टर शामिल हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदकुमार निषाद ने किया। 


राजीव यादव 

9452800752

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह